✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने उभर कर आ रही है कि जहां नौतन प्रखंड प्रमुख पति सह गलिमापुर गांव निवासी राजेश पांडे को शातिर अपराधियों ने रविवार की दोपहर गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया है।इस घटना के बाद क्षेत्रों में दहशत कायम हो गई है।यह घटना उनके गांव में ही घटी है।उधर जैसे हीं घटना की सूचना सिवान पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा को लगी,तो श्री सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में तुरंत नौतन थाना पुलिस की टीम को मौके वारदात पर भेजा गया।प्राप्त विवरण के मुताबिक सीवान पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा जो रविवार को अपराध नियंत्रण एवं गंभीर तथ्यों पर जिले के कई थानाध्यक्षों के साथ मीटिंग कर रहे थे कि उसी समय उनको सूचना मिली कि नौतन प्रमुख प्रखंड प्रमुख पति को अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई है।तो उसी समय पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने नौतन थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार को कई अति आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए घटनास्थल के लिए रवाना किया।नौतन से जो सूचना प्राप्त हो रही है उसके मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर विपरीत दिशा की ओर फरार हो गए हैं।
यहां बताते चलें कि इस घटना को लेकर पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में एक पुलिस टीम का गठन कर तुरंत मामले का डिटेक्ट करने का निर्देश दिया गया है।सदर अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो प्रमुख पति राजेश पांडे की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है।उधर नौतन प्रखंड प्रमुख पति राजेश पांडे को गोली मारने की खबर जैसे ही इलाके में फैली तो पूरे इलाके में चहुओर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।लोग जितनी मुंह उतनी बातें करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।पुलिस का मानना है कि इस घटना का पटाक्षेप तुरंत कर लिया जाएगा।उधर उक्त घटित घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है।प्रखंड प्रमुख पति के दरवाजे पर लोगों का जनसैलाब भी उमड़ पड़ा है।उधर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।पुलिस की वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ रही है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…