30.1 C
Siwān
Tuesday, July 15, 2025
Home Blog Page 2795

बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार

0
corona se fighta
  • संक्रमण से बचाव के लिए अपने हाथों को स्वच्छ रखें
  • नियमित तौर पर साबुन और पानी से अपने हाथों को धोएं
  • भीड़-भाड़ से दूर रहें और दूसरों से उचित दूरी बनाकर रखें

छपरा: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से फैल रहा है। इससे बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से तमाम प्रयास किये जा रहें हैं। विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। ऐसे में हम सबको अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने की जरूरत है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। बैनर-पोस्टर के माध्यम से मास्क के इस्तेमाल करने , फिजिकल डिस्टेसिंग, निजी और सामुदायिक स्वच्छता एवं हाथ धोने आदि पर विशेष जोर दिए जा रहे हैं. कोरोना से बचाव के जितने भी उपाय बताए गए हैं, उन्हें आसानी से अपनाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए लोगों को अपने व्यवहार में परिवर्तन करना काफी जरुरी है. यद्यपि, कोरोना का संक्रमण चिंताजनक हो सकता है. लेकिन इससे बचाव को लेकर जो सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं, यह आने वाले समय में कई रोगों से बचाव की सूत्रधार भी बन सकती है.

मास्क लगाने व 2 गज की शारीरिक दूरी रखने पर बल

स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के गाइडलाइंस में घर से बाहर भीड़ वाले स्थानों जैसे डेयरी, अस्पताल या दवाई दूकान या ऐसी ही अन्य जगहों पर कम से कम 6 फीट या 2 गज की शारीरिक दूरी रखने के लिए कहा गया है। कार्यस्थलों पर भी इन नियमों के पालन करने के लिए कहा गया है। साथ ही मास्क के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया गया है। मास्क संक्रमण की संभावना या श्वसन संबंधी रोगों की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण है।

सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, अनावश्यक यात्रा न करें और समूह में न बैठें

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार शर्मा ने आमजनों से अपील करते हुए कहा आज के परिवेश में हम सबको अपने आदतों में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। कोरोना से बचाव में व्यवहार परिवर्तन बेहद जरूरी है। खांसते-छींकते समय अपनी हथेलियों को मुंह के सामने नहीं लाएं, बातचीत के दौरान लोगों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें, अपने शरीर के तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें, बुखार, सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत डॉक्टर से संकर्प करने की जरूरत है। इसी तरह यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई सार्वजनिक स्थानों पर न थूके, अनावश्यक यात्रा न करे और समूह में न बैठे।

कोरोनावायरस संक्रमण से जुड़ी भ्रांतियों से बचें

संक्रमण के इस काल में जब इस रोग को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैल रही हैं, सही जानकारी ही इसका बचाव है। ऐसी अफवाहों के फैलने से ना सिर्फ एक ही व्यक्ति बल्कि एक बड़ी आबादी खतरे में आ सकती है। ऐसे अफवाहों को रोकने की पुरजोर कोशिश समाज के हर स्तर पर होनी चाहिए। विशेष तौर पर ग्रामीणों को सही सूचनाओं को पाने में सजगता बरतनी चाहिए। इसके लिए राज्य स्तर पर टोल फ्री नम्बर 104 जारी किया गया है, जिसपर कॉल कर कोरोना के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है।

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर व्यवहार में लाये परिवर्तन

  • व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें.
  • बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
  • साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें.
  • साफ दिखनेवाले हाथों की भी अंतराल पर सफाई करें.
  • छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
  • उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
  • घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
  • बार-बार मास्क को ऊपर नीचे करने से बचें.
  • बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
  • अपनी कोहनी के अंदरूनी हिस्से में छींके, अपने हाथों की हथेलियों में न खासें.
  • आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
  • अपने तापमान को और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से कराये.
  • अस्वस्थ्य महसूस करने पर (बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी) डॉक्टर से मिले.
विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना अपडेट : सिवान सहित पूरे बिहार में फिर मिले कोरोना के 2163 नए मामले

