परवेज़ अख्तर/सिवान :- समाहरणालय में बुधवार को डीडीसी सुनील कुमार ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीआरडीए के डायरेक्टर रंजन चौहान सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे। यह रथ जिले के सभी प्रखंडों के 90 पंचायतों में भ्रमण करेगा और वहां के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। बुधवार को यह रथ सदर प्रखंड के छह पंचायतों में पहुंचा और पंचायत के लोगों को स्वच्छता से जुड़ी जानकारी दी गई। बात दें कि यह रथ प्रतिदिन छह पंचातयों में भ्रमण करेगा।
मैरवा थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस
परवेज़ अख्तर/सिवान :- अदालत के आदेश की बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने से जुड़े मामले में बुधवार को अपर जिला न्यायाधीश प्रथम विनोद कुमार शुक्ला की अदालत ने मैरवा थाना प्रभारी पर कारण बताओ नोटिस निर्गत किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मैरवा थाना के भोपतपुर निवासी लीलावती देवी ने अपने ही गांव के रिंकू देवी एवं अन्य के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई थी। लीलावती देवी ने घटना के पश्चात मैरवा थाना में अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निवेदन किया था, किंतु प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर कोर्ट में मामला दर्ज कराया। मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विनोद कुमार शुक्ला की अदालत में चल रही है। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए मैरवा थाना प्रभारी को अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था। अदालत ने इस बाबत थाना प्रभारी को रिमाइंडर निर्गत किया। बावजूद इसके थाना प्रभारी द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाने पर अदालत ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
शिक्षक समाज के धरोहर हैं, ये सेवानिवृत्त नहीं होते, सेवानिवृत्त के पश्चात इनकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं : जयप्रकाश चौधरी
परवेज अख्तर/सीवान : शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते बल्कि शिक्षक समाज के धरोहर होते हैं। शिक्षक हमेशा से समाज का मार्गदर्शक होता है। सरकारी सेवा से निवृत्त होने के पश्चात समाज के प्रति ऊसकी जिम्मेदारी बढ़ जाता है। ये बातें उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरतपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक ललनजी तिवारी के सेवानिवृत्ति के बाद विदाई समारोह में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सिवान के प्रधान सचिव जयप्रकाश चौधरी ने कही। समारोह का शुरुआत छात्राओं ने स्वागत गान से किया। सभा को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राजकिशोर राय ने कहा कि ललनजी तिवारी अनुशासन प्रिय और बच्चों के चहेते शिक्षक थे। हमारे बीच तो यह बने रहेंगे।लेकिन बच्चों को इनकी कमी खलेगी।वहीं जिला सचिव अखिलानंद पांडेय सेवानिवृत्त शिक्षक श्री तिवारी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि सरकारी सेवा में आने वाला व्यक्ति एक दिन सेवा से निवृत्त तो होता ही है लेकिन समाज के प्रति अब इनकी जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। ये काफी लोकप्रिय एवं व्यावहारिक शिक्षक रहे हैं और आजीवन रहेंगे। सभा को संबोधित करने वालों में भूतपूर्व मुखिया,शारदानंद तिवारी, सिवान अंचल सचिव मनोज सिंह,पचरुखी अध्यक्ष अमरलाल चौधरी, सचिव जयप्रकाश सिंह,सिवान सदर अध्यक्ष असगर अली,राजीव रंजन तिवारी, करपलिया के प्रधानाध्यापक ददन तिवारी, संदीप पाठक, त्रिलोकी प्रसाद,मो•हारूण,शाहिद आलम ,शेषनाथ तिवारी,विवैक पटेल,प्रहलाद सिंह, कुमारी सरिता,नगमा शाहीन,सहित दर्जनों लोगों ने सेवानिवृत्त शिक्षक श्री तिवारी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।मंच का संचालन जिला सचिव मुन्ना कुमार ने किया।
