41.5 C
Siwān
Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 895

सीवान में 10 से चलेगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम, लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सदर अस्पताल परिसर स्थित टीबी भवन सभागार में सोमवार को जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मास ड्र्रग एडमिनिस्ट्रेशन फाइलेरिया पर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए 10 फरवरी से मास ड्रग एडमिन्सिट्रेशन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जिला में आमजनों को अल्बेंडाजोल तथा डीईसी दवा का सेवन कराया जाएगा। प्रशिक्षण केे जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. एमआर रंजन ने बताया कि फाइलेरिया से मुक्ति के लिए दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलानी है।

इनको छोड़कर सभी उम्र के लाेगों को आयु अनुसार डीईसी व अल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक खिलाना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन् डा. अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए समय पर सभी प्रकार की तैयारियां और कार्य करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है। जब भी हम अभियान चलाएं तो इसमें हमारी भागीदारी शत प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी का सहयोग हमारे प्रयास से ही फाइलेरिया मुक़्त जिला का सपना साकार होगा। प्रशिक्षण में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान: अनुमंडलीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में जनोपयोगी सेवाओं पर चर्चा

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सदर अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एसडीओ रामबाबू बैठा की अध्यक्षता में अनुमंडलीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सुझाव भी लिए गए। समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ ने आपूर्ति विभाग से जुड़े समस्याओं को दूर करने एवं गरीबों को इसका लाभ मिले इस पर सदस्यों के साथ चर्चा की। साथ ही जनोपयोगी सेवाओं का लाभ सभी को परस्पर मिले इसपर चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, सदर प्रखंड प्रमुख प्रियंका देवी, हुसैनगंज प्रमुख इमाम जाकिर, शांति देवी, मनोज कुमार सिंह, विरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, बीएन सिंह, नगर पंचायत गु ठनी के मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता, बड़हरिया चेयरमैन रहीमा खातून, चंद्रावती देवी सहित जिले में संचालित सभी गैस वितरक केंद्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान के गुठनी में एंटी करप्शन ब्यूरो का पदाधिकारी बताकर वाहनों से वसूली कर रहे दो गिरफ्तार

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
गुठनी थाना की पुलिस टीम ने रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गुठनी चौराहा के समीप से अपने आपको एंटी करप्शन ब्यूरो का पदाधिकारी बताकर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से हुटर व लाइट लगी हुई ब्रेजा कार, नेशनल एंटी करप्शन एंड आपरेशन कमेटी आफ इंडिया का फर्जी पहचान पत्र, तीन मोबाइल, 55 हजार नकद सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान यूपी के देवरिया के लार थाना क्षेत्र के चुरिया निवासी अमन सिंह व अमित सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार की देर रात गुठनी चौराहे के समीप पुलिस की लाइट व हूटर लगी ब्रेजा कार पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो का पदाधिकारी बताकर वाहनों से अवैध वसूली की जा रही थी।

इसकी सूचना मिलते ही गुठनी थानाध्यक्ष को जांच करने के आदेश दिए गए। आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर दलबल के साथ छापेमारी की गई। दोनों व्यक्ति पुलिस को देख कार छोड़कर भागने लगे थे। इस दौरान उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों पुलिस को गुमराह करते हुए कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे थे। जांच के क्रम में अमन सिंह के पास से नेशनल नेशनल एंटी करप्शन एंड आपरेशन कमेटी आफ इंडिया का फर्जी पहचान पत्र बरामद किया गया। जो कि सत्यापन के दौरान फर्जी पाया गया। पुलिस ने दोनों के पास से तीन मोबाइल, 55 हजार नकद, स्मार्ट व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड अंकित तीन रसीद सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद कांड दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान: फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, कार्यशाला सह मुशायरा का हुआ आयोजन

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय, बिहार पटना के आदेशानुसार जिला उर्दूू कोषांग के तत्वाधान में सोमवार को जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, कार्यशाला सह मुशायरा का हुआ आयोजन शहर के टाउन हाल में किया गया। उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण सह जिला उर्दू कोषांग प्रभारी राकेश कुमार, हिंदी उर्दू साहित्य एकेडमी के सचिव आरिफ हसनैन, शिक्षिका नूसरत व प्राचार्य नूर आबेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम दो सत्र में आयोजित किया गया। पहले सत्र में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत मैट्रक, इंटर, स्नातक व समकक्ष स्तर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सफल सभी 48 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात राज्य की दूसरी राज्यभाषा उर्दू के कार्यान्वयन एवं विकास विषय पर समिनार का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2023 01 30 at 7.42.39 PM

