परवेज़ अख्तर/सिवान:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सिवान के रघुनाथपुर और मैरवा में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे। उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि अपराध पर नियंत्रण किया जाएगा। अपराध भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो कहा सो किया। अपराध की दर काफी नीचे हुई। हमने सड़क बनवायी है। स्कूल बनवाया, पोशाक और साइकिल योजना लागू की। नतीजा यह हुआ कि विद्यालयों में छात्रों के बराबर छात्राएं दिखने लगीं।
जीविका के माध्यम से महिलाओं का संगठन तैयार किया गया। आज एक करोड़ 20 लाख महिलाएं जीविका से जुड़ चुकी हैं। इनकी आमदनी बढ़ी है। 35 प्रतिशत आरक्षण सरकारी सेवा में महिलाओं को दिया है। महिलाएं एमपी बनी हैं । महिलाओं को एमएलए का टिकट भी दिया है। हम महिलाओं का सम्मान करते हैं। महिला जनप्रतिनिधि अच्छा काम करते हैं। स्वयं सहायता समूह में महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं। सब आगे बढ़े यही कहने आए हैं।
कोरोना काल में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया। इसका अच्छा परिणाम सामने आया। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिर मौका मिला तो बिहार विकसित और सक्षम राज्य बनेगा। लोगों की सेवा करना मेरा काम है। महिलाएं और पुरुष मिलकर काम करेंगे तभी बिहार का विकास तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के शासनकाल में हर गांव में स्कूल खोले गए। हर पंचायत में हाई स्कूल शुरू हुआ। मेडिकल कॉलेज, एएनएम कॉलेज, आइटीआइ संस्थान, पारा मेडिकल संस्थान खोले गए हैं। उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया गया। प्रदेश जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार की तुलना में एनडीए गठबंधन की सरकार ने दलित व अल्पसंख्यक को ज्यादा प्रावधान बजट में किया है।
नीतीश बाबू की सरकार ने शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी स्वास्थ्य, किसानों पर विशेष ध्यान दिया है। मैरवा में सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय तथा संचालन जदयू के मोहन प्रसाद राजभर तथा रघुनाथपुर के राजपुर में सभा की अध्यक्षता तथा संचालन जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने की। इस मौके पर जदयू के चंद्रकेतु सिंह, विधायक श्याम बहादुर सिंह, सरोज सिंह राणा, सांसद कविता सिंह, प्रभु गुप्ता, रमेश सिंह, उमेश सिंह, जदयू के मोहन प्रसाद राजभर, मुरली पटेल, विवेक शुक्ला, कृष्णा कुशवाहा, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, एनडीए प्रत्याशी कमला सिंह कुशवाहा, संजय सिंह कुशवाहा, जदयू प्रत्याशी राजेश्वर चौहान, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, भाजपा नेता रामेश्वर सिंह, अजय सिंह, शंभू प्रसाद, राकेश सिंह पटेल, सुशील गुप्ता, निकेशंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…