परवेज अख्तर/सीवान: नगर थाना क्षेत्र के इमली मोड़ के समीप एक युवक के घर पर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज थाना पुलिस ने इश्तहार चिपकाया है. मिली जानकारी के अनुसार इमली मोड़ निवासी गुड्डू शर्मा के ऊपर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज थाना में कोई आपराधिक मामला दर्ज है. जब भी पुलिस गुड्डु की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करती थी तो गुड्डु फरार पाया जाता हैं. जिसे देखते हुए कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीवान पहुंच नगर थाना के सहयोग से इस तिहार चिपकाया है.यूपी पुलिस ने यह भी बताया कि यदि गुड्डू शर्मा कोर्ट या थाना में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कुर्सी कार्रवाई की जाएगी
सारण डीएम नीलेश रामचंद्र 1 माह के लिए जाएंगे ट्रेनिंग पर
छपरा: बिहार के 12 आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग में जाएंगे. इनमें कई जिलों के जिला अधिकारी भी शामिल हैं. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग में सभी अधिकारियों को सूचित किया है. ये सभी अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में 22 फरवरी से 19 मार्च 2021 तक अनिवार्य सेवाकालीन प्रशिक्षण चरण-3 के तहत प्रशिक्षण लें. जो आईएएस अफसर ट्रेनिंग में जायेंगे उनमें खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष, सुपौल डीएम महेंद्र कुमार, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, दरभंगा डीएम त्यागराजन एस एम, मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक, पूर्णिया डीएम राहुल कुमार, उद्योग विभाग में निदेशक पंकज दीक्षित, सारण डीएम नीलेश रामचंद्र, निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजीव कुमार, सहकारिता विभाग में निबंधक राजेश मीणा, मुंगेर नगर निगम के आयुक्त श्रीकांत शास्त्री और नालंदा डीएम योगेंद्र सिंह शामिल हैं।
सिवान में क्राइम मीटिंग में स्थिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों को दी गई चेतावनी
परवेज अख्तर/सीवान: समाहरणालय स्थित एसडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को क्राइम मीटिंग अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में की गई. सभी थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टरों को लंबित अपराधिक मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया.कई पुलिस कर्मियों पर कार्य में शिथिलिता बरतने के मामले में कड़ी चेतावनी भी दी गई है. इसके अलावे कुर्की-जब्ती, वारंटी डिस्पोजल पर विशेष ध्यान देने, महिलाओं से संबंधित मामले पर संवेदनशील रहने तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मामलों का निष्पादन करने आदि दिशा-निर्देश दिये गए.बैठक में हुसैनगंज थाना, आंदर थाना, नगर थाना, महादेवा ओपी, सहित अन्य थाना मौजूद थे.
तरवारा बाज़ार में मोबाईल के विवाद में दो युवकों को मारा चाकू, हमलावरों ने दिव्यांग तक को नहीं बख्शा
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के जी.बी.नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार में मोबाइल के विवाद में दो युवकों को चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां एक हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक तरवारा महाराजगंज रोड अवस्थित अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी प्राण नाथ राम का 18 वर्षीय पुत्र सनी कुमार तथा उसका छोटा भाई पम्मू कुमार बताया जा रहा है। घायलों में सनी कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर मेरे ही बगलगीर के वीरेंद्र बैठा का पुत्र विशाल कुमार बैठा ने पम्मू कुमार का कीमती मोबाइल की चोरी कर ली।
जब पम्मू कुमार ने चोरी गई मोबाइल के बारे में विशाल कुमार बैठा से पूछा तो वे आग बबूला हो गए। उसके बाद एक षड्यंत्र व साजिश के तहत सिवान रोड अवस्थित एक जिम सेंटर के समीप आकर हमला बोल दिया गया।इस हमले में पम्मू कुमार तथा सनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे दोनों घायलों के बड़े भाई दिव्यांग राजन कुमार राम तक को नहीं बख्शा।परिजनों ने बताया कि घटना में वीरेंद्र बैठा तथा इनके पुत्रों में क्रमशः विशाल कुमार बैठा,विवेक कुमार बैठा तथा बिट्टू कुमार बैठा शामिल थे।जो पूर्व से ही अपने हाथों में चाकू व धारदार हथियार लेकर आए हुए थे। परिजनों ने बताया कि इसके पूर्व में भी घटना को अंजाम देने वाले लोगों ने कई बार धमकी दे चुके हैं।
कदाचार करने के आरोप में दो छात्र परीक्षा से निष्कासित
परवेज अख्तर/सिवान: इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को जिले के 36 केंद्रों पर दोनों पाली की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह 9 बजे तक केंद्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की भीड़ लग गई थी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले कई स्तर से हो रही जांच के बाद भी कदाचार करने से परीक्षार्थी बाज नहीं आ रहे हैं। जिसका नतीजा है कि अब तक 14 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया है। गुरुवार को भी दो परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में डीएवी पीजी कॉलेज केंद्र से एक तथा दूसरी पाली की परीक्षा में प्रभावती देवी महिला कॉलेज केंद्र से एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। दोनों पाली की परीक्षा में 45 हजार 366 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। वहीं परीक्षा में 44 हजार 745 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 621 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के अंतर्गत अंग्रेजी तथा दूसरी पाली में इतिहास व वोकेशनल ट्रेड पेपर-1 विषय की परीक्षा ली गई।
दोनों पालियों की परीक्षा में 621 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित :
प्रथम पाली की परीक्षा में 26 हजार 662 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा में 26 हजार 391 परीक्षार्थी शामिल हुए और 271 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चली। इसमें 18 हजार 704 परीक्षार्थियों के एवज में 18 हजार 354 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि शेष बचे 350 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
