परवेज अख्तर/सिवान : पर्व त्योहार के अवसर पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ सतर्क है। जंक्शन पर जीआरपी द्वारा यात्री सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेनों में महानगरों से अपने घर आ रहे यात्रियों के साथ कोई अनहोनी न हो इसके लिए स्पेशल एस्कार्ट तैनात किए गए हैं। रेल एसपी के निर्देश पर जीआरपी द्वारा जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मकसद है कि ट्रेन में कोई भी यात्री नशाखुरानी का शिकार न हो। इसी कड़ी में मंगलवार को जंक्शन पर जीआरपी प्रभारी नंद किशोर सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस अभियान में महिला सिपाही व जवानों को शामिल किया गया था। प्रभारी नंद किशोर सिंह ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत यात्रियों को जागरूक किया गया। यात्रियों के बीच नशाखुरानी से बचाव से संबंधित हैंडबिल का भी वितरण किया गया। अभियान के तहत यात्रियों से अपील की गई कि ये यात्रा करते समय किसी भी व्यक्ति द्वारा दिये गये पदार्थ को न खाएं। ट्रेन या स्टेशन पर पड़े लावारिस वस्तु को देख शीघ्र ही पुलिस को सूचित करें।
बोलेरो व पिकअप की टक्कर में तीन घायल
परवेज अख्तर/सिवान : ओपी क्षेत्र के लकड़ी पड़ाव स्थित मुख्य मार्ग में मंगलवार की देर शाम मदारपुर से आ रही बोलेरो और नबीगंज से जा रही पिकअप के आमने सामने की टक्कर में बाइक से गुजर रहे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। तीनों घायलों को नबीगंज अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक लकड़ी निवासी मुन्ना महतो, वीरेंद्र महतो तथा किशन महतो है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पीछा कर बोलेरो को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया जबकि पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। ओपी निरीक्षक बाल्मीकि सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन तथा बोलेरो चालक एवं मालिक की पहचान की जा रही है।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 65 वर्षीय अधेड़ की मौत
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के सिवान-छपरा मुख्य मार्ग स्थित मछौता गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अपनी गाय चरा रहे 65 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के मछौता गांव निवासी 65 वर्षीय शिवनाथ मांझी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के इकलौते पुत्र अमर मांझी ने बताया कि हर दिन की तरह मंगलवार को भी उसके पिता शिवनाथ मांझी गाय को चारा खिलाने के लिए गए हुए थे। तभी सिवान-छपरा मुख्य मार्ग पर गांव के समीप ही किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना राहगीरों द्वारा मिलने के पश्चात स्थानीय लोगों व परिजनों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। खबर प्रेषण तक घटना की जानकारी पुलिस को नहीं थी। परिजन मृतक के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही घर लेकर चले गए।
सात दिन बाद गुजरात से लौटे दो प्रखंडों के किसान
