परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड में 24 नवंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया। प्रखंड में 445 पदों के लिए नामांकन का कार्य किया जाना है। नामांकन के लिए गयारह टेबल बनाया गया है। बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए 6 टेबल बनाया गया है जबकि मुखिया के लिए दो, बीडीसी के लिए दो, पंच व सरपंच के लिए एक काउंटर बनाया गया है। पहले दिन नामांकन का कार्य 11 बजे से शुरू हुआ। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए चार हेल्प डेस्क बनाया गया था। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें मुखिया के लिए 12, बीडीसी के लिए 12, सरपंच के लिए 7, पंच के लिए 16 व वार्ड सदस्य के लिए 67 प्रत्याशी शामिल हैं।
बीडीओ ने बताया कि नामांकन कार्य में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है। नामांकन का कार्य बीएओ शिवशंकर प्रसाद, बीईओ सूर्यनारायण सिंह, बीसीओ रेयाज अहमद की देखरेख में किया गया। मुखिया के लिए रामपुर से एक, रामगढ़ से एक, गंगपुर सिसवन से दो, ग्यासपुर से एक, बघौना से 3, सिसवांकला से 3 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मुखिया पद के लिए नामांकन करने वालों में सिसवाकला से पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह की पत्नी रीता देवी व वर्तमान मुखिया मुन्नी देवी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा बघौना से शैलेंद्र तिवारी, रामगढ़ से रेनू शर्मा, गंगपुर सिसवन से मरियम परवीन व शीला देवी सहित अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए बघौना गांव के उदय सिंह की पत्नी सुनैना देवी ने क्षेत्र संख्या 19 से नामांकन पत्र दाखिल किया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…