परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाने की टीम ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर शराब पीने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान कृष्णपाली निवासी राजेश राजभर, मुकुल राजभर, गड़वार निवासी कृष्ण कुमार मांझी, संदीप कुमार यादव एवं दोन मठिया निवासी इस्माइल अंसारी के रूप में हुई है।
भगवानपुर हाट: आभूषण दुकान में सेंध मारकर नकद समेत पांच लाख से अधिक की चोरी
मामले के उद्भेदन में जुटा डाग स्क्वायड, एसडीपीओ ने लिया घटना का जायजा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय के भगवानपुर बाजार स्थित एक आभूषण दुकान में शनिवार की रात चोरों ने दुकान में सेंध मारकर 12 हजार रुपये समेत करीब पांच लाख रुपये से अधिक आभूषण की चोरी कर ली। इस घटना के बाद जहां दुकानदारों में भय का माहौल है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि भगवानपुर पुरानी बाजार निवासी सुमित कुमार सोनी की भगवानपुर नई बाजार में राज लक्ष्मी गहना एवं बर्तन नाम से दुकान चलाते हैं। वे शनिवार की शाम अपनी दुकान बंद घर आ गए थे। जब रविवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान की तिजाेरी टूटा पाया। इस दौरान चोरों ने तिजोरी के चार लाकरों को तोड़कर उसमें रखे करीब पांच लाख से अधिक के आभूषण चोरी कर ली थी। दुकानदार ने बताया कि अलमीरा तोड़कर उसमें रखे सोने का कान की 10 जोड़ी झाली, आठ सोने की अंगूठी, 25 नाक का कील, 12 मंगलसूत्र तथा चांदी का पायल एवं बिछिया एवं 12 हजार रुपये नकद चोरी कर ली गई है।
उसने बताया कि चोर दुकान के दक्षिण तरफ की दीवार के ऊपरी भाग में सेंध मारकर दुकान के अंदर प्रवेश किए थे। जाते समय चोरों का एक चादर छूट गया है। इसकी सूचना मिलने पर थाने की पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बीच बाजार के दुकान में हुई चोरी की इस घटना को लेकर दुकानदारों में काफी आक्रोश है। दुकान में चोरी की घटना की खबर लगते हीं बाजार के दुकानदार घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। आभूषण विक्रेता संघ ने कहा कि बाजार में दुकानदारों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। बाजार में रात में कोई पुलिस या गार्ड नहीं रहता है। संघ के सदस्य कमल सोनी, त्रिलोकी सोनी व अन्य आभूषण विक्रेताओं की मांग पर थानाध्यक्ष ने वरीय पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से डाग स्क्वायड बुलाकर चोरी मामले का उद्भेदन का प्रयास शुरू कराया।
डाग स्क्वायड स्थल पर चोर के छूटे चादर को सूंघ कर बाजार सहित महम्मदपुर , चक्रवृद्धिक तक गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। दुकानदारों ने बताया कि इसके पहले भी बाजार में कई बार आभूषण दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं स्पेयर पार्ट्स विक्रेता श्रीनिवास शर्मा, मुन्ना शर्मा, शुभम शर्मा, विजय शर्मा व अन्य दुकानदारों ने बाजार में रात्रि प्रहरी तैनात करने की मांग की है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दुकानदार के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले के उद्भेदन की करवाई की जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने घटनास्थल पर मामले की छानबीन की।
उन्होंने का कि पुलिस मामले का उद्भेदन शीघ्र कर लेगी। उन्होंने दुकानदारों को आश्वास दिया कि बाजार में सुरक्षा को लेकर रात में पुलिस की व्यवस्था की जाएगी। वहीं घटना के बाद दुकानदारों की मांग पर जब छपरा से डाग स्क्वायड की टीम पहुंची तो दुकानदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानदारों में आश लगी कि अब चोरी की घटना काउद्भेदन शीघ्र हो जाएगा। वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआइ अनिल कुमार सिंह, अनिकेत कुमार एवं शैलेश कुमार की उपस्थिति में डाग स्क्वायड की टीम बाजार के विभिन्न स्थानों सहित धमई नदी के किनारे, महम्मदपुर, चक्रवृद्धि आदि गांवों में गई जहां से सफलता नहीं मिलने पर एक बार फिर से थाना वापस लौटी।
लकड़ी नबीगंज: नाली के विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के लखनौर में नाले में पानी बहने के विवाद में दो पटीदारों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गई. दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवीगंज में चल रहा है.
