नवादा: बिहार के नवादा में बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने मुखिया के घर के सामने पार्क की गई तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और फिर फरार हो गए. इधर, अगलगी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर पंचायत के मसूदा गांव की है. मकनपुर पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी के प्रतिनिधि नवलेश कुमार किरण की बाइक में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने लगाई है.
पुलिस ने नहीं की मदद
जलाई गई गाड़ियों में एक अपाचे, एक ग्लैमर और एक बुलेट बाइक शामिल है. देर रात दो की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इधर, घटना के बाद आसपास के लोग जग गए और आनन फानन आग पर काबू पाया. इसी बीच मुखिया प्रतिनिधि नवलेश कुमार किरण ने वारसलीगंज पुलिस को फोन किया, मगर कई घंटों तक फोन नहीं उठा. फिलहाल, पूरे मामले में मुखिया प्रतिनिधि ने अज्ञात अपराधियों की शिनाख्त कर कार्रवाई की मांग की है.
लगातार घटना को अंजाम दे रहे अपराधी
बता दें कि जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बुधवार को भी इसी क्षेत्र में एक युवक को दिनदहाड़े अगवा कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. फिर उसे गाड़ी से बाहर फेंक दिया गया. वहीं, नगर में दिनदहाड़े बाइक सवार के साथ छिनतई की भी घटना हुई है.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…