परवेज अख्तर/सिवान : रघुनाथपुर एवं सिसवन प्रखंड के दो दर्जन किसानों ने गुजरात के एक दर्जन शहर की दौरा कर मंगलवार को घर लौट गए हैं। यह जानकारी सिताब दियारा फाउंडेशन की अध्यक्ष हरदेश्वर सिंह ने देते हुए बताया कि किसानों की आय दोगुनी से चारगुनी करने की उद्देश्य से रघुनाथपुर एवं सिसवन प्रखंड के दो दर्जन किसान कृषि से संबंधित प्रशिक्षण लेने के लिए गुजरात गया गए थे। सात दिवसीय प्रशिक्षण के बाद मंगलवार को रघुनाथपुर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि यह किसान नई तकनीकी से खेती करने एवं रसायनिक दवा के बजाय जैविक दवा की प्रयोग करने की गुर सिखाया गया। प्रशिक्षण लेने जाने वालों में विशाल कांत, रत्नेश्वर सिंह, शशि भूषण पांडेय, मुकेश सिंह, नंदकिशोर यादव, रघुनाथ भारती, अजय तिवारी, शिवजी तिवारी, पारसनाथ सिंह, बृजेंद्र सिंह, साधु शरण सिंह, अजय सिंह, बलराम सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे।
टीकाकरण व कन्या उत्थान योजना पर जोर देने का निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय पीएचसी में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीडॉ. अनिल कुमार ने सभी चिकित्सकों, एएनएम, फसिलेट्रो एवं स्वास्थ्य कर्मियों संग बैठक कर टीकाकरण, कन्या उत्थान योजना, परिवार नियोजन जैसी मिशन पर सजगता से काम करने का हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को टीकाकरण एवं कन्या उत्थान योजना पर सभी को पूरी सतर्कता से काम करने की जरूरत है। सरकार ने बेटी बचाओ अभियान के तहत इस योजना को लागू किया है। उन्होंने नसबंदी एवं बंध्याकरण पर बल दिया। इसके अलावा 15 जनवरी से आरंभ होने वाले टीकाकरण मिजिल्स रूबेला पर भी चर्चा की। बैठक में डॉ. बीसी वर्मा, एएनएम मानती कुमारी, मुन्नी कुमारी, उषा कुमारी, फस्लेटर मीरा देवी, सुमन कुमारी आदि उपस्थित थीं।
हाजत से फरार शराबी की हुई गिरफ्तारी, पुलिस ने ली राहत की सांस
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के स्थानीय थाना के हाजत से सोमवार की सुबह चौकीदार को धक्का देकर भागने वाले शराबी को पुलिस ने देर रात बरियारपुर गांव के छठ घाट के समीप से पुनः गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उस पर एक और मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि शराबी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। इस घटना के बाद से स्थानीय पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी।
साइबर अपराधियों ने उड़ाए 80 हजार
परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा के एटीएम धारक बैंक ग्राहक लगातार साइबर अपराधियों के शिकार हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि साइबर गिरोह मैरवा मे सक्रिय हो गया है। कुछ महीने से बैंक खाते से फर्जी निकासी की घटनाओं में इजाफा हो गया है। थाने मे दर्ज शिकायत यह इशारा कर रहे हैं कि ज्यादातर गार्ड विहिन एटीएम से रुपये निकालने के बाद ग्राहक साइबर अपराधियों का शिकार बन रहे हैं। त्योहार को ले बैंक एवं एटीएम मे भीड़ का फायदा इन्हें मिल रहा है। मैरवा थाना क्षेत्र के शिवपुर मठिया नहर पुल के निकट स्थित एसबीआई के एटीयम में एक खातेधारी का एटीएम बदल कर उसके खाते से 80 हजार रुपये साइबर अपराधियों ने तीन बार में खाता से ट्रांसफर कर लिए। साइबर अपराध का शिकार हुए बैंक ग्राहक को इसकी जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने पर हुई। साइबर क्राइम का शिकार हुए मैरवा के श्रीनगर के वीर बहादुर शर्मा ने इस संदर्भ में मैरवा थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि एसबीआई मैरवा के पास स्थित एटीएम से राशि निकासी के दौरान पीछे खड़ा युवक धोखा से उसका एटीएम बदल कर फरार हो गया और उसे मालूम नहीं हो सका। निकासी के लिए उसने युवक से सहायता मांगी थी। बाद में उसके खाते से 38 हजार 2 हजार तथा 40 हजार की राशि दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई। उसके मोबाइल पर रुपये ट्रांसफर का मैसेज आया तो वह घबड़ा गया। एसबीआई के एक और ग्राहक लक्ष्मण चक के जितेंद्र साहनी के खाते से भी दो दिन पहले तीन बार में 88 हजार की निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली।
