परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के रतौली गांव के जुमराती मियां व उनकी मां के साथ गांव के ही जुबेर अहमद ने मारपीट की. साथ ही दुकान से 15 सौ रुपये की चोरी भी कर ली. घटना मंगलवार की शाम की बताई जाती है. मामले में पीड़ित जुमराती मियां के बयान पर गांव के जुबेर अहमद को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस जांच में जुटी है.
मैरवा: फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा थाने की पुलिस ने गुरुवार के दिन फरार चल रहे वारंटी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. फरार वारंटी थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी 50 वर्षीय योगेंद्र तुरहा हैं.
थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि योगेंद्र तुरहा पर गत दिनों ही प्राथमिकी दर्ज किया गया था. नोटिस जारी होने के बावजूद पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं हो रहा था सूचना मिलने पर फरार चल रहे वारंटी को घर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
महाराजगंज: सम्राट अशोक महान की जयंती को भव्य बनाने को ले हुई तैयारी बैठक
परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज स्थानीय शहर के गोरख सिंह कॉलेज में अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा ने किया. बैठक में नौ अप्रैल को सम्राट अशोक का जन्म दिवस समारोह पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में 09 अप्रैल को मनाने पर चर्चा की गई. जयंती समारोह की सफल तैयारी को लेकर बैठक में शामिल सभी सदस्यों का विचार जाना गया . जयंती को भव्य बनाने को लेकर तैयारी बैठक में सदस्यों ने पुरजोर समर्थन व सहयोग देने की बात कही .
पर्वेक्षक राहुल कुमार कुशवाहा ने कहा कि जयंती समारोह का एक मात्र उद्देश्य सम्राट अशोक के शांति संदेश को जन जन तक पहुंचने का उधेश्य है. बैठक को अधिवक्ता ओमप्रकाश कुशवाहा, अधिवक्ता बसंत उपाध्याय, अधिवक्ता मिथलेश कुमार सिंह आदि ने संबोंधित किया. बैठक में रामदुलार वर्मा, प्रदीप कुमार, पुनेश कुमार, देवप्रकाश, राजकुमार, अभिषेक कुमार, अनीश कुमार, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, अनिल कुमार कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे.
महाराजगंज: बिजली चोरी के मामले मे तीन व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, जुर्माना
परवेज अख्तर/सिवान: बिजली कंपनी की टीम ने बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये गये छापामारी अभियान में क्षेत्र के देवरिया गांव में छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने के मामले में तीन व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. थाने मे दिए गये आवेदन मे बिजली विभाग के कनीय विधुत अभियंता नीरज कुमार ने कहा है कि थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी स्व.हनीफ अंसारी के पुत्र मुख्तार अंसारी के परिसर का जांच किया गया. जांच के क्रम में पाया गया कि इनके परिसर में मीटर के पहले एलटी सर्विस तार मे अवैध रूप से टीका फसाकर बाईपास कर अपने परिसर मे विधुत उर्जा का चोरी कर रहे थे.
इससे विद्युत चोरी के बजह से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 19 हजार 346 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दूसरा मामला देवरिया गांव के ही रिखाई महतो के पुत्र शिवनाथ प्रसाद के द्वारा एनबीपीडीसीएल के एलटी सर्विस लाइन में टोका फसा कर खेत पटवन कर रहे थे. इस विद्युत ऊर्जा की चोरी से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 24 हजार 157 रुपया की क्षति हुई है. तीसरा मामला देवरिया गांव के ही अमरजीत सह के पुत्र बिट्टू साह के द्वारा एनबीपीडीसीएल के एलटी सर्विस लाइन में टोका फसा कर घर में बिजली जला रहे थे. इनके विद्युत चोरी के वजह से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 23 हजार 235 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
छपरा में 37 परीक्षा केन्द्रों पर होगी अग्निशमन सेवा में ’’अग्निक’ की परीक्षा: जिलाधिकारी
