15.4 C
Siwān
Friday, December 19, 2025
Home Blog Page 1480

कोरोना से जंग में खुशी की खबरः 18 प्लस आबादी को पहली डोज पूरी, खूंटी जिला सबसे आगे

0

झारखंड में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के टीकाकरण में पहली डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की अनुमानित संख्या 2,10,46,083 है। जिसके विरुद्ध राज्य भर में 2,11,21,304 लोगों को कोविड टीके की पहली डोज लगायी जा चुकी है। यानी राज्य स्तर पर लक्ष्य के मुकाबले 100.36 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगायी जा चुकी है।

राज्य में एक मात्र जिला खूंटी है जहां, 18 प्लस की आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। खूंटी में 117 प्रतिशत को पहली जबकि, 102 प्रतिशत को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। वहीं, जिलावार बात करें तो राज्य के 13 जिलों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को जहां लक्ष्य के मुकाबले ज्यादा (100 प्रतिशत से ज्यादा), जबकि, तीन जिलों में 18 प्लस के 100 प्रतिशत योग्य लोगों को पहली डोज लगायी गयी है। वहीं राज्य के आठ जिलों में अभी शत प्रतिशत लोगों को पहली डोज नहीं लगायी जा सकी है।

राज्य में खूंटी में सबसे ज्यादा उपलब्धि

राज्य में 18 से अधिक आयुवर्ग के टीकाकरण की बात करें तो पहली डोज की उपलब्धि में खूंटी सबसे आगे है। खूंटी में 18 प्लस की आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। जबकि, रांची में 108 प्रतिशत लोगों को पहली एवं 74 प्रतिशत को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जबकि, 18 प्लस की पहली डोज में धनबाद व हजारीबाग में अभी 90 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुई है। वहीं संख्या की बात करें तो 18 प्लस आबादी में रांची में सबसे ज्यादा 19,87,480, पूर्वी सिंहभूम में 16,35,589, धनबाद में 15,32,795, बोकारो में 1467345 को पहली डोज दी जा चुकी है।

18 प्लस के 71 प्रतिशत को दी जा सकी है दूसरी डोज

राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के महज 71 प्रतिशत लोगों को ही दूसरी डोज दी जा सकी है। खूंटी में सबसे ज्यादा लक्ष्य के मुकाबले 102 जबकि, सिमडेगा 91, पाकुड़ 86 व पूर्वी सिंहभूम में 18 प्लस के 83 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगायी जा सकी है। बता दें कि राज्य सरकार ने 20 नवंबर तक 18 प्लस की आबादी का पूर्ण टीकाकरण (दोनों डोज) की घोषणा की थी। लेकिन पांच माह बाद भी यह लक्ष्य पूरा होते नहीं दिख रहा है।

राज्य में टीकाकरण की स्थिति

  • ऊम्र समूह अनुमानित संख्या पहली डोज दूसरी डोज
  • 12-14 वर्ष 15,94,000 496,448 239
  • 15-17 वर्ष 23,98,000 13,92,286 7,37,212
  • 18 प्लस 2,10,46,083 2,11,21,304 1,49,60,198
विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरकारी कर्मचारियों को नीतीश सरकार का गिफ्ट, अब 15 की जगह 23 बीमारियों के इलाज का खर्च होगा वापस; लिस्ट में शामिल हुए ये आठ रोग

0

पटना: बिहार सरकार के सरकारी अधिकारियों एवं कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए इलाज कराना आसान हो गया है। अब, 15 के स्थान पर 23 रोगों के इलाज पर खर्च की गई राशि की प्रतिपूर्ति (रिम्बर्समेंट) की जा सकेगी। इससे प्रदेश के करीब 4.5 लाख सरकारी अधिकारी और कर्मचारी और उनके आश्रित लाभान्वित होंगे। राज्य सरकार ने चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए बहिर्वासी रोगों की सूची में आठ और रोग शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव शैलेश कुमार ने पत्र जारी कर दिया।