तरवारा: बाइक से धक्का लगने का कारण पूछने पर तलवार से वार कर पांच लोगों को किया जख्मी, सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
घटना: नरहट गांव का
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के नरहट गांव में गुरुवार को बाइक से धक्का लगने का कारण पूछने पर नाराज लोगों ने एक झुंड बनाकर एक ही परिवार पर अचानक हमला बोल दिया।इस अचानक हुए हमले में हमलावरों ने तलवार से वार कर पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।आनन-फानन में स्थानीय समाजसेवी श्री वीरेश तिवारी ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु गुरुवार की देर संध्या सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक नरहट गांव निवासी अनुज कुमार भगत तथा अजय कुमार भगत गुरुवार को कहीं से बाइक सवार होकर अपने घर आ रहे थे।
की इसी बीच गांव के नरेश कुमार सिंह के पुत्र पिंटू सिंह को अपनी बाइक से धक्का मार दिया। जिससे पिंटू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बात को लेकर जब घायल के परिजनों ने अनुज कुमार भगत तथा अजय कुमार भगत से धक्का लगने की बात को पूछा तो वे दोनों लोग आग बबूला हो गए तथा गाली गलौज देने लगे।गाली गलौज करते हुए वे अपने घर चले गए। कुछ ही देर के बाद एक झुंड बनाकर अचानक पिंटू सिंह के घर पर हमला बोल दिया। अपने – अपने हाथों में लिए पारंपरिक हथियारों से हमला बोल दिया।
इस हमले में परशुराम सिंह, नरेश सिंह, सुमेंदर कुमार सिंह, पिंटू सिंह, धन्नू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में सुमेंदर कुमार सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।घायल सुमेंदर कुमार सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों में मेरे ही गांव के मामले में अनुज कुमार, अजय कुमार, उमाशंकर भगत, परशुराम भगत, सुमन भगत, मनु भगत, उमेश भगत, उमाशंकर भगत, नीतीश भगत, उमेश भगत समेत लगभग एक दर्जन लोग शामिल थे। खबर लिखे जाने तक सभी घायलों का इलाज सिवान सदर अस्पताल में जारी था।
एकतरफा प्यार में सनकी प्रेमी ने किशोरी ले ली जान, शव को पेड़ से लटकाया
पटना: जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के खापटोला गांव में बुधवार की रात एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने किशोरी की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। घटना की सूचना पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने शव को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है। मृतका की पहचान खापटोला निवासी हसन मियां की पुत्री शगुफ्ता खातून (15) के रूप में की गई है। मामले में मृतका के पिता के बयान पर पुलिस गांव के ही उमर गद्दी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपित युवक घर छोड़ फरार हैं। गोपालपुर थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी उमर गद्दी फरार हैं। मृतका के पिता हसन मियां ने बताया कि शगुफ्ता अपनी दो अन्य बहनों रुबीना खातून व और सुहाना खातून के साथ बुधवार की शाम शौच के लिए सरेह में गई थी। वापस लौटने के बाद तीनों बहनें घर के दरवाजे पर अलाव तापने लगी। शाम करीब 7 बजे शगुफ्ता पानी लाने घर के पीछे बसवारी की ओर गई और गायब हो गई।
काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई। दो घंटे बाद गांव से करीब 300 मीटर पश्चिम एक बरगद के पेड़ से लटकटी मिली। तब परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रात्रि करीब 9 बजे मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस शव को पेड़ से नीचे उतरा। हत्यारा ने किशोरी के ही शॉल को फाड़कर शव को लटका दिया था। मृतका के पिता ने बताया कि गांव का ही युवक उमर गद्दी तीन-चार दिन पहले उसकी पुत्री शगुफ्ता पर घर से भाग चलने का दबाव बनाया था। शगुफ्ता के इंकार करने के बाद वह हत्या की धमकी भी दिया था। शगुफ्ता ने अपनी बहनों व परिजनों से इसकी जानकारी दी थी।
समस्तीपुर में बदमाशोंं ने की दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग, पूर्व जिला पार्षद समेत तीन जख्मी
समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरूआरा रोड घर्मपुर में गुरूवार सुबह आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशोंं ने हमला कर पूर्व जिलापार्षद अरुण राय समेत करीब आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप जख्मी कर दिया। घटनास्थल पर हमलावरों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। इसके उपरांत बालू डिपो की एक दुकान में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया।
स्थानीय लोगों को आता देख सभी बदमाश हथियार लहराते हुए बाभाग निकले। सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे मुफस्सिल थानाघ्यक्ष विक्रम आचार्य ने स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया। घटना को लेकर दो पक्षों के तनाव का माहौल है। घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। हमलावरों की पहचान कर संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।
चर्चित क्रिकेटर सह नेता मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी के नेतृत्व में एसडीपीआई पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
परवेज अख्तर/सीवान:
शहर के एमएम कॉलोनी स्थित एक होटल में 108 विधानसभा रघुनाथपुर के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी के नेतृत्व में एसडीपीआई पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी मोहम्मद फारुख साहब और राज्य महासचिव एहसान प्रवेज उपस्थित हुए. पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तृत चर्चा करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव तो बीत गयी. सरकार ने बिहार की जनता को ठगने का काम किया. उन्होंने कहा बिहार में विगत 15 साल में कोई काम नही हुए. चीनी मिल बंद पड़े हैं. लोगो का शोषण किया जा रहा हैं.
