35.3 C
Siwān
Tuesday, July 1, 2025
Home Blog Page 3737

चोरों ने घर के सामने खड़ी बोलेरो की चोरी

0

प्रवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले जीबीनगर थाना क्षेत्र के जंगल विलास गांव से गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर के सामने खड़ी बेलोरो चोरी कर ली। इस संबंध में बेलोरो मालिक इस्माइल अंसारी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई है आवेदन में कहा है कि बेलोरो लॉक कर घर में सोए थे। इसी बीच गाड़ी स्टार्ट होने की आवाज सुनकर मेरी आंखें खुली तो देखा कि चोर बेलोरो लेकर भाग गए।

ये भी पढ़े- शर्मनाक: बेटी की हत्या कर पिता ने शव को कब्रिस्तान में दफनाया

bolerochori

हल्ला-गुल्ला किया तो गांव के लोग दरवाजे पर पहुंचे काफी खोजबीन किया गया लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। इस संबंध में इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है इसके पूर्व में भी असामाजिक तत्वों द्वारा बोलेरो मालिक के साथ मारपीट की गई थी संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस की नजर है जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ़ी तत्कालीन जेल अधीक्षक ने कोर्ट में कहा शहाबुद्दीन ने किया था मेरे साथ मारपीट

0

परवेज़ अख्तर/सीवान- जेल के अंदर चल रहे विशेष अदालत में एसीजेएम तीन मनोज कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में जेल अधीक्षक के साथ शहाबुद्दीन द्वारा किये गये मारपीट के मामले में तत्कालीन जेल अधीक्षक शिवेद्र प्रियदर्शी ने गवाही दी है। बताते चले कि 23 जून 2011 को यूपी के बलिया से दो अपराधी स्थानानंतरित होकर सीवान जेल में आये थे। उसी समय रूस्तम खान व शंकर दास जेल अधीक्षक के पास आकर कहे कि इन्हे वार्ड नंबर 15 में भेजा जाये।

shabuddin

ये भी पढ़े- शर्मनाक: बेटी की हत्या कर पिता ने शव को कब्रिस्तान में दफनाया



इस पर जेल अधीक्षक ने कहा कि पहले इनका स्वास्थ्य जांच होगा। उसके बाद वार्ड नंबर पांच में भेजा जायेगा। दूसरे दिन कही अन्य वार्ड में भेजने का प्रवधान है। इस पर शहाबुद्दीन अपने समर्थकों के साथ जेल अधीक्षक के साथ गाली गलौज व मारपीट की। इसकी जानकारी विशेष अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने दी है। गवाह तत्कालीन जेल अधीक्षक शिवेद्र प्रियदर्शी का जिरह बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने किया। अन्य चार मामलों में आंशिक सुनवायी की गयी। वीडियों क्रांफेंसिग के माध्यम से शहाबुद्दीन की पेशी हुयी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान में उत्पाद विभाग ने शराब से लदे दो कंटेनरों किया जब्त, 34 लाख रुपये की शराब

0

सिवान न्यूज़– बिहार में होली से पहले शराब की तस्करी लगातार जारी है। इस कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने सीवान से शराब के दो कंटेनर पकड़ा है। सीवान में शराब बरामदगी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। उत्पाद विभाग की टीम ने देसी और विदेशी शराब से लदे दो कंटेनरों को जब्त किया साथ ही दोनों चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया। जब्त की गई शराब करीब 34 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस की मदद से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसीकरी के पास ये कार्रवाई की। उत्पाद भिभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से शराब लेकर तीन कंटेनर सीवाना आ रहे हैं। इसी दौरान चेकिंग के दौरान 2 कंटेनर जब्त कर लिये गये। मालूम हो कि गुरूवार को ही गोपालगंज में भी शराब की खेप पकड़ी गई थी।

 

sarab

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान में मोबाइल टावर के केबिन में गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग झुलसे

