15.9 C
Siwān
Saturday, December 20, 2025
Home Blog Page 2871

कोविड-19 के आगे नहीं मानी हार, समुदाय को जागरूक करती रही आशा रेखा देवी

0
  • सामाजिक भेदभाव को किया दरकिनार, अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाई रेखा
  • सतर्कता से खुद किया सुरक्षित
  • स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया
  • 2085 परिवारों की जिम्मेदारी निभा रही है रेखा

छपरा: कोरोना के खिलाफ के हर कोई जंग लड़ रहा है। डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित हर कोई अपने आप में एक कोरोना योद्धा है। कोरोना संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखते हुए लोगों को निरंतर जागरूक करने में जुटी आशा कार्यकर्ताओं के सामने भी कई चुनौतियाँ है. दरियापुर प्रखंड के ककरहट पंचायत की आशा कार्यकर्ता रेखा देवी को भी ऐसी ही कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. लेकिन वह हार नहीं मानी एवं अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करते हुए समाज को एक सकारत्मक सन्देश देने में सफ़ल हुयी है.

घर से हुयी चुनौतियों की शुरुआत

रेखा देवी के घर के 5 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए. ऐसी स्थिति में रेखा ने सामाजिक दूरी जैसे नियमों का का पालन करते हुए पहले खुद को बचाया एवं अपने परिवार के लोगों को होम आइसोलेट करते हुए इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद संक्रमितों को छपरा आईसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका बेहतर उपचार किया गया और सभी ने कोरोना से जंग जीत लिया. आशा कार्यकर्ता रेखा देवी कहती हैं उनके देवर-देवरानी व चार बच्चें महाराष्ट्र से आये थे। जिन्हें रास्ते में ही किसी संक्रमित के संपर्क में आने से देव-देवरानी समेत 4 बच्चें कोरोना पॉजिटिव पाये गये। लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ थी। इनसब बातों को दरकिनार करते हुए वह रोज की तरह अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करती रही। लेकिन लोगों ने सामाजिक भेदभाव करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि उनके घर में इतने लोगों संक्रमित है। इसलिए वह क्षेत्र में नहीं आये तो बेहतर है।

सामाजिक भेदभाव को किया दरकिनार, समुदाय को करती रही जागरूक

आशा कार्यकर्ता के परिवार के लोगों को कोरोना होने के बाद उसके सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा । लोगों ने उसे क्षेत्र में आने से माना कर दिया। लेकिन इसके बावजूद भी रेखा देवी हिम्मत नहीं हारी। वह लगातार लोगों को समझाती रही कि उनका रिपोर्ट निगेटिव है एवं वह पूरी तरह से स्वस्थ है. वह गांव में होने वाले आरोग्य दिवस पर लगातार अपनी सेवा देने की प्रयास करती रही । सामाजिक भेदभाव को दरकिनार करते हुए समुदाय के लोगों में कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूक करती रही । इससे लोगों को भी प्रेरणा मिल रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया

ग्रामीणों के द्वारा आशा कार्यकर्ता का लगातार विरोध किया गया। लेकिन अपने कार्यों के प्रति समर्पित भावना रखने वाली रेखा हार नहीं मानी। उसने इसकी सूचना जिलास्तर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी कि उनके साथ गांव में सामाजिक भेदभाव किया जा रहा है। जिसके बाद जिलास्तर व प्रखंडस्तर से स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाई। अधिकारियों की टीम गांव में पहुंची और लोगों को समझा गया कि आशा कार्यकर्ता रेखा पूरी तरह से स्वस्थ है और वह सिर्फ समुदाय की सेवा कर रही हैं. साथ ही किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर लोगों को आशा रेखा से ही संपर्क करने की सलाह भी दी गयी.