0
siwan corona update news

सिवान : सिवान में कोरोना ( siwan corona update ) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है रोज कोरोना के नए मरीजों में इजाफा होते जा रहा है हलाकि पिछले दिनों के मुकाबले आज कल कोरोना के नए मामलों में कमी आयी है स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों के नए आकड़े जारी किये है जिसके मुताबिक सिवान में कोरोना के कुल 29 नए मरीज पाए गए है इसी के साथ पुरे बिहार में कोरोना के 2163 नए मामले सामने आए।

इसके साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 126990 हो गया है। राज्‍य में फिलहाल 21814 एक्टिव मरीज हैं। बुधवार को नए मिले मरीजों में पटना में सबसे ज्यादा 339 नए मामले सामने आये हैं। पूर्वी चंपारण में 132, अररिया में 117, बेगूसराय में 76 मुजफ्फरपुर में 124, सारण व मधुबनी में 97, पूर्णिया में 93, भागलपुर में 73, गया में 68, कटिहार में 62, सीतामढ़ी में 56, भोजपुर में 56 और सहरसा में 51 कोरोना के नए मामले मिले हैं।

इसके अलावा अन्य जिलों में आज मिले कोरोना मरीजों में अरवल में 24, औरंगाबाद में 31, किशनगंज में 48, बांका में 23, बक्सर में 35, दरभंगा में 33, जमुई में 8, जहानाबाद में 30, कैमूर में 18, गोपालगंज में 36, खगरिया में 30, नालंदा में 36, लखीसराय में 26, मधेपुरा में 21, मुंगेर में 28, नवादा में 20, रोहतास में 37, समस्तीपुर में 46, शेखपुरा में 25 , सुपौल में 49, वैशाली में 48, शिवहर में 3, वेस्ट चंपारण में 32 के अलावा चार और मरीज विभिन्न जिलों में मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में अब तक 644 लोगों की मौत हो चुकी ह। इनमें सिवान में 15, सबसे ज्यादा पटना में 135, भागलपुर में 47, गया में 42, रोहतास में 31, मुंगेर एवं नालंदा में 28-28, मुजफ्फरपुर में 25, भोजपुर और वैशाली में 24-24, पूर्वी चंपारण में 23, सारण में 22, समस्तीपुर में 21, बेगूसराय में 17, दरभंगा, पश्चिम चंपारण 15, नवादा में 13, अररिया में 10, कैमूर में 9, कटिहार, खगड़िया एवं सीतामढ़ी में 8-8, औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद एवं सुपौल में 7-7, जमुई, किशनगंज एवं मधेपुरा में 6-6, अरवल, बांका एवं पूर्णिया में 5-5, लखीसराय एवं मधुबनी में 4-4, शेखपुरा में 3, गोपालगंज में 2, सहरसा एवं शिवहर जिले में 1-1 व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सामुदायिक बैठक में टीकाकरण के महत्व पर हुई चर्चा

0
baitak
  • कोरोना संक्रमण से बचाव को दी गई जानकारी
  • यूनिसेफ और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सामुदायिक बैठक की गयी आयोजित
  • एसीएमओ की अध्यक्षता में सप्ताहिक बैठक आयोजित

गोपालगंज: वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच नियमित टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है तथा इसके प्रति समुदायस्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिले के विजयपुर प्रखंड हरदिया मुसहर टोला में स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ के द्वारा सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नियमित टीकाकरण के महत्व पर चर्चा की गई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक भी किया गया। यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी ने बताया कि बैठक में 12 बीमारियों से बचाव के लिए दिये जाने वाले टीका के बारे में बताया गया। जिसमें टीबी, पोलियो, गलघोटू ,काली खांसी, टेटनस, हैपेटाइटिस बी, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार, निमोनिया, डायरिया से बचाव के लिए दिए जाने वाला टीका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक का संचालन प्रखंड समन्वयक राजीव कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में एएनएम मंतुरन देवी, आशा फैसलिटेटर चन्दा गौतम, संजू देवी, मयंती देवी, आंगनबाड़ी सेविका के साथ-साथ गांव की महिलाएं काफी संख्या में शामिल हुई थी। महिलाओं से अपील की गई कि अपने बच्चों को गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से टीका लगवाये। टीकाकरण से कई तरह के गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। इससे नवजात शिशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।

