17.3 C
Siwān
Tuesday, December 16, 2025
Home Blog Page 1461

सिवान: पांच शराब कारोबारियों को पांच-पांच साल सश्रम कारावास

0

एडीजे-पांच विशेष अदालत द्वितीय उत्पाद सुधीर कुमार सिन्हा की अदालत ने सुनाई सजा

परवेज अख्तर/सिवान: एडीजे-पांच विशेष अदालत द्वितीय उत्पाद सुधीर कुमार सिन्हा की अदालत ने बुधवार को शराब के कारोबार से जुड़े पांच अभियुक्तों को पांच-पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा दी है. अदालत ने रघुनाथपुर थाना कांड संख्या 70/ 2021 में नामजद अभियुक्त अभिमन्यु कुमार यादव एवं अमरजीत यादव को पांच-पांच वर्ष कारावास एवं दोनों पर एक-एक लाख आर्थिक जुर्माना लगाया है. आर्थिक जुर्माना नहीं देने पर अभियुक्तों को एक एक साल अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी. बताया जाता है कि रघुनाथपुर थाना के तत्कालीन सब इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने गुप्त सूचना पर राजपुर दियारा में छापेमारी किया और 7 मई 2021 को राजपुर गांव के ही उपरोक्त दोनों को मोटरसाइकिल पर बोरा में लदे 370 लीटर शराब को मोटरसाइकिल सहित जप्त किया था. दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 30a के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

अदालत में अभियोजन की ओर से बहस करते हुए विशेष लोक अभियोजक अनिल कुमार पाठक ने दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को कठोर से कठोर सजा दिए जाने का निवेदन किया था. ताकि समाज में उचित संदेश जाए. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता राजेश कुमार ने अभियुक्तों का प्रथम अपराध को देखते हुए कम सजा दिए जाने की अपील की. गुण दोष के आधार पर अदालत ने दोनों अभियुक्तों को उपरोक्त सजा सुनाई. इसी अदालत ने एक-दूसरे मामले में रघुनाथपुर थाना कांड संख्या 94/21 में नामजद राजपुर गांव के ही अभियुक्त अजय कुमार यादव उर्फ गूंगा यादव अखिलेश कुमार सिंह तथा विद्यार्थी यादव को 435 लीटर शराब बरामदगी के मामले में दोषी पाते हुए पांच-पांच वर्ष कारावास एवं प्रत्येक पर एक-एक एक लाख आर्थिक दंड की सजा दी है.

इस मामले में रघुनाथपुर थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने 7 जून 2021 को राजपुर के दियारे में ही छापेमारी के दौरान इसी गांव के उपरोक्त सभी अभियुक्तों को 433 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में भी बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विपिन बिहारी सिंह एवं पशुपति सिंह ने बहस किया जबकि अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक उत्पाद अनिल कुमार पाठक ने बहस करते हुए कठोर सजा देने का अनुरोध किया. उपरोक्त दोनों मामलों में दो अभियुक्त अभिमन्यु कुमार यादव एवं अजय कुमार यादव मई व जून 2021 से ही जेल में बंद थे. एक वर्ष से कम समय के भीतर अदालत ने विशेष विचारण कर अभियुक्तों को उपरोक्त सजा दी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: नबालिक लड़की को शादी का झासा देकर भगाने का लगाया आरोप

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट सहसरांव गांव से एक नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से झांसा देकर भगा लिया गया है. इस मामले में करीब एक महीने पर मंगलवार को थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. लड़की की मां आशा देवी के आवेदन पर थाने में मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर पुलिस उसकी बरामदगी में जुटी है. अपने आवेदन में उसकी मां ने कहा है कि करीब एक महीना पहले 25 मार्च को उसके गांव के हीं एक परिवार के लोग शादी की नीयत से झांसा देकर उस की लड़की को भगवानपुर बाजार से बहला-फुसलाकर लेकर चले गए हैं.