सामाजिक भेदभाव से बचें

आशा कार्यकर्ता रेखा देवी कहती हैं वह समुदाय के लोगों को समझाते हैं कि कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है न कि कोरोना संक्रमितों के परिजनों से भेदभाव किया जाये। अगर किसी को कोरोना हो गया तो उसका बहिष्कार नहीं करें बल्कि उसके मनोबल को बढ़ाये। अगर घर में किसी को कोरोना होता है तो ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का उपयोग, गर्म पानी, गर्म दूध पियें, नियमित हाथों के सफाई करते रहें। साथ हीं साथ अपने आस-पास में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। लक्षण दिखने पर तुंरत नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।

2085 परिवारों की जिम्मेदारी निभा रही है रेखा

आशा कार्यकर्ता रेखा देवी कहती हैं सभी जगह 1000 परिवार पर हीं एक आशा कार्यरत है। लेकिन उनके कंधे पर 2085 परिवारों की जिम्मेदारी है। दरियापुर प्रखंड के ककरहट पंचायत के लोछा हरिजन टोली और पुरदिलपुर गांव के 2085 परिवारों की जिम्मेदारी उन्हें दी गयी हैं। यहां एक आशा का जगह खाली होने के कारण दोनों जगह का कार्य वह करती हैं.

चिलचिलाती धूप में काम पर जुटीं रेखा

जिला मुख्यालय से लगभग 46 किलोमीटर दूर दरियापुर प्रखंड के रहने वाली रेखा देवी की दिनचर्या सुबह पांच छह बजे से शुरू हो जाती है। सुबह की चाय से लेकर खाना बनाने तक की जिम्मेदारी पूरी करके रेखा सुबह नौ बजे तक गांव की गलियों में सबके हाल खबर लेने निकल जाती हैं। चाहे धूप हो या बारिश का मौसम हो, हर परिस्थिति में रेखा अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा कर रही हैं. इसका ही परिणाम है कि जो समुदाय कल तक रेखा के खिलाफ़ खड़ा था, आज वे रेखा की हिम्मत एवं मेहनत की तारीफ़ कर रहे हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अब इंटीग्रेटेड आरसीएच रजिस्टर 2.0 में दर्ज होगा गर्भवती महिलाओं व शिशुओं का डाटा

0
  • स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने लागू किया नया रजिस्टर
  • पहले के रजिस्टर के तुलना में किए गए हैं बदलाव
  • स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया ऑनलाईन ट्रेनिंग
  • कार्यपालक निदेशक ने सभी क्षेत्रीय अपर निदेशक व सिविल सर्जन को पत्र लिखकर दिया निर्देश

छपरा: प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अब इंटीग्रेट आरसीएच रजिस्टर 2.0 में योग्य दंपति, गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं का डाटा तैयार किया जायेगा। स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने आरसीएच(प्रजनन शिशु स्वास्थ्य) रजिस्टर को अपडेट किया है और नये आरसीएच रजिस्टर लागू किया है। नये आरसीएच रजिस्टर में पुराने रजिस्टर के तुलना में कई बदलाव किए गए हैं,जिससे अब एएनएम आसानी से अपना कार्य कर सकेंगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी क्षेत्रीय अपर निदेशक और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। प्रजनन शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गाँव-गाँव गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की सेहत की जानकारी जुटाने के अलावा टीकाकरण और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रही हैं। एएनएम स्वास्थ्य केंद्रों के अधीन गाँवों में टीकाकरण और संस्थागत प्रसव कराने के अलावा गर्भवतियों और नवजातों का सर्वे करती हैं। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र पर आकर रजिस्टर में जानकारी दर्ज करती हैं एवं रजिस्टर को स्वास्थ्य केंद्र में जमा करती है। फिर वहां के कंप्यूटर ऑपरेटर उस डाटा को आरसीएच पोर्टल पर अपलोड करते हैं।

