11.6 C
Siwān
Wednesday, December 24, 2025
Home Blog Page 43

सिवान: लोक सभा चुनाव में जिले के 2531 मतदान केंद्रों पर 25.37 लाख मतदाता डालेंगे वोट

0
voter
  • सीवान सीट के लिये 18 लाख 81 हजार 79 मतदाता करेंगे उम्मीदवार का चुनाव
  • महराजगंज सीट आंशिक के लिये 6 लाख 56 हजार 286 मतदाता देंगे अपना वोट
  • पिछले चुनाव से इस बार तकरीबन 35 हजार अधिक मतदाता लेंगे हिस्सा

परवेज अख्तर/सिवान: आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. इस बीच निर्वाचन आयोग की तैयारियों के मुताबिक आगामी लोक सभा चुनाव में इस बार जिले के 2531 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 37 हजार 365 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.इस बार तकरीबन 35 हजार से अधिक मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे.जिसमें 12 लाख 18 हजार 524 महिला मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता गोरेयाकोठी व सबसे कम मतदाता रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के होंगे.शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने अब तक की तैयारी की जानकारी देते हुए कहा कि 21 कोषांगों का गठन करते हुए नोडल अधिकारी नामित किये जा चुके हैं.इसके अलावा सीवान संसदीय क्षेत्र के छह विधान सभा क्षेत्रों के ईवीएम रखने के लिये सेंटर भी तय किया जा चुके हैं.

जिसके तहत सीवान सदर विधान सभा क्षेत्र का वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज सीवान में, जीरादेई क्षेत्र का दरोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज, सीवान में, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा व बड़हरिया का डीएवी कॉलेज सीवान में रखा जायेगा. उधर महाराजगंज आंशिक सीट के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र महराजगंज व गोरेयाकोठी के ईवीएम महाराजगंज स्थित स्वामी कर्मदेव जमुना राम उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में ईवीएम रखे जायेंगे. सुचारू रूप से चुनाव संचालन को लेकर कुल 291 सेक्टर पदाधिकारी नामित किये गये हैं.इतनी ही संख्या में पुलिस पदाधिकारी भी होंगे.

जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि सर्विस वोटरों का अधिक से अधिक मदतान कराने के लिये हम प्रयासरत हैं. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 56 प्रतिशत तथा 2019 में 54 प्रतिशत रहा था. इस प्रतिशत को बढ़ाते हुए 71 प्रतिशत के आंकड़ाें को छूने की पूरी कोशिश है.इसको लेकर बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.जिसमें जीविका,आंगनबाड़ी केंद्रों के कर्मी, आंबेडकर छात्रावास के छात्राें समेत अन्य संस्थाओं की मदद ली जा रही है.पूर्व में कम मतदान होनेवाले केंद्रों को चिन्हित कर वहां जागरूकता को लेकर विशेष जोर है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, दिया निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक में गत पारित प्रस्ताव की संपुष्टि की गई, साथ ही अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई. जिसमें मुख्य रुप से खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को निष्पक्षता से लाभुकों तक पहुंचाने व इसमें अनियमितता पर रोक लगाने पर विचार विमर्श किया गया.

बैठक में सदस्याें द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा अनियमितता बरतने व कुछ लाभुकों को उनके हक का राशन नहीं देने की बात कही गई. बैठक में राजद जिलाध्यक्ष ई. विपिन कुशवाहा, सदर प्रखंड प्रमुख सहित गैस एजेंसियों के संचालक व प्रतिनिधि सहित अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण एवं निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: दबंगों द्वारा जेसीबी से दुकान तोड़ने के मामले में 10 नामजद सहित 40 अज्ञात पर प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार में गुरुवार की सुबह नंदकिशोर प्रसाद की दवा एवं हार्डवेयर दुकान सहित तीन दुकानों को तोड़े जाने के खिलाफ पीड़ित नंदकिशोर प्रसाद की पत्नी किरण कुमारी ने 10 नामजद सहित 40 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना में दिये आवेदन में कहा है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के सवान विग्रह गांव निवासी स्व. नवनाथ सिंह के पुत्र धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ कृष्णा सिंह तथा अखिलेश सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ कृष्णा सिंह पत्नी मामता सिंह, स्व. गौतम सिंह के पुत्र मन्नू सिंह, महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र राहुल सिंह, सिंहौता निवासी विजय सिंह के पुत्र रंजन सिंह, भाउछपरा गांव निवासी उमाशंकर सिंह के पुत्र अभय सिंह, मोतीहारी थाना क्षेत्र के केसरिया निवासी भरत प्रसाद के पुत्र संजय जयसवाल, महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी स्व. उमाशंकर प्रसाद के पुत्र बली प्रसाद तथा सिंहौता बाजार निवासी स्व. विजय प्रसाद के पुत्र शैलेश प्रसाद उर्फ पिट्टू सहित 40 अज्ञात रायफल, पिस्टल से लैस होकर तथा तीन जेसीबी लेकर आए और गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे. साथ ही जेसीबी से दुकान जमींदोज कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि पीड़ित पुरानी बाजार निवासी नंदकिशोर प्रसाद की पत्नी किरण कुमारी के आवेदन पर महाराजगंज थाना कांड संख्या 59/24 दर्ज कर ली गई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज: घर के बाहर रस्सी के सहारे लटकता मिला युवक का शव

