परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के डीबी गांव में मंगलवार की दोपहर नीम के पेड़ से गिरकर एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. घायल युवक इसी थाना के डीबी गांव निवासी रामकिशुन मांझी का 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार मांझी है. युवक नीम के पेड़ पर चढ़ पेड़ की डाली काट रहा था. तभी अचानक पेड़ से गिर गया. जिससे बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा ले गये. स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां घायल का इलाज चल रहा है.
हसनपुरा: 25 एकड़ गेहूं का फसल जला, सैकड़ों किसान हुए प्रभावित
बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी मठिया व तेलकथु पड़री चंवर में मंगलवार की दोपहर बिजली के शॉट सर्किट से हुई अगलगी में तकरीबन 25 एकड़ से अधिक गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. अगलगी इतना भयावह थी कि देखते ही देखते सैकड़ों किसानों की लगी फसल जलकर राख हो गयी. घटना के पश्चात आग बुझाने को ले अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. तबतक 25 एकड़ से अधिक गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन व अग्निशमन को सूचना दिया.
सूचना के पश्चात आंदर, पचरुखी और दरौदा से अग्निशमन पहुंच कर आग बुझाया. जिन किसानों का फसल जला है, उनमें सुगेंद्र यादव, चंद्रमा यादव, लालबाबु यादव, बांसदेव यादव, गौरी शंकर साह, दरोगा साह, अमरजीत साह, श्रीराम साह, मनोज यादव आदि सैकड़ों किसान शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही अंचल के सीआई ओमकार नाथ राम, स्थल पहुंच कर पीड़ित किसानों का सूची तैयार किया. वहीं पकड़ी मुखिया सह मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रभुनाथ यादव, नकुल यादव, महेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
सिवान: हत्या के एक मामले में दो महिला सहित नौ को आजीवन कारावास की सजा
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वां गांव में नाली के विवाद में हुई थी हत्या
- एक अभियुक्त जावेद उर्फ डिस्को जेल में है बंद
परवेज अख्तर/सिवान: हत्या व जानलेवा हमला के एक मामले में एडीजे-वन अखिलेश कुमार झा की अदालत ने दो महिला सहित नौ लोगों को आजीवान कारावास की सजा सुनायी है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव से जुड़ा हुआ है. मामले में कांड संख्या 365/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिनको आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है, उसमें अशरफ अली, जावेद उर्फ डिस्को, सैफ अली, आरिफ अली, इरफान अली, शमीमा खातून, रौशन तारा व शाहिद अली शामिल हैं. वहीं प्रत्येक पर तकरीबन 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में मुमताज खान का पुत्र सरफराज खान ने कहा था कि 27 जून 2018 को दो बजे दिन में गांव के ही जावेद उर्फ डिस्को ने मुमताज खान को लोहे के रड से सिर पर वार कर घायल कर दिया था.
जिससे मुमताज गंभीर रूप से जख्मी को गया. अभियुक्त जावेद के साथ सैफ अली, शाहिद अली, अशरफ अली, आरिफ अली, इरफान अली, जावेद अली, शमीमा खातून व रौशन तारा अपने अपने हाथ में लाठी, डंडा व लोके के रड सहित अन्य से एक राय होकर मुमतजा खान पर हमला कर दिया था. मुमताज खान को बचाने आए सरफराज व गब्बू खान को भी मारकर जख्मी कर दिया था. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. गंभीर रूप से जख्मी मुमताज खान को पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
अभियोजन की तरफ से जिला सहायक अभियोजन पदाधिकारी नरेंद्र कुमार राय व बचाव पक्ष की तरफ से वरीय अधिवक्ता सुभाष्कर पांडे व शंभु सिंह ने अपना पक्ष रखा. कोर्ट ने भादवि की धारा 147/149 में एक वर्ष व पांच सौ रुपये जुर्मान, 148/149 में तीन माह सजा व पांच सौ रुपये जुर्माना, 323/149 में तीन वर्ष की सजा व पांच सौ रुपये जुर्माना, 302/149 में आजीवन कारावास व 10 हजार रुपये जुमार्ना लगाया है. एक अभियुक्त साजिद अली किशोर घोषित है, जिसका मामला किशोर न्यायालय में लंबित है.