इंटीग्रेटेड आरसीएच रजिस्टर में हुए हैं ये बदलाव

नए आरसीएच रजिस्टर कि कुछ विशेषताएं है । पहला इसमें समरी शीट का प्रावधान है,जिससे पंजी के अंदर योग्य दंपत्ति, गर्भवती माता को दी जाने वाली सेवाओं को निर्धारित स्थान पर प्रविष्टि तथा समय-समय पर अद्यतन करने मैं आसानी होगी। दूसरा योग्य दंपत्ति , गर्भवती माता के निबंधन के समय लाभार्थी स्टेटस का प्रावधान है। जिससे वास्तविक स्थिति (एक्टिव/गेस्ट/माइग्रेंट/इनएक्टिव) के साथ सेवाओं को देने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता को आसानी होगी। तीसरा इंडेक्स का प्रावधान है, जिससे क्षेत्र अंतर्गत आने वाली योग्य दंपत्ति, गर्भवती माता की सेवाओं को समय पर उपलब्ध कराने तथा उसे अद्यतन करने में आसानी होगी। चौथा योग्य दंपत्ति, गर्भवती माता , नवजात शिशु से संबंधित सभी प्रकार की सेवाओं को देने तथा उसे ट्रैक करने की सुविधा दी गई है। इन सब के साथ पीएनसी( प्रसव उपरांत देखभाल) एचबीएनसी( गृह आधारित नवजात देखभाल), मैटरनल डेथ( मातृ मृत्यु), न्यू नेटल डेथ(नवजात मृत्यु) तथा अन्य की ट्रैकिंग व्यवस्था का प्रावधान पंजी में दी गयी है । पुराने पंजी में उपरोक्त सुविधा व्यवस्थित नहीं होने के कारण स्वास्थ्य कार्यकर्ता को पंजी में योग्य दंपत्ति तथा गर्भवती माता को दी गई विभिन्न सेवाओं को अद्यतन करने कठिनाई होती थी। नए पंजी में पंजी संधारण में आ रही कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास किया गया है।

स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

नये इंटीग्रेटेड आरसीएच रजिस्टर को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए सभी मास्टर ट्रेनर को ऑनलाइन ट्रेनिंग दिया गया है। ट्रेनिंग में आरसीएच रजिस्टर और पोर्टल के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। जिसमें क्षेत्रीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी,एचएमआईएस सुपरवाइजर, आरसीएच के नोडल पदाधिकारी एसीएमओ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक,जिला अनुश्रवण एंव मूल्यांकन पदाधिकारी, डीआरयू एंव संबंधित डेवलेपमेंट पार्टनर को मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग दिया गया।

प्रखंडस्तर पर दिया जायेगा प्रशिक्षण

राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मास्टर ट्रेनर जिलास्तर पर सभी बीसीएम और प्रखंड अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारियों को इंटीग्रेटेड आरसीएच रजिस्टर के बारे में प्रशिक्षण देंगे। उसके बाद सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रखंडस्तर पर एएनएम और आशा को ट्रेनिंग दिया जायेगा। ताकि नये आरसीएच पोर्टल को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके।

आरसीएच रजिस्टर में दर्ज होगा पूरा ब्यौरा

मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जच्चा तथा बच्चा दोनों का स्वस्थ्य रहना बहुत जरूरी है। इसी को लेकर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं की देखभाल गर्भधारण करने के साथ ही शुरू हो जाती है और बाद में प्रसव के बाद तक नवजात के साथ प्रसूताओं की देखभाल की जाती है। इसमें टीकाकरण पर खास जोर दिया गया है। महिला के गर्भधारण करने के साथ ही उसको जरूरी टीके लगाए जाने हैं। बाद में नवजात को विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाये जाने हैं। इस रजिस्टर में गर्भवती महिला से लेकर बच्चे के जन्म के बाद मां और बच्चे का समूचा ब्यौरा दर्ज रहेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रक्षाबंधन की तैयारी शुरु : बाजारों में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना राखी का दुकान

