परवेज़ अख्तर/सिवान:- सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख बेबी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विद्यालय में चावल के वितरण के बाद भी कुछ विद्यालय में चावल कैसे बचा के मुद्दे पर चर्चा की गई। साथ ही राशन कार्ड बनने में हेराफेरी करने तथा राशन कार्ड में नाम बदलने पर सदन में शिकायत की गई, जिसमें एमओ मार्कंडेय प्रसाद ने जांच का आश्वासन दिया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में अनियमितता मुद्दा छाया रहा। आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई के लिए राशि में अनियमितता बरतने, दूध वितरण में दो माह का वितरण सूची उपलब्ध कराने, रिश्वत लेने की शिकायत आदि पर चर्चा की गई।
दो माह में दूध वितरण नहीं करने का आरोप लगाया गया। इसके अलावा मनरेगा, कृषि, कल्याण विभाग, बिजली आदि पर चर्चा की गई। बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने सभी आरोपों की जांच कराने एवं कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही बैठक में कुछ पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर चर्चा की गई। बीडीओ ने कहा कि अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। बैठक में उपप्रमुख हरेश यादव, जीपीएस सुनील कुमार, बीईओ राजकुमारी, डीपीएम दिनेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अंजनी कुमार, बीएओ सतीश कुमार सिंह, जिला पार्षद हितेश कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह, बबीता देवी, मुखिया संजय कुमार साह, राजकुमार ठाकुर, संतोष कुमार ठाकुर, नइमुलहक अंसारी, कामिनी देवी, कांति देवी, चुनमुन शर्मा, पूनम देवी, राजेंद्र मांझी, सोनू कुमार यादव, जयनारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…