सीवान स्टेशन पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के जवाब में आक्रोशित परीक्षार्थियों ने किया पथराव
रेल पुलिस ने जिला पुलिस से ली सहयोग
सदर एसडीओ, एएसपी समेत कई थाना पुलिस पहुँची मौके पर
रेल एसपी ने ली घटना की जानकारी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- बुधवार को सीवान स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया की जब पुलिस व प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों के बीच बहस के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर दी। लाठी चार्ज के बाद प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों तितर-बितर हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिए। कुछ देर के लिए स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। बाद में पुलिस पदाधिकारियों ने अपने तरकीब से मामले को शांत कराया। बतादे की रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 9 अगस्त से होने वाले परीक्षा के लिए रेलवे ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण केंद्र काफी दूर भेज दिया है जिसको लेकर परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र को लेकर बड़े पैमाने पर आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों का कहना है की रेलवे बोर्ड ने सेंटर को काफी दूर भेज दिया है। जिससे आने -जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। वहीं उनके ऊपर आर्थिक बोझ व समय का काफी नुकसान भी होगा। बतादे की बुधवार को सिवान शहर में सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थियों ने सड़क पर शांति मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। परीक्षार्थियों ने एक स्वर में मांग किया कि परीक्षा केंद्र बदलकर नजदीकी शहरों में दिया जाए ताकि समय की भी बचत हो और आर्थिक बोझ भी ना पड़े। परीक्षार्थियों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग किया है कि वे परीक्षार्थियों की समस्याओं को गंभीरता से लें और इसके लिए अविलंब पहल कर परीक्षा केंद्र परिवर्तित करें। वही आक्रोशितों ने शांति मार्च शहर से निकालते हुए जब सीवान जं. पर पहुँच कर रेल चक्का जाम करने की तैयारी की तो मौजूद पुलिसकर्मियों व परीक्षार्थियों से कहा सुनी हो गई। और बात धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। बाद में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों पर लाठी चार्ज कर दी। उसके बाद परीक्षार्थियों ने जवाब में पुलिस पर पथराव शुरू कर दी। पथराव के बाद स्टेशन पर मौजूद रेल यात्री भी तितर-बितर हो गए तथा भगदड़ की स्तिथि बनी रही। खबर लिखे जाने तक घायलों का आकलन नही हुआ था और न ही इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई थी।
उधर घटना के बाद पूरा स्टेशन परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।रेल पुलिस व आरपीएफ पुलिस ने जिला पुलिस से भी मदद मांगी। उधर एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश के आलोक में सदर एसडीओ अमन समीर ,एएसपी कांतेस मिश्रा ,नगर ,मुफ्फसिल ,महादेवा ओपी ,सराय ओपी,समेत पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल स्टेशन परिसर पहुँची तब तक प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए थे। उधर रेल पुलिस वायरल वीडियो फुटेज व प्राप्त फ़ोटो से प्रदर्शनकारियों की पहचान व क़ानूनी कारवाई में जुटी हुई है। उधर घटना की जानकारी रेल एसपी ने सीवान रेल थाना प्रभारी से ली।और मामले को गम्भीरता से लेते हुए क़ानूनी सम्मत कारवाई करने का निर्देश सीवान रेल थाना प्रभारी को दिया है।
चर्चित चंद्रशेखर हत्याकांड का आरोपित सदर अस्पताल में भर्ती
जेल परिसर में बेहोश गिरे कुख्यात रुस्तम खान
