परवेज़ अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत में नोटिस के बाद भी कई वर्षों से शुल्क जमा नहीं करने वाले मोबाइल टावरों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू की गई है . कुछ टॉवर नगर पंचायत का शुल्क जमा कर रहे हैं,कुछ के नोटिस के बाद भी उनके संचालक के कंधे पर जू नहीं रेंग रहा है.मोबाइल टावर को नगर पंचायत साईल करने की कार्य योजना तैयारी में लगा है.इसकी जानकारी नगर पंचायत से मिली.बताया जाता है कि नगर पंचायत क्षेत्र में अधिष्ठापित मोबाइल टावर को नियमावली के तहत नगर परिषद को प्रत्येक वर्ष नवीनीकरण शुल्क जमा करना होता है. लेकिन कई मोबाइल टावर कंपनियों के द्वारा कई वर्षों से शुल्क जमा नहीं कराया गया है. इसको लेकर बार-बार नगर पंचायत के द्वारा नोटिस जारी किया गया है. इसके बावजूद शुल्क जमा नहीं हुआ है. ऐसे में बड़े बकायेदार विभिन्न कंपनियों के टावर को सील कर दिया जाएगा.बकायेदारों को भी अंतिम रूप से एक माह के अंदर अपना बकाया शुल्क जमा करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर उनके टावर को भी सील किया जाएगा. साथ ही संबंधित मोबाइल कंपनियों के टावर पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी.
क्या कहते हैं इओ :
प्रावधान के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में मोबाइल टावर के अधिष्ठापन के दौरान पहली बार पंजीयन शुल्क देना पड़ता है. उसके बाद प्रतिवर्ष जो नगर पंचायत द्वरा निर्धारित शुल्क के साथ नवीनीकरण शुल्क देना है.वहीं, पांच वर्ष के बाद औसतन प्रतिशत शुल्क में बढ़ोत्तरी करना है.
अरबिंद कुमार, इओ, महाराजगंज
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…