छपरा: मकेर जेई आदर्श ने मकेर थाना में आवेदन दे कर मकेर भटोली गांव के सचिन कुमार, अजित कुमार, गोलू शर्मा एवं अजित कुमार को नामजद करते हुए बिजली कर्मियों के साथ गाली गलौज, धक्का मुक्की, एवं सरकारी कार्य मे बाधा डालने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया है दर्ज प्राथमिकी में बतया गया है कि बिजली का बिल बकायेदारों का कनेक्सन काटने बिजली कर्मी मकेर भटोली गए थे जैसे ही कर्मी रामकुमार शर्मा के घर के पास पहुचे की वहा मौजूद इन युवकों ने कर्मियों को बिजली काटने से रोकने लगे जब कर्मियों ने बिजली का बिल बकाया होने के कारण कनेक्सन काट दिया जिस पर इन लड़को द्वार बिजली कर्मियों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट किया जाने लगा इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
छपरा: ग्रामीणों ने सिविल सर्जन को आवदेन सौप उपस्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की मांग
छपरा: टेकनिवास स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को लेकर ग्रामीणों ने सिविल सर्जन को आवेदन सौपकर गुहार लगाई है उन्होंने आवेदन में कहा कि टेकनीवास स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र लगभग 10 वर्षो से बंद पड़ा है। जिसके कारण ग्रामीणों को कोई सुबिधा उपलब्ध नही हो पा रहा है। उपस्वास्थ्य केंद्र से रिविलगंज पीएचसी की दूरी 7 किलोमीटर तथा छपरा सदर अस्पताल की दूरी 8 किलोमीटर है जिसके कारण आम जनता को प्राथमिक उपचार कराने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
महाराजगंज: सघन अभियान में 18 बकायादारों के काटे गये कनेक्शन
परवेज़ अख्तर/सिवान: विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शिवम कुमार के आदेश पर सहायक अभियंता शकील अहमद के निर्देश पर कनीय अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व में सघन अभियान चला कर महाराजगंज प्रखंड के छोटका टेघड़ा गांव में बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 18 बड़े बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए. जेई नीरज कुमार ने बताया कि छोटका टेघड़ा गांव निवासी सबरा खातून पर 29471रुपये, सोनू कुमार पर 29778 रुपये,सोनू कुमार पर 11119 रुपये,नंद कुमार पर 2029 रुपये, रंजीत कुमार पर 15743 रुपये, बुन्नीलाल मांझी पर 7780 .अलगू मांझी 14999 रुपये .स्व.भगवान मांझी पर 7309 रुपये ,बद्री महतो पर 19527रुपये, धनपति देवी पर 17943 रुपये,राजकिशोर महतो 11580 रुपये, चंद्रावती देवी पर 36979 रुपये, मंगल महतो पर 9038 रुपये, सुमेर महतो 5003 रुपये, रुविता देवी पर 5480 रुपये, जामदार अंसारी पर 16410 रुपये, बृजबिहारी पर 32277 रुपये, लालमुनि देवी पर 3415 रुपये, का बकाया होने के चलते इन सभी का विद्युत संबंधन विच्छेद कर दिया गया है, टीम में लाइनमैन त्रिलोकी चौधरी, राकेश कुमार, छोटे सिंह, कृष्णा सिंह, राजदेव प्रसाद, टुन्ना कुमार, इस्लाम अंसारी,मुकुनन्द कुमार, रत्नेश कुमार, श्यामसुंदर कुमार, हरेंद्र कुमार आदि शामिल थे.
