परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के स्थानीय थाना क्षेत्र के धोबवलिया बाजार में गुरुवार की शाम मीट खरीद कर पैसा नहीं देने पर कुछ लोगों द्वारा दुकानदार को मारपीट कर दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि धोबवलिया बाजार में फकीर मियां कई वर्षो से मीट की दुकान किए हैं। गुरुवार की देर संध्या कुछ युवक आकर मीट खरीदे, लेकिन पैसा नहीं दिए। दुकानदार ने पैसे की मांग की जिस पर युवकों ने उन्हें पिटाई कर दी। तभी दुकानदार के गांव के लोग इकठ्ठे होकर उक्त युवकों को रोकने लगे। तभी एक युवक ने कट्टा से फायर कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद बाजार में दहशत व्याप्त ह
साइबर अपराधियों का शिकार बना एसबीआई ग्राहक
परवेज अख्तर/सिवान : साइबर अपराधियों ने एक बार स्टेट बैंक के एक ग्राहक के साथ धोखा कर खाते से 53 हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली है। यह मामला तब सामने आया जब खाताधारी बैंक में रुपये निकासी को पहुंचा। बैंक कर्मी ने बताया कि उसके एकाउंट में एक भी रुपया नहीं है। खाता से रुपये निकाल लिए जाने की जानकारी होने पर इसकी शिकायत उसने शाखा प्रबंधक से की है। इस संदर्भ में बताते हैं कि देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के सुंदरपार निवासी मुन्ना प्रसाद का अकाउंट एसबीआई मैरवा में है। वह दो महीने पहले खाड़ी देश से लौटे हैं। जब बैंक से रुपये निकालने के लिए गए तो बैंक कर्मी ने बताया कि उनके खाते का बैलेंस शून्य है। यह सुनकर वे चौंक पड़े। उन्होंने बैंक कर्मी को बताया कि उनके खाते में 53 हजार रुपये थे। साइबर अपराधियों ने फर्जी तरीके से उनके खाता से 53 हजार रुपये निकाल लिए हैं। इसकी शिकायत उन्होंने शाखा प्रबंधक से की है। उन्होंने इस संदर्भ में मैरवा थाना में भी आवेदन दिया है। बैंक ग्राहकों के साथ साइबर अपराध की घटनाएं लगातार हो रही है।
शरारती तत्वों ने विद्यालय परिसर में घुस किया हंगामा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय टोला सरैयां परिसर में गुरुवार को गांव के ही कुछ शरारती तत्व द्वारा हंगामा किया गया तथा प्रधानाध्यापक शमशाद अली कैसर के साथ दुर्व्यवहार किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद अधिकांश छात्र-छात्राएं विद्यालय छोड़कर फरार हो गए। शरारती तत्व के उत्पात से गुरुवार को पूरे दिन स्कूल में पठन-पाठन कार्य बाधित रहा। उधर इस घटना को लेकर प्रधानाध्यापक शमशाद अली कैसर ने इसकी सूचना स्थानीय जीबी नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा हंगामा कर रहे शरारती तत्वों की तलाश की, लेकिन पुलिस के आने के पूर्व ही शरारती तत्व स्कूल परिसर छोड़कर फरार हो गया। वहीं जैसे ही पुलिस की टीम विद्यालय से वापस लौटी पुन: शरारती तत्व स्कूल परिसर में आ गया और फिर से प्राचार्य के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद फिर से प्राचार्य अपनी जान बचाकर भाग कर थाने पहुंच कर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने शरारती तत्व की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी। इधर प्रधानाध्यापक द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि गांव के भोखल नट के पुत्र सैयद अली नट विद्यालय में शराब के नशे में धुत्त होकर प्रवेश कर गया। जब मैंने इसका विरोध किया तो वे उनसे उलझ गया तथा हाथापाई भी की। किसी तरह प्रधानाध्यापक विद्यालय से भाग अपनी जान बचाई और स्थानीय पुलिस की मदद ली। उधर पहली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर फरार हो। जब घटना स्थल का मुआयना एवं आरोपित की छापेमारी कर पुलिस टीम मौके पर लौट आई तो पुन: उसके बाद फिर आरोपित सैयद अली नट आ धमका और फिर प्रधानाध्यापक से उलझ कर हाथापाई शुरू कर दिया। इस तरह पूरे दिन विद्यालय परिसर में आरोपित उत्पात मचाता रहा। पीडित प्रधानाध्यापक ने कहा कि सैयद अली नट शराब के नशे में धुत्त होकर विद्यालय परिसर में पहुंच हंगामा कर अपना दबदबा बनाकर रंगदारी वसूलने के फिराक में था। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने कहा कि घटना की जानकारी अपने विभागीय वरीय पदाधिकारी को दी है। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस को आवेदन देकर मामले को दर्ज कराया है। जीबी नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि पीड़ित प्रधानाध्यापक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पूनम की मौत का रहस्य बरकरार, प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव में बुधवार की दोपहर हुई एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका उक्त गांव के अजय राम की पत्नी पूनम कुमारी (20) है। उसकी शादी 11 मई, 2018 को हुई थी। मृतका के मायके वालों ने मौत के बाद इस घटना की सूचना बुधवार की देर शाम गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह को दी,जहां पुलिस उक्त गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथापंचनामा के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को