वहीं दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा अल्लामा इकवाल का नगमा ””चिश्ती ने जिस जमीं पर पैगामे हक सुनाया, नानक ने जिस चमन में वहदत का गीत गाया” मेरा वतन वही है, मेरा वतन वही है”…पेश किया गया। अपने संबोधन में डीडीसी ने उर्दू भाषा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक मीठी जुबान है। अपनी उत्पत्ति से लेकर आज तक भारत की सभ्यता एवं संस्कृति को प्रभावित कर रही है। भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को सजाने-संवारने में इस भाषा ने काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कहा कि सरकार और प्रशासन उर्दू भाषा के फरोग के लिए कृत संकल्प है। मुशायरा में कमर कमाली, कैस गोपालपुरी, फारुक सिवानी, जेया कुतुबी, सुनील कुमार तंग,तारिक सिवानी, जाहिद सिवानी,अल्का श्रीवास्तव,नोबिल गोपालपुरी, राधिका रंजन सुशील, यासूब गोपालपुरी,आरिफ हसनैन ने अपना कलाम पेश किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान: दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

0
kishan

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित जिला कृषि कार्यालय परिसर में सोमवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधक अभिकरण (आत्मा) के सौजन्य से दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आगाज हुआ। अपर कृषि निदेशक धनंजय पति त्रिपाठी, उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल, कृषि विज्ञान केंद्र की कार्यक्रम समन्वयक डा. अनुराधा रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में उद्यान विभाग व आत्मा की ओर से करीब दो दर्जन से अधिक स्टाल लगाए गए थे।

इस दौरान फल-फूल, सब्जी एवं प्रसंस्कृत उत्पादों की प्रदर्शनी, नवीतम कृषि यंत्रों का जीवंत प्रदर्शन, ड्रीप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीक का प्रदर्शन, मल्चिंग एवं बायोफ्लाक तकनीक से खेती का जीवंत प्रदर्शन, उन्नत नस्ल की बकरी का प्रदर्शन, जैविक कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ-साथ कृषि विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी परिचर्चा की गई। वहीं किसान मेला सह प्रदर्शनी में जिले भर से आए किसानों को किसानों को उन्नत खेती के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही नैनों यूरिया सहित कृषि यंत्रों की खरीदारी अनुदानित दर पर करने व मृदा हेल्थ कार्ड की भी जानकारी दी गई।

डीडीसी ने कहा कि किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक से कृषि को बढ़ावा देना है। इस तरह के कार्यक्रमों से किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती में वृद्धि हाेगी। साथ ही कम लागत में अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं। अपर कृषि निदेशक धनंजय पति त्रिपाठी ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ सिंचाई के नए-नए साधनों जैसे ड्रिप सिंचाई, स्प्रिकलर सिंचाई एवं जलवायु अनुकूल कृषि को अपनाने की बात कही। मौके पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक कालीकांत चौधरी, सहायक निदेशक उद्यान अभिजीत कुमार, आलोक कुमार, सदर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू, महाराजगंज अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुस्तफा अंसारी, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुशील कुमार सिंह, राम मनोहर कुमार, मनोहर प्रसाद, कृषि सलाहकार व समन्वयक सहित काफी संख्या में किसान माैजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान में राष्ट्रपिता की मनी पुण्यतिथि, मौन धारण कर किया गया नमन

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में सोमवार को राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर नमन किया गया। साथ ही उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर देश की स्वतंत्रता की बली वेदी पर चढ़ने वाले अन्य शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। डीएम ने राष्ट्रपिता को विश्व की महान विभूति बताते हुए कहा कि बिना शस्त्र उठाए अहिंसा के मार्ग पर चलकर महात्मा गांधी ने देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने युवा वर्ग को महात्मा गांधी तथा अन्य शहीदों द्वारा दिखाए गए देश भक्ति के रास्ते का अनुसरण करने को कहा। कहा कि महात्मा गांधी ने हमें अपने प्रयासों से आजादी दिलाई, उनके सपनों का स्वराज हमने पाया, लेकिन हमें उनकी कल्पना के सुराज की स्थापना करनी है। ऐसा राज जहां सभी लोग सुखी और समृद्ध हो और राष्ट्र निरंतर तरक्की की ओर अग्रसर होता रहे। उन्होंने कहा कि बापू के शरीर पर एक धोती हाथ में लाठी थी और इसी के बल पर उन्होंने हमारी दुनिया बदल दी। इस दौरान उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत प्रकाश, आइसीडीएस डीपीओ प्रतिभा कुमारी गिरि सहित अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया। वहीं दूसरी ओर जिला परिषद सभागार में जदयू द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। साथ ही दो फरवरी को प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती में काफी संख्या में चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर जिप अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, धनजी प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल आदि उपस्थित थे।

