परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में मंगलवार को वाहन की चपेट में आने से एक छात्रा काजल कुमारी की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका की मां रिंकी देवी के बयान पर विद्यालय से आने के दौरान एक अज्ञात पिकअप की चपेट में आने से मौत होने की बात कही गई है। थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है।
रघुनाथपुर: 341 लीटर देशी शराब किया बरामद मामला दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर पुलिस ने कौसड़ बगीचा की दियरा के बांधे की समीप से मंगलवार को अपराह्न में गुप्त सूचना के आधार पर रघुनाथपुर पुलिस ने 341लीटर देशी शराब बरामद किया । इस मामले में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती दल के दौरान पुअनि राहुल तिवारी एंव पुलिस बल ने छपेमारी आठ बोरी शराब जप्त किया।
जबकि पुलिस वाहन की गाड़ी देखते ही शराब का धंधेबाज पुलिस को चकमा दे फरार हो गया । इस कार्यक्रम में पुलिस दल ने कुल बोरी से 682 पीस प्रति पीस मात्रा 500 एम एल का कुल 341लीटर देशी शराब जप्त की गई है ।इस मामले में थाना कांड 130/24 के तहत थाना के कौसड़ निवासी रूपेश पान्डेय और बंगरा निवासी अजय यादव को आरोपी की गई है ।
दारौंदा: नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने को लिए एनडीए प्रत्याशी को जीताएं : परिवहन मंत्री
✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने मंगलवार को सिवान संसदीय क्षेत्र की एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के समर्थन में विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया। वे अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ के सिवान जिलाध्यक्ष धानुक कमलेश भारती के नेतृत्व में दारौंदा प्रखंड के पसीवड़, रगड़गंज, झंझवा, धनौता, बंसवरिया टोला, बिशुनपुरा, फतेहपुर, गोविंदापुर, शेरपुर, हड़सर, बीरती, नगई, उस्ती एवं दपनी गांवों में जनसंपर्क कर जदयू प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा है। उन्होंने स्कूली बच्चों को साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृति योजना, युवा, महिला, अल्पसंख्यक, एसटी-एससी के लिए उद्यमी योजना, लघु उद्यमी योजना, जीविका से जुड़े महिलाओं के लिए रोजगार, पेंशन योजना, सभी वर्गों के लिए आरक्षण, सड़क, नलजल, नौकरी, रोजगार के अलावा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दीं। उन्होंने यह भी कहा कि देश को सुरक्षित एवं विकास के पहिये पर चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करना जरूरी है। उन्हीं के नेतृत्व में देश सुरक्षित रह सकता है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जदयू प्रत्याशी की जीत आवश्यक है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, उमेश महतो, दिलीप महतो, राजदेव महतो, मैनेजर महतो, अशोक महतो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
—
महाराजगंज: लोकसभा चुनाव में वाहन कोषांग में वाहन जमा शुरू
✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है, इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी तेजी से चल रही है। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए आरबीजीआर महाविद्यालय में वाहन कोषांग बनाया गया है। वाहन कोषांग में वाहन चालक अपनी वाहन जमा करना शुरू कर दिए हैं। इस संबंध में बीडीओ डा. रवि रंजन ने बताया कि सभी वाहन मालिकों को पहले ही नोटिस दे दी गई थी कि वे सभी अपनी गाड़ी को वाहन कोषांग में जमा कर दें। इसी वाहन कोषांग से चुनाव कर्मी को वाहन मुहैया कराया जाएगा।
भगवानपुर हाट: मतदान की तैयारी का प्रशासनिक स्तर पर दिया जा रहा अंतिम रूप
✍️परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। इसकी प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है। ऐसे में प्रखंड प्रशासन तैयारियों को ”फाइनल टच” देने में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। कैंप मोड में सभी चुनावी कार्य निपटाए जा रहे हैं। मतदान दल को मतदान केंद्रों पर भेजने के लिए वाहन अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार विशाल ने बताया कि मतदान दल को प्रखंड क्षेत्र के बूथों पर भेजने के लिए करीब सौ वाहनों का अधिग्रहण कर वाहन कोषांग, महाराजगंज भेज दिया गया है। शेष आवश्यक वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन करा लिया गया है।
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। मतदाताओं को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान कराना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में ”स्वीप” के तहत सतत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। ज्ञात हो कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी व मतदाताओं की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है। पेयजल, शौचालय, शेड, प्राथमिक उपचार, हेल्प डेस्क, मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था के अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है। ”स्वीप” के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के गांवों में लगातार कराई जा रही गतिविधियों में आम नागरिकों की सहभागिता भी बढ़ी है। इनमें मतदाता शपथ, दीवार लेखन, संध्या चौपाल, रंगोली, मेंहदी, मशाल जुलूस आदि गतिविधियां उल्लेखनीय है। अभियान को सफल बनाने में बूथ स्तर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों, बीएलओ, आशा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी, स्वास्थ्य कर्मी, विकास मित्र, स्वच्छताग्राही, टोला सेवक आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
हुसैनगंज: नाली सफाई के विवाद में हुई मारपीट में मां-पुत्र घायल
✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में सोमवार को नाली सफाई के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में मां-पुत्र घायल हो गए। घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया। घायलों में मो. वसीम रजा व उनकी मां शामिल है। घायल मो. वसीम रजा ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही यूनुस खान, गुड्डू खान, लड्डू खान, शेख अली शाह एवं शेख निजामुद्दीन शामिल हैं।
उसने आरोप लगाया है कि सोमवार को मैं नाली साफ कर रहा था तभी वे सभी आकर नाली सफाई करते हुए मारपीट करने लगे। जब मुझे बचाने मेरी मां आई तो वे लाेग उसे भी मारपीट कर घायल कर दिए तथा उसके गले से सोने की चेन व ढाई हजार रुपये छीन ली। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है।