0
  • युवक की हत्या या आत्महत्या को लेकर संशय बरकरार
  • पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम में भेजा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के खवासपुर में शुक्रवार को अहले सुबह ध्रुव महतो के बंद पड़े घर के दरवाजे पर लगे ग्रिल में रस्सी के सहारे फंदे से लटकता एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय मुखिया वीरेंद्र साह ने घटना की सूचना लकड़ी नाबीगंज ओपी को दी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अजीत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच जानकारी लेने में जुट गए.मृतक खवासपुर के स्व. हरेराम महतो का पुत्र पंकज कुमार (20 वर्ष) बताया जाता है. ओपी प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिये सीवान भेज दिया. युवक का शव जिस स्थिति में मिला था उससे प्रथम दृष्टया मारपीट व गला दबा कर हत्या करने के बाद गले में रस्सी का फंदा डाल शव को लटकाने की चर्चा लोग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि घटना में शामिल लोग हत्या को आत्महत्या का रंग देने के लिये ऐसा किये हैं. बहरहाल युवक की हत्या कर शव को लटकाया गया या उसने आत्महत्या की, इस पर संशय बरकरार है.ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. पुलिस हर बिंदु पर काफी गहनता से जांच कर रही है.अभी तक परिजनों का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

विपक्षी के दरवाजे से युवक का बरामद हुआ शव

खवासपुर के युवक पंकज कुमार का शव उसके विपक्षी व गांव के ही ध्रुव महतो के दरवाजे से मिलने पर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. मृतक के परिजनों व ध्रुव प्रसाद के बीच विगत कई वर्षों से जमीन के विवाद को लेकर न्यायालय में मुकदमा चलता है. मृतक के परिजनों के अनुसार पड़ोसी ध्रुप महतो से चल रहे जमीन को लेकर कई बार बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गांव के ही एक युवक व युवती को संदिग्ध स्थिति में मृतक पंकज ने देखा और विरोध किया. हो सकता है की इसी बात पर पंकज की पीटकर व गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को उसके विरोधी के घर के बाहर लटका दिया गया हो. बहरहाल मामला जो भी हो मृतक के परिजनों के आवेदन व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा होने की उम्मीद है.

छह भाइयों में सबसे छोटा व सबका लाडला था पंकज

मृतक पंकज कुमार महतो छह भाइयों में सबसे छोटा व सबका लाडला था. घटना के बाद से मृतक की मां प्रभावती देवी, बड़ा भाई राजेश महतो, भोला, चंदन, रोहित, नीरज का रो-रो कर बुरा हाल है. जैसे ही शुक्रवार की दोपहर मृतक का शव खवासपुर पहुंचा की परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए. मृतक काफी मिलनसार व शांत स्वभाव का धनी था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा: यूपी से शराब लेकर आ रहा युवक धराया

0

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा पुलिस ने शुक्रवार को धरनी छापर चेकपोस्ट से वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार को अटैची में छुपाकर रखे शराब के साथ गिरफ्तार किया है.जांच के दौरान दो अटैची से 8 पीएम अंग्रेजी शराब 155 पीस बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में एक बिहार नम्बर की बाइक को जप्त कर लिया है.

गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीवान के तरवारा थाना क्षेत्र के रामप्रवेश तिवारी का पुत्र रमन तिवारी के रुप में हुई. पुलिस ने बताया कि शराब को अटैची में छुपाकर मैरवा के रास्ते सीवान लेकर जाने के दौरान धरनी छापर चेकपोस्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोरेयाकोठी के विधायक ने सदन में बसंतपुर नगर पंचायत से जुड़े मुद्दे को उठाया

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विधानसभा में गुरुवार को गोरेयाकोठी के विधायक देवेश कान्त सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर नगर पंचायत से जुड़े मुद्दे को सदन में उठाया. विधायक ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर ग्राम पंचायत को वर्ष 2021 में नगर पंचायत का दर्जा मिला. बावजूद कार्यपालक पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं होने से विकास कार्य बाधित है. हालांकि बसंतपुर के बीडीओ नगर पंचायत के प्रभार में है, लेकिन वित्तीय प्रभार नहीं होने बसंतपुर नगर पंचायत का विकास कार्य ठप्प पड़ गया है. साथ ही विधायक ने सदन में बसंतपुर नगर पंचायत में अशोक सम्राट भवन बनाने का भी मुद्दा उठाया.

