25.8 C
Siwān
Monday, August 4, 2025
Home Blog Page 3023

तरवारा बाजार में जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने चटकाई लाठियां, मची भगदड़

0
police ne ki pitai

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड के तरवारा अंसारी मोहल्ला के समीप रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान ज्यादा मात्रा में इकट्ठा हुए भीड़ को देखकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगे गस्ती दल ने लोगों पर लाठियां चटकाई। इस दौरान लोग तितर-बितर हो गए।वहीं मौके पर अफरा-तफरी का माहौल भी कायम हो गया।पुलिस के डर से मौजूद लोग वहां से दबे पांव खिसकने में कोताही नही बरते। यहां बताते चलें कि देश में बढ़ते कोरोना वायरस से रोक थाम व इससे बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू का दिशानिर्देश पूरे देश को दी गई थी। इस दौरान यह भी दिशा निर्देश दिया गया था कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ज्यादा मात्रा में भीड़ इकट्ठा कर बातचीत नहीं करना है। तथा इस नियम का अनुपालन सभी भारतवासियों को करना है। इसी कड़ी में रविवार को सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा बाजार में श्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश के अनुपालन में पूरा बाजार बंद था और स्थानीय पुलिस प्रशासन की गाड़ी सड़कों पर सरपट दौड़ रही थी। पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था इसी दौरान गस्ती पार्टी की गाड़ी गस्त करते- करते महाराजगंज रोड के तरफ निकल पड़ी। कि इसी बीच तरवारा अंसारी मुहल्ला के समीप दर्जनों की संख्या में लोग एकत्रित होकर आपस में गप्पे लड़ा रहे थे कि पुलिस टीम की नजर गप लड़ाने वाले लोगों पर जा पड़ी। पुलिस टीम फौरन ,फिल्मी अंदाज में उतरकर लाठियां कटकानी शुरू कर दी।इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इस बाबत जीवी नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस कप्तान अभिनव कुमार को दे दी गई है। उनके दिशा निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई जमावड़ा लगा कर बात करने वाले लोगों को चिन्हित कर की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जनता कर्फ्यू का असर: दुकानें रहीं बंद, वीरान रहे चौराहे

0
curfue

दिल्ली से आई सवारी बस को रोककर प्रशासन की उपस्थिति में चिकित्सक दल ने की जाँच

परवेज अख्तर/सिवान:- रविवार को गुठनी के बाजार और चौक चौराहों पर कोरोना वाइरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर जनता कर्फ्यू का असर साफ दिखाई दिया।गुठनी के चौराहों पर सन्नाटा छाया रहा।इस दौरान थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार अपने दल बल के साथ क्षेत्र का जायजा लेते रहे साथ हीं अंचलाधिकारी राकेश कुमार सरकारी वाहन से लोगों को दुकाने नही खोलने का निर्देश देते रहे। जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली से सीवान आ रही सवारी बस को बिहार सीमा में प्रवेश करते ही श्रीकलपुर चेकपोस्ट के गार्डों ने रोक दिया और प्रशासन को सूचित किया।सीओ०राकेश कुमार के नेतृत्व में एम्बुलेंस सहित चिकित्सक दल मौके पर पहुचा और पूरी तरह सभी यात्रियों का जांच किया।चिकित्सक दल के प्रमुख डॉ देवेंद्र रजक के जांच के बाद यात्रियों को उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिये छोड़ा गया।बस में दो यात्री ऐसे भी थे जो विदेशी मुल्क दुबई से आ रहे थे। जिनकी बिधिवत जांच की गयी हालांकि उनका पूर्ण जाँच तो दिल्ली में फिर गोरखपुर में हुआ था बावजूद यहाँ उनकी जाँच की गयी तथा पूरा पता पंजीकृत किया गया।विदेश से आये यात्रियों में महराजगंज के पुरानी बाजार निवासी राज हुसैन का पुत्र मुराद अली है तथा दूसरा छपरा जिला के मशरख थानाक्षेत्र के बनसोही गांव के ललन प्रसाद पांडे का पुत्र रमाकांत पांडे है।सीओ०राकेश कुमार और चिकित्सक देवेंद्र रजक ने दोनों व्यक्तियों को शख्त निर्देश दिया कि 14 दिनों तक परिवार से अलग रहकर वायरस रहित होंना आश्वस्त हो ले।बस के अन्य 9 यात्री गुठनी क्षेत्र के निवासी थे जिनकी भी जांच हुई और आवश्यक प्रशासनिक चिकित्सकीय निर्देश दिए गए।लोगों ने भी जनता कर्फ्यू का खुल कर समर्थन किया।दिन भर लोग अपने घरों में रहकर कर परिवार के अन्य सदस्यों का हौसला बढ़ाया।ये बात अलग है कि जहाँ समाज के प्रबुद्ध और जागरूक लोगों ने स्थिति की नजाकत को बारीकी से समझते हुए सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का जिम्मेदारी पूर्वक अक्षरतः पालन करते नजर आए वही गाँवों कस्बो में जरूरी काम को लेकर जहां तहां कुछ सक्रियता दिखी।लेकिन लोगों ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन में जनता कर्फ्यू सफल, स्वास्थ्य विभाग तत्पर, विदेश से आने वालों पर विशेष नजर

