17.6 C
Siwān
Tuesday, December 23, 2025
Home Blog Page 1508

तरवारा में ट्रक व कार की टक्कर में साइकिल सवार मजदूर की मौत, दो घंटे ठप रहा आवागमन

0
  • आक्रोशितों की भीड़ व क्षतिग्रस्त वाहनों के चलते दो घंटे परिचालन रहा बाधित
  • मजदूरी करने के लिए जा रहा था रामजीत
  • तरवारा के नथनपुरा के समीप हुई घटना

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव के समीप एसएच-73 पर बालू लदे ट्रक ने एक साइकिल सवार अधेड़ को कुचल दिया. जिसके बाद घटना स्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान भरतपुरा गांव निवासी जयनाथ सिंह के 45 वर्षीय पुत्र रामजीत सिंह के रुप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नथनपुरा गांव के समीप एसएच-73 पर तरवारा की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने वैगेन-आर से टकराते हुए साइकिल सवार को कुचल दिया. उसके बाद सड़क किनारे पलट गई. सड़क दुर्घटना के बाद दुर्घटना ग्रस्त कार, ट्रक और सड़क के किनारे शव होने से दो घंटे तक सड़क पर गाड़ियों का परिचालन बंद रहा. लोगों का हुजूम सड़क पर उमड़ा रहा. जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर हटाते हुए आवागमन बहाल करवाया.

 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रामजीत सिंह अपने साइकिल पर सवार होकर जी. बी. नगर स्थानीय बाजार के लिए निकले थे. इसी कि दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. इधर मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई राहुल भारती ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी. बताया जाता है कि बालू लदी ट्रक तरवारा की ओर से सीवान जा रही थी. तभी नथनपुरा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही वैगनार से टकराते हुए साइकिल सवार को कुचल दिया. जहां साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गयी. हालांकि ट्रक व वैगनार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए. मजदूर के पैरों को छोड़कर शरीर का बाकी हिस्सा बुरी तरह कुचल गया है. सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. दुर्घटना के बाद दुर्घटना ग्रस्त कार, ट्रक और सड़क के किनारे शव होने से दो घंटे तक सड़क पर गाड़ियों का परिचालन बंद रहा. जिससे दोनों तरफ ट्रक व वाहन की लंबी कतार लग गई तथा यात्री हलकान रहे. इधर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. इधर शव पैतृक गांव भरतपुरा पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे.

घटना के बाद दोनों वाहन के चालक फरार

WhatsApp Image 2022 04 01 at 8.59.57 PM

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक और वैगनआर के चालाक फरार हो गए. इधर ग्रामीण अभी कुछ समझ पाते तब तक देखा कि दोनों वाहन के चालक भागते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने काफी हल्ला किया लेकिन चालक भागने में सफल रहे. इधर पुलिस ट्रक और वैगनार को कब्जे में लेकर थाने ले कर चली गई. और दोनों वाहन के मालिक के संबंध में पता लगा रही है.

एयरटेल एजेंसी का बताया जा रहा है वैगनार

WhatsApp Image 2022 04 01 at 9.00.15 PM

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस ट्रक से टक्कर हुई है वह पर वैगनार किसी एयरटेल टावर एजेंसी का बताया जा रहा है क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि वैगनार में बैठे लोग एयरटेल एजेंसी के थे जो फरार हो गए हैं और वे सीवान किसी काम के लिए आए हुए थे.

परिवार को छोड़ चला गया रामजीत

बताते चलें कि मृतक रामजीत अपने घर का एक कमाऊ सदस्य था. जिसका चार पुत्रियां है और सभी का पालन पोषण व मजदूरी कर करता था. इधर रामजीत की मृत्यु होने के बाद परिवार पर पहाड़ टूट गया है. सबसे बड़ी समस्या यह हो गई है कि रामजीत का चार पुत्रियों का पालन पोषण कौन करेगा.

देर से पहुंची पुलिस, लोगों में आक्रोश

सड़क दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस महज थाना से दो किलो मीटर की दूरी तय करके पहुंचने में एक घंटे से अधिक लगा दी. जिससे लोगों में आक्रोश ब्याप्त हो गया. लोगों ने यह आरोप लगाया कि स्थानीय थाना पुलिस रात में बालू वाले ट्रक से वसूली तो समय से करती है, लेकिन सड़क दुर्घटना होने पर घंटों देर से पहुच रही है.

मौके पर पहुंचे जन प्रतिनिधि

मौके पर पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह, मुखिया जयप्रकाश पंडित, संजय कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर यादव ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने के आश्वाशन दिया. वहीं पंचायत के मुखिया जयप्रकाश पंडित ने कबीर अंत्येष्टि के 3 हजार रुपये दिए और कहा कि परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये सीओ पचरुखी के द्वारा मिलेगा. जबकि पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर यादव ने 15 सौ रुपये का सहायता राशि दिया.