अपने स्तर से काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो थक-हार इसकी सूचना थाने में दी गई. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर उसके गांव के विपुल कुमार महतो, उसके पिता कन्हैया महतो, मां राजकली देवी, भाई शशि कुमार को आरोपित किया है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस लड़की की बरामदगी में जुटी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: दो पक्षों के बीच में हुई मारपीट में युवक घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन ओपी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच में हुई मारपीट की घटना में एक युवक जख्मी हो गया. घायल युवक की पहचाना स्थानीय गांव निवासी सुनील सिंह के पुत्र ऋषभ सिंह के रुप में हुई हैं. घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा: बदमाशों ने बाइक सवार से सोने की चेन व मोबाइल लूटा

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन-सीवान मुख्य पथ एसएच 89 व एमएच नगर थाना के रजनपुरा स्थित थाना सीमांत समीप यात्री प्रतीक्षालय के समीप बुधवार की सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे बादमाशों ने बाइक सवार व्यवसायी से सोने की चेन और मोबाइल लूट लिया. पीड़ित अरंडा निवासी सुधीर कुमार श्रीवास्तव है.

जो प्रतिदिन की तरह बुधवार को अपनी बाइक से चैनपुर में चश्मा दुकान पर जा रहे थे. तभी एक अपाची पर तीन हथियार बंद बादमाशों ने ओवरटेक कर सुधीर को रोक कर गले का चेन छीन व मोबाइल लेकर भाग गये. वहीं इसकी जानकारी पुलिस को दी जहां पुलिस इस मामले को जांच कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन रेलवे ढाला के समीप ट्रेन के आगे छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या

0

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान जंक्शन के समीप सिसवन अंदर ढाला के पास बुधवार को करीब 9:30 बजे एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक की पहचान भरत यादव के रूप में हुई है जो नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी राम नरेश चौधरी का पुत्र था. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची तथा जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगभग 10:00 बजे छपरा से भटनी को जाने वाली सवारी गाड़ी सीवान जंक्शन पर आ गई थी. इसी दौरान सीवान जंक्शन के पहले सिसवन ढाला के समीप पहले से ट्रेन आने का इंतजार कर रहे भगत यादव ने ट्रेन के नजदीक आते ही छलांग लगा दिया.

WhatsApp Image 2022 04 27 at 8.34.10 PM 1

उसका आधा शरीर पटरी पर तथा आधा शरीर पटरी के बाहर होने के कारण भरत यादव पैसेंजर ट्रेन रन ओवर का शिकार हो गया. उसका शरीर दो पीस में हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक को तीन पुत्रियां तथा एक पुत्र था. उसकी बड़ी पुत्री की शादी तय हो गई थी. हाल ही में होने वाली बड़ी पुत्री की शादी को लेकर वह काफी तनाव में रहता था. आरपीएफ निरीक्षक अजय यादव ने बताया कि अधीक्षक सीवान द्वारा समय 10:30 बजे मेमो तथा मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी द्वारा सूचना दिया गया कि सिवान पचरुखी के मध्य किलोमीटर संख्या 386/32 पर एक व्यक्ति क्रॉसओवर के आगे रन ओवर हो गया है.

सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक छोटेलाल सिंह यादव तथा कांस्टेबल राजू यादव घटनास्थल पर पहुंचे तो पाए कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 45 वर्ष पेट पर से कटा हुआ दो भागों में मुंह के बल मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. समय 10.50 बजे राजकीय रेल पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार साथ स्टाफ स्थल पर पहुंचे पंचनामा तैयार कर मृत व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो कोई यात्रा संबंधी प्रमाण पत्र नहीं मिला. उन्होंने बताया कि पूर्वाहन 11:25 बजे ट्रैक से डेड बॉडी हटाकर लाइन क्लियर दिया.उक्त घटना के कारण किसी गाड़ी का भी विलंबन नहीं हुआ मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक मयंक भूषण तिवारी द्वारा की जा रही है .

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान जंक्शन पर नशा खुरानी गिरोह का सदस्य आरपीएफ के हत्थे चढ़ा

0
  • तलाशी के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बरामद हुई दो स्ट्रिप नशे की दवा
  • सीवान जंक्शन के प्रतीक्षालय में इंतजार में था यात्रियों को शिकार बनाने के लिए

परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार की रात्रि में गस्ती के दौरान सीवान जंक्शन के यात्री प्रतीक्षालय में अपराध की योजना बना रहे एक नशा खुरानी गिरोह के सदस्य को धर दबोचा. पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम बृज किशोर मुखिया बताया जो मोतिहारी जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बिंदवालिया बहादुर को निवासी स्वर्गीय अशरफी मुखिया का पुत्र है. बताया जाता कि मंडल मुख्यालय से प्राप्त आदेश के आलोक में प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में 26 अप्रैल को आरपीएफ के उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडे तथा थानाध्यक्ष जीआरपी सुधीर कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सीवान स्टेशन पर रात्रि गश्त चेकिंग के दौरान यूपीएस काउंटर सहयात्री विश्रामालय में बैठा हुआ एक व्यक्ति भागने के प्रयास किया. जिसे दौड़ाकर मुख्य द्वार के पास समय 22:30 बजे पकड़ा गया.

पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम बृज किशोर मुखिया पुत्र स्व. अशर्फी मुखिया निवासी बिंदवालिया बहादुरपुर, थाना-गोविंदगज, जिला-मोतिहारी बताया तथा यह भी स्वीकार किया कि वह आने जाने वाले यात्रियों को विश्वास में लेकर चाय या कोल्ड ड्रिंक्स में नशा की दवा खिलाकर बेहोश होने के उपरांत उसका सामान चुरा लेता है. आज भी इसीलिए यहां आया था. इसके पहले भी सीवान स्टेशन पर आया था परंतु आरपीएफ एवं जीआरपी के सक्रियता के कारण सफलता नहीं मिली थी. इससे पहले यह जीआरपी छपरा से वर्ष 2021 में इसी प्रकार के मामले में अभियोजित किया जा चुका है. इसका एक सहयोगी संजय राय, भगवान बाजार, छपरा वर्तमान समय में जेल में बंद है.

पकड़े जाने के उपरांत सूचना पाकर सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ/छपरा अमित गुंजन मौके पर पहुंचे तथा उपरोक्त कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे उपरोक्त के संबंध में जीआरपी सीवान से संख्या में कांड संख्या-68/2022 dt.-26.04.2022 U/S 328, 401 IPC & 8,21,22 NDPS Act 1985 विरुद्ध बृज किशोर मुखिया दर्ज किया गया है मामले की जांच सहायक अवर निरीक्षक सुदर्शन राम जीआरपी द्वारा किया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आचार संहिता उल्‍लंघन मामले में कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए लालू यादव, अपने ऊपर लगे आरोपों को किया खारिज

0

पटना: चुनावी भाषण से जुड़े एक मामले मेंं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बुधवार को वैशाली की एक अदालत में वर्चुअल तरीके से पेश हुए. लालू यादव पर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एक भाषण में जातिसूचक टिप्‍पणी करने का आरोप है. वैशाली की एक अदालत ने 7 साल से भी ज्‍यादा पुराने मामले में लालू यादव की बुधवार को पेशी हुई.

बता दें कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनावी भाषणों में जातिसूचक टिप्‍पणी को मॉडल कोड ऑफ कंडक्‍ट का उल्‍लंघन माना जाता है. कोर्ट में पेश हुए लालू प्रसाद यादव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. इस मामले में लालू यादव के खिलाफ कुछ दिनों पहले आरोप तय किए गए थे. बता दें कि हाल में ही लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में जमानत मिली थी और अब एक अन्‍य मामले में उनके खिलाफ आरोप किया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के पैतृक गांव पहुंचेगा आज युवक का शव, नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में हुई थी युवक की हत्या

0

परवेज अख्तर/सिवान: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 39 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के एक रेस्तरां में पिटाई के बाद जिस युवक की मौत हुई वो बिहार के सिवान का रहने वाला था. वह सिवान जिले के भगवानपुर थाना इलाके के हसनपुरा गांव के रिटायर्ड इंजीनियर श्रीकांत राय का 30 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार राय था. परिवार वाले नोएडा से शव को लेकर सिवान के लिए निकल चुके हैं. आज बुधवार को सुबह दस बजे के आसपास ब्रजेश का शव गांव आ जाएगा.

दो भाइयों में छोटा था ब्रजेश

इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. गांव के लोग ब्रजेश के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग कर रहे हैं. गांव के लोगों ने बताया कि ब्रजेश अपने भाइयों में छोटा था. वह काफी मिलनसार और मेहनती लड़का था. ब्रजेश का बड़ा भाई एयरफोर्स में है. वहीं पिता श्रीकांत राय रिटायर्ड इंजीनियर हैं.