0
janta curfue

परवेज अख्तर/सिवान :-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन सभी ने किया । इस दौरान प्रातः सात बजे से लेकर समाचार लिखे जाने तक सभी विशेष परिस्थितियों को छोड़कर कोई भी बाहर नहीं दिख रहा था । इसके बाद जैसे ही घड़ी में पाँच बजे चारों तरफ से थाली, ताली, घंटी तथा शंख की आवाजें चारों तरफ से आने लगी । सभी लोग अपने अपने घरों और दरवाजों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में चिकित्सकों और प्रशासन के उत्साहवर्धन के लिए थाली, ताली, घंटी तथा शंख बजाने लगे । वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन की टीम नोवल कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्र के लोगों जागरूक करते हुए विदेश से आने वालों के स्वास्थ्य की नियमित जांच आदि करने में लगे रहे । इसी क्रम में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मो.जहीर आलम और ब्लॉक मैनेजर मिन्हाज़ शेख ने दो दिन पूर्व में दुबई से आए सिसवाँ गाँव निवासी सलीम अंसारी और निजामुद्दीन अंसारी की जाँच किया गया, जिसमें दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाया गया । इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अर्जुन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना का एक भी संदिग्ध नहीं पाया गया है । विदेश से आने वाले सभी लोगों को नजर में रखा जा रहा है ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा में दवा विक्रेता ने बांटे सैनिटाइजर और हैंडवाश

0
sanitiser

परवेज अख्तर/सिवान :- नगर के मझौली मार्ग स्थित किशोर मेडिसिन सेंटर पर रविवार को लोगों के बीच सेटेनाइजर और हैंडवाश बांटा गया।दवा विक्रेता ओमकिशोर प्रसाद ने बताया इसका उद्देश्य है लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना,ताकि लोग सफाई के प्रति सजग रहे और खतरनाक बिमारी करोना से बच सके।इस अवसर पर करोना से बचने के लिए उपाय और सावधानी भी बताई गयी।लोगों को जागरूक करने के लिये अंचलाधिकारी अरविंद कुमार, बीडीओ, भाजपा नेता सुनिल कुमार के अलावा अनेको लोगो ने सेटेनाइजर और हैंडवाश ग्रहण किये।हालांकि इस बात कि भी चर्चा होती रही कि सेटेनाइजर सिर्फ सक्षम लोगों को ही दिया गया।जो कि इसे आराम से खरीद सकते थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

श्री बांके बिहारी मंदिर भी दर्शनार्थियों के लिए बंद

0
bake bihari

कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक

परवेज अख्तर/गोपालगंज:- देश में फैले कोराना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अगले आदेश तक श्री बांके बिहारी मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए .के .पांडेय ने बताया कि भीड़ इकट्ठा होने पर कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है इस को ध्यान में रखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है इस बीच मंदिर का पूजा अर्चना पुजारी के द्वारा की जाएगी तथा भोग भी विधिवत लगता रहेगा । प्रबंध समिति ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि मंदिर पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वे घरों से कम से कम निकले और सेल्फ आइसोलेशन में रहे ताकि इसी प्रकार का संक्रमण न फैले और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत सदर अस्पताल या हुसैनगंज अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी जाए ताकि उसका समुचित इलाज हो सके। इस अवसर पर अधिवक्ता अरविंद कुमार पांडेय , लालबाबू पांडेय अजय यादव हरि शाह मैनेजर साहब अनिरुद्ध गुप्ता समेत तमाम समिति के सदस्य मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दहशत में है लोग, कल अस्पताल में मिले थे दो संदिगध मरीज

