परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में अज्ञात चोरों ने कृषि कार्य के लिए लगे ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उसमें से तेल चोरी कर ली। इसको लेकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता लोकेश गुप्ता ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि चार जुलाई की सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्रामीणों द्वारा उन्हें सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सेमरियां त्रिशुली बाबा (पंचायत भवन के पास) लगे 25 केवी एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर को अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही टीम का गठन किया गया। इसमें कनीय विद्युत अभियंता मैरवा के लोकेश गुप्ता के अलावा निहाल कुमार श्रीवास्तव, मुन्ना साह एवं मनोज कुमार (मानव बल) शामिल थे। निरीक्षण में उक्त स्थान पर लगा ट्रांसफार्मर गिरा पाया गया तथा ट्रांसफार्मर का नट-बोल्ट, बुश खुला पाया गया एवं तेल गायब पाया गया। इससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 47 हजार 900 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि एफआइआर कर मामले की छानबीन की जा रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…