क्या कहते है थानाध्यक्ष

श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि सड़क दुघर्टना में शामिल दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया गया है. मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन मिलने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष, जीबी नगर

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महिला की पिटाई करते मुखिया कमलेश सिंह का वीडियो वॉयरल मामले में शिकंजा कसने के लिए तैयार अखिलेश कुमार

0

पीड़ित महिला ने दी थी थाने में आवेदन, जांच में जुटी पुलिस

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के शम्भोपुर पंचायत के मुखिया अजय सिंह उर्फ़ कमलेश सिंह अपने गुर्गों के साथ मिल कर नरहट गांव की एक महिला तथा रघुनाथपुर थाना क्षेत्र की एक महिला की पिटाई करते हुए वीडियो वॉयरल हुआ. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला को जबरन अपने स्कार्पियो में बैठाया जा रहा है. इसके बाद रघुनाथपुर थाना पुलिस को पीड़ित महिला को सौंप दिया गया. पिटाई की वीडियो किसी ने बना कर वायरल कर दिया. बतादें कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के किसी गांव की महिला ने प्रेम प्रसंग में भाग कर उसी थाना के किसी लड़के के साथ शादी कर ली थी.

जो अपने रिस्तेदारी में नरहट गांव में आकर शरण ली थी. जिसकी सूचना मुखिया कमलेश सिंह को मिली तो दबंग मुखिया ने दबंगई दिखाते हुए नरहट गांव की एक महिला व रघुनाथपुर थाना के एक महिला की पिटाई करते हुए स्कॉर्पियों में बैठा कर ले गए और अपने कार्यालय में बंधक बना कर रखा. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा कानूनी करवाई हेतु आवेदन दिया था प्राप्त आवेदन के आलोक में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुखिया समेत एक अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे अनुसंधान प्रारंभ कर दी गयी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: बैंक ने बच्चों के बीच पुस्तक, कॉलम एवं काफी का किया वितरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: स्टेट बैंक द्वारा शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सीवान में वाटर प्यूरीफायर, वाटर कूलर तथा बच्चों के बीच पुस्तक एवं काफी का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय सीवान द्वारा पटना सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र राणा, महाप्रबंधक मृगांक जैन और प्रशासनिक कार्यालय मुजफ्फरपुर के उप महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह के निर्देश पर आयोजित किया गया. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह सहित सभी मुख्य प्रबंधक व सहायक रिया, सौम्या, प्रबंधक अजीत कुमार, राजन कुमार एवं अमित कुमार उपस्थित रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा टाटा मोटर्स एजेंसी में लगी भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख

0

छपरा शहर के टाटा मोटर्स एजेंसी में बीती देर रात भयंकर आग लग गई और इस आग से वहां मौजूद सभी गाड़ियां जलकर राख हो गई। यह घटना बुधवार को देर रात हुई और देखते ही देखते छपरा टाटा मोटर्स एजेंसी में लगी भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकटाटा मोटर्स की सभी गाड़ियां जलकर राख हो गई यह आग कैसे लगी है इस बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है हालांकि शार्ट सर्किट से ही आग लगने की बात कही जा रही है आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और लगभग दर्जनभर गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गौरतलब है कि शहर की प्रतिष्ठित एजेंसी टाटा मोटर्स जोकि शहर के प्रभुनाथ नगर में स्थित है। बीती रात आग लगने से खाली यहां कार का मलवा ही मलवा दिखाई दे रहा है।

गौरतलब है कि इस मौसम में आग लगने की घटना में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है और प्रत्येक दिन कहीं ना कहीं आग लगी की घटना हो रही है हालांकि इस मामले में अग्निशमन विभाग लगातार जागरूकता अभियान भी चला रहा है लेकिन इसके बाद भी आग लगने की घटना में कोई कमी नहीं आई है। टाटा मोटर्स में आग लगने की घटना में कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी किया जा रहा है हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपए की गाड़ियां इस अगलगी में जलकर राख हो गई है और लगभग 2 करोड रुपए से ज्यादा मूल्य की गाड़ियां जलकर राख हो गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पटना में हत्याओं के खिलाफ व्यवसायियों का फूटा गुस्सा, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

0

पटना में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। 36 घंटे के भीतर पटना सिटी में दो लोगों की हत्या कर दी गई। जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं आक्रोशित व्यवसाई संघ ने आज पूरे पटना सिटी को बंद कर दिया है। पटना सिटी में ना तो गाड़ियों का परिचालन हो रहा है और ना ही कोई दुकान एवं प्रतिष्ठान खुले हैं।