बड़हरिया: ट्राइकोडर्मा कृषि के लिए है उपयोगी सूक्ष्म जीव: तकनीकी सहायक
✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के ई-किसान भवन की छत पर किए किचेन गार्डेन में के विषय में जानकारी देते हुए सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने बताया कि ट्राइकोडर्मा कृषि के लिए एक बहुपयोगी सूक्ष्मजीव है। उन्होंने इसे तैयार करने संबंधित जानकारी दी तथा इसके उपयोग पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि ट्राइकोडर्मा न केवल बीमारियों को रोक सकता है, बल्कि पौधों के विकास को भी बढ़ावा देता है, पोषक तत्वों के उपयोग की दक्षता में सुधार करता है, पौधों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और कृषि, रसायन, प्रदूषण, पर्यावरण में सुधार करता है। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।
बड़हरिया: विद्यालय की समय सारणी में परिवर्तन की मांग
✍️परवेज अख्तर/सिवान: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर सभी सरकारी विद्यालय 16 मई से सुबह छह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक संचालित हो रहे हैं। इस कारण जहां शिक्षक सहित बच्चे बीमार हो रहे हैं। इस दौरान कई शिक्षक विद्यालय जाने के जल्दबाजी में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, लेकिन शिक्षा विभाग का फरमान अडिग है। वहीं विद्यालय की समय सारणी को लेकर अभिभावकों में भी नाराजगी देखी जाती है।
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक के लिए बच्चों को मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की गई है, जबकि कक्षा नौ से 11 तक के बच्चों के लिए के लिए मध्याह्न भोजन की व्यवस्था नहीं है। इस कारण इन बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिक्षक मोहन कुमार, अवधेश कुमार, निजामुद्दीन, सोहन कुमार, संतोष कुमार, सीमा कुमारी, नेहा सिंह आदि ने शिक्षकों ने विभाग से समय सारणी में परिवर्तन की मांग की है।
मैरवा: 10 साल में एनडीए की सरकार ने सिर्फ लोगों को ठगा: तेजस्वी
✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
केंद्र और बिहार दोनों जगह राजग की सरकार है। ये दोनों लोगों को ठगने के अलावा कुछ काम नहीं किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 साल में जनता को गुमराह किया और झूठ बोला है। 2014 में दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं दिया। आज प्रधानमंत्री मोदी नौकरी देते तो पांच करोड़ नौजवान नौकरी में होते। केंद्र और बिहार दोनों जगह राजग की सरकार है। पिछले 10 साल में बेरोजगारी, गरीबी व महंगाई बढ़ी है। यह बातें राजद नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मैरवा हरिराम उच्च विद्यालय के मैदान में सिवान संसदीय क्षेत्र के आइएनडीआइए समर्थित राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अगर सत्ता में लौटी तो अग्निवीर योजना की तरह सभी सरकारी नौकरी चार साल के लिए कर देगी।
उन्होंने दावा किया कि आइएनडीआइए के पक्ष में माहौल बना हुआ है। इससे एनडीए डरी हुई है। तभी तो पीएम मोदी बार-बार बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में 11 बार जनसभा कर चुके हैं। उन्होंने लोगों से पूछा कि बेरोजगारी बढ़ी है कि घटी है, हाथ उठाकर बताएं। बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई तीनों से मुक्ति मिल जाए तो लोग सुखी जीवन बीताएंगे, लेकिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार में तीनों बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आइएनडीआइए की सरकार बनते ही गरीब परिवार की महिला को सालाना एक लाख खाते में जाएंगे। रसोई गैस सिलेंडर का दाम पांच सौ रुपये होगा। अग्निवीर योजना खत्म किया जाएगा। 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। गरीब परिवार को 10 किलो राशन दिया जाएगा, एक करोड़ को नौकरी मिलेगी। सभा को वीआइपी नेता मुकेश साहनी, विधायक सत्यदेव राम, अमरजीत कुशवाहा, बच्चा पांडेय, हरिशंकर यादव, एमएलसी विनोद जायसवाल, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, धर्मेंद्र शर्मा, मोहम्मद कैफ, श्रीकांत यादव, श्रीनिवास यादव, सीमा जमाल आदि ने संबोधित किया।
—
रघुनाथपुर: प्रचार वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत, स्वजनों में आक्रोश
✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मंगलवार को एक पार्टी के प्रचार वाहन की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई। मृतका की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी बबलू सिंह की छह वर्षीया पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सूचना प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। बताया जाता है कि काजल कुमारी लक्ष्मीपुर स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ती थी। वह मंगलवार को विद्यालय से पढ़कर अपने घर लौट रही थी। इस दौरान लक्ष्मीपुर गांव में सड़क पार कर रही थी तभी रघुनाथपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे एक पार्टी की प्रचार वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गई। आसपास के ग्रामीण काजल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंदर ले गए जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है।
उसकी मौत की सूचना मिलते ही स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतका की मां रिंकी देवी समेत अन्य स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। काजल अपने माता-पिता की इकलौता संतान थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अंदर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा करने की तैयारी में जुट गई। इधर अस्पताल में काजल के स्वजन हंगामा व नारेबाजी करने लगे। स्वजनों का आरोप था कि जब तक नेता रमेश सिंह कुशवाहा नहीं आते हैं शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि स्वजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। स्वजनों का कहना है कि जब तक पार्टी के लोग नहीं आते हैं शव का पोस्टमार्टम नहीं होगा। पुलिस आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत करा दी है। समाचार प्रेषण तक शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था। मृत काजल अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। इसके पिता अन्य शहर में काम करते हैं।

















