22.8 C
Siwān
Tuesday, December 23, 2025
Home Blog Page 1511

दरौली: ब्लड कैंसर पीड़ित दसवी वर्ग की छात्रा की मौत

0
  • परीक्षा परिणाम देखने से पहले तोरा दम
  • कई महीनों से इलाजरत थी छात्रा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के कृष्णपाली पंचायत स्थित बलिया गांव की कैंसर पीड़ित एक दसवी वर्ग की छात्रा की मौत हो गई. छात्रा की पहचान बलिया गांव निवासी मुन्ना गौड़ का पन्द्रह वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में किया गया है. जानकारी के अनुसार सोनम पिछले कई महीनों से ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही थी तथा बीमारी अवस्था में ही उसने अपने हौसलों को नहीं छोड़ाऔर अपनी पढ़ाई को जारी रखी. फरवरी माह में बिहार बोर्ड से मैट्रिक का परीक्षा भी दी थी तथा परीक्षा परिणाम जानने के लिए एक एक दिन अपने हौसलों के सहारे जिंदगी और मौत से जूझते हुए आस लगाए बैठी थी.

लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. छात्रा की हौसलों पर ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी भारी पड़ गया और उसने मंगलवार की सुबह में दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि सोनम को बीमारी की जानकारी होने के बावजूद कभी हताश और निराश नहीं दिखी और पढ़ाई को सामान छात्रों की तरह जारी रखी. अपने परिवार में चार बहनों में सबसे छोटी थी. सोनम के आकस्मिक मृत्यु से परिवार वाले टुट चुके हैं तथा सभी का रो रो कर बुरा हाल है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: पैसा-गहना लेकर फरार हुई नव-विवाहिता, एक माह पूर्व हुई थी शादी

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन चैनपुर ओपी के नया गांव में तकरीबन एक माह पूर्व ससुराल आई एक नव-विवाहिता द्वारा पति का घर छोड़ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक ओपी क्षेत्र के नयागांव निवासी एक युवक की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में हुई थी. ब्याह रचाकर युवक काफी खुश था. लेकिन अचानक उसके जीवन में काले बादलों ने बसेरा कर लिया.

ससुराल आने के बाद युवक की पत्नी कुछ ही दिन तक ठीक-ठाक रही. मंगलवार को नव विवाहित मंगलवार को घर से फरार हो गई और पति समेत ससुराल वालों को इसकी भनक भी नहीं लग पायी. बताया जा रहा है कि नव-विवाहिता अपने साथ नगदी-गहने व दहेज में मिली बाइक के कागजात व चाभी भी लेती गयी है. सूचना मिलने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, परंतु सभी रिश्तेदारियों व परिचितों के यहां तलाश करने के बाद भी विवाहिता का कहीं पता नहीं लग पाया. परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है. इधर घटना के बाद जितनी मुंह उतनी बात कही जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: पटेढा पंचायत के मुखिया के भतीजे को चाकू मारकर किया घायल, हालत गंभीर

0
  • गांव में बीच सड़क दो लोगों को विवाद करता देख पहुंचे से समझाने
  • समझाने के दौरान एक पक्ष ने चाकू से बोला हमला, पुलिस जांच में जुटी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ा पंचायत के सूरवीर गांव में सोमवार की रात्रि में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहा-सुनी के बात खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. इस घटना में दोनों पक्ष से एक-एक लोग जख्मी हो गए. जख्मी की पहचान प्रखंड के पटेढ़ा पंचायत के मुखिया शेषनाथ सिंह के भतीजा अर्जुन सिंह के पुत्र चंदन सिंह और दूसरे पक्ष के सुरेंद्र पांडेय के पुत्र प्रद्युमन पांडे के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया के परिजन जख्मी चंदन सिंह को प्राथमिक उपचार कराया. जख्मी चंदन की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल की गंभीर स्थिति देख सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी के बाद महाराजगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह टीम के साथ पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है. घटना के संबंध मे बताया जाता है कि सूरवीर निवासी सुरेंद्र पांडे का 24 वर्षीय पुत्र प्रदुम्न पांडे और केदार साह के परिवार के बीच भूमि विवाद को लेकर तू-तू,मैं-मैं हो रही थी.

