34 C
Siwān
Wednesday, July 23, 2025
Home Blog Page 2813

साइकिल सवार किशोरी को ट्रक ने मारी टक्कर, गंभीर स्थिति में सीवान रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान :- बसंतपुर. स्टेट हाइवे 73 पर समरदह स्कूल के समीप सिवान की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार की सुबह साइकिल सवार किशोरी को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे किशोरी बुरी तरह घायल हो कर सड़क किनारे गिर गई. परिजनों व आसपास के लोगों ने घायल किशोरी को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल किशोरी की स्थिति नाजुक देख सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल किशोरी थानाक्षेत्र के कन्हौली के हरेंद्र राम की पुत्री निशा कुमारी (15) बताई जाती है. घायल किशोरी के पिता ने बताया की रविवार की सुबह मेरी पुत्री साइकिल से शहरकोला ट्यूशन के लिए जा रही थी.

अभी समरदह स्कूल के समीप पहुंची की सामने से आ रहे तेज रफ्तार के ट्रक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे मेरी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई. इधर मौका देख ट्रक का चालक व खलासी घटनास्थल से फरार हो गए. घटना से आक्रोशित हुए कुछ लोगों ने स्टेट हाइवे 73 को जाम करने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह व अन्य बुद्धिजीवियों की पहल पर सड़क जाम नही हुआ. सूचना मिलने पर बसंतपुर थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व ट्रक को कब्जे में लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल हुई किशोरी की स्थिति नाजुक बताई जाती है व उसे सीवान सदर अस्पताल से भी बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज में विधायक ने किया सड़क का उद्घाटन

0
sadak

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज प्रखंड के रिसौरा पंचायत स्थित परसन महतो के घर से धानुक टोला जानेवाली सड़क निर्माण का उद्घाटन विधायक हेमनारायण साह ने नारियल फोड़कर किया. 13 लाख 8 हजार 860 रुपये से लगभग एक किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है. इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया. विधायक ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों के वर्षों की मांग अब पूरी हुई. विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है. जहां बाकी है वहा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने ने कहा कि सभी गांव में बराबर विकास हुआ है. किसी के साथ भेदभाव नहीं है. आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने के साथ साथ शैक्षणिक विकास को लेकर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि तालाब घाट, सामुदायिक भवन, चबूतरा सहित कई विकास के कार्य उनके कार्यकाल में पूरा किय गया है. मौके पर पूर्व मुखिया जयराम यादल, अनिल कुमार मंडल, गोविंदा ठाकुर, प्रहलाद प्रसाद, काशीनाथ प्रसाद, शिव शंकर महतो, हरेराम प्रसाद, रविंद्र महतो, शिव चरण महतो, कृष्णकांत सिंह उर्फ बड़कू सिंह, काशीनाथ पटेल, शिव शंकर शर्मा, रामाकांत मांझी, शंकर पांडे, हरिचरण मांझी, बालेश्वर महतों, धर्मेंद्र कुमार प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर में दीवार गिरने से 12 वर्षीय बालक की मौत, एक घायल

0
dead

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार से सटे पिपरा गांव में रविवार को दीवार गिरने से दबकर एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जबकि उसके साथ खेल रहा दूसरा बच्चा घायल हो गया. मृतक पिपरा गांव निवासी तारकेश्वर माली का 12 वर्षीय पुत्र राजदीप माली है. बताया जा रहा है कि राजदीप अपने छोटे भाई आर्यन के साथ अपनी छत पर खेल रहा था. उसी दौरान एक बंदर आया और दीवाल पर धक्का दिया, जिसे कारण दीवार गिर गया और उसी में राजदीप दब गया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. छोटे भाई आर्यन घायल हो गया. लोगों ने बताया कि मृतक का परिवार काफी गरीब है.

मृतक के पिता ठेला खोमचा लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर प्रशासन भी पहुंच गई और घटना की जानकारी लेकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की राशि प्रदान की. राजदीप की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. मां का रो रो कर बुरा हाल है. प्रभारी बीडीओ सह सीओ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजन को सामाजिक सुरक्षा के तहत ₹20 हजार और आपदा के तहत चार लाख रूपये की राशि प्रदान की जाएगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देशभक्ति का दिखा जज्बा, आन बान व शान के साथ लहरा तिरंगा

0
tiranga

परवेज अख्तर/सिवान :- 74 वां स्वतंत्रता दिवस सागदीपूर्ण माहौल में शनिवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया. कोरोना महामारी के बीच भले ही कई स्थानों पर सार्वजिक कार्यक्रम नहीं हुआ, परंतु जिलेवासियों के बीच देशभक्ति भी भावना कुलांछे मार रही थी. घरों सहित सभी सकराकरी व गैर सरकारी संस्थानों में आन बान व शान से तिरंगा को लहराया गया. जिले का मुख्य कार्यक्रम शहर स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुआ, जहां जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांड ने ध्वजारोहण किया. हालांकि इस दौरान यहां कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किया गया.

