परवेज अख्तर/सिवान : जिले में बड़हरिया, गुठनी एवं भगवानपुर के सकरी में आयोजित होने को ले तीनों थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बड़हिरया थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अमन समीर,भगवानपुर के सकरी में एसडीओ मंजीत कुमार तथा गुठनी में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने की। बैठक में मोहर्रम एवं महावीरी जुलूस शांतिपूर्ण एवं भाइचारे के माहौल में निकालने का निर्णय लिया गया। साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात कही गई। बड़हरिया में बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अमन समीर ने कहाकि आपसी भाइचारे के साथ मनाए गए पर्व का एक अलग ही आनंद है। उन्होंने जानकारी दी कि किसी भी परिस्थिति में पर्व त्योहारों के आयोजन स्थल या जुलूस में डीजे बजाना और आर्केस्ट्रा पर प्रतिबंध है। अखाड़ा और जुलूस आदि के आयोजन को लेकर समिति को प्रशासनिक तौर पर अनुज्ञप्ति लेना आवश्यक है। एसडीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे की किसी की भावनाएं आहत हो और तकलीफ पहुंचे। एएसपी कांतेश मिश्रा ने जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं से असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने एवं अफवाहों से बचने की अपील की। बैठक में बीडीओ अशोक कुमार, सीओ गौरव प्रकाश, थानाध्यछ मुकेश कुमार,दारोगा अरविंद कुमार, प्रभात कुमार, राम चंद्र पासवान, मो. यूनुस, सूरज प्रकाश,मुखिया जनार्दन प्रसाद सेठी, अली इमाम खान, हसमुद्दीन खान, वीरेंद्र प्रसाद,भारती सिंह, जकरिया खान, बैजनाथ सिंह,आदि उपस्थित थे। वहीं भगवानपुर थाना क्षेत्र के सकरी में आयोजित होने वाली महावीरी मेला एवं जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराने को ले गुरुवार को सकरी बाजार परिसर में एसडीओ मंजीत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।एसडीओ ने कहा कि प्रशासन इस मेले को ले सतर्क है। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी। एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि इस बार महावीरी मेले में किसी मवाली की नहीं बल्कि प्रशासन की चलेगी। उन्होंने कहा मेले में हाथी, घोड़ा एवं आग्नेयास्त्र के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने कहा कि महावीरी मेला आस्था का प्रतीक है तो उसे शांति पूर्वक सम्पन्न करना भी प्रशासन के साथ समाज भी सहयोग करे। थानाध्यक्ष राकेश मोहन, सीओ योगेश दास के अलावा सांसद प्रतिनिधि अवधेश पांडेय, पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी, मीरजुमला मुखिया लाल बाबू प्रसाद, शंकरपुर मुखिया ओमप्रकाश ठाकुर,सरपंच जितेंद्र चौबे सीआई महाबीर मांझी , पूर्व बीडीसी सदस्य उमेश सिंह आदि उपस्थित थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…