स्थानीय लोगों द्वारा हस्तक्षेप के बाद दोनों अलग-अलग हो गए. सुरबीर ब्रह्मस्थान पहुंचने के बाद सुरेंद्र पांडे के पुत्र ने कुछ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने लगा. इस पर सुरवीर निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र सह पटेढा के मुखिया के भतीजा चंदन सिंह ने हतक्षेप किया. जिसमें गुटबाजी के चलते स्व. खैरुल खां के पुत्र नन्हे खां द्वारा चाकू मारकर घायल चंदन सिंह को घायल कर दिया गया. इसकी सूचना मुखिया ने महाराजगंज पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में संलिप्त प्रदुम्न पांडेय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नन्हे खां व अन्य भागने में सफल रहे. पुलिस को दिए फर्दबयान में चंदन सिंह ने नन्हे खां, करमुलाह खां व प्रदुम्न पांडे को आरोपित किया है.

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व से वाद-विवाद चल रहा था. इसी वाद-विवाद को लेकर सोमवार की रात मारपीट हो गई. मारपीट में बीच-बचाव करने गए मुखिया के भतीजा चंदन सिंह को एक पक्ष के लोगों द्वारा जांघ और पीठ में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष से प्रद्युमन पांडे को कानपट्टी पर चाकू लगने की सूचना है. प्रद्युमन पांडे कर महाराजगंज पीएचसी में उपचार कराया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: शव पहुंचते ही परिजनों की चीख चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग के मननपुरा पुल के पास सोमवार को बाइक व साइकिल सवार के बीच हुई सीधी टक्कर साइकिल सवार की मौत से थाना क्षेत्र के भामोपाली गांव में मातम है. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही अवधकिशोर सिंह का शव उनके भामोपाली गांव पहुंचा, परिजनों की चीख-चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार अवध किशोर सिंह की पुत्री रामदुलारी के दहाड़ मारकर रोने से सबकी आंखे नम हो गयीं. विदित हो कि थाना क्षेत्र के भामोपाली गांव के मोतीलाल सिंह के पुत्र अवध किशोर सिंह (47) साइकिल सेअपने घर लौट रहे थे,तभी जामो की ओर से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल सवार अवध किशोर सिंह को सीधी टक्कर मार दी. बाइक सवार गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के चक मंजन का महमू हसन बताया जाता है.

ग्रामीणों नेबाइक सहित महमूद हसन को अपने कब्जे में ले लिया था. साइकिल सवार अवध किशोर को माथे में गंभीर चोट आ गयी व मुंह व नाक से खून बहने लगा. परिजनों व ग्रामीणों ने घायल को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने घायल की बिगड़ती हालत को देखते हुए सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया. लेकिन गोरखपुर जाने के क्रम में गौरी बाजार के आगे अवध किशोर की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. मंगलवार को अवधकिशोर का का दाह संस्कार किया गया. अवधकिशोर सिंह को एक पुत्र पवन कुमार (22) है. वहीं तीन पुत्रियां मुन्नी कुमारी (20), निशा कुमारी (18) व निधि कुमारी (16) हैं. मुन्नी की शादी हो चुकी है. मृतक की पत्नी रामदुलारी देवी की आंखें पथरा गयी हैं. वह सिसिकयां लेते हुए कहती हैं कि अब मेरे बच्चों का क्या है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीरादेई: छापेमारी में 48 पीस शराब बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जीरादेई थाने की पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के जीरादेई गांव निवासी उमेश शाह के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर दल बल के साथ छापेमारी की.छापेमारी में 48 पीस बंटी बबली शराब बरामद हुआ है वही मौका पाकर शराब कारोबारी उमेश शाह फरार हो गया.जीरादेई थाना प्रभारी विनोद पति त्रिपाठी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जीरादेई गांव निवासी उमेश शाह शराब का कारोबार कर रहा है सूचना के आधार पर दल बल के साथ छापेमारी की गई.

छापेमारी में शराब कारोबारी मौका पाकर फरार हो गया. इस दौरान 48 पीस बंटी बबली देसी शराब बरामद हुआ. उन्होंने आगे कहा कि उमेश शाह की गिरफ्तारी के लिए आगे भी छापेमारी जारी रहेगा, छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर संजना कुमारी,अशोक कुमार, रमाशंकर सिंह, ईश्वर यादव, दीपक सिंह, मुन्ना पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: वरीय उप समाहर्ता ने भू-निबंधन कार्यालय का किया निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित भू- निबंधन कार्यालय में मंगलवार को वरीय उपसमाहर्ता व बड़हरिया के प्रभारी पदाधिकारी आयुष अनंत ने अचानक पहुंचकर कार्यालय के अंदर व बाहर दोनों का सघन निरीक्षण किया. बताया जाता है कि अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने बिहार के सभी जिलों के डीएम को निदेशित है कि निबंधन कार्यालय की जांच होनी चाहिए. इसी के आलोक में सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय ने जिला के वरीय उप समाहर्ता आयुष अनंत को यह जिम्मेवारी सौंपी थी. जिला उप समाहर्ता आयुष अनंत ने जांचोंपरांत बताया कि जिस भी भूमि का निबंधन हो, उस मामले निपटारा सेम डे में हो जाना चाहिए. यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो नियम का उल्लंघन माना जायेगा. कोई भी ऐसा कार्य नहीं होना चाहिए जिससे कार्य अगले दिन के लिए पेंडिंग रखना पड़े. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि सारे कार्यों को अप-टू-डेट कर देना है.

