परवेज़ अख्तर/सीवान:- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के बिहार की सम्मानित जनता के प्रति समर्पण और अपने दायित्वों को अपना धर्म मानकर निभाना, उनके बिहारियों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। उनके इन्हीं कार्यों का नतीजा है कि आज जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। उक्त बातें जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक निकेश चन्द्र तिवारी ने कही। ज्ञात हो कि आज सिवान शहर के सबसे महत्वपूर्ण स्थान व राजनीति का मुख्य केन्द्र जेपी चौक पर जदयू मीडिया सेल के सौजन्य से ऑनलाइन सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई मीडिया संयोजक एवं जिला प्रवक्ता निकेश चन्द्र तिवारी ने किया और बतौर मुख्यातिथि जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल की उपस्थिति रही। इस शिविर का नेतृत्व करते हुए श्री तिवारी ने बताया कि मीडिया सेल, प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज बिहार के प्रत्येक जिले में पार्टी की ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण कराने को शिविर लगाया गया है और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। जिला प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन सदस्य बनाने की प्रक्रिया हमारे दल में पहली बार ईजाद हुआ है और बहुत ही जल्द मिस्डकॉल से लोग जदयू की सदस्यता ले सकते हैं। जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने इस आयोजन के लिए मीडिया सेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हमारे दल के लिए क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने बताया कि ऐसा ही शिविर जिले के प्रत्येक प्रखण्डों के मुख्य बाजारों पर भी लगाया जायेगा। श्री पटेल ने कहा कि आज बिहार ही नहीं बल्कि देश नीतीश जी में सम्भावनाएं देख रहा है। यहीं कारण है कि देश की और राज्य और यहाँ तक कि केंद्र भी हमारे नेता के कार्यों अनुशरण कर रहा है। विधायक श्री हेम नारायण साह ने कहा कि हमारे नेता के कार्यों से बिहार की जनता पूरी तरह से सन्तुष्ट है और उनके हाथों को मजबूत करने के लिये अधिक से अधिक मात्रा में सदस्य बन रहे हैं। पार्टी के वरीय नेता श्री अजय सिंह ने कहा कि लोग हमारे दल से जुड़ने के लिए व्याकुल हैं, जरूरत है उनके पास जा कर उनका अभिवादन करने की। श्री सिंह ने कहा आज के हाईटेक जमाने में ऑनलाइन सदस्यता अभियान हमारे लिए मिल का पत्थर साबित होगा। ज्ञात हो आज इस शिविर में 364 लोग जदयू का ऑनलाइन सदस्य बनें। इस अवसर पर।पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, नन्द लाल राम, मोहन राजभर, सोहन राम, लालबाबू प्रसाद, टुनटुन प्रसाद, सुनील कुमार, रंजीत कुमार यादव, अनुराग दुबे, बीरेश कुशवाहा, सुशील गुप्ता, सौरभ कुमार, रजनीश कुमार शाही,असरफ अंसारी,जय नाथ ठाकुर, संजीव कुमार सिंह, राकेश बिहारी सिंह, शम्भू प्रसाद, विजय वर्मा लाल बाबू कुशवाहा, महावीर प्रसाद, मुरली पटेल, कुंज बिहारी सिंह, रविन्द्र कुशवाहा, दिनेश पटेल, इकराम खान, माधव सिंह पटेल, राजेश्वर चौहान कुणाल आनन्द सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।संगीता यादव, इंदु देवी, पिंकी देवी, सुशीला देवी भी उपस्थित हुई।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…