परवेज़ अख्तर/सिवान:- सिवान मंडल कारा में उस समय अफरातफरी मच गई जब जेल में बंद चर्चित चंद्रशेखर हत्याकांड में बंद कुख्यात रुस्तम खां जेल परिसर में बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में जेल प्रशासन ने इसकी सूचना जिले के वरी पुलिस पदाधिकारी को दी जहां डीएम एवं एसपी को सूचना देने के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक उनका चिकित्सकों की टीम इलाज करने में जुटी हुई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मचकना गांव निवासी कुख्यात रुस्तम खान चर्चित चंद्रशेखर हत्याकांड में जेल में बंद है। मंगलवार को रुस्तम खान जेल परिसर में टहल रहे थे। इसी दौरान अचानक शरीर में चक्कर आ गया और बेहोश होकर गिर पड़े। चिकित्सकों की मानें तो रुस्तम कई बीमारी से ग्रस्त है जिसका इलाज चल रहा है। उधर जैसे ही जेल के अंदर रुस्तम के बेहोश होने की सूचना पुलिस कप्तान नवीनचंद्र झा को मिली तो पुलिस लाइन में तैनात अवर निरीक्षक रामप्रवेश सिंह के साथ अतिरिक्त पुलिस बल के साथ जेल परिसर में भेजा, जहां सुरक्षा के बीच उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है। बता दें कि रुस्तम खान पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज थे। वह लगभग 16 वर्षों से जेल में बंद है। रुस्तम के ऊपर लगे दर्जनों आपराधिक मामलों में न्यायालय द्वारा उनकी रिहाई मिल चुकी है तथा फिलहाल चर्चित चंद्रशेखर हत्याकांड में जेल बंद हैं। यह मामला सीबीआई देख रही है। बता दें कि चर्चित चंद्रशेखर हत्याकांड की जांच सरकार के आदेश पर सीबीआई से कराई गई थी। रुस्तम के अलावा अन्य लोग भी इस कांड में सीबीआई के अनुसंधान पकड़ में आए। उधर रुस्तम खान ने बताया कि मेरे विरुद्ध दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हुए थे जिसमें अधिकांश मामले में न्यायालय ने मुझे बरी कर दिया है। इस कांड में भी मुझे न्यायालय पर भरोसा है।
पुरुष वार्ड की बढ़ी सुरक्षा
कुख्यात रुस्तम खान के इलाज हेतु भर्ती कराए जाने के बाद पुरुष वार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस वार्ड में आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी हुई है। पुलिस टीम का नेतृत्व पुलिस लाइन से आए रामप्रवेश सिंह कर रहे हैं।
कैदी वार्ड बंद होने से हो रही है कठिनाई
सदर अस्पताल में बने कैदी वार्ड बंद होने से जेल प्रशासन को काफी कठिनाई हो रही है। कैदी वार्ड विगत कई माह से बंद है। पहले जेल से आए कैदियों को इसी वार्ड में रखा जाता था जिससे कैदी भी सुरक्षित रहते थे और जेल प्रशासन भी अपने आप को इलाजरत कैदियों के प्रति सुरक्षित महसूस करते थे लेकिन अब कैदी वार्ड बंद हो गया है। इसलिए जेल से आए बीमार कैदियों को पुरुष वार्ड में रखा जाता है जिससे अलग से जेल प्रशासन को गार्ड की तैनाती करनी पड़ती है।
टावर की बैटरी चोरी मामला दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर थाना के नेवारी मोड़ के पास एक निजी कम्पनी की टावर की कंट्रोल रूम से बैट्री चोरी की मामला प्रकाश में आया है। जिनमे टावर की जमीन मलीक सह गार्ड मुक्तिनाथ सिंह के बयान पर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने अज्ञात मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मामला दर्ज कर अनुसन्धनं जारी है।
मारपीट व गाली गलौज करने में दिया आवेदन
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के एमएचनगर थाना के मलाहिडीह में मंगलवार को मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी मामले में स्थानीय निवासी अर्जुन कुमार बांसफोर ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया है कि ग्रहण का रुपये मेरे गांव में वसूली कर रहे थे जिसपर हम मना किया तो लक्ष्मण बासफोर, रानी देवी, चन्दन बासफोर, संजय बासफोर, अमर बासफोर, कुंदन बासफोर ने गाली गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। वही पुलीस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है।