छपरा: अलग अलग मामले में 6 लोग गिरफ्तार
छपरा: रिविलगंज थाना के पुलिस द्वारा अलग अलग मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार ब्यक्ति कोपा थाना क्षेत्र के बनकटा निवासी सत्य नरायण यादव के पुत्र राज रौशन यादव,मगरू महतो के पुत्र राजा महतों, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचवारा रामकला निवासी प्रभु साह के पुत्र बिनोद साह, रिविलगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी ललन महतो के पुत्र जगलाल महतो, सेंगरटोला निवासी रामजन्म साह के पुत्र पवन कुमार तथा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासुमगंज निवासी स्व० महावीर राय के पुत्र पूरी राय को गिरप्तार कर जेल भेज दिया।
छपरा: तरैया रेफरल अस्पताल में ग्रामीण चिकित्सकों को कालाजार का दिया गया प्रशिक्षण
कालाजार के लक्षण पाये जाने वाले मरीजों को ग्रामीण चिकित्सक पहुचाएंगे रेफरल अस्पताल
छपरा: रेफरल अस्पताल तरैया में ग्रामीण चिकित्सकों को कालाजार का प्रशिक्षण शुक्रवार को दिया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सकों को सुयोग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।जहां ग्रामीण चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्र में कालाजार के लक्षण व पहचान करेगें।कालाजार के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों को ग्रामीण चिकित्सक अपने देख रेख में अस्पताल पहुचायेंगे।
जहां कालाजार के मरीजों को सिंगल डोज अम्बिसोन से इलाज किये जायेंगे।प्रशिक्षक नेसाब आलम व रामेश्वर यादव ने ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया।जहां मनोज पंडित, रंजीत कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह, हरेन्द्र सिंह, आलोक कुमार सिंह, बीडी राय, अनिल कुमार यादव, अनिल कुमार साह, मनोज कुमार, पूनम कुमारी, राजीव कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण चिकित्सक ने प्रशिक्षण लिया।
दरौली में कृषि समन्वयक की हुई आकस्मिक निधन
श्याम कश्यप/सिवान: जिले के दरौली प्रखण्ड कार्यालय में कार्यरत कृषि समन्वयक गुठनी के नैनीजोर गांव निवासी राजेश राम की आकस्मिक निधन शनिवार को ईलाज के क्रम में पटना में हो गयी. कृषि समन्वयक राजेश की निधन के बाद एक तरफ जहां दरौली कृषि विभाग के सहित अन्य कर्मचारियों में गम का माहौल बन गया. वही दूसरी तरफ उनके पैतृक घर नैनीजोर में कोहराम मच गया है. परिजनों के करुण चीत्कार से पूरा गांव गम में डूब गया है. राजेश की पत्नी शिक्षिका रागनी देवी विलाप में डूब बार बार नर्वस हो जा रही है. राजेश अपने भाईयों में सबसे बड़ा था उसके दो संतान है जिसमे चार माह व पांच वर्ष की बेटियां है. राजेश की निधन पर सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओ ने शोक व्यक्त किया हैं.
महाराजगंज: रविवार को भी खुला रहेगा बिजली विभाग का काउंटर
परवेज़ अख्तर/सिवान: बिजली कार्यालय में विद्युत विपत्र जमा करने के लिए रविवार को काउंटर खुला रहेगा. इस बात की जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता शिवम् कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकारी एवं अन्य विभागों में कार्यरत उपभोक्ता समान्य दिनों में अपना बिजली बिल जमा नहीं कर पाते है. इसके लिए उन्हे विभाग से एक दिन का अवकाश लेना पड़ता है.नतीजतन, बिजली विभाग ऐसे उपभोक्ताओं का खास ख्याल रखते हुए रविवार को भी काउंटर खोलने का निर्णय लिया है.उपभोक्ता अब अपना बिजली बिल छुट्टी के दिन बिना किसी परेशानी जमा कर सकते हैं.कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने छुट्टी के दिन समय पर काउंटर खोलने एवं उपभोक्ताओं का बिजली बिल जमा करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया है. उन्होने कहा कि इस मे किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.श्री कुमार ने हमारे प्रतिनिधि से बताया कि खपत के हिसाब से राजस्व प्राप्त नहीं होता था . जिससे बिजली विभाग को यह निर्णय लेना पड़ा.हर एक उपभोक्ता अपना बिजली बिल समय से चूकता कर दें इस पर विभाग का पूरा फोकस कर रहा है.
