परवेज़ अख्तर/सिवान :- भाजपा के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने मंगलवार को महादेवा स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर अपनी और अपने परिवार को राजद सहित एनडीए से खतरे की आशंका जाहिर करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पूर्व सांसद ने कहा कि 5 सितंबर की रात महादेवा स्थित मेरे आवास में कुछ लोग बाहर से ऊपरी मंजिल में प्रवेश कर गए। मेरी पत्नी को इसकी भनक लगी तो उसने शोर मचाया तो सभी भाग निकले।इसके बाद मेरी पत्नी ने एसपी को फोन किया,लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया। इसके बाद महादेवा ओपी को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो एक झोला बरामद किया गया।
जिसमें एक बोतल में ज्वलनशीन पदार्थ, दो गमछा और रस्सी थी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मेरे परिवार के साथ किसी अनहोनी की साजिश रची गई थी। पूर्व सांसद ने स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें पहले तो राजद से डर था, लेकिन अब उन्हें एनडीए से भी डर है।उन्होंने बिना नाम लिए एनडीए के एक नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे गाड़ी में अपराधी लेकर चलते हैं।उन्होंने सिवान एसपी की भी शिकायत की और कहा कि वे उनका फोन नहीं उठाते हैं। इसलिए वे बुधवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाएंगे। बतादें कि इसके पहले भी पूर्व सांसद समय समय पर चुनावी माहौल के दौरान इस तरह अपनी जान की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाते रहे हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…