बता दें कि गुरूवार रात अपराधियों ने फुटपाथ पर सिंदूर का दुकान करने वाले कारोबारी मंटू प्रसाद के पुत्र 19 वर्षीय सन्नी कुमार की गोली मार हत्या कर दी। पटना सिटी में 36 घंटे के अंदर हत्या की यह दूसरी वारदात है। बताया जा रहा है कि मृतक सन्नी दुकान बंदकर दुकानों के सामान को बदंरिया गली स्थित गोदाम में रखने जा रहा था। इसी समय घात लगाकर तैयार बेठे तीन-चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं शुक्रवार को सुबह अपराधियों ने रंगदारी को लेकर तीन लोगों पर गोली चलाई थी। जिसमें कारोबारी की मौत हो गई थी। तो वहीं उसके बेटा और स्टाफ गोली लगने से घायल हो गए थे। लगातार हो रहे अपराध की घटनाएं बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अप्रैल माह में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक.. आज से लगातार 5 दिन बैंकों की छुट्टी

0

पटना: बैंक के काम के लिए घर से निकलने से पहले एक बार पता कर लें कि कहीं आपका बैंक बंद तो नहीं है. दरअसल, इस महीने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा. आज यानी एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो चुकी है. इसी क्रम में आज से लगातार 5 दिन यानी 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे।

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है. 15 दिनों की इन छुट्टियों में से नौ अवकाश आरबीआई की अवकाश कैलेंडर में सूचीबद्ध हैं, जबकि अन्य साप्ताहिक अवकाश शनिवार और रविवार को रहेंगे. पूरे देश में ये छुट्टियां एक साथ नहीं पड़ रही है. राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप अप्रैल के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. इस लिस्‍ट के मुताबिक अप्रैल में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।

2 अप्रैल- गुड़ी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, इंफाल, जम्मू-कश्मीर, गोवा में बैंक बंद

4 अप्रैल- सरिहुल- झारखंड में बैंक बंद

5 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- तेलंगाना में बैंक बंद

10 अप्रैल- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

14 अप्रैल- डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़ अन्य जगहों में बैंक बंद

17 अप्रैल- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

21 अप्रैल- गड़िया पूजा- त्रिपुरा में बैंक बंद

23 अप्रैल- माह का चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)

25 अप्रैल- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

29 अप्रैल- शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: तीन बाइक चोर धराये, जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान-पैग़ंबरपुर एसएच 85 पर थाना क्षेत्र के भगौछा गांव के समीप बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिस चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर ली. थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हीरो स्प्लेंडर बाइक पर तीनों युवक सवार होकर जनता बाजार की तरफ जा रहे थे. भगौछा गांव के पास पुलिस बाइक का कागजात मांगी, पेपर दिखाने से तीनों ने असमर्थता जाहिर की. युवकों के पास से मास्टर चाभी के गुच्छे बरामद किए गए. कागज नहीं होने पर तीनों युवकों को थाना लाकर पूछ-ताछ की. तीनों अपने स्वीकृति बयान में बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी है. पुलिस थाना कांड संख्या 93/022 दर्ज कर ली है.

गिरफ्तार युवक दरौंदा थाना क्षेत्र के बेला गोविंदापुर निवासी रामदेव महतो का 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के सोंधानी निवासी रामपुकार राय का 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार व महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकिलटोला निवासी रामरतन राय के 19 वर्षीय पुत्र अमरजीत राय शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों प्राथमिकी अभियुक्त को गुरूवार को जेल भेज दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: चैनपुर के भदौर गांव के एक घर से नगदी, जेवर सहित छह लाख की संपत्ति कि चोरी

0
chori

परिजनों को दरवाजें में बंद कर चोरों ने दिया घटना का अंजाम

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी के भदौर गांव निवासी उमेश भारती के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने बुधवार कि रात लाखों रुपये के आभूषण एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना की जानकारी परिजनों को शुक्रवार कि प्रात: लगभग तीन बजे हुई. घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर ओपी पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के संबंध में पीड़ित स्थानीय गांव निवासी उमेश भारती ने बताया कि मैं बुधवार की देर रात खाना खाकर अपने घर में सो गया तथा बगल वाले कमरे में मेरी बेटी सोई थी. गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे शौच जाने के लिये दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजे के बाहर से कुंडी लगा था. तब चिल्लाकर लोगों को बुलाया. गांव के लोगों ने दरवाजा खोला. घर से जब बाहर निकला तो देखा कि चोरों ने बारी-बारी से तीन कमरों का ताला तोड़कर घर में रखें गोदरेज कि अलमारी एवं बक्सा तोड़कर उसमें रखा सोने-चांदी के गहने जिसमें मंगटीका, मंगलसूत्र, चैन, तीन अंगुठी, गले का हार, तीन कान का झुमका, दो पाजेब, तीन डरकस, तीन बाजुबंद एवं अन्य किमती सामान चुरा लिया था. पीड़ित ने चोरी गई गहने कि कीमत लगभग छह लाख रुपये के करीब बताया है.