छपरा : जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि अध्यक्ष, केन्द्रीय चयन पर्षद, सिपाही भर्ती, बिहार से प्राप्त सूचना के अनुसार बिहार अग्निशमन सेवा में ’’अग्निक’’ के रिक्तियों के विरुद्ध चयन हेतु दिनांक 27 मार्च 2022 रविवार को दो पालियों में अपराह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे मध्याह्न तक एवं अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न के 04:00 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन छपरा नगरीय क्षेत्र स्थित 37 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि पूर्व की तरह इस परीक्षा का संचालन भी शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त होगा।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चॉदमारी रोड़, आर.एन.सिंह इवनिंग कॉलेज, भागवत विद्यापीठ, छपरा सेन्ट्रल स्कूल घोष कॉलोनी, बी. सेमीनरी, राजपूत उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, ब्रज किशोर किंडर गार्टेन, राजेन्द्र कॉलेज, राजकीय उच्च विद्यालय जिला स्कूल, राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल, एनएनबी उच्च विद्यालय, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, तपेश्वर सिंह कॉलेज, रामकृष्णा उ.वि-सह-इंटर कॉलेज, सेमरिया, शंकर दयाल सिंह कन्या उ.वि. सवरी, उच्च विद्यालय जलालपुर, जगलाल राय कॉलेज रौजा, सरस्वती शिशु विधा मंदिर कचहरी रोड, सारण एकेडमी उच्च विद्यालय, जगदम कॉलेज, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, शक्तिनगर, डॉ पी.एन.सिंह डिग्री कॉलेज, छपरा, कॅवर चन्द्रदीप महाविद्यालय, रिविलगंज, गांधी उच्च विद्यालय दौलतगंज, अब्दुल क्यूम उच्च विद्यालय, जनक यादव बालिका उच्च विद्यालय कटरा, डॉ पी.एन.सिंह इंटर कॉलेज, हेजलवुड स्कूल, नेवाजीटोला, गौतम ऋषी प्लस टू विद्यालय रिविलगंज, गलैक्सी रेसीडेन्सियल पब्लिक स्कूल जलालपुर, डी.ए.भी.पब्लिक स्कूल फकुली, साधुलाल पृथ्वीचंद प्लस टू स्कूल, गंगा सिंह कॉलेज, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, शिवजन्म राय कॉलेज शेरपुर, मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विधालय एवं लोकमान्य उच्च विद्यालय को केन्द्र बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया क परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर जोनल दण्डाधिकारी, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सषस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सत्त भ्रमणषील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेष दिया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी किताब, चाकू माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा को परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दे दिया गया है।
परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 07:30 बजे से 6:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी सदर, श्रीमती आई.वी.मोरगेन मोबाइल नं0-9304259750 रहेंगी। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नम्बर-9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा मोबाईल नं-9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है।
छपरा: कोरोना संक्रमण के मामले में आयी गिरावट, पांच रणनीति से होगा संक्रमण पर वार
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया नया दिशा-निर्देश
- टेस्ट,ट्रीट, टीकाकरण, निगरानी और कोविड अनुरूप व्यवहार का करना होगा पालन
- सभी पात्र लाभार्थियों के टीकाकरण पर होगा विशेष फोकस
छपरा: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार गिरावट आ रही है। मरीजों की संख्या काफी कम हो चुकी है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि पिछले 2 महीनों से देश भर में कोविड-19 मामलों की संख्या में निरंतर और महत्वपूर्ण गिरावट देखी जा रही है।