baitak

कोरोना से बचाव को दी गई जानकार

सामुदायिक बैठक में टीकाकरण के साथ-साथ वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी का पालन, नियमित हाथों की धुलाई भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करने, साफ-सफाई जैसे इत्यादि सुरक्षित तरीकों को बताया गया।

6 माह तक शिशुओं को करायें सिर्फ स्तनपान

सामुदायिक बैठक में महिलाओं को यह जानकारी दी गई कि नवजात शिशुओं को 6 माह तक सिर्फ मां का ही दूध पिलाएं। सिर्फ स्तनपान कराने से नवजात शिशुओं में कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। सिर्फ स्तनपान से ना सिर्फ नवजात को फायदा होता है बल्कि मां को भी कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है। इसलिए नवजात शिशुओं को 6 माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाना है बहुत जरूरी है।

एसीएमओ की अध्यक्षता में हुई सप्ताहिक बैठक

एसीएमओ डॉ एके चौधरी की अध्यक्षता में भोरे प्रखंड में सप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एएनएम आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर शामिल थे। बैठक में एसीएमओ ने कई अहम बिंदुओं पर समीक्षा की। एसीएमओ ने डाटा वैलिडेशन, नियमित टीकाकरण की ड्यूलिस्ट, सर्वे, एएनएम रजिस्टर, आरोग्य दिवस कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एसीएमओ ने निर्देश दिया कि आरोग्य दिवस के दौरान कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करना आवश्यक है। इसलिए आरोग्य दिवस के दौरान मास्क, ग्लोव्स, सोशल डिस्टेंसिंग , सैनिटाइजेशन, इंजेक्शन प्रैक्टिस का सुरक्षित निस्तारण करना बेहद जरूरी है। यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी ने बताया कि बैठक के दौरान सितंबर माह में चलने वाले सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा तथा पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सारण में चलेगा कालाजार रोगी खोज अभियान, हर दरवाजे पर दस्तक देंगी आशा

0
kalazar
  • 25 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा कालाजार रोगी खोज अभियान
  • 747 गांव में चलाया जाएगा यह अभियान
  • 1499 आशा और 236 आशा फैसिलेटर के हाथों में होगी क्षेत्र में अभियान की बागडोर

छपरा: जिले में कालाजार मरीजों की खोज के लिए अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कालाजार मरीजों की खोज करेंगी। इसको लेकर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एम. पी. शर्मा ने जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जिले में 25 अगस्त से 2 सितंबर तक यह अभियान चलेगा। क्षेत्र में अभियान की सफलता को लेकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कालाजार रोगियों की खोज के लिए 1499 आशा और 236 आशा फैसिलेटर को जिम्मेवारी दी गई है। इसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया गया है।

kalajar khoj

20 प्रखंडो में चलेगा अभियान

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया जिले के 20 प्रखंडों के 747 गांव में यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कालाजार के मरीजों की खोज करेंगी। जिले में 2206282 जनसंख्या तथा 400616 घरों को लक्षित किया गया है।

हर पीएचसी पर मुफ्त जांच सुविधा उपलब्ध

डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कालाजार जांच की सुविधा उपलब्ध है। कालाजार की किट (आरके-39) से 10 से 15 मिनट के अंदर टेस्ट हो जाता है। हर सेंटर पर कालाजार के इलाज में विशेष रूप से प्रशिक्षित एमबीबीएस डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध हैं।

