16.3 C
Siwān
Wednesday, December 24, 2025
Home Blog Page 1515

छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने डोमकच कर रही महिलाओं के झुंड में मारा टक्कर, 3 की मौत, पांच घायल

0

छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास में शुक्रवार की रात अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे शादी समारोह में डोमकच कर रहे महिलाओं के झुंड में जोरदार टक्कर मार फरार हो गया जिसमें तीन की मौत हो गई वही पांच लोग गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिए गए। सड़क दुघर्टना में गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

मृतक की पहचान दुमदुमा गांव निवासी रोजा दिन मिया की 50 वर्षीय पत्नी सैरूल बीबी, भोला मिया की 45 वर्षीय पत्नी नजमा बीबी, बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह गांव निवासी नाजिम मिया की 50 वर्षीय पत्नी सैशा बेगम और घायलों की पहचान लुकमान मिया की 50 वर्षीय पत्नी खैरा बीबी, लियाकत हुसैन की 40 वर्षीय पत्नी नूरजहा खातुन, इस्लाम मियां की 35 वर्षीय पत्नी मनाजा खातुन, स्व मुस्तफकार मियां का 50 वर्षीय पुत्र हसमुद्दीन उर्फ भोला मियां, गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हकाम गांव निवासी महम्मद जैनुद्दीन की 35 वर्षीय पत्नी शाहजहां खातुन के रूप में हुई।

घटना में घायलों के परिजनों ने बताया कि गांव के सभी लुकमान हुसैन के बेटे की शादी पचरौड़ के टीकमगढ़ गयी थी वही घर की महिलाएं डोमकच कर रही थी कि उसी दौरान अनियंत्रित अज्ञात ट्रक जो सिवान की तरफ से मशरक आ रहा था जिसने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। जिसमें तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही तीन घायल हो गए। मौके पर पहुंचे मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार, डीएसपी इंद्रजीत बैठा, बीडीओ मो आसिफ, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, तरैया, इसुआपुर थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंच मृतकों के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया वही मामले में जांच पड़ताल कर रहें हैं। वही गांव में इतनी बड़ी घटना से मातम छाया हुआ है।

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा: बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया प्रतिनिधि को गोली मारकर कर हत्या करने का किया प्रयास

0

छपरा: एकमा- सहाजितपुर सड़क पर हुस्सेपुर गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एकमा प्रखण्ड के परसागढ़ दक्षिणी पंचायत के मुखिया काजल तिवारी के पति व समाजसेवी श्याम किशोर तिवारी पर फायरिंग किया. संयोग से पिस्तौल की गोली मिस्स फायर कर जाने से उनकी जान बच गयी. बताया जाता है कि श्याम किशोर तिवारी एकमा प्रखण्ड कार्यालय व एकमा बाजार से परसागढ़ अतरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद पटेल के साथ बाइक पर सवार होकर परसागढ़ अपने घर जा रहे थे.

इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हत्या करने के उद्देश्य से फायरिंग किया. ईश्वर की कृपा से दोनों अपराधियों की गोली पिस्तौल में मिस्स फायर कर गयी. इस घटना की सूचना मिलने पर एकमा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया. मुखिया प्रतिनिधि व समाजसेवी श्याम किशोर तिवारी पर गोली चलाने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गयी.

बताया जाता है कि मिस्स फायर होने व पकड़े जाने के भय से बाइक सवार अपराधी हुस्सेपुर गांव की ओर फरार हो गये. क्षेत्र में चर्चा है कि ईमानदारी व निष्ठा के साथ आम जनता की सेवा करने का प्रतिफल है कि ईश्वर ने स्वयं मुखिया प्रतिनिधि श्याम किशोर तिवारी को बचा लिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: सिसवन दियारा में अवैध शराब को ले छापेमारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर, भागर व कचनार दियारा के इलाके में शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ थानाध्यक्ष कुमार बैभव के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई. जानकारी के अनुसार पुलिस ने शराब के कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन न हीं शराब बरामद हुआ और न हीं कोई शराब तस्कर पकडाया. सरकारी निर्देश के बाद लगातार शराब भट्टियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: जमसिकरी गांव में दो पक्षों में मारपीट तीन घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकरी गांव में शुक्रवार की रात्रि दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान जमसिकड़ी गांव निवासी जनार्दन सिंह, धुरंधर सिंह और मधु देवी के के रूप में की गई. घटना के संबंध में जनार्दन सिंह ने बताया कि मेरे ही गांव का युवक एक व्यक्ति को पकड़ कर लाया हुआ था और उसे पीट रहा था. मैं लाठी के सहारे रोड पर टहल रहा था. तभी उसने कहा कि आप अपना लाठी दीजिए इसे पीटना है. मैंने कहा कि नहीं उसे छोड़ दीजिए, मैं अपना लाठी नहीं दे सकता. जिसके बाद वह आग बबूला हो गया. वह जिस व्यक्ति को पकड़ कर पिट रहा था उसे छोड़ दिया और मुझे मारने और पीटने लगा. इसके बाद हल्ला हंगामा सुन मेरे परिवार के धुरंधर सिंह और मधु देवी बीच बचाव के लिए आई तो उन्हें भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

