परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन प्रखंड के नौतन खेल मैदान में रविवार को 7वीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में जिला हैंडबॉल संघ द्वारा हुआ। इसमें बिहार के चौदह जिलों सिवान, नवादा, भागलपुर, बेगूसराय, सारण, मुंगेर, सहरसा, पटना, शेखपुरा, एकलव्य मैरवा धाम, दरभंगा, गोपालगंज, वैशाली, नवगछिया जिले की करीब 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिपअध्यक्ष संगीता चौधरी एवं डीएवी पब्लिक स्कूल कंधवारा के प्राचार्य बी के पाठक ने किया। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष ने राज्य के सभी हैंडबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य बी के पाठक ने शिक्षा और खेल को एक दूसरे का पुरक बताया। इस अवसर पर बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने नौतन प्रखंड के खेल प्रेमियों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हैंडबॉल खेल में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सभी उपस्थित अतिथियों को श्याम साईं इंस्टीच्यूट के तरफ से प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। समाचार लिखे जाने तक सिवान ने नवादा को 14-05 से, बेगूसराय ने सारण को 9-4 से, गोपालगंज ने दरभंगा को 9-2 से, पटना ने शेखपुरा को 10- 3 से हराकर बढ़त बनाए हुए हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 25 दिसंबर को 11 बजे दिन में खेला जाएगा। इस अवसर पर मैरवा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन ओझा, ब्रजकिशोर डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीनगर सिवान के प्रभारी मुरारी पाठक, नगर पार्षद देवेंद्र गुप्ता, नवतन पंचायत के मुखिया कृष्णा प्रसाद, आयोजन सचिव रंजीत कुमार, अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार, मृत्युंजय कुमार, भानुजी, प्रखंड साधनसेवी योगेन्द्र सिंह सहित एक हजार से अधिक खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…