वहीं बड़हरिया निबंधन कार्यालय के भू-निबंधन पदाधिकारी सुनील कुमार दास से कहा कि इसके लिए सभी कर्मियों को ससमय से कार्यालय में उपलब्ध रहना होगा. ताकि समय से पब्लिक के सारे कार्यों का निपटारा हो सके. इसके लिए सभी कर्मियों को हिदायत दी गयी है. इस संबंध में भू-निबंधन पदाधिकारी सुनील कुमार दास ने कहा कि सभी दस्तावेजों को निबंधित करके सेम डेट में उसका समाधान कर दिया जाता है. कोई भी काम उनके यहां पेंडिंग नहीं रहता है. सब कार्य समय पर कर दिया जाता है. विदित हो कि पहले भू-निबंधन करने-कराने वालों को कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता था. वरीय उप समाहर्ता श्री अनंत ने कहा कि सभी जनता की सेवा सही तरीके व तत्परता से करें, ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. वहीं वरीय उप समाहर्ता श्री अनंत सभी कार्यों के जांच पर संतुष्ट दिखे.हालांकि इस दौरान तरह-तरह की अफवाहें उठती रहीं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौंदा: पिस्टल के बल पर बाइक की लूट

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के टाड़ी मोड़ के समीप हथियार के बल पर अपराधियो ने बाइक लूट लिया. पीड़ित जीबी नगर थाना क्षेत्र के काला डुमरा निवासी राजीव सिंह बताया जा रहा है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि मैं अपने ससुराल खमौरी एक अति आवश्यक कार्य से गया हुआ था. जहां कार्य समाप्त करने के बाद मैं अपने घर काला डुमरा के लिए लौट रहा था.

तभी ताड़ी मोड़ के समीप कुछ अज्ञात अपराधियों ने मुझे रोक लिया और अभद्र गाली देते हुए पिस्टल के बल पर मेरी बाइक बाइक लूट लिया. इधर घटना के बाद पुलिस मामले को दर्ज करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान में अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलटा, युवक गंभीर

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर मुख्यालय के बबुनिया मोड़ पर एक अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट गया. इस घटना में ई-रिक्शा सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल युवक की पहचान शहर मुख्यालय के दक्षिण टोला के रहने वाले मनोज कुमार के 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के बबुनिया मोड़ से ई-रिक्शा स्टेशन के लिए जा रहा था.

वह जैसे ही बबुनिया मोड़ से सीवान रेलवे स्टेशन के लिए निकला तो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद लोगों ने दौड़ते हुए ई-रिक्शा में फंसे युवक को बाहर निकाला. इसके बाद इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों की देखरेख में पीड़ित युवक की इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में युवक का बाया हाथ फैक्चर हो गया है. कोई घटना के बाद पीड़ित के परिजन अस्पताल में पहुंच गए है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा: कट्टा के साथ एक गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सुमेरपुर ढ़ाला के समीप से पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुमेरपुर ढाला के समीप से एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार युवक दरौली थाना क्षेत्र के सरहरवा गांव निवासी विक्रम सागर यादव बताया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा: मारपीट के मामले में आधा दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज, दो को जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी नगर तरवारा थाना छेत्र के सोनवर्षा गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब मो. अनीस खान व मो. अलीमुद्दीन खान आपस में भीड़ गए. घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए पटना आईजीएमस रेफर कर दिया. मौके से पुलिस ने सोनबरसा गांव निवासी इलियास खान व आदिल खान को हिरासत में लेते हुए एक पिस्टल तथा दो खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किया. गिरफ्तारों से आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया. दोनों के बीच पूर्व से आपसी वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!