24.1 C
Siwān
Wednesday, December 24, 2025
Home Blog Page 1522

गुठनी: पूर्व एमएलसी ने दर्ज करायी एफआईआर

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: पूर्व एमएलसी टुना जी पांडेय ने अपने करीबी पर पैसा हड़पने की एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने आवेदन में कहा कि थाना क्षेत्र के खरिका टोला गांव निवासी विद्यासागर पांडेय ने उनसे दस लाख रुपए कर्ज लिया था। जिसको उन्होंने गुठनी स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से उनके खाते में दस लाख रुपए ट्रांसफर किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने जब समय बीत जाने पर पैसे देने की बात कही तो वह आनाकानी करने लगा।

उसने उस एवज में दस लाख रुपए का चेक दिया। जब उनके द्वारा चेक भुगतान के लिए बैंक में जमा किया गया तो वह चेक बाउंस हो गया। उनका आरोप था कि आरोपित द्वारा उनका पैसा हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि पूर्व एमएलसी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज: लगातार चोरी के घटनाओं से लोग भयभीत

0

परवेज अख्तर/सिवान: लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हैं। लोगों का कहना है कि अपराधी बेखौफ होकर क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भाग जा रहे हैं। पुलिस की उदासीनता से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। विगत एक पखवाड़े के अंदर ओपी क्षेत्र के लकड़ी गांव में दरवाजे से दो लोगों की बाइक व किशुनपुरा गांव के एक व्यक्ति की बाइक दरवाजे से अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए।

घटना को लेकर लकड़ी गांव के वीरेंद्र कुमार यादव व टुना कुरैशी तथा किशुनपुरा गांव के चंद्रदेव सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है। लोगों का कहना है कि पुलिस अपराधियों के विरुद्ध अगर सख्ती से कार्रवाई करती तो अपराध की घटनाओं पर अंकुश रहता। लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने की मांग की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान

0

परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के मखदूम सराय इलाके में मंगलवार की शाम को एक नाबालिक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। नाबालिक एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी हसनपुरा कानिवासी बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वह अपनी मां के साथ मखदूम सराय इलाके में किराए के कमरे में रहता था। उसकी मां यहां काम कर परिवार का भरण पोषण करती है जबकि वह भी किसी दुकान में काम करता था। किसी बात को लेकर उसने अपने कमरे में ही अचानक फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि खबर लिखे जाने तक जान देने के कारण का पता नहीं चल सका है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोरेयाकोठी: सिसई में बस के धक्के से बाइक चालक की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई स्टेट हाईवे 73 पर मंगलवार को बस के धक्के से एक बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हुस्सेपुर नंद निवासी काशीनाथ के 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। अमित बाइक से पूरब की ओर जा रहा था। तभी सिसई के सामने बस ने उसे धक्का मार दिया। हिमगिरी बस पटना से आ रही थी। धक्का लगने के तुरंत बाद बाइक सवार अमित की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की खबर पाते ही थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना से आक्रोशित लोग शव के पास जमा हो गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

सिसई गांव में एसएच-73 पर सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी काशीनाथ प्रसाद के पुत्र अमित कुमार मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। घर के परिजन दहाड़ मार कर रोने चिल्लाने लगे। पूरा परिवार चीख-पुकार करने लगा। मृतक तीन भाई था। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक अमित कुमार सीवान से अपने कपड़ा का दुकान पर कन्हौली आ रहा था तो सिसई के पास एक बस ने धक्का मार दिया। जहां पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना को सुनकर कन्हौली बाजार पर व्यवसायियों में अफरा तफरी मच गई तथा बाजार पर मातम छा गया। घटना को बाजार के व्यवसायियों ने काफी दुखद बताया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: हत्या के आरोपित को आजीवन कारावास

