परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव में शनिवार की रात बाइक सवार दो अपराधियों ने गांव निवासी सह दारौंदा जंक्शन के एसएम मनोज कुमार सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया। अपराधियों ने मनोज के पैर के ऊपरी हिस्से (जांघ) में गोली मारी थी। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए। मनोज को घायलावस्था में इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। वे फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इधर गोली लगने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर जांच करने के बाद घायल का फर्द बयान दर्ज किया। इलाज के क्रम में मनोज कुमार ने बताया कि मेरा घर गांव के मुख्य पथ पर ही है। रात में मैं घर के बाहर बैठा था। तभी अपाची बाइक पर दो युवक आए और उन्होंने पहले मुझे अपने पास बुलाया। जब मैंने उनकी पहचान पूछी तो उन्होंने दुबारा मुझे बुलाया। मैंने सोचा कि शायद बाइक सवारों को रास्ते की जानकारी नहीं है,जैसे ही मैं उनके समीप पहुंचा तो पीछे बैठे एक युवक ने पिस्टल निकाल कर मुझ पर फायरिंग कर दी। गोली मेरे जांघ में लगी और मैं घायल होकर वहीं गिर गया। इसके बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए। मनोज ने बताया कि उनके घर पर रविवार को बरात आने वाली है शादी समारोह में शामिल होने के लिए वे घर पर आए थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…