0

परवेज़ अख्तर/सीवान. जिले के हुसैनगंज बाजार स्थित एक मोबाइल टावर के केबिन में गैस सिलेंडर का छोटा सिलेंडर फटनके के बाद लगी भयंकर आग में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद ढुलसे तीनों लोगों को बाहर निकाला एवं उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया। हालांकि राहत एवं बचाव कार्य के दौरान स्थानीय पुलिस से लोगों की हल्की नों-झोंक भी हुई।घायलों में बुलेट कुमार सिंह,रमेश सिंह तथा अनिल कुमार श्रीवास्तव है। बुलेट सिंह एवं रमेश सिंह पुत्र व पिता है। तीनों लोग दरौंदा थाने के करतालपुर गांव के रहने वाले है। झाटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर करीब बारह बजे तीनों लोग केबिन के अंदर थे। खराब हुए डीजी सेट का रिपेयरिंग इंजीनियर द्वारा किया जा रहा था.इसी दौरान केबिन में रखा छोटा सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटनके बाद शार्ट सर्किट होने से केबिन में आग पकड़ लिया। केबिन में रखे दुसरे बड़े सिलेंडर एवं डीजल ने आग को और फैलने में मददद किया। तेज आवाज व आग की लपटों को देखकर स्थानी लोग एवं पुलिस मौके पर पहुंची तथा झुलसे तीनों लोगों को बहार निकालकर हुसैनगंज पीएचसी में भरती कराया।

siwantowerblast

उसके बाद उन्हें सीवान सदर अस्पताल लाया गया.सुत्रों की बात पर यकीन करें तो बताया जाता है कि बुलेट सिंह ने अपने पिता को खाना बनाने के लिए बड़े गैस सिलेंडर से छोटे अप्रमाणिक सिलेंडर में गैस भरी थी तथा बड़ा सिलेंडर भी वहीं रख दिया था.रमेश सिंह ने अपने पुत्र को टावर पर फोन कर बुलाया कि वह आकर बड़े सिलेंडर को घर ले जाए। क्योंकि मोबाइल कंपनी के कोई अधिकारी टावर का जांच करने आने वाले थे। लेकिन अधिकारी के आने के पहले ही क्षमता से अधिक भरे गए छोटा गैस सिलेंडर फट गया तथा आग पकड़ लिया। इधर घायल तीनों लोगों की हालत चिंता जनक होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संगठन को मजबूत करके के लिए ऐसा प्रशिक्षण आवश्यक : संजय

0

AAP के प्रमंडलीय कार्यकर्ता संवाद में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिया भाग

सिवान न्यूज़:- मंगलवार को स्थानीय जिप्सी कैफे में आप( आम आदमी पार्टी) का सारण प्रमंडलीय कार्यकर्ता संवाद का आयोजन किया गया था। जिसमे राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शिरकत किया। कार्यकर्ता संवाद में सिवान, गोपालगंज एवं छपरा के आप के पदाधिकारी समेत कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर इन्होंने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ता संवाद पार्टी को मजूबती के लिए आवश्यक है। इसमे कार्यकर्ताओं से उनकी कमियां, पार्टी कमियां और भी कई जानकारी मिलती है और कार्यकर्ताओं को कई तरह के टिप्स दिए जाते है। इन्होंने यह कहा कि ऐसे कार्यक्रम में 100-100 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण के बाद पार्टी आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

aap

राज्यसभा सांसद कार्यकर्ताओं को ज्यादा समय नही दे पाए क्योंकि दिल्ली सचिवालय में आप के मंत्री के साथ मुख्य सचिव का दूर्यव्यवहार के कारण वे वापस दिल्ली चले गए। इन्होंने पत्रकारों से बात करते समय बताया कि दिल्ली के अंदर मंगलवार को आप के मंत्री मो इमरान हुसैन, मुख्यमंत्री के सलाहकार आशिष खेतान के साथ दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने बीजेपी के गुंडों के साथ मिलकर जो दुर्व्यवहार किया है वो काफी शर्मनाक है। इन्होंने बिहार की राजनिती पर नजर डालते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नही है। यहां सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला जैसे बड़े घोटाले हो रहे है और यह सरकार चुप्पी साधी है। मौके पर बिहार संगठन प्रभारी सुशील कुमार, सिवान जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर गिरी, प्रवक्ता नबी अहमद गोपालगंज जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज छपरा जिलाध्यक्ष मुन्नी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बंद घर से चोरों ने नकदी समेत लाखों की संपत्ति चुराई