0

डाकघरों में पहुंचने लगी राखियां ताकि भाई की कलाई पर बंध सके

प्रिंस पुरुषार्थी/सिवान :- कोरोना महामारी जैसे उपजे हालात के बीच रक्षाबंधन 3 अगस्त को हैं। जिसकी तैयारी बाजारों से लेकर घरों तक देखी जा रही है। इस त्योहार में बहनों की राखियां भाइयों की कलाई पर त्योहार के दिन सजे। इसके लिए बहनों की राखियां अभी से ही डाकघरों के माध्यम से भेजनी शुरु हो गई हैं। बताते चलें कि इस त्योहार में डाक विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं। दूरदराज के क्षेत्रों में रह रहीं बहनो के लिए राखी भेजने का डाक एक सुरक्षित माध्यम हैं।

सीवान से प्रिंस पुरुषार्थी की रिपोर्ट में बताया गया कि राखी के त्योहार की रौनक अभी से ही बाजार में दिखने लगी है। बाजारों में आकर्षित करने राखियों की दुकान सजने लगी हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए राखियों की बिक्री चरम पर हैं। महामारी में भी बहनों का रक्षाबंधन के प्रति गजब का उत्साह देखने बन रहा हैं।

बाजारों में बच्चों के लिए कई तरह की राखियां आई हैं, इनमें स्पिनर राखी मुख्य आकर्षण है।स्टोन वर्क, जरी, गोटा, चंदन की राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें स्वास्तिक, ओम बनी चंदन की राखियां सिंपल व खूबसूरत होती हैं। स्टोन वर्क की ब्रेसलेट पैटर्न राखियां भी खूब लुभा रही हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निमोनिया का वैक्सीन कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कारगर नहीं

0
  • डब्ल्यूएचओ ने फैक्ट चेक में किया खुलासा
  • अभी तक नहीं बना है कोविड-19 का वैक्सीन
  • सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहों से रहे सावधान

छपरा: कोरोनावायरस तेज़ी से पैर पसार रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलाई गई हैं और लोग उन अफवाहों को सत्य मानकर तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आने वाले पोस्ट को गंभीरता से न लें. पहले इनकी सत्यता की जांच करें। एक ऐसा हीं अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कि निमोनिया का वैक्सीन कोरोना संक्रमितों के इलाज के में कारगर साबित हो सकता है। लेकिन अभी तक इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है। निमोनिया का टीका, जैसे न्यूमोकॉकल वैक्सीन और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (एचआईबी) वैक्सीन इस कोरोनावायरस से बचाव नहीं कर सकती है। यह वायरस इतना नया और अलग तरह का है कि इसके लिए नए टीके की जरूरत है।

डब्ल्यूएचओ ने फैक्ट चेक में किया खुलासा

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फैक्ट चेक में इस बात की पुष्टि की है कि निमोनिया के खिलाफ टीके, जैसे न्यूमोकोकल वैक्सीन और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (एचआईबी) वैक्सीन, नए कोरोनावायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं। यह वायरस इतना नया और अलग है कि इसे अपना टीका लगाना होगा। शोधकर्ता कोविड-19 के खिलाफ एक टीका विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं, और डब्ल्यूएचओ उनके प्रयासों का समर्थन कर रहा है।

इसकी वैक्सीन या इलाज

कोरोना वायरस को लेकर अभी तक कोई वैक्सीन या दवा नहीं आई है क्योंकि यह एक नया वायरस है। सोशल मीडिया की वजह से इस बीमारी को लेकर डर ज़्यादा है। सोशल मीडिया फैल रहे अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए विश्वसनीय स्रोतों का ही इस्तेमाल करें, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं आईसीएमआर जैसे अधिकारिक वेबसाईट शामिल हैं.

