21.9 C
Siwān
Sunday, December 21, 2025
Home Blog Page 23

सिवान: विद्यालयों में मनी वीर कुंवर सिंह की जयंती

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को विजयोत्सव दिवस के रूप में वीर योद्धा वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी पर चर्चा की गई। इस दौरान शिक्षकों ने 1857 के क्रांति के योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद बच्चों को उनकी जीवनी से अवगत कराया। शिक्षकों ने छात्र- छात्राओं के बीच कुंवर सिंह की राष्ट्रभक्ति व वीरता पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया। शिक्षकों ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। 80 की आयु में उन्होंने जगदीशपुर को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। बच्चाें को उनकी वीरता एवं राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए।

जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम भगवानपुर हाट प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहसरांव, राजकीय उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज माघर, इंद्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज हिलसड़, एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर आदि विद्यालयों में मनाई गई। इसके अलावा दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, कमलेश्वर प्रसाद, दीपिका कुमारी, भागमुनी कुमारी आदि ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इसके अलावा हसनपुरा, महाराजगंज, हुसैनगंज, आंदर, लकड़ी नबीगंज, बसंतपुर, सिसवन, बड़हरिया आदि विद्यालयों में विजयोत्सव दिवस के रूप में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: पूर्व मुखिया को पत्नी शोक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड खोदाईबारी निवासी पूर्वी हरिहांस पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष बसीरुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी अहेलिया खातून का निधन सोमवार को हो गया। वे करीब 55 वर्ष की थी। वह काफी दिनों से बीमार थी। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके जनाजे में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व प्रमुख बाबुद्दीन आजाद, पूर्व सरपंच शंभूनाथ सिंह आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौली: चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम दोन बुजुर्ग गांव में छापेमारी कर चोरी की दो बाइक के साथ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोर की पहचान दरौली थाना के दोन बुजुर्ग निवासी प्रमोद कुमार भगत एवं प्रिंस कुमार यादव के रूप में हुई है। दोनों के पास से चोरी की दो स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति काफी दिनों से चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री करते थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: हत्या की नीयत से आए चार बदमाशों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

0

परवेज अख्तर/सिवान: एमएच नगर थाना के लहेजी में मंगलवार की सुबह हत्या करने की नीयत से पहुंचे चार बदमाशों को ग्रामीणों ने पिस्टल व दो गोली के साथ पकड़ पुलिस को सौंप दिया।जबकि कुछ अज्ञात बदमाश भागने में सफल रहे। इस मामले में लहेजी निवासी सतीश कुमार यादव ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने आवेदन में बताया कि मैं मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी थाना क्षेत्र के डीबी निवासी राहुल कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह तथा आदर्श कुमार सिंह मेरे दरवाजे पर पहुंचे और मेरी हत्या की नीयत से लोडेड पिस्टल मुझ पर तान दिए और गाली गलौज करने लगे।

जब मैंने विरोध किया तो उक्त सभी लोग मुझे पकड़ मारने- पीटने लगे। तभी मेरे द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और उन्हें पकड़ उनके पास मौजूद हथियार एवं दो गोली छीन ली। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिहिर कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे जहां ग्रामीणों ने पकड़े गए चारों बदमाशों को पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस पकड़े गए बदमाशों को हिरासत में लेकर थाना लाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों के पास से दो गोली, नाइन एमएम का एक पिस्टल बरामद किया गया है। साथ ही पीड़ित के तहरीर पर प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: अगलगी की घटना में कई पेड़ व दो लाख की संपत्ति जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को हुई अगलगी में करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना के दौरान अफरातफरी मच गई। बाद में ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ितों में बड़कागांव निवासी विनोद बैठा, संतोष बैठा और शंकर बैठा शामिल हैं। पीड़ित संतोष बैठा ने बताया कि घर में सुबह महिलाएं खाना बना रही थीं, तभी चूल्हे से उड़ी चिंगारी से झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। अभी स्वजन व ग्रामीण कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते विनोद बैठा व शंकर बैठा की झोपड़ी को भी अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़ा, आभूषण, बिस्तर समेत करीब दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई।

बाद में ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से कृषि प्रक्षेत्र में लगे कई फलदार पेड़ झुलस गए। कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि इस अगलगी में करीब 70 अमरूद के पौधा झुलस गए हैं जिसकी कीमत करीब 25 हजार है। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना के कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच आग पर काबू पाई। वहीं सीओ धीरज कुमार पांडेय ने बताया कि बड़कागांव में अगलगी की घटना की जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: बदलते मौसम में खेती में सहायक होगी जलवायु अनुकूल कृषि

0

परवेज अख्तर/सिवान: अप्रत्याशित रूप से मौसम में परिवर्तन का दंश निरंतर किसानो को सामना करना पड़ रहा है जिसका प्रभाव प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हमारे दैनिक जीवन पर पड़ता है । जिससे खेती के साथ-साथ पशुपालन आदि पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है । मौसम परिवर्तन को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा वित्तीय पोषित परियोजना जल जीवन हरियाली के अंतर्गत जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट द्वारा जलवायु के अनुकुल खेती का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत सिवान जिले के चयनित पांच गांव गोरियाकोठी प्रखंड के सैदपुर एवं कालाडुमरा , लकड़ीनवीगंज के भोपतपुर , महराजगंज के सिकटिया प्रखंड महाराजगंज एवं दारौंदा के रामगढ में संचालित है।