0

परवेज अख्तर/सिवान: षष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीवन लाल की अदालत ने हत्या के मामले के एक आरोपित को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थदंड भी लगाया है। न्यायालय सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार घटना 22 मई 2018 के एक बजे दिन की है। घटना के संबंध में जीबी नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव की पुतुल देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराकर गांव के ही नागेश्वर यादव समेत तीन लोगों को आरोपित किया था। प्राथमिकी में कहा था कि उसकी सास चंपा देवी अपने हिस्से की मिली जमीन से बांस कटवा रही थी कि पट्टीदार नागेश्वर यादव जाकर गाली देकर मारपीट करने लगे।

मारपीट के क्रम में उसकी सास चंपा देवी गिर गई तब नागेश्वर यादव ने अपने हाथ में लिए चाकू से चंपा देवी को मार कर जख्मी कर दिया। जिससे उसकी सास चंपा देवी की मौत हो गई। न्यायालय ने विचारण के दौरान नागेश्वर यादव को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही बीस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह व बचाव पक्ष से अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा ने बहस में भाग लिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर में सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ पंचायत समिति सदस्य का वायरल फोटो मामले में सिवान एसपी का कड़ा रुख, दर्ज हुई प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक पंचायत समिति सदस्य का फोटो तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होते हीं इस मामले को सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए स्थानीय पुलिस को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उधर इस मामले में बसंतपुर थानाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार चौकस होकर पंचायत समिति सदस्य की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गए.तभी कट्टे के साथ वायरल फ़ोटो में शामिल युवक की पहचान पुलिस ने कर ली.मामले में थानाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार के बयान पर बसंतपुर कांड संख्या 122/22 दर्ज की गई।

FIR

दर्ज प्राथमिकी में यह उल्लेख किया गया है की सोमवार की दोपहर थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दलबल के साथ बभनौली गांव पहुंचा की गुप्तचरों ने सूचना दिया कि बभनौली गांव निवासी स्वः द्वारिका साह का पुत्र उपेन्द्र साह द्वारा अवैध हथियार हाथ में लेकर लहराने का फोटो व्हाट्सएप व फेसबुक पर वायरल हो रहा है।जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए थानाध्यक्ष ने बभनौली के उपेन्द्र साह के घर छापेमारी की.जहां कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला व वायरल फोटो में शामिल उपेन्द्र साह भी घर पर मौजूद नहीं था।थानाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने बताया कि अवैध हथियार का प्रदर्शन करना एक अपराध है।इस अपराध के जुर्म में संसोधित शस्त्र अधिनियम 2019 की धारा 25(9) के तहत उपेंद्र   साह को नामजद किया गया है।

साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।इस संदर्भ में सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियार हाथ में लेकर लहराने वाले युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।जिसकी गिरफ्तारी व कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को कई अति आवश्यक दिशा निर्देश दी गई है।उसे हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा,यहां बताते चलें कि उक्त घटना की सिवान ऑनलाइन न्यूज़ ने सोमवार को बड़ी हीं प्राथमिकता पूर्वक चलाई थी जैसे ही यह खबर सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के संज्ञान में आई तो श्री सिन्हा ने स्थानीय पुलिस को वायरल खबरों की सत्यता की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी, जिस पर बसंतपुर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है,वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की माने तो प्राथमिकी दर्ज के बाद पंचायत समिति सदस्य पुलिस की गिरफ्तारी के भय से भूमिगत हो गया है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है लेकिन अब तक वह पुलिस पकड़ से बाहर है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज: बाप-बेटे ने सब्जी व्यवसायी से छह लाख ठगा

0

परवेज अख्तर/सिवान: लखनौरा सब्जी मंडी के व्यवसायी व मदारपुर निवासी महेश सिंह से बाप-बेटे ने मिलकर छह लाख पचास हजार रुपए ठग लिया। घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें यूपी कासगंज के रहने वाले राम सिंह व उनके बेटे शिवम सिंह को नामजद किया गया है। व्यवसायी ने कहा है कि दोनों लखनौरा सब्जी मंडी में व्यवसाय करने के लिए रहते थे। दोनों कानपुर से आलू प्याज लोड करवा कर मंगवाते थे।

