परवेज अख्तर/सीवान:- सोमवार को मैरवा नगर क्षेत्र के लिए काला दिन साबित हुआ है. जिसमें भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सह सीवान के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के प्रतिनिधि रह चुके मझौली रोड निवासी लखी बाबू की दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया. इनके अलावा उसी मोहल्ले के सुरेश ठाकुर की पत्नी , बिचली बाजार के बजरंग दल के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के पिता विजय जायसवाल व पुरानी बाजार निवासी घनश्याम बरनवाल की 60 वर्षीय पत्नी का भी देहांत दिल के दौरा पड़ने से हो गया चारों मृतकों का दाह संस्कार दरौली में किया गया.
पचरुखी में स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक चालक घायल
परवेज अख्तर/सीवान:- सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर नारायणपुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर स्कार्पियो की चपेट में आने से एक बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने घायल को पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने घायल बाइक चालक का नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल बाइक चालक गोपालगंज जिला के मीरगंज निवासी सतीश चौरसिया है. वहीं दुर्घटना के बाद स्कार्पियों चालक मौके का फायदा उठाकर अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया.
हत्या में शामिल अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सीवान:- बीते एक वर्षों से फरार चल रहा हत्या में शामिल अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताते चलें कि बीते 29 जुलाई 2019 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल गांव में गांव निवासी अनवर मियां की पुत्री रुकसाना का शव श्मशान घाट स्थित चंवर में मिला था. जिसके बाद परिजनों ने गांव निवासी रामा खरवार के पुत्र कुंदन खरवार और अन्य लोगों को आरोपित किया था.
वहीं पुलिस ने मौके से कुंदन खरवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन एक अन्य आरोपी फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर रामा खरवा के पुत्र चंदन सवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस की माने तो गिरफ्तार अभियुक्त एक वर्षों से हत्या मामले में फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार किया गया है.
हुसैनगंज में दरवाजे पर से बोलेरो की चोरी
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र से बोलेरो चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी हरिहांस पंचायत के नवलपुर निवासी सुरेंद्र यादव की बोलेरो जिसका नम्बर बीआर 29 एल 9284 है को चोरों द्वारा उनके दरवाजे रात्रि में उस समय चोरी हो गई जब वाहन मालिक अपने परिवार के बाद मकान में सो रहे थे. इस संदर्भ में वाहन मालिक के भाई विकास कुमार यादव ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी दरवाजे पर बोलेरो खड़ा करके अपने मकान में सोने के लिए चले गये.
वाहन चोरी की रात्रि में बरसात हो रहा था. देर रात में बारिश समाप्त होने के जब नींद खुली तो बाहर जाकर देखा कि बोलेरो दरवाजे पर नहीं है. इस संबंध में अपने मकान के अगल बगल व गांव में पूछताछ व खोज बीन किया गया परंतु कोई सुराग नहीं मिला. उसके पश्चात थाने में इसकी जानकारी पुलिस को दी गईं . थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन कर रही है.
बसंतपुर में अलमारी का चाबी छीन निकाला नकदी व गहने
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा के नसरुल्लाह कुरैशी के घर शनिवार की रात हरवे-हथियार के लैस होकर पहुंचे लोगों ने आलमीरा का चाभी छीन नगदी व गहने निकाल लिया. मामले में पीड़ित नसरुल्लाह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में फखरुद्दीन कुरैशी, मैनुद्दीन कुरैशी समेत 8 लोगों पर गाली देते हुए जान मारने की नियत से गला दबाने व बहु पर कट्टा तान कर आलमीरा का चाभी छीन नगदी व गहने निकाल लेने का आरोप लगाया गया है. साथ ही गंदी गली देने से मना करने पर नाती पर चाकू से हमला करने की बात भी कही गई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.