जिसमें केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ इंजीनियर कृष्ण बहादुर क्षेत्री , कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर हर्षा बी आर, डॉक्टर नंदीश सी बी एवं परियोजना के वरिष्ठ अनुसंधान कर्ता शिवम चौबे के देखरेख में उक्त गांव में फसलों का विभिन्न तकनीकों से प्रदर्शित किया जाता है एवं समय-समय पर किसानों के प्रशिक्षण, किसान गोष्ठी, प्रक्षेत्र भ्रमण पर क्षेत्र दिवस एवं फसल उपज मूल्यांकन भी किया जाता है। जिसमें जिले के कृषि विभाग से संबंधित पदाधिकारी भी समय-समय पर निरीक्षण करते रहते हैं। कृषक के क्षेत्र पर गेहूं का फसल 2023- 24 के अंतर्गत 623 एकड़ में लगे आलू,सरसों, मसूर, गेहूं, मक्का आदि फसलों का प्रदर्शन किया गया था जिसमें अभी गेहूं की फसलों का क्रॉप कटिंग किया गया जिसके उपज से किसान खुश है क्योंकि कम लागत और मुनाफा ज्यादा हुआ है, किसान शून्य जुताई विधि द्वारा गेहूं की बुबाई किए थे और 2024 के अंतर्गत 250 एकड़ मे मूंग, सांबा, रागी एवं कागुनी की फसलों को क्षेत्र पर लगाया जा रहा है । जिससे मृदा उर्वरता में भी सुधार होगा और कृषक अतिरिक्त उपज भी प्राप्त करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: आतिशबाजी में युवक की मौत मामले में पत्नी ने चार पर दर्ज करायी एफआईआर, पुलिस जांच में जुटी

0
  • जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के खम्हौरी गांव में स्कूल के पास मिला था शव
  • गांव के ही लोगों ने बारात में आतिशबाजी करने के लिये लेकर गये थे बुलाकर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के खम्हौरी निवासी हीरालाल का पुत्र झुन्ना राम का आतिशबाजी के दौरान हुये मौत के मामले में पत्नी इंद्रावती देवी के ब्यान पर चार खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इधर गांव पर शव पहुंचते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया. जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद से आतिशबाजी ग्रुप के सदस्य अपना घर छोड़ कर फरार बताये जा रहे है.घटना के बाद जीवी नगर थाना में आवेदन देकर मृतका की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि 20 अप्रैल को खम्हौरी गांव निवासी अदालत राम, अजय राम, विजय राम और फुलेहरा देवी सहित अन्य मेरे घर पहुंचे. वहां पर झुन्ना राम से एक बारात में आतिशबाजी करने को लेकर चलने के संबंध में बोले.

जहां परिवार के सभी सदस्यों ने झुन्ना को नहीं जाने की बात कहीं. इस दौरान फुलेहरा देवी और अजय राम ने अपने जिम्मेदारी पर लेकर चले गये. उसके बाद लेकर चले गये. 21 अप्रैल को फुलेहरा देवी और उनके परिवार के लोग मेरे पति झुना राम को गांव में ही स्कूल पर मृत अवस्था में छोड़ दिये. जिसके बाद जानकारी होने पर फुलेहरा देवी और उनके परिवार के लोगों से पू गया तो ये लोग बोले की स्कूल पर छोड़ कर आये है. गांव के लोगों ने भी सूचना हमलोगों को दिये थे कि झुन्ना का शव स्कूल के पास पड़ा है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को घर लेकर पहुंचे. पत्नी ने मामला में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग रखी है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है. इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि आतिशबाजी के दौरान मौत की सूचना मिली है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा: रेलवे ट्रैक किनारे लगी आग

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा रेलवे जंक्शन के दारौंदा- चैनवा रेलखंड पर स्टेशन से सटे पूरब झाड़ी में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग का धुआं रेलवे ट्रैक पर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

हालांकि इस दौरान कोई ट्रेन बाधित नहीं हुई रही। दूसरी तरफ बलुही गांव में शनिवार को गेहूं की फसल में आग लग गई। इससे बलुही निवासी संजय यादव की एक एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: मारपीट मामले में तीन आरोपित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली निवासी सुनीता देवी ने थाना में आवेदन देकर गांव के तीन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने आवेदन में कहा है कि 14 अप्रैल की शाम छठघाट से लौट रही थी। तब मैंने देखा कि मेरे सब्जी की खेत में पड़ोसी की गाय व बछड़े फसल खा रहे हैं।

इस बात को लेकर मेरे ससुर रामविलास मांझी से शिकायत करने गए तो पड़ोसी रामजन्म मांझी, जनार्दन मांझी एवं कन्हैया मांझी ने उन्हें लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जब मैं बचाने गई तो मुझे भी लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया गया। साथ ही मेरे पास से सोने की चेन, झुमका एवं अन्य आभूषण छीन लिया गया। ग्रामीणों के सहयोग से हमलोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज: बाइक से गिर युवक घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नबीगंज स्थित मुख्य पथ पर तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करायाा गया। घायल युवक की पहचान सारण के मशरख थाना क्षेत्र के हरपुर जान निवासी शिवदयाल राम के पुत्र शिव शंकर राम के रूप में हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!