इस घटना के बाद घरवालों पर पहाड़ टूट पड़ा है. उन्हें ऐसी उम्मीद भी नहीं थी कि उनके बेटे के साथ कभी इस तरह की बड़ी घटना होगी. ब्रजेश के पिता श्रीकांत राय और माता मंजू राय ने हत्यारों को सजा देने की मांग की है. बता दें कि ब्रजेश किसी जेएलएन जेनिक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करता था. कंपनी की तरफ से बार में पार्टी थी.

माता-पिता के नहीं रुक रहे आंसू

ब्रजेश के माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा शादीशुदा था. एक चार साल का लड़का और एक तीन साल की लड़की है. माता-पिता के आंसू नहीं रुक रहे हैं. वे बार-बार रो-रोकर यह कह रहे हैं कि अब उनका क्या होगा. घटना के पत्नी समेत घर के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बता दें कि ब्रजेश के शव का नोएडा में ही पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद उनके बड़े भाई सर्वेश राय को सौंप दिया गया. उनके साथ परिवार के लोग और ब्रजेश की पत्नी शव लेकर गांव हसनपुरा आ रहे हैं. पिता श्रीकांत राय ने बताया कि सुबह 10 बजे तक शव आ जाएगा जिसका अंतिम संस्कार गांव में ही होगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नीतीश के इफ्तार में लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप को न्योता, क्या मुकेश सहनी और चिराग भी आएंगे?

0

पटनाः 28 अप्रैल को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की ओर से इफ्तार का आयोजन होगा. आरजेडी ने जिस तरह से मुख्यमंत्री को न्योता भेजा था अब बदले में जेडीयू की ओर से भी आरजेडी के लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. साथ ही कई और दल के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है. लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत और भी लोगों को निमंत्रण पत्र गया है.

लालू आ जाएं तो चार चांद लग जाए

जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज की तरफ से न्योता भेजा जा रहा है. सलीम परवेज ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की जानकारी में लालू राबड़ी, तेजस्वी को इफ्तार में न्योता दिया गया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजनीति में कब क्या होगा यह कहा नहीं जा सकता. लालू यादव अगर आ जाएं तो चार चांद लग जाए.

सहनी और चिराग को नहीं गया न्योता

जेडीयू की इफ्तार पार्टी में आरजेडी के लोगों को न्योता तो गया है साथ ही अन्य दलों को भी भेजा जा रहा है. कहा जा रहा है कि आज शाम तक और भी लोगों को कार्ड चला जाएगा. गौर करने वाली बात है कि अभी तक वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और सांसद चिराग पासवान को न्योता नहीं भेजा गया है. सबकी नजर इस पर टिकी है कि इस इफ्तार पार्टी में उन्हें न्योता दिया जाता है या नहीं. अगर दिया जाता है तो वो आएंगे या नहीं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर: गैस की गाड़ी के चपेट में आने से दो वर्षीय बच्ची की मौत, हंगामा

0

हादसा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव की, मां हुईं घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बलुआं गांव के समीप सड़क हादसे में एक दो वर्षीय बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन का घेराव कर बवाल काटा. हालांकि गाड़ी का चालक भागने में सफल रहा. पुलिय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान भेज दिया. घटना मंगलवार की अहले सुबह नौ बजे की बतायी जाती है. घटना के मृत बच्ची बड़वा गांव के ही हीरा महतो की सबसे छोटी बेटी बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव स्थित भारत गैस एजेंसी साईं कृपा गैस एजेंसी के होम डिलीवरी की पिकअप गाड़ी बडुआ गांव में गैस वितरण के लिए जा रही थी.

उसी समय हीरालाल महतो की पत्नी गुड़िया देवी और उसकी दो वर्षीय बच्ची रश्मी के साथ घर से बाहर निकल रही थी. जहां घर से बाहर निकलने के क्रम में रश्मी वाहन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. जबकि गुड़िया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया. इस दौरान चालक भागने में सफल रहा. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर गांव में ही हंगामा करने लगे. इधर घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचकर मामला तो शांत करायी. थानाध्यक्ष दयानंद ओझा ने बताया कि मृतक बच्ची की शव को पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा बनाकर सीवान भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार के आवदेन के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!