20.3 C
Siwān
Monday, December 15, 2025
Home Blog Page 1473

जीरादेई: कलश यात्रा के साथ नौ कुंडीय विष्णु महायज्ञ आज से

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के हिरमकरियार बदली गांव में पहली बाद दक्षिण भारत के आचार्यों द्वारा नौ कुंडीय विष्णु महायज्ञ शुक्रवार से कराया जायेगा। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। नौ कुंडीय विष्णु महायज्ञ के पहले दिन शुक्रवार को यज्ञ स्थल से सुबह 9 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर धर्ममकरियार, पकड़ी मकरियार, बदली, हसुआ होकर बरखंडी बाबा के पास सोना नदी के तट पर जलभराई कर यज्ञ स्थल पहुंचेगी।

आयोजक डॉ. उद्देश्वर सिंह ने बताया कि कलश यात्रा के समापन पर सुबह 11 बजे से दक्षिण भारत के आचार्यों द्वारा वेदी पूजन समेत अन्य पूजा-अर्चना कराई जायेगी। इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्पों की वर्षा होगी। दक्षिण भारत के आचार्यों द्वारा चारों वेद का पाठ भी किया जायेगा। वहीं संध्या में पांच बजे से रात 9 बजे तक राजन जी महाराज द्वारा श्रीराम कथा कही जायेगी। बताया कि महायज्ञ में शामिल होने के लिए आधा दर्जन से अधिक महामंडलेश्वर पधार रहे हैं। महायज्ञ के दौरान शांति-व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी समेत संपूर्ण जिला प्रशासन को पत्राचार किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: नल जल योजना में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: असांव पंचायत के बरवा गांव में नल जल का पानी नहीं मिलने के कारण गुरुवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि नल जल का सप्लाइजर व स्टार्टर जल जाने के कारण एक माह से भीषण गर्मी में पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ, जेई, वार्ड सदस्य को देकर बनवाने की मांग की। लेकिन अधिकारियों द्वारा अभीतक कोई सुनवाई नहीं की गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि अगर हमलोग की मांग पूरी नहीं हुई तो हमलोग प्रखंड एवं जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। मौके पर विनोद राम, दौलत राम, प्रमोद राम, पप्पू राम, राजकुमार शर्मा, शेषनाथ पाठक, बनारसी पाठक, सुशील साह, छोटन मांझी, लाल मांझी, हरेन्द्र मांझी व मिश्री मांझी थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा: चार साल तक शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के सिसवां कोड़र गांव में बुधवार की देर रात इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवही गांव निवासी ईश्वर सिंह के पुत्र पुनीत कुमार सिंह को आरोपित किया है। उसने आवेदन में कहा है कि पुनीत कुमार सिंह सिसवां कोड़र गांव में अपने मामा के घर रहता था। इसी बीच वह मुझसे अपने मोबाइल से बात करने लगा। पिछले चार वर्षों से वह शादी का झांसा देकर मेरे साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाने लगा। जब मैं शादी करने की बात करती थी तो कहता था कि मेरे बड़े भाई की शादी हो जाएगी उसके बाद तुमसे मैं शादी कर लूंगा।

इस बीच शादी का झांसा देकर अवैध शारीरिक संबंध बनाता रहा। वह हमेशा कहता रहता था कि यह बात किसी को मत बतलाना। बुधवार की देर रात पुनीत कुमार सिंह छत के रास्ते मेरे पास आया और अवैध शारीरिक संबंध बनाने लगा। जब मैं शादी की बात करने लगी तो वह कहने लगा कि आज तुमसे मिल लिया। अब मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं है। तुम भी मुझसे कोई मतलब मत रखना। इस बात पर मैंने उसे पकड़ लिनल जल योजना में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा या और हल्ला करने लगी। इसके बाद हल्ला सुनकर परिवार के लोग जाग गए। मेरे हल्ला करने पर मेरे पिता मां और बहन कमरे में दौड़ी हुई आई। तब तक आसपास के लोग दरवाजे पर इकट्ठा हो गए। लोगों से हाथ छुड़ाकर वह भागने लगा। इस दौरान उसे हल्की चोट लगी है। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बारिश और तेज हवा ने दिलाई गर्मी से राहत, बिहार के 11 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

0

पटना: भीषण गर्मी और उमस झेल रहे बिहार के लोगों को राहत मिली है. दरअसल बिहार के उत्तर- पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्वी भाग के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिसका सीधा असर तापमान पर दिखा. बारिश के कारण पटना का अधिकतम तापमान दो डिग्री नीचे आ गया, वहीं अन्य जिलों के लोगों को भी उमस वाली गर्मी से राहत मिली है. बिहार के शहरों की बात करें तो पटना का अधिकतम तापमान लगभग पांच डिग्री कम होकर 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. औरंगाबाद बिहार का सबसे गर्म शहर रहा जहां का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को बिहार के 35 जिलों के शहरों का तापमान 40 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया.

