✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
बड़हरिया के नगर पंचायत गठन के दो वर्ष बाद भी यहां के नागरिक शहरी सुविधा से कोसों दूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना था कि जब बड़हरिया नगर पंचायत का गठन हुआ तो यहां के लोगों में काफी खुशी हुई कि बड़हरिया बाजार के लोगों को अब नगर पंचायत की सुविधा मिलेगी। उन्हें रोशनी, सड़क, साफ-सफाई, नल जल, जल निकासी आदि की सुविधा मिलेगी, लेकिन यहां के लोग अभी भी नगर पंचायत को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित हैं। बड़हरिया नगर पंचायत के लोगों को सबसे अधिक समस्या जल निकासी की है। जल निकासी नहीं होने एक तो उन्हें घर के पानी की निकासी नहीं हो पाता और वहीं दूसरी ओर बरसात का पाना लोगों के घरों में घुस जाता है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं शहर की सड़कें जगह-जगह टूट गई हैं जिससे आने-जाने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसके जर्जर तारों के सहारे विद्युत आपूर्ति होती है। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा वार्डों की सफाई नहीं होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है। इस कारण संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। साथ ही शहर में स्ट्रीट लाइट व शौचालय नहीं होने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि समस्या का निदान करने में असमर्थ हैं। नगर पंचायत के उप चेयरमैन प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान ने बताया कि नगर पंचायत से प्रतिदिन करीब दो टन से अधिक कचरा निकलता है जिसे कर्मियों द्वारा सड़क किनारे जहां तहां फेंक दिया जाता है। कचरा डंप करने की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं शहर में नाले का निर्माण, सड़क की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट लगाने तथा कचरा डंप करने की व्यवस्था शीघ्र कराया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…