परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना कांड संख्या 335/23 के प्राथमिक अभियुक्त को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दारौंदा क्षेत्र के कमसड़ा निवासी बाबुल राम के रूप में हुई। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि बाबुल राम दहेज हत्या मामले का अभियुक्त है। उसके विरुद्ध 27 नवंबर 2023 प्राथमिकी की गई थी।
दारौंदा: ट्रेन से गिरने से यात्री घायल
परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा पूर्वोत्तर रेलवे के दारौंदा- चैनवा रेलखंड के बीच कमसड़ा गांव के समीप सोमवार को ट्रेन से गिरने से एक यात्री घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि छपरा से गोरखपुर जाने के दौरान किसी ट्रेन से गिरने से यात्री हो गया। घायल की पहचान गोरखपुर नाथ मंदिर के महंत पांडेय के पुत्र अरुण पांडेय के रूप में हुई है। घायल की स्थिति गंभीर होने पर विशेष जानकारी नहीं हो सकी।
बड़हरिया: अलग-अलग मामले में आठ गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने रविवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर अलग-अलग मामले में आइ लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में विशाल कुमार, गुड्डू कुमार, विशाल कुमार, कृष्णा बांसफोर, खालिद अंसारी, सर्वजीत राय उर्फ गुड्डू, चंचल कुमार शामिल हैं।
दरौली: आग लगने मची अफरातफरी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना के दरौली गांव स्थित चंवर में सोमवार को अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। बाद में ग्रामीणों द्वारा पंपसेट चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
असांव: बिजली पोल व तार गिरा गरने से विद्युत आपूर्ति बाधित
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना के कांधपाकड़ गांव में सोमवार को तेज आंधी के कारण बिजली पोल व तार टूटकर गिर गया। इस कारण पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना विद्युूत विभाग को दी है।
बसंतपुर: स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान: जिले केबसंतपुर जिले में छठे चरण के तहत 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार से नामांकन शुरू हो गया। वहीं शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए विभिन्न गतिविधियां के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम जिला प्रशासना द्वारा किया जा रहा है तथा उन्हें वोट के महत्व को भी बताया जा रहा है। इस क्रम में बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाल मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही लोगों को मतदाता के महत्व को समझाया।
मतदाता जागरुकता रैली प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार रविरंजन नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र से आरंभ होकर एनएच 227 ए से होकर शांति मोड़, सिपाह , नगौली, यादव मोड़, पुरानी बाजार, थाना रोड, सब्जी मंडी, ब्लाक कालोनी होते हुए स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि हम सभी को अपने दायित्वों को पूरा करने के आगे आना चाहिए। इस मौके पर डा. निशांत कुमार, डा. मो. सेराजुल हक, डा. अजय कुमार सिंह, कमलेश्वर सिंह, साकेत कुमार, चंदन कुमार, ललन यादव, विनोद कुमार सिंह, सुषमा कुमारी, वंदना कुमारी समेत अन्य एएनएम व कर्मी मौजूद थे।
हसनपुरा: स्वीप एक्टिविटी प्रोग्राम के तहत चला मतदाता जागरुकता व शपथ ग्रहण अभियान
परवेज अख्तर/सिवान: जिले केहसनपुरा प्रखंड के सहुली पंचायत के प्रसादीपुर में बीडीओ राजेश्वर राम के देखरेख में स्वीप एक्टिविटी प्रोग्राम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जीविका दीदी के संग संवाद कार्यक्रम एवं सेल्फी कार्यक्रम तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विशेष जानकारी दी गई।
साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरुकता अभियान बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फार्म छह अवश्य भरें। प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और उन्हें शपथ दिलाई गई कि लोकतंत्र के इस माह में अपने भागीदारी सूचित कर साथ ही अपने घरों के पुरुष के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर समय प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपना स्तर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर बीपीएम जीविका रजनीश कुमार सिंह, सेक्टर पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, एसी सुमन कुमार, सीसी संगीता कुमारी सहित दर्जनों जीविका दीदी उपस्थित थीं।