8 नए रोग किये गए सूची में शामिल

राज्य सरकार द्वारा समिति से प्राप्त अनुशंसा पर विचार के बाद पहले से शामिल पंद्रह रोगों के अलावा और 8 रोगों को चिकित्सा व्यय के लिए प्रतिपूर्ति की सूची में शामिल करने का निर्णय लिया गया। इसमें रुमेटी गठिया, क्रोहन रोग, अतिगलग्रन्थिता, लाइकेन प्लानस, मस्तिष्क पक्षाघात, पार्किंसन रोग और पेल्विक इन्फ्लामेट्री रोग शामिल हैं। सरकारी कर्मियों को इलाज के लिए विभागीय स्तर से ही मंजूरी लेनी होगी। इसके बाद ही इलाज पर खर्च की गयी राशि की प्रतिपूर्ति की जा सकेगी।

पहले 15 रोग थे सूची में शामिल

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा सरकारी अधिकारियों और कर्मियों को बीमारी के इलाज के क्रम में होने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति का प्रावधान 2 जून 2006 से किया गया। इसके लिए टीबी, कैंसर, कुष्ठ, ह्रदय की शल्य क्रिया के बाद की चिकित्सा पर व्यय, गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद की चिकित्सा पर व्यय, लिवर प्रत्यारोपण के बाद की चिकित्सा पर व्यय को बहिर्वासी रोगों की सूची में शामिल किया गया। इसके कुछ दिनों के बाद ही 14 अगस्त को चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति के लिए बहिर्वासी रोगों में नौ और रोग शामिल किए गए।

हेपेटाइटिस-सी, हेपेटाइटिस- बी, लिवर सिरोसिस, हीमोफीलिया, प्लास्टिक एनीमिया, एड्स, कालाजार, लकवा और डायलिसिस को शामिल किया गया। इसके बाद भी राज्य सरकार से कई अन्य जटिल रोगों के इलाज के खर्च की प्रतिपूर्ति करने की मांग की जाती रही। इसके मद्देनजर पिछले साल अगस्त माह में स्वास्थ्य सेवा (नर्सिंग) के निदेशक प्रमुख की अध्यक्षता में चार सदस्यीय बहिर्वासी चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति सरलीकरण समिति का गठन कर और उनसे अनुशंसा सहित रिपोर्ट प्राप्त की गई।

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पति-पत्नी के जैसे 9 महीने तक साथ रहे, शादी का झांसा देकर ओडिशा से बिहार आ गया प्रेमी लेकिन प्रेमिका से बच नहीं पाया, ऐसे हुई शादी

0

बांकाः बिहार के बांका से अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है. एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ 9 महीने तक ओडिशा में साथ रहा. इसके बाद शादी का झांसा देकर बिहार के बांका तो आ गया लेकिन वह अपनी प्रेमिका से छुटकारा पाने से बच नहीं सका. प्रेमिका अपने प्यार को पाने के लिए ओडिशा से बांका पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने यहां बॉन्ड भरवाया और फिर दोनों की शादी करा दी.

जानकारी के अनुसार जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के रानीबांध निवासी चंदन कुमार और ओडिशा की पुष्पलता उर्फ पूजा साथ में ही रहते थे. ओडिशा में दोनों एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. इसी बीच दोनों में प्रेम हो गया. दोनों 9 महीने तक साथ रहे, लेकिन कुछ दिनों के बाद चंदन कुमार की गांव में शादी की बात चलने लगी तो वह अपने गांव आ गया.

प्रेमी को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ

प्रेमिका पूजा भी अपने प्रेमी की तलाश में ओडिशा से बांका जिले के कटोरिया थाना पहुंच गई. यहां से युवती को बांका सदर थाना भेज दिया गया. फिर बांका थाना की पुलिस ने ककवारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव और समाजसेवी दिलीप झा के सहयोग से प्रेमी चंदन कुमार को रानीबांध से हिरासत में लेकर पूछताछ की. बात सही पाए जाने पर बॉन्ड भरवाकर दोनों की शादी करा दी गई. बीते शनिवार की देर शाम का यह पूरा मामला है.