जिस पर उप मुख्यमंत्री व नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि उत्तर स्वीकोरात्मक है व बसंतपुर के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है की अशोक सम्राट भवन बनाने के लिए उपयुक्त सरकारी जमीन का चयन किया जा रहा है और माननीय सदस्य भी इसमें सहयोग करे, ताकि उपयुक्त सरकारी जमीन पर अशोक सम्राट भवन बनाया जाए. उसके बाद विधायक ने माननीय मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सबसे पहले आवश्यक है की बसंतपुर नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी पदस्थापित ही नहीं है.

किसी तरह बसंतपुर बीडीओ को नगर पंचायत का प्रभार मिला है. लेकिन उनको भी वित्तीय प्रभार नहीं मिला है. जिसके चलते नगर पंचायत में विकास कार्य पूर्ण रूप से अवरुद्ध है. इस पर मंत्री ने कहा कि माननीय अध्यक्ष महोदय मैं दोनो चीजों को दिखवा लेता हूं. एक तो कैसे वहां कार्यपालक पदाधिकारी जाएं, नही तो वित्तीय अधिकार उन्हे ही मिले जो प्रभार में है. सदन में विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दे की खबर जैसे ही बसंतपुर नगर पंचायत के लोगों को लगी तो लोग विधायक के प्रयास की तारीफ करने लगे. अब लोगों को लगने लगा है की बसंतपुर नगर पंचायत में विकास कार्य होने शुरू हो जाएंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: डीआईजी व एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार में दबंगों ने गुरुवार की अहले सुबह तीन बुलडोजर की मदद से आधा दर्जन दुकानों को ध्वस्त किए जाने के दूसरे दिन शुक्रवार को सारण रेंज के डीआईजी विकास वैभव घटना स्थल पर पहुंचे थे. डीआईजी ने अपने स्तर से मामले का जांच पड़ताल किया. डीआईजी सबसे पहले महाराजगंज थाना पहुंच कर पीड़ित के परिजनों से बातचीत कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. उसके बाद उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश किया. डीआईजी ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर मैनें मामले की जांच पड़ताल किया. इससे संबंधित जो भी रिपोर्ट होगा उसे कोर्ट में सुपूर्द कर दिया जाएगा.कार्रवाई की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी जांच का विषय है. जांच चल रही है.

ज्ञात हो कि पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार पांडेय की एकलपीठ ने विवादित मकान तोड़ने पर लगायी गयी रोक के बावजूद स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से मुकदमे के एक पक्षकार द्वारा जबरन एक विवादित मकान के एक हिस्से पर बुलडोजर चलवा कर तोड़े जाने पर पटना हाइकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि वह स्वयं इस मामले की पड़ताल कर अगले 48 घंटे में कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश करें. इसी निर्देश के आलोक मे सारण रेंज के डीआईजी विकास वैभव ने विवादित घटना स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस को कई आवश्यक निर्देश दिया. मौके सीवान एसपी अमितेश कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: ट्रेन से कटकर 30 वर्षीय महिला की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: सराय थाना क्षेत्र चांप के समीप शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई. पुलिस ने उक्त महिला का शव चाप मंदिर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद किया. जो क्षत विक्षत स्थिति में पाया गया.

महिला की शव देखने के पश्चात प्रतीत होता है कि मृत्यु ट्रेन के चपेट में आने से हुयी है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है. आगे के विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: पुलिस की निष्क्रियता व मिलीभगत से दबंगों ने तोडी दुकान

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज में दबंगों द्वारा दुकान तोड़े जाने पर छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिल कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. यह बहुत ही दुखद घटना है. बाहर से आकर व्यवसायी वर्ग को परेशान करने तथा जबरन जमीन को कब्जा करना और थाना प्रशासन को एक दिन पूर्व सूचना के बाद भी इस तरह की घटना होना, कही न कही पुलिस जिम्मेवार है.

उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में था. इसलिए दोनों पक्ष को न्यायालय के फैसला आने तक इंतजार करना चाहिए था. मौके पर माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, डा. अमरेंद्र कुमार राठौर, पशुपति सिंह, अरविंद गुप्ता, हृदयानंद यादव, सुधीर सिंह, श्यामदेव राय, राजकिशोर गुप्ता, प्रेमशंकर गुप्ता, मनोज त्यागी, पवन कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: सेराज हत्याकांड मामले में एक नामजद गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर ईदगाह में 27 फरवरी की देर रात भूमि विवाद में बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर सह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी आजाद खान के पुत्र सेराज खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के पिता आजाद खान के फर्द बयान पर नगर थाना में चार नामजद प्राथमिकी हुई थी. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

शुक्रवार को पुलिस ने शहर के कई जगहों पर छापेमारी की हालांकि अन्य फरार नामजदों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि सेराज हत्याकांड मामले में एक नामजद को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आसी नगर निवासी शेखू है जिसे जेल भेजा दिया गया. वहीं अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!