परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज शहर के अति व्यस्त मोहन बाजार में बेखौफ बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल की पहचान स्थानीय राजेश अनल के रूप में की गई। घायल को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। राजेश अनल को गोली बाएं जांघ व कमर में लगी है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी शैलेश कुमार, महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजेश अनल राजेंद्र चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें गोली मार दी इससे घायल होकर गिर गए।
उसके बाद बदमाश पुन: राजेंद्र चौक की ओर फरार हो गए। घटना के बाद राजेश अनल अपनी बाइक चलाकर नखास चौक तक पहुंचे जहां से एक युवक ने उन्हें बाइक से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व बदमाशों में मौनिया बाबा मेला के दौरान अगस्त 2017 में उन्हें गोली मारी थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।इस बाबत एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घायल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है,जल्द ही कांड में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…