मजदूरों का पलायन नहीं रूका. उन्होंने कहा कि आज दलितों का सुनने वाला कोई नहीं है. दलितों पर अत्याचार की जा रही है . यदि दलित गरीब कही जाते हैं तो उनका काम नहीं किया जाता है. इन सभी को देखते हुए पार्टी को और मजबूत करना है और हमें भी मजबूत होना है. क्योंकि हम मजबूत रहेंगे तो हमारा पार्टी भी मौजूद रहेगी. अंत में उन्होंने यह भी कहा कि अगले कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के विभिन्न पदों का ऐलान किया जाएगा और पार्टी को कैसे चलानी है इसके रणनीति भी तैयार की जाएगी. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान वार्ड पार्षद मंसूर आलम, आजाद अली, एकबाल, दुलारे, अंजला भाई, सोनू अली, ज्ञान चंद्र प्रसाद कुशवाहा, अशफाक अंसारी, टुन्ना मुखिया हुसैनगंज के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को बताया नौवीं फेल, पूछा- इतना ज्ञान कहां से लाते हो?
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर उनके शैक्षणिक योग्यता को लेकर तंज कसा है. उन्होंने सवालिया अंदाज में पूछा कि आखिर नौवीं फेल होने के बावजूद भी वह मुद्दों पर सवाल पूछने के लिए ज्ञान कहां से लाते हैं? मांझी ने गुरुवार को तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी बजट के दिन अर्थशास्त्री बन जाते हैं, ट्रैक्टर रैली के दिन किसान बन जाते हैं, बॉर्डर पर गोली चलने पर सेना विशेषज्ञ बन जाते हैं और इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह हत्या के खुलासे पर जांच अधिकारी बन जाते हैं.
मांझी ने अपने ट्विटर हैंडल पर हमला जारी रखते हुए लिखा कि तेजस्वी नौवीं फेल होने के बावजूद भी इतना ज्ञान कहां से लेकर आते हैं. जो वह तमाम विषयों पर अपनी राय रखते हैं. जीतन राम मांझी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘बजट पर अर्थशास्त्री, ट्रैक्टर रैली पर किसान, बॉर्डर पर गोली चलने पर सेना विशेषज्ञ, रुपेश मामले का खुलासा होने पर जांच अधिकारी बन जाते हो. ऐ 9वीं फेल विपक्ष आप इतना ज्ञान कहां से लाते हो’.
बजट पर अर्थशास्त्री,
ट्रैक्टर रैली पर किसान,
बार्डर पर गोली चलने पर सेना विशेषज्ञ,
रूपेश मामले का खुलासा होने पर जाँच अधिकारी बन जाते हो,
ऐ नौंवी फेल विपक्ष आप एतना ज्ञान कहाँ से लाते हो?
बधाई हो @bihar_police
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 4, 2021
दरअसल, बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड मामले में बिहार पुलिस के खुलासे को लेकर कई सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि इस हत्या में शामिल रसूखदार लोगों को बचाने के लिए पुलिस किसी को बलि का बकरा बनाएगी.
तेजस्वी यादव ने हत्याकांड के खुलासे पर सवाल खड़े करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि रूपेश हत्याकांड में मैंने आज से 15 दिन पहले कह दिया था नीतीश कुमार अपने नाक के बाल और आंखों के तारे को बचाने के लिए बकरा ढूंढ रहे हैं. आज बिहार पुलिस ने बकरा खोज ही लिया. यकीन मानिए ऐसी कहानी सी ग्रेड की किसी c ग्रेड की फिल्मों में भी नहीं मिलेगी. आपको पुलिस की कहानी जरूर सुननी चाहिए.