इस दौरान जिला पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के साथ बिहार पुलिस बल, बीएमपी जवान, होमगार्ड व महिला जवान के मिली-जुली परेड की सलामी ली. वहीं अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे ने कहा कि जिले के सुनहरे भविष्य के लिये कई सरकारी योजनाएं चलायी जा रही है. जिनको धरातल पर उतारना हमारी प्रमुख प्राथमिकता में शामिल है. बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 4672, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 32932 एवं कुशल युवा प्रोग्रात के तहत 42874 लाभुकों को इसका लाभ प्राप्त कराया जा चुका है.

मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना के तहत 81565 लोगों को सुविधा दी जा चुकी है. 2815 किसानों को सिंचाई हेतु विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है. हर घर नल योजना के तहत कई वार्डों में कार्य पूर्ण हो चुका है. इससे पहले जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकमनाएं देते हुए राजेंद्र बाबू, मौलाना मजहरूल हक सहित स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए अपनी श्रद्धाजलि अर्पित की. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी बच्चन प्रसाद व छठू गिरि के बलिदान को भी याद किया. कोरोना वैश्विक महामारी के संबंध में जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह लोगों के आजादी पर एक बड़ा चोट है. उन्होंने कहा कि कोरोना से आजादी के लिये हमें घरों में रहना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

तभी हमें कोरोना वैश्विक महामारी से आजादी मिलेगी. स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर कोरोना फाइटर्स को भी सम्मानित किया गया है. जिसमें अपनी जान की बाजी लगाकर दिन-रात कोरोना से संक्रमित लोगों की सैंपल लिया व गंभीर होने पर ऐबु से पटना भेजा. लैब टेक्नीशियन, ईएमटी व ऐबुलेंस चालक को सम्मानित किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य जिले में प्रतिदिन तीन से साढ़े तीन हजार सैंपल कलेक्ट कराना है. कोरोना को लेकर प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर नगर के टाउन हॉल में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

0

परवेज अख्तर/सिवान :- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की दूसरी पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजय कुमार पांडे के अध्यक्षता में मनायी गयी. इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया. इस अवसर पर दरौंदा के विधायक कणॆजीत सिंह व्यास सिंह ने कहां अटल जी का योगदान हम सब नहीं भुला सकते हैं. पूर्व विधान पार्षद एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा अटल जी हम सबके लिए प्रातः स्मरणीय है. भारतीय जनता पार्टी सहकारिता मंच के प्रदेश संयोजक प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह ने कहा कि अटल जी के कार्यों की व्याख्या की जाए तो हमें कई दिन लग जाएंगे.

अध्यक्ष संजय पांडे अटल जी के राष्ट्रीय राजमार्ग योजना का बखान करते हुए कहा कि आज देश राष्ट्रीय राजमार्ग को देखकर यह समझ सकता है अटल जी कितने दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी थे. जिला के प्रवक्ता देवेंद्र गुप्ता ने कहा स्वर्गीय अटल जी पार्टी के स्थापना कार्यक्रम में ही काव्य पाठ के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए कहा था अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा. जब गठबंधन की सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में भी संबोधित करते हुए कहा था कि जब हम बहुमत में होंगे तब धारा 370 एवं राम मंदिर के समस्या को भी सुलझाने का पहल करेंगे.

पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता सह अधिवक्ता प्रमील कुमार गोप, जिला महामंत्री हरेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, शर्मा नंदराम, जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार बंटी, अविनाश यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रोफ़ेसर कुमार सत्यम सिंह, आईटी सेल के संयोजक सौरव शेखर, मीडिया प्रभारी कुंदन सिंह सैनिक प्रकोष्ठ के आईटी संयोजक रामबाबू गुप्ता, सरल यादव, विद्या भूषण तिवारी अरुण कुमार तिवारी इत्यादि कार्यकर्ता ने अपनी श्रद्धांजलि निवेदित किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विवाहिता की हत्या मामले में पति व ससुर गिरफतार, जेल

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के कोडारी काला पंचायत के चिंतामनपुर गांव में दहेज के लिए ससुरालियों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद मृतिका के पिता महराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा मठिया गांव निवासी शेषनाथ भारती ने आरोप लगाया है कि मेरी बेटी की हत्या दहेज के लिए कर दिया है. उन्होंने दमाद आशीष गिरि उर्फ भृगुनाथ गिरि सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतिका आरती देवी का विवाह चिन्तामनपुर गांव निवासी आशीष गिरि उर्फ भृगुनाथ गिरी से अप्रैल 2016 में हुयी थी. शादी के बाद से ससुराल वाले बराबर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. पिता का आरोप है कि दहेज नहीं मिलने पर गुरुवार की संध्या में मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पिता के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान में दाहा नदी व बाढ़ के पानी में डूबने से मौत, कोहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के अलग-अगल थाना क्षेत्रों में दाहा नदी व बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना जामो, गोरेयाकोठी व सिसवन थाना क्षेत्र में घटित हुयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पहली घटना गोरेयाकोठी के भिट्ठी जेठई टोला में घटित हुयी. गांव निवासी प्रेमचंद्र महत्तो (55) पशुओं के चारा काटने चंवर की तरफ गये थे. जहां चारा काटने के क्रम में वह गहरे पानी में चले गये और डूबने से उनकी मौत हो गयी.