जहां स्थानीय लोगों के द्वारा हम लोगों को बचाया गया और हम लोग अपने घर चले गए. रात्रि 11:00 बजे उसी व्यक्ति द्वारा दरवाजे पर जाकर गाली गलौज किया जा रहा था जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो फिर पुनः उस व्यक्ति द्वारा हमें जमकर पीटा गया. जिसमें हम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां स्थानीय लोगों द्वारा हम तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लाया जा रहा था तब तक जान से मारने की नियत से उसने हवाई फायरिंग कर दिया. जिसमें सभी लोग बाल-बाल बच गए. घायल जनार्दन सिंह ने यह भी कहा कि हम लोग का इसमें कोई कसूर नहीं है और हमारा कोई पुराना दुश्मनी भी नहीं है. लेकिन हमने केवल गलती यह किया कि उस व्यक्ति को मारने के लिए अपना लाठी नहीं दिया. जीसके बाद हम तीनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है. इधर तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां चिकित्सकों द्वारा तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट में युवक की हत्या, चंवर में शव फेंका

0

मृतक भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ही सहसा गांव निवासी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सिंघौली चंवर में शुक्रवार की रात अपराधियों ने बाइक सवार युवक की ईंटकरण सड़क पर धारदार हथियार से गला रेत निर्मम हत्या कर दी. बाद में हत्यारों ने युवक के शव को बगल के सरहरी गांव के पास स्थित चंवर में फेंक दिया. मृतक भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ही सहसा गांव के स्व. रामपूजन भारती का पुत्र संतोष भारती(30) था. शनिवार की सुबह जब गांव के लोग चंवर की तरफ गए तो सड़क पर खून पसरा देख उनके होश उड़ गए. लोगों ने जब बगल में देखना शुरू किया तो पानी के युवक का शव दिखा. इसके बाद यह खबर जंगल के आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. बगल के कई गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी. सूचना मिलते ही भगवानपुर हाट थाने की पुलिस वहां पहुंच शव का पंचनामा बना उसे पोस्टमॉर्टम में सदर अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार संतोष परिवार के साथ कोलकाता रहता था. मृतक के भतीजे प्रिंस भारती ने बताया कि चाचा पासपोर्ट के काम से कोलकाता से गांव आए थे. शुक्रवार की शाम वह मोरा बाजार जाने की बात कह घर से निकले थे. रात के 10 बजे के आसपास उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. इससे परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. शनिवार की सुबह परिवार के लोग खोजबीन कर ही रहे थे कि चंवर में शव मिलने की बात सामने आ गई. घटनास्थल पर युवक का बाइक भी नहीं मिला. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में एक लावारिस बाइक पड़ा हुआ है. पुलिस ने वहां पहुंच बाइक भी बरामद कर लिया. महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने मामले की जांच की. कहा कि घटना का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: जनता दरबार की निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम

0

भूमि विवाद के चार मामलों का हुआ निष्पादन

परवेज अख्तर/सिवान: शनिवार को हुसैनगंज थाने में आयोजित जनता दरबार की मॉनिटरिंग करने सीवान एसडीएम रामबाबु बैठा पहुंच गये. प्रत्येक शनिवार को थानों पर होनेवाले को जनता दरबार में तीव्र गति से भूमि विवादों का निबटारा कराने के डीएम के निर्देश पर सदर एसडीएम राम बाबू बैठा पहुंचे थे. भूमि विवाद के मामले के निपटारे को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद के मामलों का निपटारा करने हेतु हुसैनगंज सीओ सुनिल कुमार, बीडीओ राकेश कुमार चौबे, थानाध्यक्ष राम बालक यादव व आरओ जनता दरबार में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे‌.

वहीं एसडीएम की देखरेख में हुसैनगंज अंचल क्षेत्र से आठ मामलों में कुल चार भूमि विवादों का निपटारा किया गया. वहीं चार में नोटिस किया गया. एसडीएम द्वारा जनता दरबार में आये विभिन्न मामले खासकर भूमि से संबंधित विवादों का अनुश्रवण करते हुए कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी को कई दिशानिर्देश भी दिया. एसडीएम ने चौकीदारों को उनके दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि जितने भी नोटिस आपको मिलता है उसका तामिला कराकर समय से थाने में सूचना दें. अगले माह के जनता दरबार में उक्त दायित्वों की समीक्षा की जायेगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राष्ट्रीय स्कूली अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में अबीबा चांदनी ने किया शानदार प्रदर्शन, हुई सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल में राज्य के विभिन्न विद्यालयों के छात्र व छात्राओं ने सम्मिलित होकर अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सीवान जिले के कई चयनित प्रतिभागी काफी संख्या में खेल में भाग लेने पहुंचे थे. हुसैनगंज प्रखंड के खुदाईबारी गांव के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया था. वहीं अंडर-14 में खोदाईबारी की मदर टेरेसा की टीम खेल का प्रदर्शन करते हुए स्ट्राईकर खिलाड़ी फुटबॉल के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खगड़िया जिला में परचम लहराकर लौटी है. वहां से अबीबा चांदनी ने सिल्वर मेडल जीतकर आई है. अप्रैल माह में कैम्पस सेलेक्टर्स द्वारा बिहार टीम से अबीबा चांदनी को गोवा या मद्रास खेलने के चयनित किया गया है.