जीरादेई: शराबियों का अड्डा बना जीरादेई का मध्य विद्यालय मुइयां
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र का मध्य विद्यालय मुइयां शराबियों का अड्डा बन गया है. विद्यालय परिसर में असमाजिक तत्व आए दिन आपत्तिजनक चीजें फेंक रहें हैं. जिससे शिक्षकों सहित छात्रों को शर्मसार होना पड़ता है. सोमवार की सुबह शराब की खाली बोतल व अन्य आपतिजनक चीज विद्यालय कैंपस से बरामद हुई. कर्मियों का कहना है कि गांव के कुछ असामाजिक तत्व के लोग विद्यालय बंद हो जाने के बाद बरामदे में सिगरेट व शराब का सेवन करतें हैं.
वहीं छात्राओं का नाम के साथ आपत्तिजनक शब्द विद्यालय के दीवाल पर लिख दिया जाता है. प्रभारी प्रधानाध्यापक की सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल की जांच की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय परिसर में इस तरह की घटना को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द ही असमाजिक तत्वों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा.
लकड़ी नबीगंज: वाहन से अंग्रेजी शराब किया बरामद
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के जलालपुर गांव में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. हालांकि पुलिस के कार के नजदीक पहुंचने से पहले कार में सवार मौका देख फरार हो गए. ओपी इंचार्ज सूरज प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जलालपुर गांव में धावा बोला.
ब्रेजा कार का पीछा करने के बाद वाहन चला रहा व्यक्ति वाहन छोड़ फरार हो गया. वाहन की जब जांच शुरू की गई तो उसमें से अंग्रेजी शराब ऑफिसर्स चॉइस की 23 कार्टन टेट्रापैक की बरामदगी की गई. एक कार्टन में 180 एमएल की 48 पैक रखी गई थी. इस तरह कुल 198 लीटर व 720 एमएल शराब की जब्ती हुई.
मैरवा: धरनी छापर चेकपोस्ट पर बने ब्रेकर से लोग हो रहे घायल
स्थानीय लोगों ने ब्रेकर के बीचो बीच बराबर करने की दी सलाह
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेक पोस्ट पर बने ब्रेकर से बाइक सवार आय दिन घायल हो रहे हैं. आपको बता दें कि मैरवा सलेमपुर मुख्य मार्ग बिहार और यूपी को जोड़ती है. इस मार्ग से सैकड़ों वाहनों का आवगमन होता है. वहीं यूपी में मैट्रिक और इंटर तथा बीए की परीक्षा शुरू होने से सैकड़ों छात्र बाइक से यूपी में परीक्षा देने जा रहे हैं. जो धरनी छापर चेकपोस्ट पर बने ब्रेकर से गिरकर घायल हो रहें हैं.
सिवान के जी.बी. नगर थाना पुलिस की मुस्तैदी से एमएलसी चुनाव का वोट नहीं दे सका आरोपित मुखिया कमलेश सिंह
- एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में जी.बी. नगर थाना पुलिस प्रखंड मुख्यालय से लेकर बाजार में थी तैनात
- पुलिस की तैनाती की भनक लगते हीं मुखिया हुआ भूमिगत
- पुलिस तैनाती को लेकर प्रखंड मुख्यालय से पूरे बाजार में रही अफरा-तफरी का माहौल कायम
परवेज अख्तर/सिवान: सोमवार को सिवान में एमएलसी चुनाव के मद्देनजर पचरुखी प्रखंड मुख्यालय पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा जब सिवान जिले के जी. बी. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार,अवर निरीक्षक श्री मनोरंजन कुमार, दल बल के साथ मतदान केंद्र से लेकर पूरे बाजार का में गश्त लगाने लगे। बतादें की जिले के जी.बी.नगर थाना पुलिस जो सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में एक्शन मोड में थी।पचरुखी प्रखंड मुख्यालय से लेकर बाजार में लगातार हो रही पुलिस गश्त से लोग हैरत में थे कि आखिर जी.बी.नगर थाना पुलिस एमएलसी चुनाव के दरमियान इतना बेचैन क्यों है।बाद में पता चला कि जी.बी.नगर थाना क्षेत्र व पचरुखी प्रखंड के शंभोपुर पंचायत के मुखिया अजय सिंह उर्फ कमलेश सिंह को एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में जी.बी.नगर थाना पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी।
जैसे ही इस बात की भनक आरोपित मुखिया को पता चला कि यदि हम एमएलसी पद के लिए हो रहे चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने जाएंगे तो पुलिस मुझे गिरफ्तार कर लेगी। जिस कारण वह एमएलसी चुनाव के लिए डाले जा रहे वोट से वंचित रह गया।यहां बताते चले की पिछले दिनों मुखिया का दो महिलाओं को बेंत से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसके बाद क्षेत्र के बाहर के भी लोगों में मुखिया के इस कार्य को लेकर काफी उबाल था. पीड़ित महिला नरहट गांव निवासी किशोर प्रसाद की पत्नी गिरिजा देवी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि वह अपने एक रिश्तेदार महिला के साथ कहीं से आ रही थी. इसी बीच मुखिया व सिसवा गांव निवासी तारकेश्वर सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह उर्फ कमलेश सिंह व नरहट गांव के मंजेश कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ रास्ते में हम दोनों महिलाओं से दबंगई दिखाते हुए मारपीट शुरू कर दी.