इधर उनकी मौत के बाद पुलिस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. समाजसेवी पियुष श्रीवास्तव ने परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाते हुये प्रशासन से चार लाख रुपये मृतक के परिजनों देने की मांग की. दूसरी घटना लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बलडीहा पचायत के सैदपुर निवासी काशीनाथ राय की पुत्री बेबी कुमारी कुछ सहेलियों के साथ मवेशियों के खाना के लिए चारा काटने गई थी. इसी दरम्यान वह गहरे पानी में जाने से वह डूब गई. सहेलियों ने शोर मचाया तो दर्जनों लोग वहां पहुंचे.

एक घंटे के मशक्कत के बाद गहरे पानी से बेबी को बाहर निकाला तब तक उसकी इह लीला समाप्त हो चुकी थी. उसकी मृत्यु की सूचना जामो थाना अध्यक्ष सुरज कुमार को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेबी की मौत के बाद माता कांति देवी, बड़ी बहन प्रमीला, भाई संदेश कुमार, छोटी बहन पुतुल कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. मृतका के पिता पंजाब में रहकर राजमिस्त्री का काम करते हैं. मौके पर पहुंचे मुखिया परशुराम राम, नरेंद्र राय, वकील राय, सुनील, सरबजीत प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, मुन्ना रोते-बिलखते परिजन को सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सऊदी में 45 वर्षीय व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत

0
heart attack

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना के उसरी खुर्द निवासी फूलमोहम्मद का 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद असलम की बीती रात सऊदी के रियाद में हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना रविवार की सुबह तीन बजे की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि तबियत खराब होने पर अस्पताल में इलाज चल रहा था.तभी हार्टअटैक से मौत हो गयी. मौत की खबर सुन परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे.

घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना से परिजन काफी सदमें में है. मृतक सउदी के रियाद में रहकर नाई का कार्य करता था. मृतक का एक बेटा व एक बेटी में प्रिंस व आँचल है. घटना के पश्चात पत्नी आस्रुन खातुन का रोरोकर बुरा हाल है. वहीं परिजन सउदी सरकार से मृतक का शव मंगाने की गुहार लगायी हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोपालगंज में कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण से पहले महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

0

गोपालगंज : एक ओर जहां पूरा देश जश्ने आजादी मना रहा है, वहीं बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गोपालगंज कलेक्ट्रेट परिसर में झंडोत्तोलन के कुछ समय पूर्व एक महिला ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला ने जैसे ही प्लास्टिक के डिब्बे में रखे मिट्टी तेल अपने शरीर पर छिड़कने का प्रयास किया कि वहां मौजूद अधिकारी व पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया। महिला के इस कदम से कलक्ट्रेट परिसर में अफरातफरी मच गई।

उधर पीड़िता को महिला पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर कर दिया। जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के दुबे बतरहा गांव के भृगुनाथ तिवारी की पत्नी गौतम देवी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था।

पीड़िता ने बताया कि उसकी दो पुत्रियों को करीब दो माह पूर्व अपहरण कर लिया गया था। महिला ने श्रीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस अबतक न तो उसकी बेटियों को बरामद कर सकी और न ही आरोपितों को गिरफ्तार। महिला ने बताया कि इसकी बेटी को नगर थाने की पुलिस ने 22 जुलाई को नगर थाने की पुलिस आरोपित के साथ बरामद किया था।  बाद में दोनों को छोड़ दिया गया।

souce – hindustan

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

झंडोत्तोलन की सभी तैयारियां पूरी ,कल फहराया जाएगा तिरंगा

0

परवेज अख्तर/सिवान :- वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के बीच जिले में हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैl मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पूर्व के वर्षो की भांति स्थानीय गांधी मैदान सीवान में किया जाएगाl जिसमें जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन करेंगेl स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 का आयोजन शनिवार 15 अगस्त को पूर्वाहन 9:00 बजे स्थानीय गांधी मैदान सीवान में आयोजित किया जाएगा जहां राष्ट्रीय झंडातोलन अमित कुमार पांडेय भारतीय प्रशासनिक सेवा जिला पदाधिकारी सीवान द्वारा किया जाएगाl

जहां राष्ट्रीय झंडा तोलन समारोह का विधिवत आयोजन गांधी मैदान सीवान में 9:00 बजे पूर्वाहन किया जाएगाl वहीं जिला पदाधिकारी कार्यालय सिवान में 10:05 पर झंडोत्तोलन किया जाएगाl जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सीवान में झंडोत्तोलन 10:15 पर किया जाएगाl अनुमंडल कार्यालय सिवान में 10:25 पर झंडोत्तोलन किया जाएगा जिला परिषद सिवान में 10:40 पर झंडोत्तोलन किया जाएगाl बिहार गिरी रक्षा वाहिनी सीवान कार्यालय में 10:50 पर किया जाएगा वहीं पुलिस लाइन मैदान में 11:05 पर झंडोत्तोलन किया जाएगा lऔर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगीl राज्य सरकार के दलित बस्ती में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन का आयोजन 11:30 पर किया गया हैl श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय में 11.20 मिनट पर राष्ट्रीय झंडोत्तोलन होगाl

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!