बांका के शिव मंदिर में शादी के बाद पूजा को उसके ससुराल भेज दिया गया है. इस शादी में महिला हेल्पलाइन के परामर्शदात्री रानी महकम कुमारी और बांका थानाध्यक्ष शंभू यादव ने मुख्य भूमिका निभाई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: झखाड़ी हाता गांव स्तिथ सनराइज पब्लिक स्कूल में भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन,रोजेदारों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के झखाड़ी हाता गांव स्तिथ सनराइज पब्लिक स्कूल के परिसर में शनिवार को माहे रमजानुल मुबारक के 14 वीं रोजे के मौके सनराइज पब्लिक स्कूल के तत्वधान में एक भव्य तरीके से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखी गई और दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमें विद्यालय के सभी अभिभावक समेत आसपास के रोजेदारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इफ्तार पार्टी का आयोजन मैनेजिंग डायरेक्टर तौहीद आलम व सद्दाम हुसैन के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया तथा विद्यालय के डायरेक्टर एहबाब हुसैन ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि कोई इंसान रमजान के दूसरे अशरे में अपने गुनाहों से माफी मांगता है,तो दूसरे दिनों के मुकाबले इस समय अल्लाह अपने बंदों को जल्दी माफ करता है।ईमान बुनियाद की मानिंद है।रोजा अल्लाह पर ईमान और मगफिरत का रोशनदान है।विद्यालय के डायरेक्टर एहबाब हुसैन ने कहा कि माहे रमजान के मौके पर जन्नत के सभी दरवाजे खोल दिए जाते हैं और इस दरमियान अर्श से फर्श तक रहमतों की लगातार बारिश होती है ।

इस मौके पर इस्लामिया उर्दू अकैडमी मीरगंज के पूर्व प्रधानाचार्य खादिम हुसैन अंसारी, इस्लामिया उर्दू अकैडमी के सेक्रेटरी मोहम्मद अलाउद्दीन, समीरूल हक मोहम्मद मुस्तफा आलम मोहम्मद मगरबुल हुसैन,शराफत हुसैन (पूर्व जिला पार्षद उचकागांव गोपालगंज),गौसी हाता के इसराइल अली (बीडीसी सदस्य),पकड़ी पंचायत के सरपंच असरार हुसैन,इजमाली गांव के जाहिद हुसैन,नवीगंज के पूर्व सरपंच सुरेंद्र साह, इम्तियाज अहमद,तालिब हुसैन, मौलाना सरफुद्दीन (विद्यालय सेक्रेटरी),गुड्डू कुमार पंडित,श्रीकांत पांडे,फरहत परवीन,नाजिया परवीन, शगुफ्ता परवीन,निर्मला देवी,शमीम अहमद,तनवीर हसन,रिजवानूल्लाह सिद्दीकी,राम इकबाल,अरविंद कुमार यादव,रामनरेश राम,दीपू कुमार,धनेज कुमार राम,तथा स्थानीय त्रिलोका हाता पुलिस चौकी के सभी पुलिस पदाधिकारी प्रमुख रूप से शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा: रसोइया संघ ने 14 सूत्री मांगों को लेकर किया बैठक

0

मानदेय पंद्रह हजार प्रति महीना देने की उठी मांग

परवेज अख्तर/सिवान: स्वतंत्र समाज पार्टी के बैनर तले रसोइया संघ ने अपने 14 सूत्री मांगों को लेकर बैठक किया. अध्यक्षता कर रहे स्वतंत्र समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद गोंड़ ने कहा कि आये दिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार को रसोइयों का मानदेय पंद्रह हजार प्रति महीना करने पर विचार करना चाहिए. इसके साथ ही पेंशन का लाभ रसोइयों को मिलना चाहिए. वहीं रसोइयों के मानदेय में सरकार सिर्फ 150 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब उन्हें पन्द्रह सौ की जगह सोलह सौ पचास रुपये मिलता है.