इस मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जिलों को एक इकाई के रूप में ध्यान में रखते हुए परीक्षण, निगरानी, नियंत्रण और प्रतिबंधों के माध्यम से कोविड -19 महामारी से निपटने के लिए अनुशंसित रणनीतियों के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया है। कोविड-19 के त्वरित और प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक उपायों का कार्यान्वयन और निगरानी जारी रखें और इस मंत्रालय द्वारा जारी विभिन्न परामर्शों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करें। इस संदर्भ में, जिले को निर्णय लेने के लिए एक इकाई के रूप में रखते हुए परीक्षण, निगरानी और नियंत्रण आधारित प्रतिबंधों के लिए अनुशंसित रणनीतियों के संबंध में मंत्रालय का 18 फरवरी 2022 का मार्गदर्शन अभी भी मान्य है।
पांच नियमों का पालन करना है आवश्यक:
जारी पत्र में कहा गया है कि छूट के लिए साक्ष्य आधारित निर्णय की सुविधा के लिए परीक्षण के निरंतर और महत्वपूर्ण स्तर के आधार पर नए मामलों के उभरते आंकड़ों की जिला स्तर पर निरंतर समीक्षा होनी चाहिए। पांच-स्तरीय रणनीति, यानी टेस्ट-ट्रैक ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। राज्य प्रवर्तन तंत्र को कोविड उपयुक्त व्यवहार के मानदंडों को प्रभावी ढंग से लागू करना चाहिए, अर्थात फेस मास्क पहनना और सभी सार्वजनिक क्षेत्रों और सभाओं में सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाए रखना। समुदाय के बीच अग्रिम जुड़ाव और जानकारी सुनिश्चित करें ताकि कोई गलत सूचना या घबराहट न हो, अस्पताल और परीक्षण बुनियादी ढांचे की उपलब्धता, नियमित प्रेस ब्रीफिंग आदि पर पारदर्शी संचार हो। सख्त प्रवर्तन द्वारा समर्थित समुदाय की भागीदारी आवश्यक है कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करना। साक्ष्य आधारित सूचना समुदाय को तदनुसार नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।
टीकाकरण विशेष फोकस:
टीकाकरण, बीमारी को रोकने, अस्पताल में भर्ती होने और मामले की गंभीरता को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीति है। सभी पात्र आयु समूहों के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास करेंगे। छूटे हुए प्रथम और द्वितीय खुराक लाभार्थियों को कवर करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसी तरह, सभी पात्र लोगों के लिए युवा किशोरों (12 वर्ष और अधिक) के बीच एहतियाती खुराक और टीकाकरण का भी प्रबंध किया जाएगा। पात्र कर्मचारियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण को बढ़ावा देते हुए सेवाओं की बहाली की जाएगी।
छपरा: विश्व यक्ष्मा दिवस पर जिले में चलाया गया जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली रैली
- सदर अस्पताल में हुआ कार्यशाला का आयोजन
- वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत का है लक्ष्य
- बेहतर पोषण के लिए इलाज के दौरान दी जाती है सहायता राशि
- रीच और वर्ल्ड वीजन संस्था के प्रतिनिधियों ने किया सहयोग
छपरा: विश्व यक्ष्मा दिवस पर सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया। सदर अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। सीडीओ डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल लोगों से नारा लगवाकर टीबी के प्रति जागरूक होने की अपील करवा रहे थे। रैली में शामिल लोग टीबी हारेगा, देश जीतेगा, हमलोगों ने ठाना है, बांका को टीबी मुक्त बनाना है और प्रधानमंत्री का यही सपना, टीबी मुक्त हो भारत अपना के नारे लगा रहे थे। इसके बाद सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा के अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सीएस ने कहा कि जिले को 2025 से पहले टीबी से मुक्त बनाना है। इस दिशा में हमलोग आगे भी बढ़ रहे हैं। जिले में घर-घर जाकर टीबी मरीजों की पहचान हो रही है। अभियान में अगर कोई मरीज चिह्नित होता है तो उसका न सिर्फ इलाज मुफ्त किया जाता है, बल्कि उसे पौष्टिक आहार लेने के लिए सरकार की तरफ से राशि भी दी जाती है। हमें अपना प्रयास जारी रखना होगा, जिससे समय से पहले हमलोग बांका जिला को टीबी से मुक्त बना लेंगे। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, सीडीओ डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, केयर डीटीएल संजय कुमार विश्वास, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद थे।
लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभा दिलाएं :
