लकड़ी नबीगंज में मुखिया पद के एक, आंदर, गुठनी, महाराजगंज में पंच पद के एक-एक तथा भगवानपुर हाट में वार्ड सदस्य के लिए एक प्रत्याशी ने किया नामांकन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में विभिन्न रिक्त पदों के लिए 25 मई को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन का दौर तीन मई से आरंभ है। नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया। जानकारी के अनुसार लकड़ी नबीगंज में मुखिया पद के लिए एक तथा आंदर, गुठनी, महाराजगंज में पंच पद के एक-एक तथा भगवानपुर हाट में वार्ड सदस्य पद के लिए एक प्रत्याशी ने किया नामांकन किया। जानकारी के अनुसार लकड़ी नबीगंज प्रखंड के जगतपुरा पंचायत में मुखिया पद के लिए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष रूमा देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद बाहर निकलते ही समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। वहीं आंदर प्रखंड के मानपुर पतेजी पंचायत के वार्ड संख्या सात से पंच पद के लिए रूमा देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिला किया है।
इस मौके पर बीईओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद केसरी, कार्यपालक सहायक शंभू कुमार, डाटा आपरेटर पिंकेश कुमार, सुमंत कुमार शर्मा, शिक्षक आदित्य कुमार, सन्ना अंजुम आदि उपस्थित थे। वहीं गुठनी प्रखंड कार्यालय में नामांकन के तीसरे दिन बेलौर ग्राम कचहरी के पंच पद कुसुमावती देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक कुल दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इसमें पहला दिन जतौर पंचायत से सरपंच पद के लिए गुड़िया खातून ने नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी शंभू नाथ मांझी, अभय शर्मा, राजू कुमार, राजेश कुमार मौजूद थे।
वहीं भगवानपुरहाट प्रखंड में भीखमपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक के लिए कौशल्या देवी ने पर्चा दाखिल किया। यह जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डा. कुंदन ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के लिए प्रखंड परिसर में तीन काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटरों पर एआरओ की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं महाराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हो रहे उपचुनाव के लिए शनिवार को सारंगपुर पंचायत के लिए पंच पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। बीडीओ डा. रवि रंजन ने बताया कि तीन दिनों में मात्र एक ही नामांकन हुआ है। वहीं हसनपुरा में नामांकन के तीसरे दिन एक भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया। वहीं पदाधिकारी व कर्मी पूरे दिन बैठ प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…