टेघरा गोलाई से गर्दन रेता शव बरामद, सनसनी

0

परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के सराय ओपी क्षेत्र के चांप ढाला के पूरब टेघरा गोलाई के समीप एक 25 वर्षीय युवक का गर्दन कटा देख गांव के लोगों में सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद जीआरपी और सराय ओपी दलबल के साथ वहां पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद जीआरपी ने शव को अपने क्षेत्र से बाहर बताया। जिसके बाद सराय ओपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। यह मामला तीन दिन पूर्व का है। पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए रखा गया है। मृतक की तीन दिन बाद भी पहचान नहीं हो सकी है। मामले में सराय ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि गांव वालों द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के समीप गर्दन कटा हुआ पड़ा है। इसके बाद वहां जाकर जांच पड़ताल की गई। थोड़ी देर में जीआरपी थानाध्यक्ष भी दलबल के साथ पहुंचे और उन्होंने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। इसके बाद सराय ओपी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद तरह तरह की चर्चाएं गांव में फैल गई हैं। शव मिलने के बाद गांव के लोग जितनी मुंह उतनी तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं नाम ना छापने की शर्त पर गांव के कुछ लोगों ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों ने सुपारी लेकर युवक की हत्या कर शव को लाइन के किनारे फेंक दिया है। इधर इस बात पर भी संशय हो रहा है कि जब सराय ओपी की पुलिस ने गर्दन रेता शव बरामद किया तो उस घटना में हत्या की प्राथमिकी करने के बजाए यूडी केस दर्ज क्यों की? अगर पुलिस अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी कर बरामद युवक के शव का फोटो जिले के सभी थाना एवं सीमावर्ती जिले के थाने को भेजती और अनुसंधान करती तो शायद घटना से पर्दा उठ जाता।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहते हैं ओपी प्रभारी

युवक की मौत ट्रेन से गिर हुई है। पोस्टमार्टम कराकर पहचान न होने के कारण सुरक्षित हालत में रखा गया है। 72 घंटे के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राकेश कुमार शर्मा, सराय ओपी प्रभारी[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]