रोगी को श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में मिलते हैं पैसे

डॉ. सिंह ने बताया कालाजार से पीड़ित रोगी को मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में पैसे भी दिए जाते हैं। बीमार व्यक्ति को 6600 रुपये राज्य सरकार की ओर से और 500 रुपए केंद्र सरकार की ओर से दिए जाते हैं। यह राशि वीएल (ब्लड रिलेटेड) कालाजार में रोगी को प्रदान की जाती है। वहीं चमड़ी से जुड़े कालाजार (पीकेडीएल) में 4000 रुपये की राशि केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है।

कालाजार के कारण

कालाजार मादा फ्लेबोटोमिन सैंडफ्लाईस के काटने के कारण होता है, जोकि लीशमैनिया परजीवी का वेक्टर (या ट्रांसमीटर) है। किसी जानवर या मनुष्य को काट कर हटने के बाद भी अगर वह उस जानवर या मानव के खून से युक्त है तो अगला व्यक्ति जिसे वह काटेगा वह संक्रमित हो जायेगा। इस प्रारंभिक संक्रमण के बाद के महीनों में यह बीमारी और अधिक गंभीर रूप ले सकती है, जिसे आंत में लिशमानियासिस या कालाजार कहा जाता है।

ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क

कालाजार के लक्षणों में आम तौर पर दो हफ्ते तक बार-बार बुखार, वजन घटना, थकान, एनीमिया और लिवर व प्लीहा की सूजन शामिल हैं। समय रहते अगर उपचार किया जाए, तो रोगी ठीक हो सकता है। कालाजार के इलाज के लिए दवा आसानी से उपलब्ध होती हैं। कालाजार के बाद पोस्ट कालाजार डरमल लेशमानियासिस (पीकेडीएल; कालाजार के बाद होने वाला त्वचा संक्रमण) होने की भी संभावना होती है। इसलिए इस से भी सतर्क रहने की जरूरत है।

साफ-सफाई का रखें पूरा ख्याल

अपने घर, गौशाला की साफ-सफाई रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। घर की दीवारों की दरारों को भर दें। दवा छिड़काव के बाद कम से कम तीन माह तक मकान की रंगाई-पुताई न करवाएं। दवा छिड़काव के दौरान घर के सामान को अच्छी तरह से ढक दें। रात में मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इंपैक्ट: लोगों ने माना, रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच हुई आसान

0
  • अब कोविड-19 की जांच के लिए दूर-दराज जाना नहीं पड़ता
  • पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर हो रही है कोरोना की जांच
  • आसानी से मिल रही है जांच रिपोर्ट

छपरा: जैसे-जैसे जिले कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते गये, वैसे-वैसे जिले में जांच का दायरा भी बढ़ता गया। हाल यह है कि अब जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से तेजी से जांच होने लगी है। यही कारण है कि अब कोविड-19 के जांच के लिए लोगों को दूर-दराज कहीं जाना नहीं पड़ रहा है, बल्कि आसानी से अपने नजदीकी किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करा रहे हैं। इससे आम जनता को काफी सहुलियत हुई है। यह जांच मरीजों के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर पूरी तरह से नि:शुल्क है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन कीट के माध्यम से जांच के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य केंद्र में सैम्पल कलेक्ट करने और उसकी जांच करने को लेकर दो स्वास्थकर्मी पीपीई किट में मुस्तैद रहकर तमाम सावधानियों के साथ सैम्पल कलेक्ट करते हैं।

जांच के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ता

रिविलगंज प्रखंड के कचनार निवासी डॉ. बीएन यादव कहते हैं कि पहले कोरोना के जांच के लिए काफी परेशानी होती थी। जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल जाना पड़ता था। वहां सैंपल लेकर पटना भेजा जाता था। रिपोर्ट आने में एक सप्ताह से अधिक समय लग जाता था। लेकिन अब कोरोना की जांच में तेजी आयी है और आसानी से जांच हो रही है। रैपिड एंटिजन किट से आधा घंटे में ही रिपोर्ट का पता चल जा रहा है। इससे काफी सहुलियत हो रही है। सरकार की इस पहल से कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाना संभव हो सकेगा।

