Categories: पटना

मुजफ्फरपुर में कहर बरपा रही बूढ़ी गंडक, हाईवे बंद, सड़क पर 4 फीट पानी

मुजफ्फरपुर: बिहार में बाढ़ का कहर गहराता जा रहा है. मुजफ़्फ़रपुर के मीनापुर प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल है. बाढ़ के कारण मुजफ्फरपुर-शिवहर स्टेट हाईवे पर बसों का आवागमन ठप हो गया है. क्योंकि मीनापुर के मिल्की गांव में स्टेट हाईवे पर बने डायवर्सन पर 4 फीट पानी है. सड़कों पर बाढ़ का पानी आने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. दो जिलों को जोड़ने वाला यह वैकल्पिक मार्ग है, लेकिन बाढ़ की वजह से इस रास्ते से होकर छोटी गाड़ियो ंके लिए गुजरना भी मुश्किल है.

इधर, मीनापुर प्रखंड के सभी 35 पंचायतों में बूढ़ी गंडक नदी का पानी घरों तक में घुस गया है. इसके कारण बारा भारती गांव पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया है. गांव के सभी 450 परिवारों के लोगों को पानी से बचने के लिए बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर शरण लेना पड़ा है. इन लोगों का हाल जानने के लिए राजद विधायक मुन्ना यादव बारा भारती गांव में पहुंचे तो उन्हें भी पानी में उतरना पड़ा. बाढ़ के पानी में लोगों से घिरे विधायक मुन्ना यादव ने सरकार पर बदइंतजामी के लिए जमकर हमला बोला.

विधायक मुन्ना यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंड के दो गांवों के लगभग 2000 लोग बाढ़ से त्रस्त हैं. पिछले साल मैंने अपने निजी कोष से 2 नावों का प्रबंध किया था, लेकिन इस साल प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया है. बाढ़ के कारण गांव में आना मुश्किल है. घुटनेभर से ज्यादा पानी में उतरे विधायक ने कहा कि पिछले करीब 2 दशकों से इस गांव के लोग बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार इनकी सुध नहीं ले रही है.

इधर, मिल्की गांव में सड़कों पर बाढ़ का पानी आने की परेशानी के बीच लोगों को नाव से नदी पार कराने के लिए मनमाने पैसे वसूले जाने की भी खबर है. स्टेट हाईवे के डायवर्सन पर 4 फीट पानी को पार करने के लिए बाइक सवारों से नाव वाले मनमाने पैसे वसूल रहे हैं. लगभग 50 फीट लंबे डायवर्सन को पार करने के लिए बाइक सवारों से 50 रुपए लिए जा रहे हैं.

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024