भगवानपुर हाट: अलग-अलग गांवों में हुई अगलगी की घटना में 30 से अधिक घर जले, गांव में मची अफरातफरी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के तीन गांवों रतन पड़ौली, पंडित के रामपुर व बनपुरा चंवर में सोमवार को आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गई। इस घटना में 30 से अधिक घर जलने तथा 50 लाख से अधिक की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने में सफल हुई। समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार सराय पड़ौली पंचायत के रतन पड़ौली गांव के शेख टोली व बनवारी टोला में स्थित बसवारी में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। अभी ग्रामीण कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
देखते ही देखते आग रतन पडौली बलिराम महतो, कैलाश महतो, राम कैलाश महतो, रामनाथ महतो, गौतम यादव, बैजनाथ यादव, मनोज यादव, जीतन यादव, विश्वनाथ महतो, हरिलाल महतो, महंत महतो, रामजी महतो, सफी मियां, सवालिया महतो, राजू महतो, देवसागर महतो, शेख हाशिम, आफताब अहमद, ताहा हुसैन, अब्दुल खालिक, अब्दुल बारी, रामजी महतो सहित गांव के करीब तीस घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग गांव के पश्चिम तरफ बनवारी टोला से शुरू हुई और तेज पछुआ हवा के कारण यह पूरब की तरफ फैलती चली गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल घर से जरूरी सामानों को बाहर सुरक्षित स्थानों पर रखने में जुट गए। आग की चपेट में आने से कई पेड़ भी झुलस गए। इससे लोगों के घर और घरों में रखे सभी अनाज, कपड़ा, बर्तन, भूसा, पुआल, जलावन समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।
इस घटना में करीब 10 बकरियों के भी झुलसने की सूचना थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर बसंतपुर एवं महाराजगंज से दमकल की दो गाड़ियां पहुंची, लेकिन आग की विकराल रूप के सामने दमकल नाकाम रही। समाचार प्रेषण तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। आग लगने की सूचना मिलने पर सीओ धीरज कुमार पांडेय, हल्का कर्मचारी बच्चा लाल यादव, दिव्य प्रकाश, पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों की सहायता करने व क्षति का आकलन करने में जुटे हुए हैं। गौतम यादव, बैजनाथ यादव का सबसे अधिक नुकसान होने की बात कही जा रही है। वहीं पंडित के रामपुर व बनपुरा चंवर में में गेहूं के पुआल व झाड़ी में आग लगने से अफरातफरी मच गई। बाद में ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में विशेष क्षति की सूचना नहीं है।
हुसैनगंज: दो भाइयों के साथ मारपीट मामले में आठ के विरुद्ध प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रफीपुर निवासी दुर्गेश कुमार राम ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही आठ लोगों पर मारपीट कर 25 हजार रुपये, सात हजार की घड़ी छीनने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा है कि 24 अप्रैल की देर रात गुजरात से अपने भाई सूरज कुमार के साथ घर जा रहा था।
इसी बीच फतमाहा के पास रात्रि करीब नौ बजे गांव के ही प्रिंस कुमार, पंकज कुमार, अखिलेश कुमार, नीरज कुमार, विशाल कुमार, अमन कुमार, बिट्टू कुमार एवं आदित्य कुमार सभी एकजुट होकर घेर लिए था गाली देते हुए हाकी, लाठी एवं फाइटर रिंग से मारकर घायल कर दिया तथा मेरे पास से 25 हजार रुपये एवं सात हजार की घड़ी छीनकर फरार हो गए।
वे सभी जाते समय मुकदमा करने पर घर में आग लगाकर उजाड़ देने की धमकी दिए। स्वजन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सिवान: भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से लोग परेशान
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में में उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की हो रही अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं। बिजली की आपूर्ति में ऐसे समय में अनियमित हुई है जब आसमान से सूर्य आग उगल रहा है। प्रखंड के जामो बाजार के लोग तो और भी परेशान हैं। जामो निवासी राजेश गुप्ता, टिंकू मोदनवाल, कौशर अली, संतोष गुप्ता, राजेश शर्मा, फिजु आलम आदि ने बताया कि जामो बाजार थाने के पीछे लगे ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड दे दिया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद आश्वासन के सिवा समस्या का समाधान नहीं किया गया।
ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के कारण बार-बार फ्यूज उड़ने की समस्या सामने आती है। ऐसे समय में जब दिन में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच रहा है, रोजाना 10 से 15 बार फ्यूज उड़ने की घटना हो रही है। वहीं क्षेत्र में जर्जर तारों से ही बिजली की आपूर्ति की जाती है। बाजार में कई बार तार टूटने की घटना हो चुकी है। सबकुछ जानने के बाद भी कंपनी के अधिकारियों का एक ही जवाब होता है कि जल्द ही समस्या का निदान होगा जबकि यह जवाब सुन क्षेत्र के लोगों के कान पक गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले चंदौली से जामो बाजार की बिजली आपूर्ति होती थी, जो अब डुमरा से होने लगी। रात में भी आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान हैं।

