सीएस डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि टीबी को जड़ से खत्म करने में जनआंदोलन बहुत कारगर हो रहा है। आपलोग क्षेत्र में जाकर टीबी मरीजों की पहचान को तेज कर दीजिए। दो सप्ताह से अधिक खांसी होने या फिर बलगम में खून आने जैसी शिकायत वाले लोगों की तत्काल टीबी जांच कराएं और उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाएं। साथ ही जिस टीबी मरीज का इलाज चल रहा हो, उसे बीच में दवा छोड़ने के लिए मत कहिए। ऐसा करने से एमडीआर टीबी होने का खतरा रहता है। एमडीआर टीबी से उबरने में मरीजों को समय लग जाता है।
बेहतर पोषण के लिए इलाज के दौरान दी जाती है सहायता राशि:
सीडीओ डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा टीबी के मरीजों को इलाज के लिए खर्च की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार के द्वारा टीबी इलाज को सहायता राशि दी जाती है। चिह्नित टीबी के मरीजों को उपचार के दौरान उनके बेहतर पोषण के लिए प्रति माह 500 रुपये की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में भेजी जाती है। टीबी पूर्ण रूप से ठीक होने वाली बीमारी है,बशर्ते वह नियमित रुप से दवा का सेवन करें। टीबी के रोगियों को नि:शुल्क दवा का वितरण सरकारी अस्पतालों के द्वारा किया जाता है। प्रत्येक प्रखंड में स्पुटम जांच की व्यवस्था की गई है।
2021 में सारण में 1941 मरीजों ने दिया टीबी को मात:
डीपीसी हिमांशु शेखर ने बताया कि सारण जिले में वर्ष 2021 से अब तक 5205 टीबी के मरीज नोटीफाइड हुए है। 2021 में सारण के 1941 मरीजों ने टीबी से जंग जीत लिया है। टीबी उन्मूलन के दिशा में जिला आगे बढ़ रहा है। लक्षण दिखते ही नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करानी चाहिए। क्योंकि यह एक सामान्य सी बीमारी है और समय पर जाँच कराने से आसानी के साथ बीमारी से स्थाई निजात मिल सकती है। उन्होंने बताया मरीज को पूरे कोर्स की दवा करनी चाहिए। इसके लिए अस्पतालों में मुफ्त समुचित जाँच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
बीजेपी के दांव से पटके गए मुकेश सहनी, RJD बोली- जैसी करनी, वैसी भरनी….कांग्रेस ने कहा-वीआईपी तो झांकी है, JDU और मांझी बांकी है ?
पटना: विकासशील इंसान पार्टी के सभी तीन विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। बतौर विधान परिषद सदस्य उनका कार्यकाल भी अंतिम दौर में है। अकेले पड़ चुके मुकेश सहनी से अब बीजेपी मंत्री पद से इस्तीफा भी मांग रही है। राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि यह तो होना ही था। साथ ही ‘जैसी करनी, वैसी भरनी’ कहकर मुकेश सहनी पर तंज भी किया। आरजेडी ने अब जीतन राम मांझी को लेकर भी भविष्यवाणी करते हुए उन्हें चेताया है। कांग्रेस ने कहा है कि अब आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बीजेपी से अलर्ट रहें। वीआईपी तो झांकी है, जेडीयू और माझी बाकी है ? उधर, आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने मुकेश सहनी से मंत्री पद से इस्तीफा मांगा है।
आरजेडी ने कहा है कि बीजेपी ने मुकेश सहनी के सीने में खंजर घोंपा है। बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा रहा है कि मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं। उसने निषाद समाज को अपमानित किया है। RJD ने कहा कि तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी को पहले ही चेताया था कि उनका कूपन रिचार्ज नहीं होगा। अब आगे जीतन राम मांझी का भी वही हाल होगा।
आरजेडी ने आगे कहा कि अब मुकेश सहनी को अपनी गलती महसूस हो रही होगी। लालू प्रसाद यादवऔर तेजस्वी यादव मल्लाह और निषाद समाज के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने लोकसभा में तीन सीट देकर उन्हें सम्मान दिया। पर, मुकेश सहनी झांसे में फंस गए और अब कोई उपाय नहीं है। जैसा किया, वैसा भोग रहे हैं। बीजेपी का असली चेहरा बेनकाब हो गया है।
कांग्रेस ने कहा कि मुकेश सहनी को बीजेपी ने धोखा दिया है। उन्हें खंजर भोंका है। घटना से बीजेपी का चरित्र उजागर हुआ है। अब आगे नीतीश कुमार भी सतर्क रहें, उनके लिए भी खंजर तैयार है। इसके लिए कोशिश शुरू हो चुकी है। वीआईपी तो झांकी है, जेडीयू और माझी बाकी है ?