इन जगहों पर मास्क जरूर लगाएं

  • जब आप यात्रा कर रहे हों या किसी सार्वजनिक स्थल पर जा रहे हों.
  • जब आप किसी ऑफिस के कमरे में अन्य व्यक्ति के साथ बैठे हों.
  • यदि सर्दी, जुकाम हो तो बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगायें

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • छींकते या खांसने समय रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें.
  • बहुत अधिक इस्तेमाल होने वाले सतहों जैसे दरवाजे का हैंडल या ऐसी अन्य जगहों की नियमित सफाई जरूरी है.
  • खुले में या सार्वजनिक जगहों पर जहां तहां नहीं थूंके. ऐसा करना दंडनीय अपराध भी है.
  • बिना किसी उद्देश्य या औचित्य के यात्रा करने से बचें. बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें.
  • कोविड 19 संक्रमित या उसके परिवार वालों के साथ भेदभाव न कर सहाभूति से पेश आयें.
  • अपने स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करने के लिए आरोग्य सेतु एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • कोविड 19 को लेकर होने वाली चिंताएं या मानसिक दबाव के लिए 08046110007 फ्री हेल्पलाइन नंबर पर बात कर मनोचिकित्सक से आवश्यक लें.
विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सांसद कविता सिंह ने किया बड़हरिया-पथ का शिलान्यास, हुईं जनता से रु-ब-रु

0

प्रखंड के चिरप्रतीक्षित बड़हरिया-जामो मुख्यपथ का किया शिलान्यास

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड के चिरप्रतीक्षित बड़हरिया-जामो मुख्यपथ का शिलान्यास सीवान की सांसद कविता सिंह जदयू विधायक श्याबहादुर सिंह व जदयू नेता अजय सिंह ने पूरे विधि-विधान से किया. इसकी विधिवत पूजा-अर्चना बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र व पं अशोक मिश्र ने की. विदित हो कि बड़हरिया से जामो तक 13 किलोमीटर तक सड़क के निर्माण के लिए पांच करोड़, 78 लाख, अठारह हजार एक सौ सतानवे रुपये की प्राक्कलित राशि तय है.

इस अवसर पर जदयू विधायक श्याबहादुर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, लोजपा जिलाध्यक्ष वीरबहादुर सिंह, बीजेपी नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्र, डॉ अनिल गिरि, विवेक सिंह, मुजफ्फर इमाम, प्रमुख रीता देवी, माधव सिंह, प्रदीप सिंह, दीनानाथ पटेल, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गौतम, राजकिशोर प्रसाद, मृत्युंजय सिंह, मुर्तजा अली पैगाम, अमीरुल्लाह सैफी, मनोज कुशवाहा, राजेश गिरि, प्रेमप्रकाश सोनी, सुजीत कुशवाहा, पंकज पांडेय, भानू गिरि, परशुराम पांडेय आदि मौजूद थे.

वहीं सांसद कविता सिंह जामो रोड स्थित बीजेपी नेता राजकिशोर प्रसाद के मार्केट में जनता से रु-ब-रु होते हुए कहा कि वे विकास कार्यों के प्रति संकल्पित हैं. वे जनता से जुड़े तमाम मुद्दों से जुड़ी रहेंगी. उन्होंने कहा कि हम काम करने में विश्वास रखते हैं. इस कोरोना संक्रमण के दौर में प्रदेश सरकार समाज के जरूरतमंद व कमजोर तबके के साथ खड़ी है. कोरोना की इस लड़ाई सबको साथ मिलकर लड़ना है. उन्होंने कहा कि हमारी मान्यता है कि हम कार्य करने के बाद ही शिलान्यास करते हैं. जदयू नेता अजय सिंह ने कहा कि बिहार कोरोना काल में जी रहे हैं. कोरोना से बचना हमारी पहली प्राथमिकता है. कार्यक्रम में सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखा गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अतिक्रमण हटाने के विवाद में मारपीट, वार्ड पार्षद सहित सात लोग घायल

0
  • थाना क्षेत्र के कौली छपरा गांव की है घटना
  • गंगपुर सिसवन में हुये मारपीट में एक व्यक्ति घायल

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कौली छपरा गांव में बुधवार की सुबह आम रास्ते पर अतिक्रमण हटाने के विवाद को ले हुई मारपीट में पार्षद सहित आधा आठ लोग लोग घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष के भीखपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 के वार्ड पार्षद रमाशंकर राय, कुंती कुमारी, रंजीत कुमार, अमरजीत कुमार, सिंगासनी देवी शामिल है. वहीं द्वितीय पक्ष के नमी राय, दरोगा राय, चन्दन राय शामिल है. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. घायल वार्ड पार्षद रमाशंकर राय ने बताया कि वे गली नली योजना के तहत गांव में सड़क का निर्माण करा रहे थे. बुधवार को वही कार्य देखने के लिए जा रहे थे तो देखा कि रास्ते में गांव के ही चंदन कुमार की मवेशी बंधी हुई थी.

