परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के लोहगाजर गांव के पुल के समीप गुप्त सूचना पर असांव थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो, एसआइ चंद्रनाथ उरांव, एएसआइ विनय कुमार पासवान ने अन्य पुलिस बल के साथ शुक्रवार की शाम छापेमारी कर कई मामलों में फरार चल रहा कुख्यात अपराधी असांव थाना के छितनपुर गांव निवासी कृष्णा सिंह उर्फ आशू सिंह को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि असांव थाना कांड संख्या 82/20 में 9 जुलाई की रात असांव थाना मनिया गांव के रामनगर टोला निवासी नसरुद्दीन अंसारी के घर पर हथियार से अंधाधुंध फायरिंग एवं तीन से चार की संख्या में पेट्रोल बम फेंक कर अपराधी फरार हो गए थे। इस मामले में पीड़ित ने 10 जुलाई की सुबह असांव थाना में आवेदन देकर बताया था कि गुरुवार की रात भोजन करने के बाद घर में सो गया था। तभी रात्रि करीब 10 बजे कृष्णा सिंह व अमित सिंह आकर मेरे घर पर तीन से चार पेट्रोल बम फेंक दिया।
बम फूटने की आवाज सुनकर बाहर आया तो दोनों लोग हथियार से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। वहीं असांव थाना कांड संख्या 1/20 दिनांक 31 दिसंबर को सहसराव गांव में 8 लीटर शराब के साथ एक सफारी वाहन जब्त की गई थी। वहीं असांव कांड संख्या 108/ 20 दिनांक 31 अगस्त की संध्या छितनपुर नहर के समीप गुप्त सूचना पर असांव थाने की पुलिस छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक एक स्कूटी, तीन देसी कट्टा के साथ 9 लीटर शराब बरामद की थी। वहीं जीरादेई कांड संख्या 93/20 दिनांक 14 सितंबर को छितनपुर गांव निवासी रजनीश कुमार सिंह की गोली मारकर घायल कर दिया था। इन सभी कांडों में अपराधी फरार चल रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया की गिरफ्तार अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…