0

गृहस्वामी ने चार के ऊपर किया नामजद प्राथमिकी

महादेवा ओपी के नई बस्ती को घटना

सिवान:- जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है। आये दिन हत्या, लूट और डकैती एवं छिनौती की घटनाएं हो रही है। वहीं जिले में शातिर चोरों का गिरोह भी सक्रीय हो गया है। वही एक मामला शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती मालवीय नगर मोहल्ले की है। जहां चोरों ने एक बंद घर में घुसकर पुरे घर के समान सहित नकद भी ले उड़े। बता दे कि नयी बस्ती मालवीय नगर निवासी कन्हैया तिवारी उर्फ़ वृजनंदन तिवारी का पूरा परिवार के साथ हजारीबाग अपने बेटे के पास गुरुवार को गए थे। इसी दौरान चोरो को भनक लगी कि गृह स्वामी समेत सभी लोग घर से बाहर है। तो चोरों ने मौका पाकर रोशनदान के रास्ते चोरों ने बंद घर में घुस कर घर के सामानों को बारीकी से जांच पड़ताल कर सभी कीमती समान ले उड़े। चोरो ने घर की अलमारियों, पलंग-दीवान एवं ब्रिफकेश-बक्सों से कीमती जेवरात और नकदी रुपयों की चोरी कर ली।

theft

घटना की जानकारी तब हुयी जब सोमवार की देर शाम पूरा परिवार बेटे के पास से वापस अपने घर आया और घर के अंदर घुसते ही सारे सामानों को बिखरा पड़ा हुआ देखा। इन्होंने ने बताया कि लगभग 13 हजार नकद समेत दो लाख के जेवरात की चोरी हुई है। इसके अलावा घर के और भी समान चोरो ने ले उड़े हैं। वही गृहस्वामी कन्हैया तिवारी उर्फ बृजनंदन तिवारी ने महादेवा ओपी थाना में चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमे तीन नई बस्ती निवासी प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार एवं आकाश कुमार है वही चौथा शिव मंदिर के पास का मुन्ना कुमार है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद महादेवा ओपी थाना पुलिस मौके पर पहूंच जांच पड़ताल में जुट गए है। महादेवा ओपी प्रभारी फेराज हुसैन ने बताया कि इस मामले में गृहस्वामी ने चार के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। चोरो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देशी शराब छापेमारी

0

तरवारा। जीबीनगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव में मंगलबार को इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान चार लीटर महुआ देशी शराब बरामद किया गया वहीं पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया है छापेमारी के बाद आसपास के शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कई दर्जनों भठियों को ध्वस्त किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब के नशे में धुत शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

deshi

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुजरात के वलसाड शहर में लोहा की भट्ठी फटने से सीवान के दो मजदूरों की मौत

0

जिले के उगो-कुसहरा व हरिहर छ्परा के दो मजदूर है शामिल

प्रवेज़ अख्तर/सिवान-गुजरात के वलसाड शहर स्थित प्राइवेट लोहा फैक्टरी में लोहा गलाने वाली भट्टी का अचानक फटने से सीवान जिले के चार मजदूर जख्मी हो गए। जिसमें घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई. मरने वाले में जिले के सिसवन थाने के हरिहर छपरा गांव की चंद्रिका राम के पुत्र राजेश राम शामिल है। वहीं दूसरा आदंर थाने के उगो-कुसहरा गांव की एक मजदूर शामिल है. हरिहर छपरा गांव में जैसे ही मंगलवार की सुबह परिजनों की राजेश की मौत की मनहूस खबर मिली कि मानो पहाड़ सा टूट पड़ा।

मौत की खबर सुन हरिहर छपरा गांव में मचा कोहराम

पत्नी सहित परिजन शव लेने गुजरात रवाना

यह खबर सुन पत्नी रजान्ती देवी की मानो पाव तले जमिन ही खिसक गया हो, बार-बार केकरा सहारे जियेम हम कह बेहोस हो जा रही थी। तो कहीं बच्चे, दहाड़ मारकर रो रहे थे। सबसे बड़ी बेटी की दांत पर दांत लग रहा था, तो वही दो मासूम बच्चे, पापा पापा कह कर रो रहे थे, वही दो मासूम बच्चे 10 वर्षीय अंकित कुमार, 4 वर्षीय आयुष कुमार, पापा का ही रट लगाए हुए थे, तीन बच्चो में सबसे बड़ी बेटी प्रियंका कुमारी हमारा पापा के कहीं से ला द लोग, कह-कह कर बार-बार बेहोश हो जा रही थी, वही प्रियंका कुमारी कि आज से देगी मेट्रिक का परीक्षा, कैसे परीक्षा में लिख पाएगी, सबके मन में एक ही सवाल उठ रहे थे. क्योंकि किसी समय गुजरात से राजेश का शव गांव पहुंचेगा।