सदर अस्पताल भेज दिया जहां उसके शव को गुरुवार की अल सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं मृतका के मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना में जाने से मार देने का आरोपलगाते हुए गोरेयाकोठी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें लगभग छह लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस कांड के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस संबंध में गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने कहा कि विवाहिता पूनम की मौत कैसे और क्यों हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव है। वैसे प्राथमिकी दर्ज के बाद घटना के हर बिंदु पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है।
सोचा नहीं था जहां गोलियां चली थी वहां तालियों से होगा स्वागत: स्मृति इरानी
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के गांधी मैदान में भाजपा युवा संकल्प सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रखर वक्ता के रूप में उनसे पहले संबोधन कर चुके सभी की बातों को एकाग्रता से सुनकर चंद मिनटों में अपने संबोधन के दौरान समेट दिया। उनके संबोधन पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। मंत्री ने कहा कि सोचा नहीं था, जहां गोलियां चली थीं। वहां तालियों से स्वागत होगा। उन्होंने अपने मार्यादा व संस्कार से अगर किसी के प्रति नमन धारण किया, तो वह ऐसे पिता को जिन्होंने अपने तीन बेटों को खोकर भी आतंक से हार नहीं माना। सत्ता के भूखे राहुल गांधी व लालू प्रसाद से कहना चाहती हूं कि वे उन विधवा मां, बहन व पिता से यहां आकर आंख में आंख डालकर बात करें। जिसने अपने बेटे के माथे पर कफन बांध दिया, पत्नी को धमकाया गया तो यह कह दिया कि सिंदुर रखना छोड़ दो। उन्होंने किसानों के लिए कहा कि एक दिन पहले कैबिनेट में गेहूं को लेकर सरकार ने समर्थन मूल्य बढ़ा दिया। इससे 60 हजार करोड़ किसानों को फायदा पहुंचेगा। बीजेपी हर मोर्चा जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं को बताएं। ताकि 2019 में फिर कमल खिल सके। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार ने जहां अपने शासन काल में सात लाख मिट्रिक टन राशन 11 राज्यों में भेजा। वहीं बीजेपी सरकार ने गरीबों के लिए 33 राज्यों में 24 लाख एमटी मैट्रिक टन राशन भेजा। सभी वर्ग के गरीबों के लिए पीएम ने शौचालय, उज्जवला योजना के तहत साढ़े पांच करोड़ घरों में रसोई गैस, पांच लाख लोगों को स्वास्थ्य कवच, 50 करोड़ लोगों को 1300 से ज्यादा बीमारियों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र देने का कार्य किया है।
भूमि विवाद में मारपीट, चार नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : लकडी नबीगंज थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव निवासी कपिल बांसफोड़ की पत्नी सविता देवी ने भूमि विवाद को लेकर दाब से मारपीट कर घायल कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें पट्टीदार मनोज बांसफोड़, बीरबल बांसफोड़, प्यारचंद बांसफोड़ एवं हीरा बांसफोड़ को आरोपित किया है।
शादी की नीयत से लड़की भगाने की प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकडी नबीगंज थाना क्षेत्र के वाजितपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुत्री के भगाने का आरोप थाने में आवेदन देकर लगाई है जिसमें गांव के अजय दुबे के इशारे पर गोपालगंज के रूपनछाप निवासी प्रकाश तिवारी एवं राजेश साह की पत्नी ममता देवी को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान: बिजली विभाग के जेई नीरज कुमार ने क्षेत्र के दो लोगों पर अवैध ढंग से बिजली चोरी कर जलाने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में लकड़ी निवासी मकसूद आलम एवं लखनौरा निवासी विमल महतो पर चोरी से टोंका फंसा बिजली जलाने का आरोप लगाया है। जेई ने मकसूद आलम पर 34155 एवं लखनौरा निवासी बिमल महतो पर 12500 बिजली क्षति का आरोप लगाया है।
विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार बिनटोला से स्थानीय पुलिस ने एक वृद्ध व्यक्ति को 180 एमएल के 50 पीस विदेशी शराब के साथ गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति गंभीरार गांव के बिनटोला निवासी राजेंद्र बिन है जिसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
शौच करने जा रही युवती के साथ तीन युवकों ने की छेड़खानी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के चैनपुर ओपी क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर शाम शौच करने जा रही युवती के साथ गांव ही के तीन युवकों ने छेड़खानी की। इस संबंध में पीड़िता की मां ने चैनपुर ओपी पुलिस जानकारी दी है। सूचना पाकर चैनपुर ओपी प्रभारी पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।चैनपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के अभिभावक आपस में बैठकर इस मामले को सुलझा लिया, लेकिन तीनों लड़कों के अभिभावकों से ऐसी घटना दुबारा नहीं होने की चेतावनी दी गई।