आसानी से मिल रही है जांच रिपोर्ट

छपरा शहर के ब्रहम्पुर निवासी इंद्रजीत कुमार का कहना है कि रैपिड एंटिजन किट से कोरोना जांच रिपोर्ट में तेजी आयी है और जांच रिपोर्ट भी समय से मिल रही है। जिससे लोगों को पता चल रहा है कि कौन पॉजिटिव है कौन निगेटिव। रिपोर्ट जल्द मिलने लोगों को सहुलियत हो रही है और जो पॉजिटिव है वह तुरंत चिकित्सीय परामर्श के अनुसार आईसोलेट हो रहे है। जिससे संक्रमण के प्रसार पर रोक लग रहा है। वहीं आरटी-पीसीआर में रिजल्ट आने में 6 से 24 घंटे लग जाते हैं। तब तक तो संक्रमित व्यक्ति को पता नहीं होता कि वो पॉजिटिव है और वो कई लोगों के संपर्क में आ चुका होता है। रैपिड एंटीजन में आधे घंटे के अंदर ही रिपोर्ट सामने आ जाती है, ऐसे में शख्स को तुरंत आइसोलेट किया जा सकता है।

पंचायत स्तर पर हो रही है जांच

मोहब्बत परसा पंचायत के मुखिया रेखा मिश्रा ने बताया अब तो पंचायत स्तर पर भी कैंप लगाकर कोरोना की जांच की जा रही है। जिससे ग्रामीणों को अब दूर नहीं जाना पड़ रहा है। इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। वह खुद गांव-गांव में ग्रामीणों को इसके प्रति जागरूक भी कर रही हैं। यह जानकारी दे रहीं है कि अगर कोई लक्षण दिख रहा है तो तुरंत जाकर अपना जांच करा लें। ताकि अपना और अपना परिवार की सुरक्षा खुद कर सकें। लोगों में इसके प्रति जागरूकता भी आयी है तथा कैंप में पहुंचकर अपना जांच खुद करा रहें है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डायरिया नियंत्रण, कृमि मुक्ति एवं विटामिन ए अनुपूरण पर संयुक्त रूप से चलेगा पखवाड़ा

0
baithak
  • राज्य स्तरीय वेबिनार में पखवाड़े के क्रियान्वयन को लेकर हुयी विस्तृत चर्चा
  • 16 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा पखवाड़ा
  • अंतर्विभागीय सहयोग से पखवाड़े को सफ़ल करने की अपील
  • आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देंगी पखवाड़े में महत्वपूर्ण योगदान

छपरा: कोरोना संक्रमण काल में कई स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं. यद्यपि, कोरोना रोकथाम के साथ इन स्वास्थ्य कार्यक्रमों को नियमित करने में राज्य के समस्त स्वास्थ्य कर्मीयों की भूमिका काफ़ी अहम रही है. संक्रमण के कारण स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गति में आयी कमी को पुनः कायम करने के लिहाज से 16 सितंबर से 29 सितंबर तक सघन डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम, कृमि मुक्ति कार्यक्रम एवं विटामिन ए अनुपूरण पखवाड़े का संयुक्त रूप से आयोजन किया जा रहा. उक्त बातें राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने मंगलवार को आयोजित राज्य स्तरीय वेबिनार में कही. कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि बिहार में नवजात मृत्यु दर एवं अंडर-5 (5 साल के कम उम्र के बच्चे) मृत्यु दर में कमी आयी है. लेकिन अभी भी वांछित कमी नहीं हो सकी है. इस दिशा में इन तीनों कार्यक्रमों का एक साथ आयोजन एक सकारात्मक पहल साबित होगा. उन्होंने बताया कि इन तीनों कार्यक्रमों के एक साथ आयोजन करने से अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सकेगी. कोरोना संक्रमण काल में आशा द्वारा घर-घर जाकर जागरूकता फैलाई जा रही है. इन तीनों कार्यक्रमों को एक साथ आयोजित करने से आशा गृह भ्रमण के दौरान ही कार्यक्रम से संबंधित सेवाएं भी प्रदान कर सकेगी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आशाएं एलबेंडाजोल की दवाओं को चूरकर अपने सामने अभिभावक द्वारा खिलाया जाना सुनिश्चित कराएगी. उन्होंने तीनों कार्यक्रमों में सम्मिलित विभागों एवं सहयोगी संस्थाओं से कार्यक्रम को सफ़ल बनाने की भी अपील की.