ब्लड बैंक पीएनएच के भरोसे सीवान
परवेज अख्तर/सीवान:- कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला मुख्यालय में स्थित सदर अस्पताल का ब्लड बैंक विगत कई दिनों से बंद है. इस स्थिति में ब्लड बैंक पीएनएच लोगों को निरंतर ब्लड की सेवा दे रहा है. ब्लड बैंक पीएनएच के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ जीतेश कुमार सिंह ने बताया कि जनता का सेवा हमारा पुनीत कर्तव्य है. कोरोना जैसे महामारी में किसी भी व्यक्ति को ब्लड की कमी न हो, इसलिए ब्लड बैंक 24 घंटा सेवा में लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो इसके लिए हमारे कर्मी तत्पर रहते है.
भगवानपुर हाट में भूमि विवाद में सात लोग जख्मी, दो रेफर
परवेज अख्तर/सीवान:- भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित दोनों पक्ष के सात लोग जख्मी हो गए. घायलों का इलाज भगवानपुर सीएचसी में चल रहा है. दो को गम्भीर चोट आने के कारण चिकित्सकों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घायलों में एक पक्ष के शिव शंकर पांडेय, अमित पांडेय व सुमित पांडेय शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के मंगलावती देवी, अभिषेक पांडे, सुनीत पांडे, धुरंधर पांडे जख्मी हैं. अभिषेक एवं सुनीत को सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया है. इस मामले में दोनों पक्ष थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हसनपुरा के मंदरौली में करंट लगने से वृद्ध घायल
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी पंचायत के मंदरौली में रविवार की शाम हाई टेंशन तार के चपेट में आने से एक 60 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल मंदरौली गांव निवासी 60 वर्षीय असगर धोबी है. घटना के बारे में बताया जाता है रविवार कि शाम अपनी बकरियों के लिये मंदरौली बलुआ पर लग्घि से पेड़ की पत्ती तोड़ रहे थे.
इसी बीच लग्घि का संपर्क ऊपर से गुजर रहा हाई टेंशन तार से हो गया. जिससे वो बुरी तरह घायल गये. घटना के बाद से उन्हें आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिये सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां देर रात इलाज होकर घर वापस आ गये. बताया जाता है कि करेंट लगने से बायें हाथ थोड़ सुन हो गया है. बहरहाल ठीक है.
सिवान में मारपीट कर महिला को किया जख्मी
परवेज अख्तर/सीवान:- नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर की रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला को उसके पट्टीदारों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी महिला गुड्डू चौहान पत्नी नीलू देवी है. उसने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि मैं अपने घर पर कपड़ा सूखा रही थी.
तभी मेरा पट्टीदार भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मुझे पकड़ कर घसीटते हुए बाहर लेकर आ गए. इसके बाद मेरे साथ मारपीट करने लगे. रड के प्रहार से मेरा सिर फट गया. पीड़ित महिला ने अनिल कुमार चौहान, प्रमिला देवी, नेहा कुमारी, निर्जला कुमारी, वरुण कुमार, संगीता कुमारी को नामजद किया है.
सोंधानी में डीलर व उपभोक्ता विवाद में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सोंधानी गांव में पिछले मंगलवार को राशन को लेकर उपभोक्ता व डीलर के बीच विवाद में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है. एक पक्ष के उपभोक्ता स्वामीनाथ प्रसाद की पुत्री शोभा कुमारी के आवेदन पर सोमवार को जनवितरण प्रणाली के विक्रेता कृष्णा राय सहित उनके चार पुत्रों सरोज कुमार, रोहित कुमार, संजीव कुमार व मनोज राय पर मारपीट कर पांच सौ रुपये सहित साइकिल छीन लेने का आरोप लगाया है.
उसने कहा है कि वह अपने मां के साथ डीलर कृष्णा राय के यहां राशन लेने गई थी, तो उनलोगों ने राशन देने से इंकार करते हुए उसके साथ मारपीट की. वहीं डीलर कृष्णा राय के आवेदन पर शोभा कुमारी, विक्की कुमार, कन्हैया कुमार, अवधनाथ कुमार, राजीव कुमार, पिंटू कुमार तथा गुड्डू कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि उक्त लोगों द्वारा राशन कार्ड से नाम कट जाने की बात कहने पर उनलोगों ने उनके साथ मारपीट की और एक हजार रुपये निकाल लिए तथा पंजी तथा कागजात फाड़कर नष्ट कर दिए. प्राथमिकि दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.


