मैंने रास्ते पर जानवर बांधने पर आपत्ति जताते हुए आने जाने में परेशानी की बात कही. इस पर चंदन राय ने गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिसमें मेरा सिर फट गया, मुझे बचाने आई घर की महिलाओं एवं बच्चों को भी मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी मारपीट का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अरविद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इधर थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन में बुधवार की सुबह मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें सिसवन गांव निवासी धनु बिन घायल हो गए. उनका रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट में जमीनी विवाद में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट मशरख थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर निवासी रौशन सिंह ने भगवानपुर थाना में मंगलवार को आवेदन देकर अपने ही गांव के नवल सिंह, रंजीत सिंह, विनय सिंह पर मारपीट कर नगदी 15 सौ रुपया छीन लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौवा टोला गांव स्थित अपने जमीन पर काम कर रहा था. तभी तीनों लोग पहुंच उनके साथ मारपीट किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के सिसवन में सड़क दुर्घटना में एक घायल

0
sadak durghantana

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर-मुख्य मार्ग पर भागर गांव के समीप बुधवार की दोपहर एक बाइक सवार की अचानक संतुलन बिगड़ गया. जिससे बाइक चालक सड़क पर गिर बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया.जहां उसकी इलाज चल रही है.घायल भागर निवासी किशोर यादव बताया जाता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट में विधायक ने पक्की सड़क का शिलान्यास किया

0
hemnarayan shah

परवेज अख्तर/सिवान :- बुधवार को विधायक हेम नारायण साह ने उत्तरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के ग्राम महान में एक पक्की सड़क का शिलान्यास किया. 87 लाख11 हजार 7 सौ 58 के लागत से यह पक्की सड़क ग्रिरीशदेव रॉय के घर से चौधरी टोला तक एक किलोमिटर 200 मीटर लम्बी है. इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस सड़क को बनवाने की मांग लोगों ने उनसे की थी जो आज साकार हो रहा है.

उनके साथ मुखिया सुभाष सिंह, पूर्व मुखिया सुरेश राय, विजय साह, श्रीप्रकाश उपाध्याय, परमेश्वर साह, शर्मा राय, राजू कुमार ब्याहुत, पप्पू कुमार, चंदन कुमार ब्याहुत, आर्यन ब्याहुत, सर्वजीत कुमार, जनकदेव् सिंह, गंगा राय, बृजकिशोर राय, रामाज्ञा राय, धरवेश राय, उत्तम कुमार, संतोष राय, मुकेश कुमार, नंदकुमार राय, बशिष्ठ राय, राकेश राय, राहुल यादव, अमलेश साह, पप्पू कुमार आदि उपस्थित रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

झपट्टा मारकर मोबाइल ले भागे उच्चके

0

परवेज अख्तर/सिवान :- शहर में प्रतिदिन कहीं ना कहीं चोरी, चिंताई होना लाजिम है. इसी बीच महादेवा ओपी क्षेत्र के नई बस्ती मालवीय नगर निवासी शिवम वर्मा की मोबाइल उच्चके झपट्टा मारकर फरार हो गये. इस संबंध में पुलिस ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.

उसने अपने आवेदन में कहा है कि मंगलवार की देर संध्या लगभग 8:30 बजे नई बस्ती महादेवा में स्थित एक जिम के समीप से मैं बात करते हुए पैदल जा रहा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक आए मेरे मोबाइल झपट्टा मारकर चल पड़े. जब तक मैं कुछ समझ पाता है तब तक वह फरार हो चुके थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!