घटना के बाद दो मासूम बच्चे एवं बेटी का रो-रो कर बुरा हाल

बेटी के हाथ पीला करने की हसरत रही अधूरी

राजेश बेटी की मैट्रिक का एग्जाम दिला, बेटी का हाथ पीला करना चाहते थे. आर्थिक तंगी सता रही थी. बेटी का परीक्षा, बच्चों की पढ़ाई, फिर शादी की चिन्ता को लेकर तीन माह पूर्व ही अपने रिश्तेदारों के साथ गुजरात के वलसाड शहर में मजदूरी करने गए थे. जहां उन्हें ही क्रूर काल ने अपने आगोश में ले लिया। सभी पड़ोसी, रिश्तेदार मोबाइल द्वारा समय-समय पर सूचना लेने में जुटे थे। परिजन शव लाने के लिए गुजरात रवाना हो गए थे। वही इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। सभी के जुबान पर एक ही बात थी कि राजेश व्यवहारिक लड़का था।

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अनशन पर बैठे बीडीसी की हालत बिगड़ी, आक्रोशित भीड़ ने कार्यालय में जड़ा ताला

0

बड़हरिया: जिले के बड़हरिया प्रखंड की पकड़ी पंचायत के गौसीहाता के वार्ड नं०- 3 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बन रहे नाले के विवाद ने तुल पकड़ लिया। जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष बीडीसी सदस्य इसराइल हुसैन आमरण अनशन पर बैठ गए। जिनकी मंगलवार को हालत बिगड़ गयी। बिगड़ती हालत की खबर पाकर पहुंचे डीसीएलआर राम कुमार बैठा ने श्री हुसैन को जूस पिलाकर अनशन को तोड़वा दिया। इस मौके पर सीओ वकील सिंह, डॉ अनिल गिरी सहित अन्य गणमान्य लोग वहां मौजूद थे। विदित हो कि पंचायत के गौसीहाता के वार्ड नं०-3 में नाला निर्माण में हो रही धांधली को लेकर बीडीसी सदस्य श्री हुसैन सोमवार की सुबह आमरण अनशन पर बैठ गए। मंगलवार की सुबह उनकी हालत बिगड़ने लगी थी। बाद में उनको ग्लूकोज चढ़ाने की नौबत आ गयी।

ansan

दोपहर को बीडीसी सदस्य के समर्थन आये ग्रामीण उग्र हो गए व प्रखंडकर्मियों को बाहर कर कार्यालय में ताला जड़ दिया. बाद में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कार्यालय में जड़े ताले को तोड़वाया। इस मौके पर एएसआई प्रभात कुमार के नेतृत्व में कार्यालय पर भारी मात्रा में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। बीडीसी सदस्यों ने डीसीएलआर श्री बैठा से नाला निर्माण कार्य में हुई अनियमितताओं की जांच करने व बीडीओ का स्थान्तरण करने की मांग की। बहरहाल डीसीएलआर श्री बैठा के अनशन तुड़वाने के बाद गतिरोध तत्काल समाप्त हो गया है।

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छात्रसंघ चुनाव में DAV में छात्र राजद एवं विद्याभवन में अभाविप का दबदबा, जानिए किसको मिला कितना वोट

0

प्रवेज़ अख्तर/सिवान- जय प्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र राजद एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दबदबा कायम रहा। डीएवी पीजी कॉलेज एवं विद्याभवन महिला कॉलेज में अध्यक्ष पद का तथा नारायण कॉलेज गोरियाकोठी में अध्यक्ष एवं कॉलेज प्रतिनिधि का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ था। डीएवी पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर छात्र राजद के शोएब अहमद विद्याभवन महिला कॉलेज में एबीवीपी की प्रत्याशी शब्बा प्रवीण तथा नारायण कॉलेज में निर्दलीय प्रत्याशी मंतोष कुमार तिवारी ने कब्जा जमाया। बता दे कि डीएवी पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए छात्र राजद एवं आइसा के बीच टक्कर था। जिसमे छात्र राजद को विजय प्राप्त हुआ। डीएवी में शोएब अहमद ने अपने प्रतिद्वंदी विकास कुमार गुप्ता को हराया। शोएब अहमद को कुल 156 मत मिला वही विकास कुमार गुप्ता को 90 मत प्राप्त हुआ तथा 21 मत अवैध घोषित हुआ। इस प्रकार शोएब ने विकास को 60 मतों से पराजित किया। वही विद्याभवन महिला महाविद्यालय में अभाविपएवं आइसा के बीच टक्कर था। जिसमे अभाविप के प्रत्याशी शब्बा प्रवीण को जीत मिली। शब्बा प्रवीण ने अपने प्रतिद्वंदी ममता कुमारी को पराजित किया। विद्याभवन में कुल 1965 मतों में से मात्र 82 मत पड़े थे। जिसमें से शब्बा प्रवीण को 64 मत, ममता कुमारी को 13 मत तथा पांच मत अवैध घोषित हुआ। इस प्रकार शब्बा प्रवीण ने ममता कुमारी को 51 मतों से पराजित किया। वही नारायण महाविद्यालय में अध्यक्ष एवं कॉलेज प्रतिनिधि के दो पदों पर मतदान हुआ था। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए मंतोष कुमार तिवारी ने अपने प्रतिद्वंदी प्रेमचंद राम को पराजित किया।