बिहार में बदलते मौसम के बीच पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी समेत 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में चक्रवात 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ होने का अनुमान है. इस दौरान मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्के व मध्यम स्तर की बारिश का भी पूर्वानुमान बताया गया है. बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश व इसके आसपास के इलाके हैं. इसके साथ ही एक ट्रफ रेखा पूर्वी उत्तर प्रदेश से मध्य बांग्लादेश की ओर दक्षिण बिहार होकर गुजर रही है.

बिहार के जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है वहां के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट का अनुमान है. बदलते मौसम का असर राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में भी दिखेगा. गुरुवार को पटना समेत आसपास के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई है.

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराबबंदी कानून पर सर्वे करा रही है नीतीश सरकार, जानें प्रारंभिक रिपोर्ट के नतीजे

0

पटना: बिहार में लागू शराबबंदी कानून को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर रही हैं. कई मौकों पर सत्‍ता पक्ष की ओर से विरोधी सुर सुनाई पड़ चुके हैं. शराबबंदी कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी तल्‍ख टिप्‍पणी कर चुका है. इसके बाद हाल में ही कानून में संशोधन किया गया. अब नीतीश सरकार के मंत्री ने बड़ा दावा किया है. उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार शराबबंदी कानून को लेकर एक लॉ यूनिवर्सिटी से सर्वे करा रही है. इस सर्वे की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इसके मुताबिक शराबबंदी कानून का महिलाओं ने पूरा समर्थन किया है. बता दें कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार कई मौकों पर शराबबंदी कानून को महिलाओं का पूर्ण समर्थन होने की बात कह चुके हैं.

बिहार सरकार में मंत्री सुनील कुमार ने दावा किया है कि शराबबंदी कानून में हाल में किए गए संशोधन के सकारात्‍मक परिणाम सामने आएंगे. दरअसल, बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है. शराबबंदी कानून में लगातार विपक्ष के द्वारा खामियां गिनाई गईं. इसके चलते प्रदेश सरकार को शराबबंदी कानून में संशोधन करना पड़ा. इस कानून की वजह से कोर्ट में लगातार मामले बढ़ रहे थे, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी आपत्ति जताई थी. इस बीच मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शराबबंदी को लेकर चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी से सर्वे कराया जा रहा है.

कोर्ट पर मुकदमों का बोझ कम होने की उम्‍मीद

सुनील कुमार ने बताया कि सर्वे की प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई है. इसमें महिलाओं ने शराबबंदी कानून का पूरा समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून में संशोधन से कोर्ट पर पड़ रहे बोझ में कमी आएगी. मंत्री ने दावा किया कि शराबबंदी कानून में संशोधन के बाद इससे जुड़े मुकदमों में 30 से 40 प्रतिशत तक की कमी आएगी. मंत्री ने कहा कि कानून में संशोधन करने के कई कारण थे. इनमें सबसे प्रमुख कोर्ट पर केस का बोझ कम करने के साथ ही ट्रायल पर फोकस किया जा सके. उन्‍होंने कहा कि इसका सकारात्मक परिणाम जरूर आएगा. मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के सर्वे की फाइनल रिपोर्ट मिलने के बाद अन्‍य पहलुओं पर गौर किया जाएगा.

‘लोग अनुभव से ही सीखते हैं’

मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वह पिछले दिनों जहां भी गए वहां महिलाओं ने शराबबंदी कानून का समर्थन किया. शराबबंदी कानून में संशोधन के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि लोग अनुभव से ही सीखते हैं और हमलोग का पूरा फोकस शराब माफियाओं पर है. उन्होंने कहा कि अभी एक-दो महीना समय है. हमलोग भी आंकड़े देख लेते हैं और उसके बाद जानकारी दी जाएगी.

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: अवैध वसूली को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित आरबीजीआर महाविद्यालय में अवैध वसूली को लेकर स्नातक तृतीय खंड के एससी-एसटी समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा प्रपत्र एवं नामांकन में निर्धारित शुल्क से अधिक रुपये की मांग की जा रही है। आक्रोशित छात्रों का आरोप था कि एससी-एसटी छात्र-छात्राओं व अन्य छात्राओं से नामांकन शुल्क के नाम पर महाविद्यालय द्वारा 510 रुपये अधिक वसूला जा रहा है।

