परवेज अख्तर/सिवान: जिले में मंगलवार की शाम अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हाे गई जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर निवासी प्रभुनाथ तातवा के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र में हबीबनगर निवासी विकास कुमार यादव, धनंजय प्रसाद,सहुली निवासी अंकेश कुमार एवं बघौनी निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है।पहली घटना आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर गांव में हुई है। बताया जाता है कि जयजोर निवासी प्रभुनाथ तातवा मंगलवार की देर शाम बरवा गांव से मजदूरी कर पैदल घर लौट रहे थे तभी तेज गति से जा रही एक अनियंत्रित बाइक से धक्का लगने से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बता चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। गांव में शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। वहीं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं जदयू जिला सचिव सुशील गुप्ता, बीडीसी मुन्ना गुप्ता, अनूप ठाकुर, स्वच्छता पर्यवेक्षक अजितेश प्रकाश सिन्हा, मुखिया राजू साह, अमर कुशवाहा, सत्येंद्र भगत समेत आदि मृतक के स्वजन से मुलाकात कर ढाढ़स बंधा रहे थे।वहीं दूसरी ओर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिवान-आंदर मुख्य पथ गया दास मोड़ के समीप मंगलवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। घायलों में हबीनगर निवासी विकास कुमार एवं धनंजय प्रसाद शामिल हैं। बताया जाता कि विकास कुमार एवं धनंजय प्रसाद मंगलवार की देर शाम सिवान से दशहरा मेला देखकर बाइक से घर लौट रहे थे तभी गया दास मोड़ के समीप दूसरे बाइक से धक्का लगने से दोनों घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां विकास कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना खैरांटी गांव के समीप हुई। बताया जाता है कि सहुली निवासी अंकेश कुमार एवं बघौनी निवासी पवन कुमार सिवान से दशहरा मेला देखकर बाइक से घर लौट रहे थे तभी खैराटी मोड़ के समीप बाइक से गिरने से दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों का उपचार किया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…