इस दौरान मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. बाद में मुखिया ने हम दोनों महिलाओं को जबरन अपने गाड़ी में बैठाकर शंभोपुर पंचायत भवन पर लेकर चले आए. मारपीट करने के अलावा मुखिया ने कई जरूरी कागजात भी छीन लिए.जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर कांड संख्या 81/22 दर्ज कर मुखिया व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस की दबिश जारी है.जल्द हीं नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस की तैनाती देखकर इस बात की जानकारी जैसे ही आरोपित मुखिया को लगी तो वह भूमिगत हो गया। एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सका।
जी.बी.नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी से लेकर कनीय पुलिस पदाधिकारी तक उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाए हुए थे।लेकिन वह पुलिस दबिश के कारण भूमिगत हो गया।जिस कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।उन्होंने कहा कि आगे कार्रवाई हेतु न्यायालय के अनुमति की प्रतीक्षा में पुलिस बैठी हुई है। जैसे हीं न्यायालय द्वारा अनुमति मिलेगा तो उसके निवास स्थान पर 82 की तामिला करते हुए इश्तिहार चस्पा किया जाएगा।यदि वह इश्तहार चश्मा के बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कुर्की जब्ती की तमिला की जाएगी।वैसे आरोपित मुखिया की गिरफ्तारी का प्रयास करते हुए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार प्रयास जारी है।
सिवान: जिले में 99.46 फीसदी हुआ मतदान
2123 पुरुषों ने जबकि 2494 महिलाओं ने किया मतदान
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में 09-सीवान स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव में सोमवार को 99.46 फीसदी मतदान हुआ. जिले में कुल निर्वाचकों की संख्या 4642 में से 4617 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं 25 मतदाताओं मत का प्रयोग नहीं किया. कुल 2499 महिला मतदाताओं में से 2494 ने वोट डाला है जबकि 2123 पुरुष प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. सभी प्रखंडों में प्राधिकार चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. किसी भी प्रखंड से किसी प्रकार की अनियमितता, कमी या हो हल्ला-हंगामे की खबर नहीं मिली. निर्वाचक प्रतिनिधियों ने गंभीरता दिखाई और अपने मताधिकार को लेकर सक्रिय दिखे. इस दौरान प्रशासनिक तैयारी चाक चौबंद रही.
