परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के शंकरा बाजार स्थित खेल मैदान में शुक्रवार को युवा क्रिकेट क्लब के तत्वधान में डी-एरिया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच मिश्रवलिया बनाम पटेढा के बीच पूर्व प्रमुख महाराजगंज इम्तेयाज अहमद व समाजसेवी जितेंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से बैलून छोड़कर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। खेल के आरम्भ में मिश्रवलिया टीम के कप्तान गोपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद पटेढा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में उत्तरी मिश्रवलिया क्रिकेट टीम ने 11 ओवर में 2 विकेट खो कर 120 रन बनाया तथा 8 विकेट से मिश्रवलिया ने मैच को जीत लिया तथा सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। खेल के आयोजक सत्य प्रकाश उपाध्याय,अभिजीत कुमार शर्मा,अजित कुमार सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीम भाग लेंगी जिसका फाइनल मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा।
हो रहे टूर्नामेंट के दौरान मुख्यातिथि के रूप में पैक्स प्रबंधक राजकुमार उपाध्याय, बीडीसी मनोज सोनी,संजय मिश्रा,सोनल उपाध्याय,अंकित उपाध्याय,अभिराज उपाध्याय,कुणाल सिंह,धनुज कुमार,राजू सिंह, मनोरंजन बाबा समेत ग्रामीणों मे मनोज सिंह,हाकिम मंसूरी, समेत काफी संख्या में दर्शक उपस्तिथ थे। उपस्थित दर्शको को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख श्री अहमद ने कहा कि खेल से ग्रामीण स्तर पर आपसी भाईचारा बनी रहती है।तथा नवयुवको में खेल के माध्यम से सद्भावना का संकेत मिलते रहता है।वही खेल मनोरंजन का साधन है इसलिए खेल का होना भी आवश्यक है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…