0
corona

परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के उचकागांव प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार के दिन पूर्व कोरोना के संदिग्ध मरीजों के आने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।इसके बाद आज दूसरे दिन रविबार को भी समूचे इलाके में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दौरान अस्पताल परिसर में कोरोना के मरीजों की आने की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। वैसे आनन-फानन में उनमें कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उचकागांव स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि उचकागांव प्रखंड मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित मथौली खास गांव में 9 मार्च को मुंबई से एक व्यक्ति अपने ससुराल घूमने के लिए आया। जिसके बाद वह कई दिनों से ससुराल में ही रह रहा था। इस दौरान उसके ससुराल के अन्य सदस्यों में भी धीरे-धीरे सर्दी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में दिक्कत आदि के लक्षण दिखाई देने लगे। जिसके बाद उन्हें शनिवार के दिन लोगों द्वारा जांच के लिए उचकागांव अस्पताल लाया गया। जहां मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल में आए मरीजों की पहचान सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के उमाशंकर दुबे के बेटे आकाश दुबे, वही उचकागांव प्रखंड के मथौली खास गांव की उनकी पत्नी 21 वर्षीय दुर्गावती देवी, 13 वर्षीय साली धनमुनी कुमारी, 9 वर्षीय रिद्धि कुमारी और सिद्धि कुमारी के रूप में किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना वायरस को ले जागरुकता अभियान

0

परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के कटेया प्रखंड के भेड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 12 में शनिवार की देर शाम तक वार्ड सदस्य ममता देवी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे के नेतृत्व में पूरे वार्ड में कोरोना वायरस को ले आम जनता से संपर्क कर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारियां दी गई। साथ ही वार्ड सदस्य के द्वारा जनसंपर्क के दौरान आम जनता के बीच साबुन का भी वितरण किया गया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने आम जनता से कोरोना वायरस के प्रति जानकारी देते हुए बताया कि इस वायरस से बचने के लिए साफ सफाई रखना सबसे जरूरी है।आप लोग सफाई पर विशेष ध्यान दें एवं 22 मार्च को घर से बाहर ना निकले। जिससे करोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। जनसंपर्क के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, मुखिया प्रतिनिधि संदीप ठाकुर, आलोक द्विवेदी, दीपू शुक्ला, संपूर्णानंद मिश्र, अनूप द्विवेदी, अखिलेश्वर द्विवेदी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जनता कर्फ्यू रहा सफल, नगर से लेकर देहाती सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

0
janta

परवेज अख्तर/गोपालगंज:- कोरोना वायरस के प्रति जनता इतनी जागरूक हो चुकी है कि प्रखंड के नगर हो या देहात सभी जगह जनता कर्फ्यू का असर साफ तौर पर देखा गया।यह अपने देश की सूचना प्रौद्योगिकी का हीं कमाल है। नगर एवं देहात के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ देश के साथ खड़ा दिख रहा है। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने 3 दिन पहले रविवार के दिन सुबह 7:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक देशवासियों से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसी के मद्देनजर नगर हो या देहात की सड़कें एवं बाजार सभी जगह सन्नाटा पसरा रहा। कटेया नगर, सिधवनिया, बगही, सोहनरिया, पकहां व अन्य बाजार सभी जगह दुकानें बंद रही। सभी लोग अपने आप को सुबह 7:00 बजे से ही घरों में कैद कर लिया। रविवार के दिन जहां बच्चे छुट्टी के दिन खेलकूद में व्यस्त रहते हैं एवं अभिभावक बचे हुए कार्यो को निपटाने में लगे रहते हैं।वही इस रविवार के दिन सभी जगह सन्नाटा पसरा रहा। शाम होते हीं लोगों ने थाली,ताली व घंटी बजा को कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया।सामदास बगही निवासी पंचदेव पांडेय, संजय मिश्र एवं धर्मकता गांव निवासी लक्ष्मण तिवारी व धर्मेंद्र तिवारी कहते हैं कि जनता कर्फ्यू में हमलोग एवं गांववासी सभी लोग अपने आपको सुबह 7:00 बजे से ही घरों में कैद कर लिया। हम अपने देश के साथ खड़े हैं। हम अपनी जागरूकता से कोरोना वायरस को बेअसर कर देगें। वहीं किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन सतर्क रही। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आम जनता में जन जागरण के लिए प्रखंड के क्षेत्रों का दौरा करते दिखे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंचदेवरी में विदेश से पहुंचे तीन लोगों के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

