परवेज़ अख्तर/सिवान:
समाज में यह हमेशा लोगों की जुबानी सुनने को मिलती है कि ” गुजरा हुआ गवाह और स्थानांतरित पुलिसकर्मी ” का कोई वजूद नहीं रहता। लेकिन उपरोक्त कथन को बड़हरिया वासी ने दफन करते हुए स्थानांतरित थानाध्यक्ष का भव्य स्वागत करके समाज में एक अलग संदेश देने का काम किया है। यहां बताते चले कि बड़हरिया के थाना परिसर में स्थानांतरित थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार का विदाई समारोह व नव पदस्थापित थानाध्यक्ष श्री प्रवीण प्रभाकर का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता उप प्रमुख हरिहर साह ने की।इस मौके पर बीजेपी नेता निरंजन मिश्रा ने पूर्व थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस वक्त उनका पदस्थापना हुआ।उस वक्त क्षेत्र का माहौल उतना ठीक नहीं था।इसके बावजूद उन्होंने थाना क्षेत्र में शांति व सौहार्द का माहौल कायम किया। उन्होंने नव पदस्थापित थानाध्यक्ष श्री प्रभाकर से यह उम्मीद जाहिर किया कि वे बड़हरिया में शांति व सौहार्द का वातावरण बनाए रखने में सक्रिय रहेंगे।
वहीं पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर ने कहा कि पूर्व थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान स्नेहता में वीरता का परिचय देने का काम किए।जिसको बड़हरिया की जनता याद रखेगी।श्री अख्तर ने कहा कि श्री मनोज कुमार अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्रवासियों के लिए अपनी एक अलग पहचान आजीवन के लिए छोड़ गए।साथ ही उन्होंने ऊपर वाले से यह कामना किया कि श्री मनोज कुमार जहां भी पदस्थापित हुए हैं।वे हमेशा इसी तरह आम जनमानस के दिलों पर काबिज रहें।इस आयोजित समारोह में एसआई अमित वर्मा ,एएसआई शैलेंद्र सिंह मुखिया कफील अहमद ,पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद,शफीक अहमद,रिंकू तिवारी,आदि ने भी अपनी-अपनी विचार व्यक्त करते हुए निवर्तमान थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार के कार्यों की प्रशंसा की।वहीं एसआई राजेश कुमार ने विदाई गीत प्रस्तुत किया।
वहीं पूर्व थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने थाना क्षेत्र वासियों के द्वारा मिले सहयोग व स्नेह के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमने कभी अपराधिक घटनाओं तथा अपराधकर्मियों से अपने कार्यकाल के दौरान समझौता नहीं किया।थाना में आए हुए फरियादियों के मामले को निष्पादित करना मेरी पहली प्राथमिकता रही।वहीं नव पदस्थापित थानाध्यक्ष श्री प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान सभी को न्याय मिलेगा।और मेरे भी कार्यकाल के दौरान शांति सौहार्द बनी रहेगी।उन्होंने अंत में आम जनमानस से भिक्षा के रूप में आशीर्वाद मांगा।अंत में बताते चलें कि पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने बड़हरिया थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार का स्थानांतरण आंदर के थानाध्यक्ष के रूप में की है।जबकि जीरादेई के थानाध्यक्ष श्री प्रवीण प्रभाकर का स्थानांतरण बड़हरिया थानाध्यक्ष के रूप में की है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…