दोनों बाप-बेटे पीड़ित व्यवसायी के घर में कुछ दिनों तक किराए पर रहे। इस वजह से व्यवसायी व उन लोगों में काफी करीबी हो गई थी। करीब एक सप्ताह पूर्व आलू प्याज भेजवाने के लिए रुपए लेकर दोनों फरार हो गए हैं। दोनों ने अपना मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ कर लिया है। थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि व्यवसायी से ठगी करने वाले बाप-बेटे के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस का रंगारंग आगाज…..CM ने किया उद्घाटन….

0

पटना: बिहार सरकार हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाती है। मंगलवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में CM नीतीश कुमार ने समारोह का उद्घाटन किया। जल-जीवन-हरियाली थीम पर आधारित बिहार दिवस को लेकर राज्य के सभी जिलों में कार्यक्रम हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के तीन साल बाद इस बार यह आयोजन हो रहा है।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में बिहार अपने गौरव को हासिल कर रहा है। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने अपनी बात रखी।

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बंगाल के विभाजन के बाद पृथक प्रशासनिक इकाई के तौर पर बिहार के गठन की कहानी बयान की। उन्‍होंने देश के स्‍वतंत्रता आंदोलन और इसमें बिहार की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्‍होंने मुजफ्फरपुर में क्रांतिकारी घटना को अंजाम देने वाले खुदीराम बोस और प्रफुल्‍ल चाकी से लेकर दादा भाई नौरोजी तक का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि बिहार के लिए 22 मार्च की तारीख बेहद अहम है, लेकिन किसी सरकार ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया। नीतीश कुमार ने मुख्‍यमंत्री बनने के बाद 22 मार्च के महत्‍व को समझा और आम लोगों के सामने बिहार की गौरवशाली परंपरा को स्‍थापित किया।

मुख्य आयोजन गांधी मैदान में हो रहा है। वहीं, कुछ कार्यक्रम श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जा रहा है। इस अवसर पर गांधी मैदान में VIP पवेलियन, किलकारी पवेलियन, जन शिक्षा पवेलियन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के लिए सांस्कृतिक पवेलियन बनाए गए हैं। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। पहली बार गांधी मैदान में 500 ड्रोन से ड्रोन शो किया जा रहा है।

बिहार दिवस का आयोजन 22, 23 और 24 मार्च यानी तीन दिनों तक चलेगा। ड्रोन का करतब गांधी मैदान में किया जा रहा है। आज कैलाश खेर, रेखा भारद्वाज और सुखविंदर सिंह का गायन मुख्य मंच की सबसे बड़ी खूबसूरती होगी। एसकेएम में मेहमूद फारुखी कर्ण कथा सुनाएंगे। अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन को गजल गाते हुए आप सुन सकेंगे। ठुमरी गाने सुरेन्द्र शर्मा आएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुकेश सहनी ने कहा- हालात बता रहे कि मुझे NDA से किया गया बाहर….बोले….लालू जी की बात नहीं मानकर बहुत बड़ी गलती की

0

पटना: बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं सरकार का हिस्सा तो हूं परंतु NDA में शामिल नहीं हूं. ताजा हालात बता रहे हैं कि मुझे राजग गठबंधन से बाहर कर दिया गया है. फिलहाल मैं कुछ भी नहीं बोल सकता हूं, मेरा इशारा समझिए. फेसबुक लाइव के द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीआइपी प्रमुख सन ऑफ मल्लाह ने इशारों ही इशारों में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं शाहरुख खान नहीं दिखता, बीजेपी मेरी ताकत देखकर खुद मेरे पास आई थी. इसके अलावा सहनी ने लालू, मायावती, मुलायम और रामविलास पासवान को जनता को हक देने वाला नेता बताया।