बीते एक महिने में चोरी की तीन घटना, लोगों ने पुलिस गश्ती पर उठाया सवाल

ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक महिने में ओपी क्षेत्र में चोरी की तीन घटना हो चुकी हैं. बताया कि महीने में पहली चोरी कि घटना चैनपुर स्थित टायर दुकान में हुई थी, जहां से चोरों ने 20 हजार रुपये का टायर चुरा लिया था. दूसरी चोरी चैनपुर स्थित स्टेट बैंक कि सीएसपी में हुई थी. जिसमें चोरों ने बैंक के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ बैंक में रखें प्रिंटर मशीन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी. तीसरी घटना भदौर गांव की है. ऐसे में पुलिस गश्ती पर सवाल खड़ा हो रहे है. आखिर एक महीने में तीन अलग-अलग जगहों से चोरी हो चुकी है पर किसी में गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. इधर पुलिस का दावा है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसावं गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच बुधवार की सुबह हुई मारपीट में घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृतक बसावं गांव के तारकेश्वर सिंह का पुत्र प्रफुल्ल कुमार (30) के घायल भाई पंकज कुमार द्वारा गुरुवार को सिवान नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी को दिए फर्द बयान पर बसंतपुर थाना में कांड संख्या 132/22 दर्ज की गई है. बयान में कहा गया है कि बुधवार की सुबह अपने पुराने घर से नए मकान पर जा रहा था. तभी एक बाइक पर सवार होकर मेरे ही गांव के मनु कुमार उर्फ बनरी व उसका भाई अमितेश कुमार उर्फ सिकरी आये व गाली देते हुए मुझे पकड़ने के लिए दौड़े.

तब मैं भागा तो मनु ने लोहे के दाब को उल्टा कर मारा. जिससे मेरे बाएं हांथ के अंगूठा पर चोट लगा. चिल्लाने पर पहुंचे मेरे बड़े भाई प्रफुल्ल पर मनु व अमितेश ने लोहे के दाब से प्रहार कर सर फोड़ दिया. उसके बाद मेरी माँ आशा देवी बचाने आई तो मनु की चाची, मां समेत तीन महिलाओं ने मिलकर उनके साथ भी मारपीट की. बसंतपुर सीएचसी से रेफर होने के बाद सिवान सदर अस्पताल में मेरे भाई प्रफुल्ल की मौत हो गई. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए नामजद अभियुक्त मनु कुमार व अमितेश कुमार को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनो को पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौली: अनियंत्रित स्कार्पियो के धक्के से दो मासूम घायल, पीएमसीएच रेफर

0

दोनों घर से बथान जा रहा था सोने, दोनों की बनी हुई है नाजुक स्थिति

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्थित दरौली-मैरवा मुख्य मार्ग पर बीते बुधवार की रात्रि 9:00 बजे आ रहे एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने साइकिल सवार दो लड़का को धक्का मार दिया. जिसमें दोनों लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार करूं गांव के हरिजन टोली के विद्याराम का 12 वर्षीय पुत्र रवि कुमार तथा गामा राम का 10 वर्षीय पुत्र राम सुंदर कुमार रात्रि के 9:00 बजे के करीब रोज की भांति है. घर से खाना खाकर बतान में सोने जा रहा था. इसी क्रम में दरौली की तरफ से आ रहे अनियंत्रित स्कार्पियो ने दोनों लड़कों को दोनों लड़कों को धक्का मार दिया तथा खुद एक शीशम से जाकर टकरा गया.

जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक इकट्ठा होते तब तक क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को छोड़कर चालक फरार हो गया था. वहीं जब तक वही जब लोगों ने दो साइकिल सड़क पर गिरे दिखाई प्रतीत हुआ तो पास जाकर देखा तो दो मासूम लड़का खून से लथपथ सड़क किनारे गंभीर अवस्था में बेहोशी हालत में पड़ा था. आसपास के लोगों ने दोनों लड़कों को पहचान कर परिजनों को सूचना दिया. जिसके उपरांत परिजनों ने आनन-फानन में दोनों लड़कों को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच के उपरांत दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचे दरौली पीएसआई संजीत कुमार तथा एसआई विनोद कुमार ने स्कॉर्पियो अपने कब्जे में ले लिया तथा इस घटना के संबंध में जांच में जुट गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!