✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: सीवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जिले के एक शातिर कुख्यात अपराधी अरविंद यादव समेत अन्य कुख्यात अपराधी को हथियार समेत अन्य आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।हालांकि अभी तक पुलिस टीम कुख्यात अपराधी अरविंद यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है।उधर कुख्यात अपराधी अरविंद यादव की गिरफ्तारी पूरे संपूर्ण जिले में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई है।यहां बताते चलें कि जिस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी की चर्चा संपूर्ण जिले में हो रही है।वह कुख्यात अपराधी महाराजगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।पूर्व में भी कुख्यात अपराधी अरविंद यादव का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है।और इसके विरुद्ध अंकित कई आपराधिक मामले माननीय सिवान न्यायालय में लंबित है।
उधर हो रही चर्चा के मुताबिक चर्चित लूट कांड समेत अन्य संगीन मामलों में पुलिस इसे सरगर्मी से तलाश कर रही थी।कि इसी बीच जिले के एक थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे कुख्यात अरविंद यादव समेत अन्य शातिर अपराधियों को पुलिस ने हथियार समेत अन्य कई आपत्तिजनक सामानों के साथ धर दबोचा है।हो रही चर्चा के मुताबिक इस दौरान कई अपराधी भागने में भी सफल रहे हैं।जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कुख्यात अरविंद यादव की निशानदेही पर जिले के अन्य संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।यहां बताते चलें कि कुख्यात अपराधी अरविंद यादव जो पुलिस के लिए काफी दिनों से सिरदर्द बना हुआ था।कई बार पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए अपना नेटवर्क भी बिछा डाली थी।लेकिन वह हमेशा पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि जिले के कई नामी-गिरामी कुख्यात अपराधी जेल से छूटने के बाद संपूर्ण जिले में उनकी गतिविधि सही नहीं है तथा कहीं न कहीं वे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।इसी सूचना के सत्यापन तथा गिरफ्तारी हेतु एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में एसडीपीओ सदर अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम ने अपने तरकीब के अनुसार कुख्यात अपराधी अरविंद यादव समेत अन्य कुख्यात अपराधी को धर दबोचा। हालांकि कुख्यात अपराधी अरविंद यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि किसी भी पुलिस पदाधिकारी द्वारा अब तक नहीं की गई है।कि उसे किस कांड में तथा किस जगह से गिरफ्तार किया गया है। लेकिन उसकी गिरफ्तारी संपूर्ण जिले में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई है।ग्रामीण पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताते हुए इस बात की चर्चा करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…