0
janch

संक्रमण की जांच के बाद डॉक्टरों ने दिये कई निर्देश

14 दिनों तक रहेगी कड़ी निगरानी,घर से बाहर निकलने पर रोक

परवेज अख्तर/गोपालगंज:-पंचदेवरी में विदेश से तीन लोगों के आने की सूचना मिलते ही कोरोना वायरस से संक्रमण को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया.स्वास्थ्य विभाग की टीम विदेश से आये लोगों के घर पहुंच गयी.डॉक्टरों ने तीनों की जांच की.हालांकि,टीम के मुताबिक विदेश से लौटे तीनों युवकों में फिलहाल कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं.लेकिन,14 दिनों तक इन्हें विभाग की कड़ी निगरानी में रखा जायेगा.जांच टीम के सदस्य डॉ संजय गुप्ता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के बाराचाप गांव के अनिल यादव,बनकटा के राजकुमार पाल तथा नेहरुआ खुर्द भाठवां के विलेश्वर गुप्ता दुबई से आये हैं.तीनों की जांच की गयी है.अभी इनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं,लेकिन तीनों को 14 दिनों तक घर में अकेले रहने का निर्देश दिया गया है.साफ-सफाई रखने के साथ-साथ यह भी बताया गया है कि सर्दी,खांसी बुखार या इस तरह की कोई भी समस्या आने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या स्वास्थ्य विभाग की टीम को तुरंत सूचना दें.विदेश से आये लोगों के घर वालों को भी संक्रमण से बचाव को लेकर कई आवश्यक जानकारियां डॉक्टरों ने दी.पंचदेवरी में अभी तक विदेश से आये 15 से अधिक लोगों की जांच हुई है,जिनमें महुअवा के सद्दाम हुसैन को गोपालगंज सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है.अन्य लोग फिलहाल संक्रमण से बाहर बताये जा रहे हैं.बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति ने बताया कि मुंबई से तीन लोगों के आने की खबर ग्रामीणों द्वारा मिली है.स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर उनकी भी जांच करायी जायेगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शहर से लेकर गांव तक रहा जनता कर्फ्यू का पूर्ण असर

0
janta karfue

थावे मंदिर में भी लटका ताला

परवेज अख्तर/गोपालगंज:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज बुलाये गए जनता कर्फ्यू का असर जिलेभर में रहा,शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर पूर्ण वीरानगी छायी रही,वाहनों के परिचालन व ट्रेनों का परिचालन पूर्णरूप से ठप रहा,सभी दुकान बंद रही ,लोग अपने अपने घरों में बन्द रहे।गोपालगंज जिला मुख्यालय के सभी सड़कों पर आज लोग पैदल चलते भी नजर नही आएं।दवा की दुकान खुली दिखी। इस दौरान लोगो के बीच अनेकों प्रकार के नाना प्रकार के चर्चाओं का बाजार गर्म रहा,लोग अपने अपने घरों में कैद हो कर अपने अपने सगे सम्बन्धियों से मोबाइल फोन से सम्पर्क स्थापित करके हालचाल लेते रहे। जनता कर्फ्यू पूर्णरूप से सफल रही, कोरोना को देखते हुए गत शनिवार की देर शाम से ही उतर भारत के प्रसिद्ध थावे भवानी शक्तिपीठ को बंद कर दिया गया।प्रधान पुजारी सुरेश पांडेय ने बताया कि प्रत्येक दिन मंदिर में सुबह व शाम का आरती पूजा व भोग राग किया जाएगा इसके बाद मंदिर बन्द कर दिया जाएगा।इसके अलावे घोडाघाट,लक्षवार गोपालमन्दिर हथुआ को भी बन्द कर दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!