कलवार समाज को मिले राजनीतिक हिस्सेदारी
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के विवाह भवन में मंगलवार को आइका के तत्वाधान में कलवार अधिकार महासम्मेलन को सफल बनाने को ले बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आइका के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर विक्रांत ने की। वहीं संचालन निर्मला जयसवाल ने किया। बैठक में होने वाले कलवार अधिकार महासम्मेलन की तैयारी एवं उसे सफल बनाने के लिए कई रणनीति तय हुई। कलवार अधिकार महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर एवं कलवार समाज के इष्टदेव सहस्त्राअर्जुन व बलभद्र भगवान को माल्यार्पण कर की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आइका के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर विक्रांत ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कलवार समाज को इबीसी वर्ग में शामिल करने एवं इस समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी दिए जाने की मांग सरकार से की गयी। सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि कलवार समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिल रही है। जिस कारण यह समाज उपेक्षित है। मौके पर त्रिपुरारी प्रसाद, अरविंद प्रसाद, आनंद प्रसाद, सुधीर प्रसाद, जीत नारायण कलवार, विजय कुमार, ललन प्रसाद, कुंदन प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे।
चेहल्लुम पर इमाम हुसैन की याद हुई ताजा, निकाली गईं आकर्षक झांकियां
परवेज अख्तर/सिवान : चेहल्लुम के मौके पर मंगलवार को इमाम हुसैन की शहादत की यादें फिर ताजा हो उठीं। शहर के विभिन्न मार्गों से जुलूस निकाला गया। इस दौरान यजीद की सेना द्वारा इमाम हुसैन एवं उनके समर्थकों के कत्लेआम की घटना एवं उनके परिजन पर अत्याचार को मो. साहब के अनुयायियों ने अपने तरीके से याद किया। चेहल्लुम हजरत इमाम हुसैन एवं उनके 72 साथियों की करबला के मैदान में शहादत की याद में परंपरागत रूप से मना। यौम-ए-आशुरह के 40वें दिन मनाएं जाने वाले इस त्यौहार को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। जुलूस पांच बजे शाम से निकलना शुरू हो गया था। जुलूस में आकर्षक झांकियां देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क के दोनों तरफ लग गईं थीं। उधर प्रशासन ने पूरी तैयारी करते हुए हर चौक चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की थी। जुलूस देर रात तक शहर की सड़कों से निकाला गया जो नया किला नवलपुर पहुंच कर समाप्त हो गया।
निर्धारित रूट से निकाले गए जुलूस
जिला मुख्यालय में देशभक्ति से संबंधित कई आकर्षक झांकियां निकाली गईं। लाइसेंसधारियों द्वारा अपने निर्धारित रूट के अनुसार बैंड-बाजों के साथ विभिन्न आकर्षक ताजिया एवं झांकियां निकाली गईं। मौके पर शहर के नया किला ईदगाह में एक से बढ़कर एक ताजिया लाए गए थे। जुलूस में डंडों के साथ प्रदर्शन कर लोगों ने अपने अपने करतब दिखाए। उन्हें देखने के लिए भी मेले में हजारों की संख्या में लोग उमड़े पड़े। वहीं प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद था।
ऐसे निकला चेहल्लुम का जुलूस