अपने फेसबुक लाइव के दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि कहानियां इतनी लंबी है कि पूरी एक फिल्म बन जाएं. उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी के पास नहीं गया था, डेढ़ साल पहले 11 सीट और एक एमएलसी का ऑफर देकर मुझे एनडीए में शामिल कराया गया था. लेकिन आज वह सीट भी हमसे ले ली गई. सहनी ने आगे कहा कि मैं शाहरुख खान नहीं दिखता, मेरी ताकत देखकर मुझे साथ लिया गया था. मुसाफिर पासवान के निधन के बाद ही भाजपा को अपनी मंशा साफ कर देनी चाहिए थी. उन्होंने आगे कहा कि चार महीने से हमें सांसद और विधायक के द्वारा बेइज्जत कराया जा रहा है. एमएलसी प्रत्याशियों के ऐलान के समय भी मुझसे नहीं पूछा गया. मुझे और मांझी जैसे ईमानदार नेताओं को दरकिनार किया गया।

वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि भाजपा सांसद ने फोन कर कहा था कि यूपी चुनाव लड़कर तुमने पाप किया. इसके लिए तुम्हें प्रायश्चित करना होगा. प्रायश्चित करने के लिए बोचहां में भाजपा का प्रचार करना होगा. सहनी ने आगे कहा कि अगर यह पाप है तो मैं इसे हजार बार करूंगा. वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फूलन देवी और निषादों के अपमान का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि निषादों को लिए आरक्षण केंद्र सरकार से ही मांगा जाएगा, इसके लिए राहुल गांधी के पास तो जाएंगे नहीं।

सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि मुझे अफसोस हो रहा है कि उस दिन यदि लालू जी की बात मान लेते तो यह दिन नहीं देखना पड़ता। RJD की तरफ से चार-चार मंत्री और डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर था, हमने उसे ठुकरा दिया। 12 राज्यपाल कोटे से 6 एमएलसी बनना था, मुझे मिलना था, उसे भी मैंने ठुकरा दिया। हमने NDA पर भरोसा जताया, हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताया, लेकिन आज क्या हो रहा है, यह सब आपके सामने है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहरीली शराब का शिकार हुआ बिहार पुलिस का जवान…. पीने से गई जान….परिजनों में मचा कोहराम

0

पटना: बिहार में लगातार जहरीली शराब पीने से लोगो की मौत हो रही है। आम जनता से लेकर पुलिस महकमे के भी कर्मी इससे अछूते नहीं रहे है। आज फिर एक पुलिसकर्मी की जहरीली शराब से मौत हो गयी। दरअसल शेखपुरा जिला के गागोर गाँव के रहनेवाले चंदन कुमार का बिहार पुलिस में नौकरी हुआ था। नौकरी के लिए बेगूसराय जिला के पुलिस लाइन में योगदान दिया था। योगदान के बाद बांका जिला में ट्रेनिग करने आया था। ट्रेनिग के दौरान ही हाफ लीटर शराब का सेवन करने की भी पुष्टि चंदन कुमार खुद कर रहे थे।

परिजनों के द्वारा बताया गया की पहले वह होम गार्ड में बहाल था। उसके बाद बिहार पुलिस में नौकरी हुई थी। बताया जा रहा है की वह लगभग 5 वर्षों से सरकारी सेवा में कार्य कर रहा था। जबकि उसकी शादी के लगभग 5 साल हो गया था। वह अपने पीछे दो बच्चे को छोड़ कर चला गया है। वही घटना के बाद घर में मातम का सन्नाटा छाया हुआ है।

परिजनों द्वारा बताया गया की पहले पेट में दर्द हुआ। उसके 5 घंटे बाद आंख की रोशनी चली गई थी और उसके बाद उल्टी हुई थी। बेहतर इलाज के लिए भागलपुर जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज भागलपुर लाया गया। जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। हालाँकि परिजन इस मामले में खुल कर बात करने से परहेज करते दिखे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!