घायलों में स्वर्गीय जलेश्वर साह की पत्नी फुलझड़ी देवी, अनूप साह की पत्नी फूलमती देवी, विक्की कुमार जितेंद्र साह शामिल हैं दूसरे पक्ष के गायत्री देवी प्रकाश कुमार का इलाज नवीगंज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सिवान: कट्टा के साथ भोजपुरी गाना का इंस्टाग्राम पर वीडियो हुआ वायरल
मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है
परवेज अख्तर/सिवान: आज कल युवा वर्ग के लोगों का हथियार के साथ रील, ऑकेष्ट्रा में डांस करना आम बात हो गया है. जिले के भगवान पुर थाना क्षेत्र का रहने वाले एक युवक का कट्टा के साथ रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो इंस्टाग्राम पर भी वायरल हुआ है. जिसमें दो युवक हैं. एक युवक के हाथ में मोबाइल तो दूसरे के हाथ में कट्टा लेकर भोजपुरी गाना मार दिहब गोली भेटा जाई जहे कह दी हे वोकराके सिस्टम में रहे गाना पर अपना एक्शन दिखा रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो भगवानपुर थाना क्षेत्र के बांकाजुआ मठिया का बताया जा रहा है.
हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.बताते चलें कि जिला प्रशासन का सोशल मीडिया पर अपनी नजर रहने के बावजूद भी युवकों में हथियार के साथ प्रदर्शन का क्रेज बढ़ता जा रहा है. जिला में आये दिन युवकों का हथियार लहराते वीडियो वायरल हो रहा है. युवकों के बढ़ते क्रेज के प्रति पुलिस भी सजग दिख रही है. पिछले कई वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कई युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजी है. बावजूद इससे युवक हथियार के साथ वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में होने के लिए युवक कुछ भी करने को उतारू है. जिसके नतीजन वीडियो वायरल हो रहे है.
सिसवन: जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी
हत्यारोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना की पुलिस ने कोर्ट से निर्गत आदेश पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में हत्या मामले में फरार चल रहे स्थानीय निवासी गरीब खान के पुत्र शाहरुख खान के घर पर इश्तेहार चिपकाया .थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सीवान न्यायालय से निर्गत आदेश पर इश्तेहार को आरोपित के घर के दरवाजे पर चिपकाया गया.उन्होंने बताया कि 2 फरवरी 2023 को ग्यासपुर गांव निवासी जिम संचालक मोहम्मद इजहार कि गोली मारकर घायल कर दिया गया था, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
मामले में सिसवन थाना में कांड संख्या 32/23 दर्ज़ है.जिसमें चार लोगों को नामजद किया गया था.जिसमें तीन आरोपी न्यायालय में समर्पण कर चुके हैं, लेकिन आरोपी शाहरुख इस घटना के बाद से ही फरार चल रहा है.बताया की उक्त आरोपी यदि कुछ दिनों में थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के आदेश पर उनके घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
हुसैनगंज: मारपीट व चाकूबाजी का आधा दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गाँव में करकटनूमा मकान में तोड़ फोड़, लूटपाट, मारपीट व चाकू बाजी को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तेतरिया निवासी शेख नैमुल्लाह का पुत्र नौशाद ने स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि हमारे करकटनूमा बथान में बने घर को गांव के लगभग आधा दर्जन लोगों द्वारा रात्रि में तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जब उन लोगों को ऐसा नहीं करने के लिए रोका गया तो वे लोग गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट किये.