पांच साल से कम आयु वर्ग में होने वाले कुल मौतों में 9.2% बच्चों की डायरिया से होती है मौत

राज्य शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. वीपी राय ने बताया कि पाँच साल से कम आयु वर्ग में होने वाले कुल मौतों में 9.2% बच्चों की मृत्यु डायरिया के कारण हो जाती है. इस लिहाज से 16 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाला सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा काफ़ी महत्वपूर्ण साबित होगा. उन्होंने बताया कि पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य डायरिया से होने वाली मौतों को शून्य करना है. डायरिया से होने वाले सभी मौतों को ओआरएस एवं जिंक की सहायता से रोका जा सकता है. इसलिए पखवाड़े के दौरान ओआरएस एवं जिंक के प्रयोग को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा. उन्होंने बताया डायरिया से सुरक्षा, इसकी बेहतर रोकथाम एवं ईलाज के जरिए डायरिया से होने वाली मौतों पर लगाम लगायी जा सकती है. उन्होंने डायरिया से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए 6 माह तक केवल स्तनपान, 6 माह के बाद संपूरक आहार की शुरुआत एवं विटामिन ए अनुपूरण को महत्वपूर्ण बताया. वहीं टीकाकरण( मीजिल्स टीका एवं रोटावायरस), साबुन से नियमित हाथ साफ़ करने, शौच के लिए शौचालय का इस्तेमाल करना एवं एचआईवी से सुरक्षा को डायरिया के रोकथाम के लिए उपयोगी बताया. डायरिया के उपचार के लिए उन्होंने ओआरएस एवं जिंक के इस्तेमाल को सबसे प्रभावी बताया. उन्होंने बताया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े में केयर इण्डिया, पिरामल फाउंडेशन एवं यूनिसेफ द्वारा सहयोग किया जा रहा है. साथ ही आईसीडीएस, शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज आदि विभाग भी इसे सफ़ल बनाने में सहयोग करेंगे.

वर्ष 2030 तक अंडर-5 मृत्यु दर को 25 एवं नवजात मृत्यु दर को 12 करने का लक्ष्य

यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. सैय्यद हुबे अली ने बताया एसडीजी( सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल) लक्ष्य के मुताबिक बिहार को वर्ष 2030 तक अंडर-5 (पांच साल से कम आयु के बच्चों) मृत्यु दर को 25 एवं नवजात मृत्यु दर(प्रति 1000 जीवित जन्म) को 12 करने का लक्ष्य प्राप्त है. इस लिहाज से लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य को प्रतिवर्ष 5.9% की कमी लानी होगी, जो अभी फिलाहल राज्य में नहीं है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बच्चों एवं नवजातों में होने वाली मौतों को रोकने के लिए टीकाकरण, नवजातों में संक्रमण की रोकथाम , स्तनपान को बढ़ावा, बेहतर साफ़-सफाई, विटामिन ए अनुपूरण एवं दस्त नियंत्रण काफी प्रभावी है.