नौतन में वाहन जांच के दौरान शराब कारोबारी गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के नौतन पुलिस ने वाहन जाँच के दौरान एक शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के शाहपुर नहर पुल के समीप रविवार की देर शाम पुलिस वाहन जाँच कर रही थी । तभी एक युवक के पास से 35 पीस बैगपाइपर. की फ्रूटी एवं एक हीरो स्प्लेंडर बाईक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया । इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक नौतन थाना क्षेत्र के नाराणपुर निवासी बिशाल यादव है, जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया।
हत्याकांड का आरोपित कुख्यात डिस्को चढ़ा पुलिस के हत्थे
27 जून को नाली के विवाद में हुई थी मारपीट
तीन जुलाई को हुई थी पीएमसीएच में घायल मुमताज खान की मौत
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी रसूल मियां के पुत्र कुख्यात जावेद उर्फ डिस्को मियां को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बाघ़डा गांव से सोमवार की देर रात्रि से दबोचा तथा पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां न्यायाधीश ने उसे हत्याकांड में रिमांड करते हुए जेल भेज दिया। बता दें कि गिरफ्तार जावेद उर्फ डिस्को मियां जो दो हत्या कांड एवं एक घर में घुस महिलाओं को बंधक बनाकर मारपीट एवं लूट करने का आरोपित है। पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश कर रही थी। लेकिन वह कई माह से पुलिस की नजरों से बचता रहा है। अंतत: पुलिस मुखबीर की सूचना पर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बतादें कि टड़वा गांव निवासी अरबाज खान एवं कुख्यात जावेद उर्फ डिस्को मियां के घर से विगत 27 जून 2018 को नाली विवाद को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें घायल मुमताज खान की हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान पटना में घायल मुमताज खान की मौत 3 जुलाई 2018 को हो गई थी। इस घटना को लेकर मृतक मुमताज खान के पुत्र सरफराज खान के बयान पर प्राथमिकी थाना कांड सं. 365/18 दर्ज कराई गई थी जिसमें अशरफ अली, जावेद उर्फ डिस्को, सैफ अली, शाहिद अली, आरिफ अली, इरफान अली समेत नौ लोगों को आरोपित किया गया था। उधर इसके पूर्व में एक और हत्याकांड की प्राथमिकी बिदुरती हाता टड़वा गांव निवासी यद्दू शर्मा के पुत्र सह मृतक का बड़ा भाई धर्मेंद्र शर्मा ने थाना कांड सं. 253/18 दिनांक 6 मई 2018 को धारा 302/34 भादवि के अंतर्गत दर्ज कराई थी। दर्ज कांड के सूचक सह मृतक के बड़ा भाई धर्मेंद्र शर्मा ने अपने छोटे भाई राजा शर्मा की हत्या कर देने का आरोप लगाया था। वहीं घर में घुस महिलाओं के साथ मारपीट कर सोने का चेन लूटने की प्राथमिकी महादेवा ओपी के बरईया टोला स्थित अली मस्जिद के बगल में किराए के मकान में रह रही फजलु रहमान खान की पत्नी असगरी खातून ने महादेवा/मुफ्फसिल थाना कांड सं. 362/18 दिनांक 5 जून, 2018 को दर्ज कराई थी। इसके अलावा गिरफ्तार जावेद उर्फ डिस्को के विरुद्ध स्थानीय थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं। बहरहाल चाहे जो हो पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है। पुलिस का कहना है कि उपरोक्त कांडों में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है तथा अनुसंधान प्रारंभ है।
शराब बरामद कारोबारी फरार
परवेज अख्तर/सिवान :- सोमवार को संध्या गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर लकड़ी नबीगंज थाना मे पदस्थापित सनी अनिरुद्ध सिंह ने लकडी निवासी पप्पू बागडोर के घर से 180 एमएल का 23 पीस ओसी ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद किया जबकि कारोबारी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे। सनी के स्वलिखीत आवेदन पर बसंतपुर थाना मे प्राथमिकी दर्ज कर पप्पू एवं उसकी पत्नी नौका देवी को आरोपित किया गया है। ओपी प्रभारी रवीन्द्र पाल ने बताया की पूर्व मे भी पप्पू शराब मामले में जेल जा चूका है लेकिन कारोबार बंद नहीं किया। उसके गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।