शिक्षण संस्थानों में भी मनी राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि

WhatsApp Image 2023 01 30 at 7.42.40 PM

भगवानपुर हाट के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कालेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने सभी प्रशिक्षुओं, शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक कर्मियों को महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा परमो धर्महः की नीति पर चलने के लिए प्रेरित किया। वहीं प्राचार्य डा. त्रियुगी नारायण ने गांधीजी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। वहीं महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान व बसंतपुर गांधी आश्रम में आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर मिनर्वा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम प्रस्तुत किया। साथ ही समाज में भेदभाव मिटाने तथा संविधान द्वारा निर्देशित नियमों को पालन करने का संकल्प लिया गया। जीरादेई प्रखंड के तितिर स्तूप पर स्थित बुद्ध मंदिर परिसर में जन सुराज समिति द्वारा पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर महासचिव केके सिंह, तितिर स्तूप विकास मिशन के सदस्य प्रमोद शर्मा, डिवाइन ग्रुप आफ इंटीच्यूशन पथारदेई के निदेशक सुभाष चंद प्रसाद आदि उपस्थित थे। नौतन प्रखंड के मिस्र चक्र गांव में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान में वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

0
  • शातिर अपराधियों के पास से हथियार व लूटी गई कार बरामद
  • गिरफ्तार अपराधियों में छपरा और गोपालगंज के भी हैं शामिल

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई टाटा टियागो कार,9 एमएम का एक पिस्टल, चार जिंदा गोली,छह हजार रुपये नकद, आठ मोबाइल, एटीएम कार्ड व एक चाकू सहित अन्य कागजात बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि घटना में शामिल बदमाशों के विरुद्ध छपरा,गोपालगंज सहित भगवानपुर हाट थाना में पांच मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र के नरहरपुर निवासी वीर बहादुर सिंह,लकड़ी पड़ौली निवासी शर्मा सिंह उर्फ समर सिंह, राहुल कुमार सिंह, मैरवा थाना क्षेत्र निवासी विशाल कुमार व गोपालगंज थाना क्षेत्र के श्याम सिनेमा रोड पुरानी चौक निवासी छोटू मांझी है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों द्वारा 28 जनवरी की रात साढ़े 12 बजे मलमलिया ओवरब्रिज के नजदीक सफेद रंग की इनोवा कार से ओवरटेक कर हथियार का भय दिखाकर सारण के मशरख की तरफ से लौट रहे एक टाटा टियागो कार पर सवार तीन लोगों से मोबाइल, 16 हजार नकद, एटीएम कार्ड सहित वाहन की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में भगवानपुर हाट थाना कांड संख्या 39/23 दर्ज कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर हसनपुरा स्थित एक जूस कार्नर दुकान पर छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन बदमाशों द्वारा अन्य वाहन लूट में भी अपनी संलिप्तता बताई है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ महाराजगंज पोलस्त कुमार के अलावा भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष संजीव कुमार, गोरेयाकोठी थाना के एएसआइ अभिमन्यु कुमार, पीएसआइ रवि कुमार व चौकीदार धीरज कुमार पासवान सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा थाने में शराब पीने के आरोप में गुरुजी के अलावा 8 पियक्कड़ गिरफ्तार

0
  • पुलिस अभिरक्षा में दंड के लिए प्रस्तुत किए गए मजिस्ट्रेट के समक्ष
  • गिरफ्तार पियक्कड़ में दो सगा भाई भी है शामिल

✍️परवेज अख्तर/सीवान:
जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के भलुआड़ा गांव निवासी सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय उसुरी भलुआडा में पदस्थापित शिक्षक दिलीप प्रसाद को शराब पीने के आरोप में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार के संध्या छापेमारी के दौरान भलुआडा गांव के एक शराब के अड्डा से गिरफ्तार कर लिया।वहीं गिरफ्तार पियक्कड़ शिक्षक (गुरु जी) को पुलिस ने चिकित्सकीय जांच में भारी मात्रा में अल्कोहल की मात्रा को पाया।बतादे की शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए सरकार के आदेश के आलोक में सरकारी कर्मी ने शपथ लिया था कि हम शराब बंदी कानून को सफल बनाएंगे और शराब का सेवन नहीं करेंगे। न हीं किसी को शराब पीने देंगे,सभी शपथ को ताख पर रख कर गुरु जी शराब के अड्डा पर शराब पी कर मस्त थे।