- गुठनी में बिहार विधान परिषद चुनाव में शत प्रतिशत हुआ मतदान
- दोपहर 2:40 पर जिला पार्षद ने किया अंतिम मतदान
गुठनी. सोमवार को संपन्न हुये बिहार विधान परिषद के चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से गुठनी में शत प्रतिशत मतदान हुआ. शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा काफी सुदृढ व्यवस्था की गयी. मैरवा प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार शाहा पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पर मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे. प्रातः 8 बजे शुरू हुये मतदान प्रक्रिया में सबसे पहले अपने मत का प्रयोग चिताखाल पंचायत के मुखिया नमीलाल पासवान ने किया. जबकि सबसे आखिरी मत के रूप में जिला पार्षद छोटेलाल यादव ने अपना मत दिया. गुठनी के कुल 163 मतदाताओं में 162 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग दोपहर 1:10 बजे तक कर लिया था. आखिरी मत दोपहर बाद 2:40 पर पड़ा. गुठनी के कुल 163 मतदाताओं में 82 महिला मतदाता हैं, जबकि 81 पुरुष मतदाता हैं. शत प्रतिशत मतदान होने के साथ समय से पहले सभी चुनाव कर्मी अपना काम निपटा कर निश्चिंत हो गये थे. गुठनी प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाये गये मतदान केंद्र पर बतौर मजिस्ट्रेट सीओ सदर ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल, पोलिंग ऑफिसर अभिषेक चंदन व संतोष कुमार यादव, माइक्रो ऑब्जर्वर नीतेश कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल रहे. मतदान केंद्र के बाहर कुछ दूरी पर सभी अधिकांश प्रत्याशियों के कैंप लगा था. जिसमें मतदाताओं के ठहरने व नाश्ते की व्यवस्था की गयी थी. राजद समर्थित कैंप में विधायक सत्यदेव राम तो एनडीए के कैंप में पूर्व विधायक रामायण मांझी मौजूद रहे.
नौतन में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान
नौतन. सोमवार को विधान परिषद चुनाव प्रखंड मुख्यालय में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. पुलिस प्रशासन की देखरेख में जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. बताते चलें कि नौ पंचायतों के नौ मुखिया, 10 बीडीसी, 118 वार्ड सदस्य, एक जिला परिषद सदस्य, एक विधायक सहित 139 मतदाता को मतदान करना था. दोपहर बाद 3.30 बजे तक 137 मतदाता मतदान कर चुके थे. दो मतदाताओं का इंजतार कर्मी लगे थे.
हुसैनगंज में हुआ शत प्रतिशत मतदान
हुसैनगंज प्रखंड में सोमवार को एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. प्रखंड में कुल 220 मत पड़ने थे. जहां सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा 1.30 बजे तक मत डाल दिये गये थे. मतपेटी 4 बजे शाम को सील किया गया. मतदान का मुआयना करने पहुंचे प्रत्याशी रईस खान ने मतदाताओं से संपर्क किया. बूथ पर तैनात पदाधिकारियों से अवगत हुए. सभी प्रत्याशी अपना कैंप लगवाये थे. जनप्रतिनिधि बाईक सहित अन्य वाहनों से घर से वोट डालवा पहुंच रहे थे. दोपहर में डीएम अमित कुमार पांडे, एसपी शैलेश कुमार सिन्हा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी प्रखंड बूथ पर मुआयना करने पहुंचे थे.
डीएम व एसपी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण
महाराजगंज मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय में बने मतदान केंद्र का डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी शैलेश कुमार सिंहा ने एमएलसी चुनाव के दौरान केंद्र का निरीक्षण किया. पदाधिकारी द्वय ने पीठासीन पदाधिकारीयों से मतदान की जानकारी प्राप्त की. कतार में लगे जनप्रतिनिधि मतदाताओं से पूछताछ की. पदाधिकारी द्वय नजदीक के दुकानों पर लगी भीड़ को हटाने का निर्देश देते हुए निकल गए. मौके पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व पुलिस बल मौजूद थी.
दरौंदा: धनाडीह मोड़ पर दुकान के छत पर अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के धनाडीह मोड़ के समीप एक दुकान के छत से पुलिस ने शव बरामद किया. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह में दुकानदार दुकान खोलने के लिए आए. तभी दुकान के पीछे साइकिल देखा. साइकिल पर एक कपड़े के थैला में कुछ कपड़े बांध कर रखा गया था. आस पास दुकानदारों ने देखा कि साइकिल वाला व्यक्ति नहीं मिला.
जिसके बाद दुकानदार छत के ऊपर गया तो देखा कि एक बिना कपड़े पहने व्यक्ति सोया है. धूप अधिक निकल जाने के बाद भी व्यक्ति नहीं उठा तो उसको जगाने का प्रयास किया गया. जब नहीं उठा तो लोगों को शक हुआ. जिसके बाद दुकानदारों द्वारा थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु एसआई साधना कुमारी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद सीवान पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
सिवान: 75 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव से पुलिस ने 75 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर मझवलिया गांव में छापेमारी कर 75 बोतल शराब के साथ शराब तस्कर संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. जिन्हें कागजी कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया गया.



