dav

मंतोष कुमार तिवारी को 184 मत प्राप्त हुआ तथा प्रेमचंद राम को 66 मत मिला एवं तीन मत अवैध घोषित हुआ। इस प्रकार मंतोष कुमार तिवारी ने प्रेमचंद राम को 118 मतों से पराजित किया। वही कॉलेज प्रतिनिधि के लिए अभिषेक कुमार एवं निशांत कुमार सिंह को जीत मिली। अभिषेक कुमार को 198 मत, निशांत कुमार सिंह को 196 मत मिला तथा दांया कुमारी को 61 मत मिला। डीएवी में मतगणना निर्वाची पदाधिकारी डॉ अजय कुमार तिवारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर डॉ सबीहुद्दीन तथा विद्याभवन महिला कॉलेज में निर्वाची पदाधिकारी डॉ विद्याभूषण सिंह, डॉ कुसुम कुमारी सिंहा, पूजा कुमारी, रीता शर्मा, स्वाति सिंहा, संगीता कुमारी के देखरेख में संपन्न हुआ। सभी जीते प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र दिए।

dav siwan

जीत के बाद कही खुशी कही गम

छात्रसंघ चुनाव के नतीजा आने के बाद कही खुशी कही गम का माहौल बना रहा। डीएवी में छात्र राजद के जीत के बाद छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाए तथा ढोल ताशे पर जमकर थिरके। वही आइसा के हार मिलने के वजह से इसके खेमे में गम का माहौल देखने को मिला। वही विद्याभवन महिला कॉलेज में सभी पदों पर अभाविप के कब्जा होने से अभाविप के खेमें में खुशी का ठिकाना नही रहा। छात्राओं ने अपने अध्यक्ष को फूलमाला पहना कर स्वागत किया तथा कॉलेज परिसर में जमकर गुलाल उड़ाकेए। वही छात्र आइसा के खेमे में मायूसी दिखा।

davstudent

जीत के बाद बधाई देने वालों का लगा ताता

छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। छात्र तो कॉलेज परिसर ही पहुंच जीते प्रत्याशियों को बधाई देने में लगे थे। लेकिन दूर-दराज पर अवस्थित इनके चहेते लोग मोबाइल से बधाई देने में लगे थे। डीएवी कॉलेज में छात्र राजद के प्रत्याशी शोएब अहमद के जीत के बाद राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हीना सहाब, अवध बिहारी चौधरी, जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, विधायक हरिशंकर यादव, लीलावती गिरी, गोरियाकोठी विधायक सत्यदेव सिंह, वार्ड पार्षद लाडली खातून, रितेश कुमार बबलू, मो कैफ, मो यूसुफ, मो आरिफ समेत अन्य ने बधाई दिया। वही विद्याभवन महिला कॉलेज में अभाविप के जीत पर अभाविप के जिलासंयोजक राहुल चौरसिया ने बधाई दिया।

तैनात रहे पुलिस बल

छात्रसंघ चुनाव एवं मतगणना के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। मंगलवार को छात्रसंघ के चुनाव के नतीजें को मध्यनजर रखते हुए डीएवी एवं विद्याभवन कॉलेज में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कही किसी भी तरह का अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर एसपी नवीनचंद झा ने दोनों कॉलेजों में पुलिस बल की तैनाती की थी।

जीत के बाद बोली विद्याभवन की छात्रसंघ की अध्यक्ष

छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आने के बाद अध्यक्ष पद पर विजयी होने वाली शब्बा प्रवीण ने कहा कि महाविद्यालय में जो कमियां है इसको दूर कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी। कॉलेज में लाइब्रेरी नही है यह जिला का एकलौता महिला महाविद्यालय है इसमे पीजी की पढ़ाई नही होती है इस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई हो इसके लिए भी पहल करेंगे। कॉलेज में कॉमन रूम, प्रैक्टिकल रुम समेत अन्य व्यवस्था को पूरा कराना हमारा लक्ष्य होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!