या हुसैन की सदाओं के बीच मंगलवार को मुहर्रम के 40वें दिन चेहल्लुम का जुलूस बेहद गमजदा माहौल में शहर के प्रमुख मुहल्लों से निकाला गया। शहर के शांति वटवृक्ष होते हुए मौलेश्वरी चौक, नया किला मैदान होते हुए अखाड़ा लेकर नवलपुर करबला पहुंचे। सबसे पहले अखाड़ा नंबर एक दक्खिन टोला, अखाड़ा संख्या दो मखदुम सराय, अखाड़ा संख्या पांच कागजी मोहल्ला, अखाड़ा संख्या सात नया किला, अखाड़ा संख्या आठ फतेहपुर, अखाड़ा संख्या नौ महादेवा व अखाड़ा संख्या 10 लक्ष्मीपुर से बारी-बारी से निकाला गया। वहीं अखाड़ा संख्या तीन शेख मुहल्ला, अखाड़ा संख्या चार पुरानी किला पोखरा व अखाड़ा संख्या 6 नया बाजार का जुलूस इस बार किसी कारण से नहीं निकाला गया।
प्रखंडों में भी रही चेहल्लुम की धूम
जिले के भगवानपुर हाट, मैरवा, हसनपुरा, सिसवन, लकड़ी नबीगंज, तरवारा, पचरूखी, बसंतपुर, दारौंदा, नौतन, जीरादेई, रघुनाथपुर आदि प्रखंडों में मंगलवार को चेहल्लुम का जुलूस निकाल कर मनाया गया। इस दौरान हसनपुरा के उसरी, मन्द्रापाली में रात भर इमाम बारगाह में मजलिस व नौहा करते हुए मातम किया गया। सभी चौक पर ताजिया भी रखे गए थे। उसरी खुर्द में लोगों ने जंजीर से मातम भी करते हुए गम ए हुसैन मनाया दूसरी तरफ उसरी, हसनपुरा, खाजेपुर, निजामपुर, शेखपुरा, सरैया, सेमरी, टोलापुर, अरंडा आदि गांव से ढोल बाजे के साथ जुलूस भी निकाला गया जिसमें युवाओं ने अपनी कला का करतब दिखाया। शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन अलर्ट रहा।
बिजली की सप्लाई रही ठप
चेहल्लुम को लेकर सोमवार की देर रात से शहर में बिजली की आपूर्ति ठप कर दी गई थी। इसके बाद मंगलवार की सुबह छह बजे से बिजली की सप्लाई दी गई। वहीं पुन: दोपहर में बिजली की आपूर्ति को जुलूस निकलने के पहले बंद कर दिया गया। सभी जुलूस जब शांतिपूर्ण संपन्न हो गए तो रात के 10 बजे के बाद बिजली की सप्लाई शहर में शुरू की गई। इस दौरान लोगों को बिजली के बिना ही अंधेरे में रहना पड़ा। वहीं कई लोगों के घर में लगे बिजली के उपकरण बेकार साबित हुए।
धर्मेंद्र शिक्षक से बने अवर निरीक्षक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजपुर के शिक्षक सह महाराजगंज प्रखंड के खमहौरी निवासी आनंददेव राय के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को बिहार पुलिस के अवर निरीक्षक के पद पर पटना में योगदान किया। धर्मेंद्र कुमार ने मैट्रिक महाराजगंज से प्रथम श्रेणी से 1995 में एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई महाराजगंज से ही 1997 में पास की। बीए की परीक्षा एएन कॉलेज पटना से पास की। धर्मेंद्र कुमार ने बिहार पुलिस के एसआई पद के लिए 2008 में लिखित परीक्षा पास की। परीक्षा पास करने के बावजूद योगदान करने से वंचित अभ्यर्थी कोर्ट की शरण मे चले गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय छपरा में सोमवार को सारण प्रमंडल के 19 अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर मिला। धर्मेंद्र कुमार के पिता शिक्षक से रिटायर किए हैं। टीईटी की परीक्षा पास करने के बाद 2014 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजपुर में प्रखंड शिक्षक के रूप में योगदान किया। धर्मेंद्र कुमार कहते हैं कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा था। हमें सही न्याय मिला। इनके शिक्षक से दारोगा पद पर जाने पर शिक्षकों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में अनिल कुमार सिंह, रवींद्र कुमार, अवधकिशोर प्रसाद, मिथिलेश कुमार, कमलेश्वर प्रसाद, कमलेश सिंह, उमेश कुमार सिंह, संजय यादव, प्रिया कुमारी, रितु सिन्हा, शिल्पी कुमारी, कमला कुमारी, हरिचरण यादव, क्यामुदीन अंसारी आदि ने बधाई दी है।