महाविद्यालय के काउंटर रसीद पर अवैध व्यक्ति द्वारा रसीद काटा जा रहा था । छात्र-छात्राओं का कहना है कि महाविद्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सलोनी कुमारी, पूजा कुमारी, शिल्पा कुमारी, रजनी कुमारी, अर्चना कुमारी, पुष्पा कुमारी, प्रिया कुमारी, शिवानी कुमारी, आराध्या कुमारी, मंजू कुमारी, राजेंद्र कुमार , शुभम कुमार, विकेश कुमार सिंह, अमित सिंह आदि शामिल थे। इस संंबंध में प्राचार्य प्रो. बीएन तिवारी ने बताया कि अवैध राशि वसूलने का आरोप निराधार व गलत है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में गेहूं की फसल काटने के दौरान हाईटेंशन तार के करंट से गांव के गौतम साह के पुत्र सुरेंद्र साह की मौत हो गई। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि गांव में कटनी चल रही थी। इसी दौरान विद्युत तार हरा पेड़ से स्पर्श हो गया जहां करंट की चपेट में आने से सुरेंद्र साह घायल हो गए।

इलाज के लिए स्थानीय लोग उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सामाजिक कार्यकर्ता रशीद अंसारी ने स्वजनों को सांत्वना दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: कौसर की हत्या मामले में सास, ससुर व साला गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकटिया पंचायत के खानपुरा गांव में सोमवार की रात्रि ससुराल में रह रहे एक युवक की हत्या करने के मामले में मृत कौसर के भाई पचरुखी के कोहरौता निवासी इरफान अली ने आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृत कौसर की सास शैवादो खातून, ससुर शेख दिलशेर व साला नसरुद्दीन को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दी है।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हत्या कैसे हुई हर बिंदु पर जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि पचरुखी थाना क्षेत्र के कोहरौता निवासी मोहम्मद नुरूलहक के पुत्र कौसर अली की शादी खानपुरा गांव में हुई थी। शादी के कुछ महीनों के बाद से ही वह अपने ससुराल में रहने लगा था। गांव से दो किलोमीटर की दूर स्थित सिकटिया बाजार में एक इलेक्ट्रानिक दुकान का संचालन करता था। बताते चले कि कौसर के गले और उसके शरीर पर भी चोट के निशान पाए गए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा: बाइक लूट के दौरान हुई मौत व बरामद कट्टा के मामले में प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के फखरुद्दीनपुर बाजार के समीप सोमवार की देर रात्रि दो बाइक की टक्कर में हुई मौत तथा बरामद देसी कट्टा के मामले में सहायक अवर निरीक्षक रामनाथ दास के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी राहुल यादव, पंकज शर्मा व जामो बाजार थाना क्षेत्र के बलुवा टोला गांव निवासी विकास कुमार को आरोपित किया गया है।

घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से ही राहुल यादव को गिरफ्तार कर ली थी तथा उसके पास से ही एक देसी कट्टा बरामद की थी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। बताया कि दर्ज कांड के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: रईस खान के काफिला पर हमले का लाइनर तबरेज गोपालगंज से गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर चार अप्रैल की देर रात निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हुए हमला मामले में थाने की टीम ने महुवल निवासी तबरेज आलम को सोमवार की रात गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि इस घटना में तबरेज ने मुख्य लाइनर की भूमिका निभाई थी। पूछताछ के दौरान घटना से संबंधित अहम सुराग मिले हैं। जिनके आधार पर जांच की जा रही है। वहीं पूछताछ के बाद तबरेज को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी सह निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान ने आरोप लगाया था कि चार अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे मतदान खत्म होने के बाद मतदान का जायजा लेकर वाहन से अपने साथियों के साथ गांव लौट रहे थे तभी सिवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर महुवल गांव में बड़रम मोड़ पर गाड़ी की ओट में खड़े बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिए।

इसमें मेरे समर्थक तेग अली खां उर्फ बबलू गोलियों से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। साथ ही एक राहगीर सिसवन निवासी विनोद की मौत हो गई तथा राकेश तिवारी उनकी पत्नी इंदु देवी गोली लगने से घायल हो गए थे। सभी घायलों का इलाज सिवान में चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुझे मारने की साजिश की गई थी। इस मामले में हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर मुख्य साजिशकर्ता प्रतापपुर निवासी पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र समेत आसोमा शहाब समेत चांप निवासी मो. आफताब, नवलपुर नया किला निवासी गुड्डू मियां उर्फ गुड्डू पिस्टल, ओरमा निवासी साबिर मियां, शेखपुरा निवासी डब्लू खान, महुवल निवासी आजादी अली, आसिफ सिद्दीकी और यूपी निवासी चवन्नी सिंह को आरोपित किया था। उसने आरोप लगाया है कि मुख्य साजिशकर्ता ओसामा शहाब के इशारे पर ही उक्त आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!