तभी इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को मिली और छापेमारी करते हुए पुलिस ने गुरु जी को गिरफ्तार कर लिया इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बड़हरिया शिवशंकर झा ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक से रिपोर्ट मांगने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वहीं पुलिस ने शराब पीने के आरोप में सिकन्दरपुर गांव के संजय कुमार,कर्णपुरा गांव के धनंजय तिवारी, संजय प्रसाद, गौर कथक गांव के रवि कुमार, शिवदह गांव के दो सगे भाई बीरेंद्र साह,अमरजीत साह, हजपुरवा गांव के रंजीत कुमार और सोनबर्षा गांव के दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि शराब पीने के आरोप में शिक्षक समेत कुल 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।जिसकी चिकित्सकीय जांच के बाद पुलिस अभिरक्षा में मजिस्ट्रेट के पास दंड करने के लिए भेजा गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान जिला परिषद के सभागार में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारीयों ने बैठक के बाद गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि किया अर्पित

0

✍️परवेज अख्तर/सीवान: सिवान जिला परिषद के सभागार में जिले के प्रदेश स्तरीय जदयू पदाधिकारियों की एक बैठक प्रदेश महासचिव मुर्तुज़ा अली कैसर की अध्यक्षता में सम्पन हुई। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के तैल चित्र पर माला अर्पित कर बापू की पुण्य तिथि के अवसर श्रद्धा सुमन भी अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।साथ ही आगामी 2 फरवरी को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयन्ती प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में प्रस्तावित है। उसमें एक साथ सभी साथी हजारों की संख्या में पटना चलने का संकल्प लिया।

WhatsApp Image 2023 01 30 at 7.12.43 PM

इस मे मुख्य रूप से सिवान जिला परिषद के अध्यक्ष सह जदयू प्रदेश महासचिव श्रीमति संगीता यादव ,महराजगंज के पूर्व विधायक श्री हेमनारायण साह,बिहार प्रदेश वयवसाय प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद,पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव श्री इंद्रदेव सिंह पटेल ,प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता अशरफ अंसारी,जिला पार्षद श्रीमती अनिता कुशवाहा ,जदयू नेता लालबाबू कुशवाहा,पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव श्री राजेश्वर चौहान,किसान प्रकोष्ठ के महासचिव सह मुखिया रहमतुल्लाह अंसारी, सहित दर्जनों प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: रुद्र महायज्ञ की तैयारी को ले बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सीवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के लौवान गांव स्थित शिवमंदिर परिसर में रविवार को ग्रामीणों की बैठक सामाजिक कार्यकर्ता भारती सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 24 अप्रैल को मंदिर परिसर में रुद्र महायज्ञ सह व विश्वकर्मा मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में महायज्ञ को अच्छे ढंग से कराने पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ आरंभ करने एवं दो मई को हवन पूजा के साथ महाया की पूर्णाहुति करने की चर्चा हुई। महायज्ञ के दौरान रामलीला, प्रवचन, हवन पूजा करने तथा आगंतुक लोगों के ठहरने एवं भोजन पर चर्चा की गई। बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया।

इसमें प्रमोद कुमार सिंह को अध्यक्ष, मिथुन कुमार को उपाध्यक्ष, संतोष शर्मा को सचिव, सत्येंद्र शर्मा को सह सचिव, भारती सिंह को संरक्षक, राजेश शर्मा को कोषाध्यक्ष, हीरा शर्मा व शैलेंद्र पांडेय को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं सदस्य के रूप में आयुष, अमित, मिथलेश, सत्येंद्र शर्मा, विपुल कुमार, मुन्ना कुमार, आलोक कुमार, राकेश कुमार, शिवम कुमार, रोहित कुमार, अजय कुमार, दयानंद सिंह, अभिषेक कुमार, मोहन साह, राकेश गुप्ता, कुंदन सिंह, अवध सिंह, रोहित कुमार, आलोक कुमार सहित अन्य को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई। बैठक को भाजयुमो के चंद्रविजय यादव उर्फ हैप्पी यादव, तारकेश्वर शर्मा, सुनील चन्द्रवंशी ने भी संबोधित किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!