परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी के बेलौड़ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बबलू दुबे,मैनेजर प्रदीप लाल श्रीवास्तव तथा कैशियर नन्हें श्रीवास्तव पर उपभोक्ताओं ने बैकिंग के नाम पर पैसा वसूली तथा फर्जी पासबुक देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को गुठनी थाना पहुंच कर विरोध जताया। उपभोक्ताओं का कहना था कि विगत दो साल पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा शुरू किए बैंकिंग व्यवसाय पैक्स दैनिक बचत के नाम पर एक वर्ष के लिए शुरू हुआ था, जिसमें हम सभी ग्रामीणों द्वारा सैकड़ों की संख्या में अपना-अपना खाता खोलकर पैसा जमा किया। जब एक वर्ष बीत गया तो हमलोग अपना-अपना रुपया मांगना शुरू किया तो अध्यक्ष, कैशियर तथा मैनेजर द्वारा टाल मटोल करते हुए कुछ दिन इंतजार करने का आश्वासन मिलता रहा। जब कुछ महीने और बीत गया और पैसा नहीं मिला तो इसकी शिकायत स्थानीय पूर्व बीसीओ सत्येंद्र कुमार को 27 नवंबर 2107 को आवेदन देते हुए गुहार लगाई। बीसीओ द्वारा आश्वासन मिला कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कई महीना बीत जाने के बाद भी जब पैसा नहीं मिला तो इसकी शिकायत स्थानीय थाना के पूर्व थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को दी गई, लेकिन न कोई विभागीय पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई की गई और न ही पुलिस पदाधिकारी ने संज्ञान लिया। इसके बाद ग्रामीणों में शामिल खाताधारी कन्हैया बैठा, तुलसी कानू, बैजू गुप्ता, सियाराम भगत, धर्मेंद्र गिरि, दीनदयाल प्रसाद, संतोष कुमार, विनय कुशवाहा, सुनील कुमार, महेश चौबे, मंजू देवी, तुलसी पटेल, ज्योतिष लाल बर्नवाल, सरोज देवी, सुनील भगत, भीम भगत, जबीर अंसारी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थाना परिसर पहुंच विरोध जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पैसा गबन का आवेदन मिला है जांच कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…