शाहिद ने मेरे पुत्र सरफराज को जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सभी हमलावर मेरे घर में घुस कर 50 हजार रुपये, सोने के गहने चुरा लिया तथा मेरे पुत्र के गले से सोने की चेन छीन लिए. इस घटना को लेकर थाना में आवेदन देते हुए शेख मसलहुद्दीन, शेख गयासुद्दीन, नसरुद्दीन, शाहिद, शाहिल, राशिद व रेहान को आरोपित किया गया है.इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल किया जा रहा है. आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
सिवान: अवैध रूप से स्टेशन पर घूमने वालों से आरपीएफ ने वसूल किया जुर्माना
परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व रेलवे स्टेशन सीवान पर बिना टिकट अवैध रूप से घूमने वालों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई. इसमें कुल 08 व्यक्तियों को रेलवे स्टेशन सीवान के प्लेटफार्म नंबर एक पर बिना टिकट अवैध रूप से घूमते पाकर निर्धारित जुर्माना सहित उनकी ईएफटी बनवाई गई.
प्रत्येक व्यक्तियों से भाड़ा एवं जुर्माना के रूप में कुल 2085 रूपए की रेल राजस्व की वसूली की गई. उक्त कार्यवाही के दौरान, रेलवे सुरक्षा बल से उपनिरीक्षक संजय कुमार पांडे, तथा सुरेश चंद्र पांडे, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, ब्रजभूषण सिंह शैलेंद्र कुमार पांडे, तथा मयंक भूषण तिवारी एवं वाणिज्य विभाग से डीसीटीआई निशा कुमारी यादव मौजूद थी.
बड़हरिया: चोरों ने दुकान का शटर काटकर उड़ाया लाखों की संपति
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी में शुक्रवार की रात में अज्ञात चोरों ने किराना दुकान का पिछला शटर तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. बताया जाता है कि दुकानदार विजय साह ने बताया कि वे देर शाम को दुकान बंदकर सोने के लिए घर चले गर.
शनिवार को सुबह में दुकान खोलने पर पता चला कि दुकान काउंटर से चोरों 45 हजार रुपये नगद सहित दुकान से लाखों का सामान चोरी कर ली गयी थी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात में चोरों ने पीछे लगे शटर को काट कर दुकान का निशाना बनाया. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने पर आसपास के दुकानदारों मैं काफी आक्रोश देखा गया.बाद में 112 पुलिस के जवानों ने पहुंचकर मामले की छानबीन की.
महाराजगंज: मालगाड़ी के चपेट में आने से युवक हुआ जख्मी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुर महुआरी रेलवे हाल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक जख्मी हो गया. महाराजगंज थाना पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से सीवान रेफर कर दिया गया.
घटना मालगाड़ी के चपेट में आने से हुयी. इस घटना की सूचना पाते ही लोगों की भीड़ बिशनपुर महुआरी रेलवे स्टेशन पर जुट गयी. लोगों की सूचना पर डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी राजन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जख्मी युवक को अपने वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीवान भेज दिया.
सिवान: टूरिज्म बस ने डंपर में मारी टक्कर, दस लोग घायल
परवेज अख्तर/सिवान: सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग के जमसिकरी के समीप शुक्रवार की देर रात ट्रक व टूरिस्ट बस की भिडंत में दस से अधिक घायल हो गये.घायलों में सभी यूपी के रहने वाले हैं. सदर अस्पताल से मिली सूची के अनुसार घायलों में यूपी के सहारनपुर निवासी आदित्य चौहान की 30 वर्षीय पत्नी शारदा देवी, प्रेमचंद्र गुप्ता की 68 वर्षीय पत्नी सरला गुप्ता, श्यामलाल की 49 वर्षीय पत्नी सुनिता, स्व. रति राम की 64 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, तेलु सिंह का 45 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार, विजय माहेश्वरी की 39 वर्षीय पत्नी खुश्बु देवी, वैभव कपिल की 38 वर्षीय पत्नी असिया, हरिकिशन का 30 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार व ताराचंद्र गुप्ता का पुत्र पीसी गुप्ता जबकि मेरठ निवासी सिपेक्टर का 71 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार शामिल हैं.
घटना के फौरन बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि रात के करीब बारह बजे एक्सीडेंट की सूचना मिली.फौरन घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकालने में जुट गए.कुछ ही देर बाद मौके पर डॉयल 112 की टीम भी पहुंच गयी और सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया. जहां, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सभी का इलाज किया.


