हसनपुरा: ध्वस्त पुलिया से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
लहेजी व अरजल में ध्वस्त हुआ है पुलिया
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी नहर स्थित ध्वस्त पुलिया को ले स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने बताया कि यह हसनपुरा से लहेजी जाने वाली मुख्य सड़क पर लहेजी समीप पुलिया है जो कि बिते एक वर्ष से पुलिया ध्वस्त हो जाने से छोटे बड़े वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है. वहीं अरजल स्थित नहर पर पुलिया ध्वस्त हुआ है. इन टूटे पुलिया पर कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. ग्रामीणों द्वारा कई बार गंडक विभाग को सूचित करने के बाद भी यह पुल नही बनाया गया. जिसके चलते विभाग के प्रति असंतोष जाहिर किया. केवल सड़क के किनारे पुल क्षतिग्रस्त का नोटिस बोर्ड लगाकर छोड़ दिया गया है. इस संदर्भ में ग्रामीणों ने एक प्रति जिला पदाधिकारी, बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री को दिया गया है.विरोद प्रदर्शन करने वालों में सुनील कुमार तिवारी, शारदा शंकर शर्मा, विकास कुमार, शिवकिशोर साह, शंकर चौधरी, राम औतार, संजय मिश्रा, मिथुन साह, तारकेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र राम, कयूम खान, मेहंदी हुसैन, बाबुद्दीन, मेराज हुसैन, सुरेश साह, नित्यानंद खरवार, अशोक साह सहित दर्जनों लोग शामिल रहे.
हसनपुरा: रजनपुरा में पांचवें दिन धरना पर बैठे ग्रामीण
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा में स्थानीय ग्रामीण शारदारमण द्विवेदी के नेतृत्व में बदहाल नलकूप व लिफ्ट इरिगेशन को ले पांचवें दिन धरना पर बैठे रहे. इस गांव में तीन नलकूप है जो वर्षो से बदहाल है. किसानों की फसलों की सिंचाई के लिये पानी नहीं मिल रही है. जिससे मजबूरीवश लोग महंगे दामों पर डीजल संचालित पंप सेट से अपने खेतों की सिंचाई करते है. सूत्रों के अनुसार कागज पर सभी नलकूप चल रहा है. नलकूप के कर्मी घर बैठे अपना तानख्वाह उठा रहे है. श्री द्विवेदी ने कहा कि कार्यपालक अभियंता नलकुप विभाग द्वारा बताया गया कि मुजफ्फरपुर के चिफ इंजियर से बात हुई है वहां एक्सपर्ट से बनवाने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि सर्वे कर उसरही में एक 12 सौ फुट का नलकुप बनाया जायेगा ताकि वहां के किसानों की फसलों की सिंचाई किया जा सके. समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जब तक हमारे मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन तेज होगा. धरना में मुख्य रुप से अऩंत दूबे, अख्तर अली, विशाल कुमार, आदर्श कुमार, कृष्णा यादव, मनोज गिरि, चंदेश्वर यादव, बिरेन्द्र सिंह तथा जग्गु बैठा आदि उपस्थित रहे.
मैरवा: शिक्षक के परिवार को जान से मारने की मिली धमकी
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में पीसीसी सड़क निर्माण में गुणवत्ता का अभाव होने का विरोध करने पर शिक्षक के परिवार को ठेकेदार द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है इससे डरकर शिक्षक संजय पाठक में स्थानीय थाना में आवेदन देकर जान माल की गुहार लगाई है आवेदक संजय पाठक ने कहा है कि उनके गांव में बनने वाले इस निर्माण कार्य में उर्वरता का पालन नहीं किया जा रहा था.