गुठनी में पड़ोसियों ने जहर खिला युवक को मार डाला

  • मृतक के परिजनों का कहना है कि देर शाम घर के पास पुलिया पर अर्द्धबेहोशी की हालत में पाया गया
  • पड़ोसी पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप
  • पीएचसी में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
  • 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के पश्चिमी गुठनी में शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गुठनी पश्चिमी निवासी अनिल कुमार तुरहा (20 वर्ष)के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि उसके पड़ोसियों ने खाद्य पदार्थ में जहर मिला दिया था। आरोपित शुक्रवार की दोपहर बाइक से लेकर गए थे। नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी देर तक खोजबीन की। लेकिन कहीं पर भी पता नहीं चल पाया। परिजनों का कहना है कि देर शाम घर के पास पुलिया पर अर्द्धबेहोशी की हालत में पाया गया। परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर निजी क्लीनिक पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इलाज करने से इंकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में पीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया था। परिजनों ने बताया कि वह परिवार का इकलौता चिराग था। परिवार में उसकी बहन बबीता कुमारी, सविता कुमारी, गायत्री कुमारी, पूनम कुमारी, रिंकी कुमारी व सरस्वती कुमारी शामिल है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी पड़ोसियों से मारपीट

शनिवार की सुबह हुई युवक की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा है। वहीं ग्रामीणों में चर्चा इस बात की है कि शुक्रवार की रात प्रेम प्रसंग को लेकर मृतक के परिजनों और पड़ोसियों में मारपीट हुई थी। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें से सत्येन्द्र तुरहा, अशोक तुरहा और माया देवी शामिल हैं। ग्रामीणों की माने तो दोनों पक्षों में शुक्रवार की देर शाम तक सुलह का प्रयास चलता रहा। लेकिन इसका कोई भी स्थायी हल नहीं निकल पाया। दोनों परिवारों में विवाद बढ़ता चला गया। पुलिस का कहना है कि अभीतक दोनों पक्षों की तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024