कृमि मुक्ति के लिए 3.8 करोड़ दवाएं हुयी प्राप्त

वेबिनार के दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत 16 सितम्बर से 29 सितम्बर तक राज्य के 25 जिलों में 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा दी जाएगी. इसके लिए एलबेंडाजोल की 3.8 करोड़ दवाएं बीएसएमआईसीएल से प्राप्त हुयी है. साथ ही गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 9 माह से 5 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक पिलाना भी सुनिश्चित करेगी. इसके लिए आशा पहले विटामिन ए सिरप के साथ उपलब्ध चम्मच में खुराक डालने के बाद उक्त लाभार्थी के चम्मच में खुराक डालकर संबंधित परिवार के द्वारा ही चम्मच से बच्चों को अनुपूरण सुनिश्चित कराएगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा के माधोपुर में चाकू मार 30 हजार रुपये छीने

0
chaku mar loote

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाने के माधोपुर गांव में चाकू मार एक ब्यक्ति से हमलावरों ने 30 हजार रुपये छीन लिए।घायल माधोपुर गांव निवासी संतोष प्रसाद है।जो स्वर्गीय रामधारी प्रसाद का पुत्र है।घटना मंगलवार की देर संध्या की है।बताया जाता है कि संतोष अपने ट्रेक्टर का बकाया क़िस्त का पैसा महाराजगंज जमा करने जा रहा था कि तभी गांव में ही घेर कर हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है।घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।घायल संतोष के आवेदन पर गांव के तीन लोगों को आरोपित किया गया है।जिसमे क्रमशः अरविंद कुमार,मुकेश कुमार व राकेश कुमार शामिल है।पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में चिकित्सक ने गीत का किया विमोचन

0
geet ka vimochan

परवेज अख्तर/सिवान:- हड्डी रोग के चिकित्सक डॉ रामेश्वर सिंह ने मंगलवार को सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के गीत का विमोचन किया. गीत को गायक शंभू सोनी ने आवाज दी है. गीत समाज को उर्जा देने का काम करती है. ग्रुप के संस्थापक अनमोल कुमार ने बताया कि टीम के सभी सदस्य दिन-रात बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों को खाने पीने से संबंधित चीजों को असहाय लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे है. मौके पर युवा चित्रकार रजनीश, सचिन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज में बाइक चोरी पर कार्रवाई की मांग

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के मदारपुर राम जानकी मंदिर परिसर से मंगलवार को अज्ञात चोरों ने खवासपुर निवासी आवास मियां की बाइक चोरों ने चोरी कर लिया. इस बाबत पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. ज्ञात हो कि मदारपुर एवं लखनौरा सब्जी बाजार से आये दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटना चरम पर है. लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी है. आज तक न किसी चोर को गिरफ्तार किया जा सका है, न ही किसी चोरी का उद्भेदन ही किया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधायक ने किया ब्रह्म स्थान में पक्की सड़क का शिलान्यास

0
sadak

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान पंचायत के ग्राम ब्रह्मस्थान में श्रीवास्तव टोला से दुबे टोला मालिक दुबे के घर से आगे तक पक्की सड़क का शिलान्यास महाराजगंज विधायक हेम नारायण साह के कर कमलों द्वारा मंगलवार को किया गया. 73 लाख 54 हजार 475 रुपये की लागत से एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण प्रस्तावित है. इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इतनी संख्या में पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जो एक मिशाल है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद दिया.

उन्ही के कुशल नेतृत्व की देन है कि 31 पक्की सड़को का सौगात प्राप्त हुआ है. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण देव पटेल, सुजित कुमार पांडेय, नन्हे खां, गणेश गुप्ता, विजय शकर पांडेय, विजयशंकर प्रसाद, शिवशंकर पांडेय, द्वारिका शरण पांडेय, ललन शरण द्विवेदी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, दारा सिंह, तारकेश्वर श्रीवास्तव, संजीव पांडेय, संतोष चौहान, मौलाना कादरी, सुरेंदर चौरसिया, सुदामा दुबे, तारकेश्वर ओझा, अभय श्रीवास्तव, द्वारिका, उमेश मांझी, जनकदेव सिंह, सर्वजीत कुमार, राजेश यादव, इत्यादि उपस्थित रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!