मदर टेरेसा टीम के कोच सोहन लाल ने बताया कि अबीबा चांदनी अधिक जुझारू, मेहनती, आज्ञाकारी, एवं अनुभवी खिलाड़ी के रूप में हमारी टीम में फारवर्ड लाइन के पोजीशन पर स्ट्राईकर के रूप में अच्छा प्रदर्शन करती है. फिर अनेकों मैचों में विजेता बनाने कि भुमिका निभाती आई है. फुटबॉल की खिलाड़ी अबिबा चांदनी ने बिहार राज्य व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल कर अनेकों मेडल जीत चूकी है. वहीं खिलाड़ी अबीबा चांदनी का कहना है कि मैं फूटबॉल के माध्यम से अच्छे खेल का प्रदर्शन कर देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करना चाहती हूं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी: सड़क हादसे में घायल बहनोई की हालत नाजुक

0

परवेज अख्तर/सिवान: शुक्रवार देर संध्या राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 ए राम जानकी मार्ग पर लक्ष्मीपुर गांव के समीप ट्रक, ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक पर सवार साले बहनोई में साले की मौत के बाद गंभीर से घायल बहनोई की हालत अब भी नाजुक बनी हुयी है. दरौली थानाक्षेत्र के लेजा गांव निवासी स्व सुरेंद्र पांडे के पुत्र श्रवण पांडे का इलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुयी है. गंभीर रूप से घायल लेजा निवासी श्रवण पांडे के भाई राजनारायण पांडे के आवेदन पर थाना कांड संख्या 76/22 धारा 279,304 ए भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी: मुखिया अमित चतुर्वेदी पर जानलेवा हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: टड़वा खुर्द पंचायत के मुखिया अमित चतुर्वेदी पर उन्ही के पंचायत के खिलवा गांव में जानलेवा हमला हुआ है. जिसमें वे तो बच गये मगर उनकी स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. मुखिया अमित ने गुठनी थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया मुखिया अमित चतुर्वेदी का आवेदन प्राप्त हुआ है. उसकी जांच पड़ताल की जा रही है. मुखिया अमित ने बताया मैं क्षेत्र भ्रमण कर टड़वा गांव के तरफ से लौट रहा था कि खिलवा गांव में गाड़ी रोक मारने की कोशिश की गयी. जिससे बचने के लिये भागने की कोशिश किया तो गाड़ी पर घातक प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी: सड़क दुर्घटना में जम्मू कश्मीर का अयाज व पीएचसी की आशा घायल

0

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 रामजानकी मार्ग पर गुठनी चौराहे की है घटना

परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 रामजानकी मार्ग पर गुठनी चौराहा पर कश्मीर से छपरा सेव का ट्रक लेकर जा रहे सह चालक जम्मू कश्मीर के अयाज व पीएचसी से घर जा रही आशा कार्यकर्ता ललिता देवी को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल कश्मीरी युवक तथा आशा कार्यकर्ता को ग्रामीणों ने अस्प्ताल पहुंचाया. गुठनी पीएचसी के चिकित्सक देवेंद्र रजक ने स्थिति गंभीर देखते हुये कश्मीरी युवक अयाज को सीवान सदर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कश्मीर से सेव का ट्रक लेकर उसका चालक व सह चालक छपरा जा रहे थे.

गुठनी चौराहे पर ट्रक को रोककर चालक व सह चालक चाय पीने लगे. इसी क्रम में अयाज पानी लेने सड़क किनारे एक दुकान पर खड़ा हुआ ही था कि यूपी के तरफ से आया एक अनियंत्रित डम्फर ने अयाज और ललिता को ठोकर मारते हुये निकल गया. कश्मीरी युवक को ग्रामीणों ने पहचाना नहीं और उसके पहचान के लिये फोटो शोसल मीडिया पर वायरल करने लगे. कुछ देर बाद उसका साथी सह ट्रक चालक उसको ढूंढने लगा तो किसी ने अस्पताल जाकर देखने को कहा. तब वह अस्पताल पहुंच पहचान कर उसको लेकर सीवान सदर गया. घटना की जानकारी मिलने थाने के एएसआई जयलाल राम मौके पर पहुंच कर ट्रक को पुलिस देखरेख में सुरक्षित खड़ा करवाया और घायल का विवरण नोट किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!