इतने में वे अपना खर्च भी नहीं चला सकते हैं. रसोइया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र राम ने कहा कि हमलोगों की मांग जायजा है. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. रसोइया के चौदह सूत्री मांगों में रसोइया को 12 माह मानदेय देने, चतुर्थ वर्गीय श्रेणी का दर्जा देने, सेवा शर्त लागु करने, महिला रसोइयों को मातृत्व एवं विशेषवकाश देने, कार्यावधि के दौरान मृत्यु होने तथा सेवानिर्वित होने पर एक आश्रित परिवार को रसोइया के पद पर नियुक्ति किरने आदि शामिल है. मौके पर बलिराम गोंड़, जनार्दन गोंड़, हरेंद्र गोंड़, ओमप्रकाश पांडे, बच्ची देवी, शारदा देवी, विमला देवी, चमेली देवी, सरिता देवी, शांति देवी समेत अन्य रसोइया शामिल थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: असामाजिक तत्वों ने झोपड़ी में आग लगाई, हजारों की संपत्ति राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा बालचंदहाता गांव में शनिवार की रात्रि एक गरीब परिवार के झोपड़ी में असमाजिक तत्वों ने आग लगा दिया.  जिसमें झोपड़ी के अंदर रखे तकरीबन हजारों की संपति जलकर राख हो गयी. घटना के संबंध में पीड़ित बालचंदहाता गांव निवासी दिलीप गोंड़ ने बताया कि मैं एक गरीब परिवार से हूं.  केवल रहने के लिए एक रुम हैं.  जिसमें परिवार को रहने में काफी परेशानी होती हैं. मेरे ही गांव के चंद्रमा सिंह चार वर्ष पहले मेरे पिता जी को गांव के ही नेमा बाबा के बगीचे में रहने के लिए झोपड़ी डलवाये थे.

जहां हमलोग रह कर गुजर बसर करते हैं. कुछ दिन पहले वहीं लोगों द्वारा बोला गया कि तुम्हारे पिता का देहांत हो गया है. अब तुम लोग यहां मत रहो. लेकिन जिनके जमीन में हमलोग गुजर बसर करते हैं, उन्होंने कहा कि नहीं तुमलोग यही रहो. जमीन मेरा हैं और तुम लोगों को दिक्कत भी है. हमलोग रह रहे थे कि बीते दिनों वहीं के एक व्यक्ति से विवाद हो गया. जिसमें मुझे उस व्यक्ति ने झूठा मुकदमा में फसाने के लिए आवेदन दिया था. जिसके डर से हम सभी वहां नहीं थे. तब तक शनिवार की रात्रि में मेरे झोपड़ी में आग लगा दिया. जिसमें मेरा हजारो की संपति जलकर राख हो गया. इधर पीड़ित ने भी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीरादेई: शादी की नियत से किशोरी का अपहरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जीरादेई शादी की नीयत से थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का अपहरण कर लिया गया है. किशोरी के पिता ने सात लोगों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें पुरुष व महिला भी शामिल है. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि उसके गांव के ही रहने वाले सात लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से शादी करने के नियत से किशोरी की अपहरण कर फरार हो गए है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता द्वारा सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: विदेशी शराब 165 पीस टेट्रा पैक बरामद

0

पुलिस टीम को देख दो धंधेबाज हुए फरार

बसंतपुर थाने में तैनात एएसआई शैलेंद्र कुमार राय ने शनिवार को प्राप्त गुप्त सूचना पर थानाक्षेत्र के कोड़र गांव में छापेमारी कर विदेशी शराब की खेप को बरामद कर लिया. पुलिस को आता देख दो धंदेबाज एक बड़ा झोला फेंक भाग गए. तलाशी में झोले से विदेशी शराब के 165 पीस टेट्रा पैक बरामद हुआ. मामले में एएसआई शैलेंद्र कुमार सिंह के बयान पर 157/22 दर्ज कर भागने वाले धंधेबाज व कोड़र गांव का गुड्डू सिंह और सुनील साह को नामजद किया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर फरार हुए दोनों धंधेबाजों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: रास्ते के विवाद में हुई मारपीट तीन पर प्राथमिकी दर्ज

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट सलेमपुर गांव में रास्ते को लेकर हुए मारपीट तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. रास्ते के विवाद में रमेश ठाकुर ने आवेदन देकर गांव के ही अभय ठाकुर, चिंटू ठाकुर, इंद्रजीत ठाकुर को अरोपित करते हुए बताया है कि सभी ने मिलकर रास्ते में घेर कर मारपीट किया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: भूमि विवाद मामले में प्राथमिकी दर्ज

0
bhumi vivad

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट खैरवा गांव के राजकुमारी देवी, पति रामबाबु यादव के आवेदन पर भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें हरेंद्र राय, राज किशोर राय, मंजू देवी, संदेहा देवी सहित अन्य के खिलाफ मारपीट करने के आरोप हैं. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!