आरोपों पर जलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि मुकेश सहनी जब आरजेडी का खंजर खाकर एनडीए में आए थे, तब बीजेपी ने हीं उन्हें सहारा दिया था। बीजेपी ने उन्हें अपने हिस्से की 11 सीटें व नौ प्रत्याशी भी दिए थे।
विदित हो कि बुधवार को बिहार विधानसभा में वीआइपी के सभी तीन विधायक राजू सिंह, मिश्री लाल और स्वर्णा सिंह ने पाला बदल कर बीजेपी में शामिल हो गए। इसके साथ मुकेश सहनी की पार्टी का बिहार विधानसभा में अस्तित्व समाप्त हो गया है। साथ ही आरजेडी को पीछे छाड़ते हुए बीजेपी अब विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी हो गई है।
पुलिस गिरफ्त में आये फर्जी ADM के मोबाइल में 300 से अधिक गोपनीय लेटर….रात में हाइवे पर करता था वसूली
पटना: मुजफ्फरपुर पुलिस के गिरफ्त में आये फर्जी ADM मामले की जांच में परत दर परत चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को उसके पास से करीब 300 गोपनीय लेटर मिले। ये सभी लेटर सरकार के सचिव, DM मुजफ्फरपुर और कटिहार द्वारा जारी किया गया है। इसके अलावा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का आवेदन, मुजफ्फरपुर DM द्वारा AES के प्रति जागरूकता की लेकर की गई बैठक, नगर निगम ऑटो टॉपर घोटाला के आदेश की कॉपी, DM के कार्यक्रम की लिस्ट समेत अन्य कॉपी उसके मोबाइल से मिले हैं। अब पुलिस इस लेटर की सच्चाई का पता लगाने के लिए सम्बन्धित विभागों से संपर्क साधने में जुटी है।
फर्जी ADM आकाश का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह एक कार में पीछे की सीट पर बैठा है। साथ मे दो व्यक्ति और हैं। एक कार चला रहा है। उसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है। कहा जा रहा है की फर्जीवाड़े के खेल में उसके साथ और भी कई लोग शामिल हैं, वे फर्जी DSP बनकर घूमते आकाश के साथ घूमते थे। पुलिस उस वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति और पुलिस की वर्दी पहनकर कार चलाने वाले का पता लगा रही है।
पुलिस जांच में पता लगा कि वह रात में पुलिस की वर्दी पहने लोगों के साथ हाइवे पर घूमता था। बताया जा रहा है कि पुलिस की वर्दी में DSP रैंक के अफसर होते थे। अब वे असल DSP होते थे या आकाश की तरह फर्जी। ये कहना अभी मुश्किल है। ये लोग रात को हाइवे पर गाड़ियों की चेकिंग भी करते थे। पुलिस का कहना है कि गाड़ी चालकों से मोटी रकम भी ऐंठते थे।
आकाश अपने भाई आशीष सन्नी के बारे में पुलिस को बताया कि वह पटना DM ऑफिस में कार्यरत है। पूछताछ में आकाश ने तो बताया कि उसे सभी गोपनीय दस्तावेज उसका भाई ही उपलब्ध करवाता था। अब पुलिस उसके भाई की तलाश में जुट गई है। पहले ये पता किया जा रहा है कि वह सही में पटना DM ऑफिस में कार्यरत है भी या नहीं।
योगी आदित्यनाथ की शपथ ग्रहण में सीएम नीतीश करेंगे शिरकत ! न्योता किया स्वीकार
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब यूपी के मुक्यमंत्रई योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने वाले हैं। सीएम नीतीश को इस संबंध में आमंत्रण मिल गया है। बिहार के दोनों डिप्टी सीएम भी जाएंगे साथ। सीएम का एडवांस सिक्योरिटी लखनऊ के लिए रवाना। तीन दिन पहले योगी ने खुद फोन कर दिया था न्योता।
जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है वो यह कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 मार्च को पटना से विशेष विमान से 12 बजे लखनऊ जायेंगे। वे योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे। खबर है कि सीएम नीतीश को बीजेपी नेतृत्व की तरफ से यूपी के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने को लेकर आमंत्रित भेजा गया था। जिसे नीतीश कुमार ने स्वीकार किया।
बता दें, यूपी के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी मैदान में उतरी थी। जेडीयू नेतृत्व कोशिश में था कि बीजेपी के साथ समझौता हो जाये। लेकिन भाजपा नेतृत्व ने साफ मना कर दिया। इसके बाद जेडीयू उप्र में अपने बल-बूते चुनावी मैदान में उतरी थी। लेकिन वहां करारी हार मिली। अधिकांश सीटों पर जेडीयू प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई। बिहार में बीजेपी-जेडीयू के रिश्तों में आई खटास के बीच सीएम नीतीश ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होने का फैसला लिया है।



















